Saturday, March 22, 2025
Breaking News

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का किया आयोजन

मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की डीएचएस बैठक और जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला पंजीयन प्राधिकरण समिति, एनएचएम के अंतर्गत जिला ऑडिट, पीसीपीएनडीटी, संचारी रोग नियंत्रण, टीकाकरण, जिला अंधता निवारण और अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया। इसके साथ ही, अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के बैठने, पंखे, पेयजल और प्रसाधन की सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात की।

Read More »

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मथुरा जं. स्टेशन का किया निरीक्षण

मथुरा। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रयागराज, श्री बृजेन्द्र कुमार ने आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फूड प्लॉजा और फूड ट्राली का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, बृजेन्द्र कुमार ने मथुरा जंक्शन पर स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें यात्री सुविधा, बुकिंग कार्यालय, रिजर्वेशन कार्यालय, द्वितीय प्रवेश द्वार, तृतीय प्रवेश द्वार, गुड्स शेड, स्टेशन पर नवनिर्मित लिफ्ट कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया

Read More »

प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पालिकाध्यक्ष ने किया 60 ऑक्टागोनल पोल पर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण

हाथरस। नगर में निरंतर चल रहे विकास कार्यों और नगर की प्रकाश व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत खंडेलवाल मिष्ठान की दुकान से लहरा रोड बाईपास तक 60 ऑक्टागोनल पोल पर 90 वाट की स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य आज पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत और सम्मान किया।
नई स्ट्रीट लाइट्स की खास बात यह है कि ये लाइट्स स्वत: चालू और बंद होंगी, जिससे नगरवासियों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था मिलेगी। यह लाइट्स विशेष रूप से उस क्षेत्र में लगाई गई हैं, जहां दुर्घटनाओं की संभावना अधिक थी, और वहां की प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी।

Read More »

नगर के लोगों को टैक्स से राहत मिलने तक जारी रहेगा संघर्षः विनोद सिंह

चकिया, चन्दौली। नगर पंचायत चकिया में जल और गृह के बढ़ने वाले टैक्स के विरोध में गुरुवार से गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। बताया जा रहा है कि धरना बारह दिनों का है और आगे कोर कमेटी के निर्णय पर इसको अलग आयाम दिया जा सकता है। शुक्रवार का धरना विनोद सिंह गणित के नेतृत्व में दिन के 10 बजे से सांय 4 बजे तक चला। इस बावत समिति का कहना है कि जब तक टैक्स के मामलों में नगर के लोगों को राहत नहीं मिल जाती तब तक इसका विरोध किया जाएगा। बता दें कि लगभग एक महीने पहले जन संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी पार्क में एक सभा कर बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध किया था

Read More »

बंगले में मिले 15 करोड़: आग लगने से खुला राज], जज का हुआ ट्रांसफर

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। सरकारी बंगले में आग लगने के बाद 15 करोड़ का कैश मिलने से सूर्खियों में आए दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास में आग बुझाने के दौरान पुलिस को वहां से पैसों का भंडार मिला था तब जज होली की छुट्टियों में दिल्ली से बाहर थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हुई एक अपात बैठक के बाद उन्हें वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का फैसला किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेजियम में सभी जज इस बात पर सहमत थे कि जस्टिस वर्मा का तुरंत तबादला कर दिया जाए। उन्हें अब इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा गया है, जहां से वे 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट आए थे।

Read More »

सुनहरा लम्हा : धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सुरक्षित वापसी एक बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि मानी जा रही है। वे जून 2024 में बोइंग के “स्टारलाइनर” मिशन के तहत अंतरिक्ष गए थे, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते उनकी वापसी में नौ महीने की देरी हुई। इस कारण वे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लंबे समय तक रुके रहे। यह मिशन न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण था, बल्कि अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के प्रभावों को समझने में भी सहायक होगा। उनकी सुरक्षित वापसी से भविष्य में अंतरिक्ष अभियानों के लिए नई संभावनाएँ खुलेंगी। इससे नासा और बोइंग को स्टारलाइनर की खामियों को सुधारने का मौका मिलेगा। उनके अनुभव और उपलब्धियाँ न केवल अंतरिक्ष क्षेत्र बल्कि विज्ञान और तकनीक में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा हैं। उनकी कहानी यह संदेश देती है कि सीमाएँ केवल मानसिकता में होती हैं और यदि कोई लक्ष्य निर्धारित किया जाए, तो उसे प्राप्त किया जा सकता है।

Read More »

राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंटों की अवश्य करें नियुक्तिः डीएम

फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन आयोग की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई। डीएम रमेश रंजन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की, सभी राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति अवश्य करें। निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने हेतु ऐसा करना अति आवश्यक है। सभी बूथ लेवल एजेंट, बीएलओ से समन्वय कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में मदद करें, साथ ही साथ सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों को मौके पर भेजकर यह भी पता लगायें की निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा तो उत्पन्न नहीं हो रही हैं। ईवीएम वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया।

Read More »

हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम में बच्चों को बांटे स्कूली बैग एवं प्रशस्ति पत्र

फिरोजाबाद। हमारा आँगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक संसाधान केन्द्र फिरोजाबाद पर किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में जया शर्मा, सुभाष एसआरजी ने कहा कि हमारा आँगन हमारे बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी के बच्चों से प्रारंभ होती है। ब्लॉक प्रमुख डा. लक्ष्मी नारायण यादव, एडीएम विशु राजा, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने जनपद के 20 निपुण बच्चों, 10 उत्कृष्ट शिक्षकों, 10 उत्कृष्ट शिक्षक संकुलों, 10 ऑगनवाड़ी सुपरवाईजर, 10 ऑगनवाड़ी कार्यकत्री, तथा निपुण छात्रों के अभिभावकों को स्मृति चिन्ह, स्कूल बैग, प्रशस्ति पत्र, मेडल उपलब्ध कराते हुए सम्मानित किया।

Read More »

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन

फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव व जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में यूपी बोर्ड के जिले में चारों मूल्यांकन केंद्रो पर काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, सेवा सुरक्षा, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू करने आदि मांगे शासन से लगातार की जा रही है, लेकिन सरकार इन मांगों को पूरा नहीं कर रही है। विवशता में संगठन को आंदोलन करना पड़ रहा है।

Read More »

चूड़ी जुड़ाई करते समय डिब्बी फटी, आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में चूड़ी जुड़ाई करते समय डिब्बी फटने से आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि केरोसिन के नाम पर कुछ और चूड़ी जुड़ाई के लिए दिया जा रहा है, जिससे कई बार इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
थाना उत्तर क्षेत्र स्थित कबीर नगर निवासी अमर सिंह का परिवार चूड़ी जुड़ाई का काम करता है। बुधवार को पूरा परिवार चूड़ी जुड़ाई कर रहा था। तभी अचानक डिब्बी फटने से आग लग गई। जिससे चूड़ी जुड़ाई कर रही 22 वर्षीय प्रीति पुत्री अमर सिंह, 16 वर्षीय ललिता पुत्री अमर सिंह, 18 वर्षीय प्रकाश पुत्र अमर सिंह और 6 वर्षीय हिमांशु पुत्र नीरज बुरी तरह झुलस गए। घटना होते ही चीख पुकार मच गई।

Read More »