⇒पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
⇒आवासीय पट्टे पर सपा नेता ने कर रखा था कब्जा
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। एक महिला ने सपा नेता और खंड विकास कार्यालय के एडीओ पंचायत पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडिता ने सपा नेता पर सरकार द्वारा दिए गए आवासीय पट्टे पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। एडीओ पंचायत ने सपा नेता से समझौता कराने के बहाने महिला को अपने गेस्ट हाउस में बुलाया था।
थाना क्षेत्र के नगला इस्माइल रूधऊ मुस्तकिल निवासी एक महिला का आरोप है कि सरकार द्वारा 17 फरवरी 2011 को उसके नाम एक 100 वर्गमीटर का आवासीय पट्टा गाटा संख्या 321 आवंटित किया गया था। जिस पर सपा के जिला सचिव ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। शिकायत पर क्षेत्रीय पुलिस और लेखपाल की मदद से पट्टे को 19 फरवरी 2011 को कब्जा मुक्त कराया गया था। पीडिता का आरोप है कि तभी से सपा नेता उसे परेशान करने लगा था। सपा नेता द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किए जाने की शिकायत उसने उच्चाधिकारियों से की थी।
किशोरी को 50 हजार में बेचा, पुलिस ने किया बरामद
बंगाल से नौकरी दिलवाने के बहाने लाई गई थी किशोरी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बंगाल से नौकरी दिलवाने के बहाने लाई गई किशोरी को उसकी ही सहेली ने अपने पति के साथ मिलकर 50 हजार में बेच दिया। बिचैलिया ने किशोरी की टूंडला क्षेत्र में शादी करा दी। जहां दो युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
करीब एक माह पूर्व थाना रानीबाग जिला बांदपुरा पश्चिम बंगाल निवासी एक किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थी। परिजनों ने रानीबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार देर शाम को रानीबाग थाने से करीब दस सदस्यीय टीम टूंडला थाने आई। जहां बंगाल पुलिस ने थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। मंगलवार सुबह पुलिस ने किशोरी को थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चन्द्र से बरामद कर लिया। वहीं से पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली उसकी सहेली बबली पत्नी रामनिवास की ससुराल जलेसर एटा के गांव रसीदपुर में है। वह उसे नौकरी दिलवाने के बहाने पश्चिम बंगाल से टूंडला ले आई थी। जहां उसने नगला हरिश्चन्द्र निवासी बबलू से 50 हजार रूपए लेकर शादी करा दी। किशोरी की इच्छा के विरूद्ध बबलू और उसके भाई शैलेन्द्र ने उसके साथ संबंध बनाए। जबरन उसे घर में रखा गया था। उसने किसी तरह परिजनों को मोबाइल पर पूरे मामले की सूचना दी।
शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजाजिक संगठनो और शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम के दौरान शिक्षको का सम्मान किया।
सुहागनगरी में शिक्षक दिवस के शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस मनाया गया।
स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश माण्टेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अपने गुरूजनों को उपहार देकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर स्कूल प्रधानाचार्या कुमारी नीलम शुक्ला ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शिक्षण दिवस के अवसर सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना समिति के द्वारा गुरूओं का सम्मान किया गया।
शिक्षक दिवस पर याद किए डाॅ. राधाकृष्णनन सर्वपल्ली
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। मंगलवार को शिक्षिक दिवस पर नगर के शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल में डाॅ. राधाकृष्णनन सर्वपल्ली को याद किया गया। विद्यालय प्रबंधिका लक्ष्मी शर्मा ने डाॅ. सर्वपल्ली के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को डाॅ. सर्वपल्ली के बारे में बताया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
Read More »बारिश के पानी ने खोली पालिका प्र्रशासन की पोल
15 मिनट के पानी से जलमग्न हुई गलियां, घरों में घुसा पानी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार शाम को हुई बारिश से नगर की गलियां पानी-पानी हो गईं। लोगों के घरों में बरसात का पानी भर गया। इसके चलते लोगों का काफी नुकसान भी हो गया। 15 मिनट की बरसात ने पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।
सुबह से उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था। दोपहर बाद अचानक आसमान में बादलों की काली घटा घिर आई। ठंडी हवाआं ने लोगों को राहत दी। उसके कुछ समय बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक लगातार बारिश होती रही। 15 मिनट की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। नगर के वार्ड नंबर दो की तेल मिल रोड, नई बस्ती में पानी भर गया तो शिवपुरी काॅलोनी में भी जलभराव के हालात पैदा हो गए।। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। तेल मिल रोड में मकानों में पानी भर जाने के कारण लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा गंदे पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं।
जीवन को प्रकाशमय बनाता है शिक्षक
शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया आशीर्वाद
छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए उपहार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लिया।
नगर के एनसीआर इंटर काॅलेज में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि शिक्षक एक दीप है। जो अपने प्रकाश से समाज को निरन्तर प्रकाशित करता रहता है। वर्तमान भारत को और उन्नत एवं समृद्ध बनाने का दायित्व शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों का भी है। बदलते समाज एवं विभिन्न तरह के आयामों में शिक्षक की महती आवश्यकता है। उन्होंनें कहा कि आज हम सबको डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों के साथ अपने आप को ढाल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी होगी। डाॅ. राधाकृष्णन की फिलोस्फी भारत ही नहीं बल्कि पूरे संसार के लिये उपलब्धी है।
9-10 सितंबर को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ‘पूर्वोत्तर कॉलिंग’ का आयोजन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए आम जनता से प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं।
भारत सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय इस वर्ष की अपनी पूर्वोत्तर तक पहुंच के तहत ‘पूर्वोत्तर कॉलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत की कला, संस्कृति, विरासत, भोजन, हस्तशिल्प, व्यवसाय और पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर के सभी गतिविधियों और उत्पादों का प्रदर्शन करेगा और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की 16 वीं वर्षगांठ के साथ भी पड़ता है।
इस कार्यक्रम में, पूर्वोत्तर के लिए कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से विविध आकर्षक पुरस्कार के साथ आम लोगों को आकर्षित किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में फोटोग्राफी और कैप्शन प्रतियोगिता, वीडियो प्रतियोगिता, ‘पूर्वोत्तर को जोड़ने’ विषय पर कॉलेजों के लिए कोरियोग्राफी प्रतियोगिता, स्कूलों और कॉलेजों के लिए क्विज प्रतियोगिता, इसमें पूर्वोत्तर के सर्वश्रेष्ठ पोशाक, होम शेफ प्रतियोगिता आदि शामिल है।
राहगीरों में बांटा बाबा का प्रसाद
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जीटी रोड जरीब चौकी के पास पुराने शंकर जी के मन्दिर के पास बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पवन पाल व क्षेत्र वासियों द्वारा वहाँ से गुजराने वाले राहगीरों को बाबा का प्रसाद दिया गया । इस मौके काफी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद रहे।
Read More »मेकअप के सामान बनाएं मेकअप किट को परफेक्ट
किसी भी समय जरूरत के अनुसार मेकअप करना संभव हो सके, इसके लिए सभी महिलाओं को छोटे से पाउच, हैंडबैग, पर्स या मेकअप किट में मेकअप के लिए जरूरी सामानों को हमेशा रखना चाहिए।
फेसवाॅश या क्लीन्जरः मेकअप की शुरुआत करने से पहले आपको अपना चेहरा अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। इसके लिए अपनी त्वचा की प्रकृति के हिसाब से फेसवाॅश चुनें और इसका प्रयोग करके सबसे पहले अपना चेहरा साफ कर लें। अगर आप चाहें तो फेसवाश की जगह क्लीन्जर का भी प्रयोग कर सकती हैं।
माॅइस्चराइजरः मेकअप की शुरुआत आप अपने चेहरे और गर्दन की त्वचा से करें। सबसे पहले अपनी त्वचा पर किसी अच्छे माॅइस्चराइजर का प्रयोग करके इसे नर्म बना लें।
सनस्क्रीन क्रीमः धूप से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आपको कोई अचछी सनस्क्रीन क्रीम भी अपने किट में रखनी चाहिए।
गणपति विसर्जन के साथ बुढ़वा मंगल पर विशाल भण्डारे का आयोजन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित चुन्नीगंज 96/1 सुदर्शन नगर श्री श्री 108 पीला मन्दिर के बगल में आर्दश सेवा समिति के द्रारा गणेश चत्रुर्थी स्थापना के दिन से ही समिति की तरफ से गणपति बप्पा का हर रोज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा और भक्ति संगीत व भक्तगणों को अपनी अपनी भक्ति द्रारा प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया। भक्तगणों ने अपना अपना प्रदर्शन किया। कई प्रदर्शनकारी को समिति द्रारा सम्मानित भी किया गया। गणपति बाबा के भक्तगणों में काफी जोश उल्लास देखा गया।
Read More »