Friday, November 15, 2024
Breaking News

गौ-गौरैया संरक्षण समिति नया दाना पानी स्टैण्ड प्राणि उद्यान को भेंट किये गये

2017.03.26 04 ravijansaamna - Copyकानपुर, जन सामना ब्यूरो। गौ-गौरैया संरक्षण समिति नया दाना पानी स्टैण्ड (अड्डा) कानपुर प्राणि उद्यान को भेंट किया गया जो पूर्णतः प्राकृतिक, लकड़ी व मिट्टी से निर्मित है। उनके द्वारा एक दर्जन स्टैण्ड जू परिसर में लगाये गये और उसमें दाना पानी स्टैण्ड दीपक कुमार वन संरक्षक/निदेशक के कर कमलों के द्वारा डाला गया। कार्यक्रम में गौ-गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय व सहयोगी दीपक सिंह, रजीश द्विवेदी, संतोष बरार, प्रमोद अवस्थी एवं सहायक वन संरक्षक केवल प्रसाद आदि उपस्थित रहे। 

Read More »

यातायात व्यवस्था को चुस्त बनाने के दिए निर्देश

2017.03.25.1 ssp comishnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत 61 चैराहों पर सिग्लन लग चुके हैं। शेष 14 चैराहों पर कार्य चल रहा है। पुलिस लाइन में बनने वाला कमाण्ड रूम एक माह बाद ही कार्य कर पायेगा, अतः सम्बन्धित ठेकेदार का भुगतान रोके जाने के निर्देश दिये क्यों कि यह कार्य बहुत पहले ही सम्पन्न होना था। केडीए के अधिशाषी अभियन्ता की कार्य प्रणाली पर असन्तोष जाहिर करते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग एवं केडीए के मुख्य अभियन्ता यातायात की प्रगति के सन्दर्भ में प्रतिदिन जानकारी देंगे। एस पी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि वह बताये कि चैराहे पर लाल और हरी बत्ती कितने सेकेण्ड के लिए होगी साथ ही उनको निर्देश किया कि वह प्रत्येक चैराहे पर समय निर्धारण इस प्रकार निर्धारित करे की किसी भी व्यक्ति को कष्ट न हो।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित यातयात व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक चैराहे पर जैब्रा क्रासिंग बनाने का कार्य यहां के नगर निगम एवं लोनिवि को करना है सम्बन्धित अधिकरी इस बात का विशेष ध्यान द कि जिस पेण्ट से जैब्रा क्रासिंग बननी है वह पेण्ट कम से कम तीन साल तक बना रहे। उन्होंने आगे निर्देश किया कि उन चैराहों पर भी कार्य किया जाये जिनमें बिजली के खम्बे लगे हैं।

Read More »

संसद भवन में उठाया पानी का मुद्दा

फिरोजाबाद सेवा समिति के असलम भोला ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षाविद् डा. मयंक भटनागर ने पानी बचाओ विचार गोष्ठी में फिरोजाबाद में पानी की समस्या कैसे हल हो और कैसे फिरोजाबाद की जनता को स्वच्छ पानी मिले, इस विषय पर संसद भवन के सभागार मेें इस समस्या को विचारों के माध्यम से उठाया। मयंक भटनागर के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए समाजसेवी द्वारा उनको सम्मानित किया गया। फिरोजाबाद सेवा समिति के सचिव समाजसेवी असलम भोला व किड्स कार्नर स्कूल की छात्रा मलाला ने डा. मयंक भटनागर को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। पानी बचाओ गोष्ठी में आयोजकों ने आमंत्रित किया, जिससे फिरोजाबाद के सभी आमजन गौरवांवित हैं।क्योंकि कई वर्षो से फिरोजाबाद की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। गन्दी नालियों से पानी की पाइप लाइन आ रही है। उससे घरों में गन्दा पानी आ रहा है।

Read More »

सुहागनगरी में गरजता रहा महाबली

हाईवे पुल के नीचे से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त
जसराना में हटाए गए अतिक्रमण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत सप्ताह पूर्व शुरू हुआ अतिक्रमण विरोधी अभियान शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा। नगर निगम और प्रशासनिक के सहायोग से चलाया जा रहा अभियान हाईवे पुल के नीचे चला। वहीं जिले के जसराना तहसील में में अवैघ अतिक्रमण हटाए गए। सुहागनगरी में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी के कारण सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट सुरेद्र बहादूर एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम प्रमोद कुमार के निर्देशन में हाईवे पुल के नीचे और कोटला चुंगी पर अवैध अतिक्रमण हटाए गए।

Read More »

शिकायतों को 24 घंटे में निस्तारित करायेगा जलकल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जलकल विभाग नगर निगम फिरोजाबाद के जल उपभोक्ताओं को नगर निगम (अधिशासी अभियन्ता) जल एमए हक ने अवगत कराया किया कि जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों को जलकल विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7088118002 पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे के अंदर किया जायेगा। इसके उपरांत भी समाधान न होने पर उनसे व अवर अभियन्ता जल पीके सिंह तथा अवर अभियन्ता जल संजय सिंघल के नंबर पर संपर्क कर बता सकते हैं। जलकल विभाग जनता की सेवाओं के लिये सदैव तत्पर है।

Read More »

डीएसओ से की राशन डीलर की शिकायत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के आसफाबाद क्षेत्र के वाशिंदों ने राशन डीलर की मनमानी से तंग आकर जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुये अवगत कराया है। साथ ही इस मामले में जांच कराकर उस पर कार्यवाही की मांग की है। नगर के आसफाबाद क्षेत्र में सतीश चंद्र दिवाकर राशन विक्रेता है। जबकि वह मूल रूप से गांधी नगर का रहने वाला है।

Read More »

टूंडला और सुहागनगरी में हुआ कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत

2017.03.25 09 ravijansaamnaटुण्डला में हुई सजावट,सुहागनगरी में कार्यकर्ताओं ने किया इस्तकबाल
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद पहुंचे एसपी सिंह बघेल का कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और आम जन मानस की और से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर सजावट और तोरण द्वार तक सजाए गए। वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए ज्वलंत प्रश्नों के प्रतिउत्तर में कैबिनेट मंत्री ने सभी निर्णयों के पीछे जनहित की भावना और निष्पक्षता की बात कही।सड़क मार्ग के रास्ते जनपद की सीमा में घुसते ही यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री का भव्य एवं जोशीला स्वागत किया गया। कई जगहों पर हुए स्वागत समारोह के दौरान लोगों ने तहेदिल से उनका इस्तकबाल भी किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के माध्यम से उन्हें बधाई दी। इस दौरान मीडिया से मुखतिब हुए एसपी सिंह बघेल ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए निर्णयों के पीछे जनहित की भावना का सम्मान और सभी के प्रति निष्पक्ष व्यवहार अपनाए जाने की बात कही।

Read More »

सफाई कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल जारी

2017.03.25 07 ravijansaamnaशहर में पसरी गंदगी से जीना हुआ मुहाल
मांगे पूरी न होने तक करेंगे हडताल
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। अपनी विभिन्न मागों को लेकर सफाई कर्मचारी अभी कामबंद हडताल पर बैठे है। इन कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन शुरू कर देंगे। नगर पंचायत सासनी के सफाई कर्मचारियों ने तीन प्रमुख मांगो को लेकर काम बंद हड़ताल शुरु कर दी है। धरने पर बैठे हड़ताली सफाई कर्मियों का आरोप है कि चेयरमैन द्वारा उनकी न्यायोचित माॅंगों को पूरा न करके उनके साथ वादा खिलाफी की गयी है।उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले तीन दिन से काम बंद हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि पूर्व में चेयर मैन द्वारा जो समझौता वार्ता के दौरान वादा किया गया था वह अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इन सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय माॅगों में एसीपी सलैक्शन ग्रेड को उनके मूल वेतन में समायोजित कर नकद एरियर का भुगतान किया जाना ,कर्मचारियो का साॅतवा वेतन लागू कर जनवरी फरवरी मार्च का एरियर दिलवाना तथा सफाई कर्मियों का ईपीएफ को बैंक खाता में जमा कर उनका ब्यौरा दिए जाने जैसी मागें शामिल है।

Read More »

सिगरेट पिलाकर ले गये ई-रिक्शा

2017.03.25 06 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस को आगरा अलीगढ रोड स्थित बस स्टैण्ड के निकट एक व्यक्ति बेहोश पड़ा मिला जिसे पुलिस ने लोगों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया है। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला जिसे पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। आज हल्का होश आने पर व्यक्ति ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह खिरनीगट पुलिस चौकी अलीगढ के राय की सराय के रहने वाला है, उसका नाम गुलाब सिंह पु़त्र बाबूलाल है। वह अलीगढ में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की शाम वह ई-रिक्शा में सवारियों को लेकर आया था। सवारियों ने उसे सिगरेट पिलाई तभी उसे बेहोशी छाने लगी।

Read More »

कब्र तोड़ने वालों को करें गिरफ्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में कब्रें तोड़ने की घटना से मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है और आज अब्बासी समाज ने डीएम-एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की है। आॅल इण्डिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर डा. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में आज अब्बासी समाज के लोग जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Read More »