Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुलिस एवं आबकारी की टीम ने पकड़ा शराब तस्कर,55 लीटर कच्ची शराब और 350 लीटर लहन बरामद

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस एवं आबकारी व एफएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है तथा 350 लीटर लहन नष्ट कराई गई। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस एवं आबकारी व एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर एक शातिर शराब तस्कर विरजू पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी जीटीरोड भूतेश्वर कालोनी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया ।

Read More »

सहपऊ पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग

सहपऊ। क्षेत्र की बॉर्डर पर थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग की निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2022 की पुलिस अधीक्षक विनय जायसवाल के निर्देशानुसार सादाबाद सहपाऊ वाहनों की चेकिंग की गई चेकिंग वाहन अभियान के अंतर्गत लगभग काफी समय तक चेकिंग की गई प्रत्येक वाहन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी आदि के द्वारा चेकिंग करके चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया गया वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार गौतम के नेतृत्व में महान चेक किए गए जिसमें राजनीतिक दलों के स्टीकर पोस्टर बैनर झंडी आज को कढ़ाई के द्वारा चेक किया गया उक्त चेकिंग के दौरान किसी भी स्तर की कोई भी अवस्थित वस्तु तथा गैर कानूनी वस्तु नहीं मिली चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार गौतम, रामदास यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक, इजहार अहमद उपनिरीक्षक आज पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग की गई।

Read More »

राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सभी लोग करे शत.प्रतिशत मतदानः विश्व हिंदू परिषद

इटावा। विश्व हिंदू परिषद इटावा पर मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका दुर्गेश बहन  के प्रवास कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांत संयोजिका मातृशक्ति सीमा बहन द्वारा सहभागिता की गई बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री रणवीर चौहान की भी सराहनीय उपस्थिति रही। बैठक में मातृशक्ति जिला संयोजिका संगीता बहन जी भी उपस्थित रही। मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका द्वारा बैठक में उपस्थित महिलाओं को बताया गया संगठन का विस्तार जिले से होते हुए प्रखंड खंड तथा ग्राम स्तर पर किया जाएगा।संगठन का उद्देश्य माताओंए बहनों को जोड़कर आपस में तालमेल बनाना।

Read More »

ग्रामीणों ने की विद्युत व्यवस्था की मांग

बकेवर, इटावा।विकासखंड महेवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखना देहांत में इंदिरा कॉलोनी जिसमें लगी लाइटों सो पीस नजर आ रही है।जो कि मोहल्ले वासी कई बार शिकायत कर चुके हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं है। जबकि लखना देहात मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी दो नगर पंचायतों के बीच में है। जो उस से सटा हुआ वार्ड आदर्श नगर बकेवर नगर पंचायत से जोड़ता है।

Read More »

उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाला में मतदाता जागरूकता रैली

जसवंतनगर ,इटावा। जिला अधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड जसवंतनगर के न्यायपंचायत सराय भूपत के उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाला में मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चे हाथों में तख्ती बैनर लिए ढोल नगाड़ो व बैंड बाजों के साथ हर्षोल्लास से नारे लगाते हुए गांव भ्रमण किया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जागरूक मतदाताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हरी कुमार शशिभूषण यादव ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन सत्यनारायण प्रसाद प्रेम सिंह देवेश राना संजेश यादव अरबिंद कुमार राजेश कुमार ज्योति यादव सुमन गुप्ता सतेंद्र यादव रेनूयादव पूजा दोहरे शिवनारायण नीलम यादव वंदना पुष्पा यादव नीरज यादव अखिलेश कुमार अफीफा सुल्तान राहुल अवस्थी मनोज कुमार राजवीर पूर्व प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों किया जागरूक

इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में आज लाइनपार नई मंडी से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों के साथ साथ व्यापारियों को मतदान के लिए जागरूक किया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों को पर्चा वितरण करके शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की दुकान, दुकान जा कर व्यापारियों को मतदान के लिए प्रेरित किया और लोगों को मतदान जागरूकता अभियान का पर्चा देकर मतदान करने की अपील की। जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल,जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने भारतीय लोकतंत्र में लोगों को मतदान का महत्व बताया लोगों को एक-एक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी अपने मत अधिकार का प्रयोग करने एवम अपने जानने वालों पारिवारिजनों सगे संबंधियों को वोट डलवाने हेतु प्रेरित भी किया गया मतदाता जागरूकता अभियान मंडी गेट से भरथना चौराहा अशोकनगर विजयनगर डोर टू डोर चलाया गया।

Read More »

हाथ का साथ छोड कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हुये साईकिल पर सवार

इटावा। 25 वर्षो से कांग्रेस के सबसे चर्चित चेहरा बने कद्दावर नेता पूर्व जिलाध्यक्ष ,सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के समक्ष सैफई में सपा में हुए शामिल।इटावा की राजनीति में आज बड़ा धमाका हुआ और कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा।पिछले लगभग 25 वर्षो से कांग्रेस के सबसे चर्चित चेहरा बने और जनपद में हर मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने और सभी छोटे बड़े चुनावों की जानकारी रखने के साथ किसान ,मजदूर,पीड़ित,की हर संभव मदद करने वाले जनपद कांग्रेस में सचिव,महासचिव,मीडिया प्रभारी,उपाध्यक्ष पद पर रहने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव के समक्ष सपा की नीतियों से प्रभावित होकर सपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा कि उदय भान सिंह यादव अनुभवी नेता के साथ अच्छे जानकार है ।

Read More »

पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन ने 100वीं टेक्सटाइल एक्सप्रेस का संचालन किया

रेलवे ने यह उपलब्धि 05 महीने की अवधि में ही अर्जित की
पहली टेक्सटाइल एक्सप्रेस 01 सितम्‍बर, 2021 को शुरू की गई थी
नई दिल्ली। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन (मंडल) ने चल्थान (सूरत क्षेत्र) से संकरैल (खड़गपुर डिवीजन, एसईआर) तक 100वीं टेक्‍सटाइल ट्रेन के लदान की महत्‍वपूर्ण उपलिब्‍ध अर्जित की है।
रेल और कपड़ा राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने दिनांक 01.09.2021 को उधना से ऐसी पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

Read More »

नौसेना की पश्चिमी कमान का नौसेना अलंकरण समारोह-2022 मुम्बई में सम्पन्न

पश्चिमी नौसेना कमान के लिये नौसेना अंलकरण समारोह-2022 का आयोजन आठ फरवरी, 2022 को मुम्बई में किया गया।
नई दिल्ली। वाइस एडमिरल अजेन्द्र बहादुर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीसीएम, एडीसी, पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफीसर कमांडिंग-इन-चीफ ने स्वतंत्रता दिवस 2020 और गणतंत्र दिवस 2021 पर घोषित शौर्य तथा विशिष्ट सेवा पदक नौसेना कर्मियों को प्रदान किये।
समारोह के दौरान, कमांडर धनुष मेनन और हरिदास कुंडु एमसीए (एफडी) II को नौसेना पदक (शौर्य) प्रदान किये गये, जबकि कोमोडोर अनिल मार्या को नौसेना पदक (कर्तव्यपरायणता) से सम्मानित किया गया। रियर एडमिरल संदीप मेहता, सर्जन रियर एडमिरल आरती सरीन, कोमोडोर श्रीकान्त केसनूर, कैप्टन बीरेन्द्र सिंह बैंस, कैप्टन सुमित सिंह सोढी, कैप्टन कपिल भाटिया और एमसीपीओ I (जीडब्लू)/ मानद सूबेदार लेफ्टीनेन्ट जय सिंह को विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया।

Read More »

मेरी ख़्वाहिशों की लिस्ट में ‘तुम’

कहते है दाम्पत्य जीवन से गहरा कोई बंधन नहीं होता। प्रेम से शुरू होकर करुणा की यात्रा वाला सफर, पर जब प्रेम की अभिव्यक्ति को अपने हमसफर का सुंदर एहसास मिल जाता है तो दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत हो जाती है। एक ऐसा हमदर्द जो आपके मौन और मनोभावों को पहचानने की क्षमता रखता हो तो मन-बसंत के नवीन प्रसून खिलने लग जाते है। तेरा मेरे जीवन में होना मेरे जीवन की बगियाँ को महका देता है। तेरा होना मुझे संजने-सँवरने और कुछ नया करने को प्रेरित करता है। तू ही तो मेरे जीवन में खुशियों की सुनहरी चाबी है। तेरे साथ ही तो मैं रूठना, मनाना, गुनगुनाना, इतराना, इठलाना जैसी भावनाओं को व्यक्त करना चाहती हूँ। तेरे होने से हृदय के एक कोने में सुखों की कल्पनाओं को सँजोये रखती हूँ।

Read More »