Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

महिला की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने किया कब्जा,दी गई तहरीर

ऊँचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने व निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।गाँव निवासी सीता देवी का आरोप है कि वो अपनी भूमि पर नींव भरकर निर्माण कर रही थी।

Read More »

सपा नेता ने दंगल में पहलवान विजेता को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

सलोन/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विकास खण्ड डीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोखा में दंगल का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी ने विजेता पहलवान एवं उपविजेता पहलवान को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।पूर्व बीडीसी लाल मोहम्मद गुर्जर के संयोजन में आयोजित इस विशाल दंगल में उपस्थित सपा नेता संतराम पासी ने कहा कि दंगल जैसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है एवं गांव में छुपी हुई प्रतिभा निखर के सामने आती हैं।ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।कार्यक्रम में पहलवान सावन मुख्य विजेता रहे।

Read More »

पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिकई मजरे पुरबारा गांव में पट्टे की भूमि पर दबंग व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है।पीड़ित महिलाओं ने समाधान दिवस में मामले की शिकायत करते हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

Read More »

सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी गांव में सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में परिवारीजनों ने युवक व उसके दो बेटों को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया।एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।वहीं मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।गाँव निवासी रामदुलारे के दरवाजे सहन की जमीन पर कब्जे की नीयत से परिवार के ही कुछ लोग ईट रख रहे थे।

Read More »

सामाजिक कार्यों की सूचना ग्रामीणों तक पहुंचाने वाली ७५ वर्षीय महिला का निधन

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव मजरे खुर्रूमपुर निवासी एक ऐसी ७५ वर्षीय महिला का आज निधन हुआ।जो कि ७५ वर्ष की उम्र में होते हुए भी सजग और ग्राम सभा में होने वाले कार्यों के प्रति जागरूकता का काम करती थी जैसे ग्राम सभा में राशन वितरण के दौरान दो दिन पहले से ही गांव के हर घर में सूचना देना इत्यादि अब इसके बदले उसे कुछ सहायता राशि मिलती थी या नहीं यह तो ठीक तरीके से नहीं कहा जा सकता लेकिन इस उम्र में भी उनका यह सरल स्वभाव हमेशा लोगों को याद रहेगा।

Read More »

पति ने पत्नी की गला कसकर की हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार

राघवेंद्र सिंह, कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में एक शख्स ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, शख्स ने रविवार को अपनी पत्नी की गला कसकर हत्या कर दी,मामले का खुलासा तब हुआ, जब सुबह नींद से जागी बेटी लाश को हिलाकर रोते हुए बोल रही थी, अम्मी उठो, कुछ बोल क्यों नहीं रही हो। उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर आकर तलाशी और पूछताछ में बेटी ने रात में पिता का मां से झगड़ा होने की जानकारी दी। छानबीन के बाद पुलिस मान रही है कि अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने के बाद पति फरार है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। फतेहपुर खागा निवासी 26 वर्षीय चांदनी की शादी करीब आठ साल पहले नौबस्ता राजीव नगर निवासी पेंटर हैदर से हुई थी। उसे छह वर्षीय बेटी साहिमा और दो वर्षीय बेटा हसन हैं। पूरा परिवार राजीव नगर के मकान में रहता था। सुबह साहिमा के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो चांदनी का शव पलंग पर पड़ा मिला। दोनों बच्चे रो रहे थे और पति गायब था।

Read More »

तुलसी दिवस पर काव्य गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ।विमल साहित्य संवर्धक संस्था के तत्वावधान में ग्लोबल इंडिया एजूकेशन सोसायटी के कार्यालय पर तुलसी दिवस के अवसर पर एक काव्यगोष्ठी और “तुलसी चित्र बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरपाल सिंह यादव ने की और प्रतियोगिता के निर्णायक मुख्य अतिथि एम. आई. इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जहीरुद्दीन पीरजादा रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रेम सिंह प्रेम ने किया।मुख्य अतिथि  पीरजादा ने प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में तुलसी के प्रति जागरूकता आएगी और उनका कलात्मक विकास भी होगा।

Read More »

पुलिस ने सट्टेबाज को जेल भेजा

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कस्बा पुरदिलनगर के रामलीला ग्राउंड के पास से एक सट्टेबाज को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से नगदी एवं सट्टे की पर्चियां बरामद कर जेल भेजा है।एसआई संतोष कुमार सिंह ने सूचना पर दबिश देकर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे आरोपी ओमप्रकाश पुत्र कल्लू सिंह निवासी मोहल्ला पथवारी गेट कस्बा पुरदिलनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 895 रुपए नगद व सट्टे की पर्चियां बरामद कर जेल भेज दिया।

Read More »

प्रियंका गांधी के महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश

सिकंदराराऊ। कांग्रेस के विधानसभा सिकंदराराऊ के पर्यवेक्षक राकेश यादव ने सिटी पैलेस स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय पर सिकंदराराऊ विधानसभा के न्याय पंचायत अध्यक्ष ,ब्लॉक कमेटी एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं आवेदक प्रत्याशियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति एवं 28 दिसंबर को फिरोजाबाद के सिरसागंज में प्रियंका गांधी के महिला संवाद कार्यक्रम में सिकंदराराऊ विधानसभा से अधिक से अधिक महिला शक्ति की सहभागिता हेतु योजना बनाई गई।जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि सिकंदराराऊ विधानसभा से लगभग 250 कांग्रेस के साथी एवं पूरे जनपद से 1000 से ऊपर कांग्रेस के साथी बॉर्डर पर प्रियंका गांधी का स्वागत करेंगे एवं सैकड़ों की संख्या में महिला शक्ति सिरसागंज पहुंचेगी।

Read More »

भाजपाइयों ने श्रद्धा के साथ मनाई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

सिकन्दराराऊ। भाजपा ने नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती श्रद्धा से मनाई।भाजपा नेता उदय पुंढीर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रतीक है। उनके कार्यकाल में देश के सभी वर्ग के लोग खुशहाल थे। कांग्रेस पर हमेशा ही कटाक्ष करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी महान कवि भी थे, जिन्होंने अपनी कविताएं भी राष्ट्र के प्रति अपने ह्रदय वेदना व्यक्त की। भारतीय जनता पार्टी को अटल तथा लालकृष्ण आडवाणी की जोड़ी ने ऐसे मुकाम पर खड़ा किया कि आज भाजपा पर हंसने वाली कांग्रेस पार्टी पर लोग हंस रहे है। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह पुंढीर ने कहा कि नई पीढ़ी को भी उनके मार्गदर्शन को अपनाना चाहिए, जिससे देश में एक प्रगतिशील राजनायक, नागरिक शिक्षाविद् कभी प्रशासक पैदा हो सके।

Read More »