कानपुर। शहर में होली का उत्साह अभी भी बरकरार है। होली के दिन से लेकर अब तक जगह-जगह होली मिलन समारोह और मेले आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होली मेले में उद्यमियों ने जमकर होली खेली। भजन संध्या में गायकों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दादा नगर कोऑपरेटिव स्टेट में आयोजित इस होली मेले में शहर के उद्यमियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में व्यवसायी और आम लोग शामिल हुए। कोऑपरेटिव स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय कपूर ने सभी आगंतुकों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। विजय कपूर ने उद्यमियों और लोगों के साथ फूलों की होली खेली और हर्बल गुलाल लगाकर गले मिलते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।
भजन और संगीत ने बांधा समां
गीत-संगीत और भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। शहर के प्रतिष्ठित बैंड ‘द रॉक’ ने शानदार गीत-संगीत पेश किया, जिस पर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी झूम उठे।
पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ क्षेत्र में एक मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने और वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए सरकार की अनुकूल नीतियां, लैंड बैंक की उपलब्धता, बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत कानून-व्यवस्था की स्थिति इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे। इस अवसर पर वस्त्र उद्योग में निवेश और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। साथ ही, निवेशकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
रस्साकसी में टीम ए रही विजेता
फिरोजाबाद। सी.एल. जैन महाविद्यालय में खेल कार्यक्रम के अंर्तगत रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं और संकायों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रस्साकसी प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वैभव जैन ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया
जगतपुर, रायबरेली। विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लॉक के सिंघापुर भटौली में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार विधानसभा अतुल सिंह ने रानी अवंती बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनका जन्म 16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के शिवनी में हुआ था। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला वीरांगना थी। युद्ध कौशल एवं गोरिल्ला छापामार में निपुण रानी अवंती बाई लोधी को अंग्रेजों ने जब धोखे से चारों ओर से घेर लिया तो उन्होंने अपने तलवार से अपना सर धड़ से अलग कर दिया।
गन्ना विकास समिति एक शीर्ष संस्था: बुद्धीलाल पासी
रायबरेली। गन्ना सहकारी समिति लिमिटेड रायबरेली की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन एवं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का स्वागत एवं अभिनन्दन गन्ना विकास समिति के द्वारा किया गया। स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पासी ने कहा कि गन्ना विकास समिति एक शीर्ष संस्था है, गन्ना संघ अपनी सदस्य गन्ना समितियों के हितों की रक्षा करते हुए उनके उचित मांगों के प्रति सचेष्ट रहता है।
विश्व वानिकी दिवस पर जन जागरूकता विचार गोष्ठी संपन्न
फिरोजाबाद। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा नगर वन दतोजी कलां में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं और यह हमारे जीवन का आधार है। पेड़ो से हमें फल, फूल, सब्जी, औषधि और फर्नीचर तो प्राप्त होता ही है। साथ ही ये हमें प्राण वायु ऑक्सीजन भी प्रदान करते है। अतः हम सब का सामूहिक दायित्व हैं कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा रोपित करके उसका संरक्षण करें। ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा आबादी के अनुसार यदि हमारे देश में वन्य क्षेत्र नहीं होगा, तो फिर मानव जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने की जेएस विश्वविद्यालय में जांच
विश्वविद्यालय में जांच करने आज आ सकती है एसटीएफ लखनऊ की टीम
शिकोहाबाद। फर्जी डिग्री मामले में जेएस विश्वविद्यालय की जांच थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज एक नई जांच के लिए अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर पहुंच जाते हैं। शुक्रवार को जहां विकास प्राधिकरण की टीम ने विश्वविद्यालय पहुंच कर जांच की। वहीं शनिवार को लखनऊ एसटीएफ की टीम जांच करने आ सकती है।
बीपीएड की फर्जी डिग्री के मामले में राजस्थान की एसओजी ने छह मार्च को विदेश जा रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। उसके दूसरे दिन जेएस विश्वविद्यालय से कुलपति नंदन मिश्रा और और दलाल अजय भारद्वाज को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया था।
शिक्षको ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन कार्य
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाह्नान पर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी मूल्यांकन केंद्रो पर काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि 2005 से नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायें, कर्मचारियों और शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, धारा 12 को बहाल किया जाए, शिक्षकों की सुरक्षा कवच की धारा 18 धारा 21 पुनः बहाल की जाए एवं वित्त बिन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए।
Read More »निगम की टीम ने कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं कारखाने को किया सील
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली के लिए निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम की टैक्स विभाग की टीम ने इस्लाम गंज स्थित एक कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, एक दुकान एवं इंडस्ट्रियल एरिया ढोलपुरा स्थित एक कारखाने को टैक्स न जमा करने पर सील किया है। कोचिंग संस्थान पर चार लाख से अधिक का टैक्स बकाया एवं कारखाने पर 6 लाख से अधिक का टैक्स बकाया होने पर सील की कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, कर संग्रह कर्ता छकौड़ी लाल, कर अधीक्षक सुदेश यादव सहित ईटीएफ की टीम उपस्थित मौजूद रही।
Read More »कांग्रेसियो ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का किया स्वागत
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रामनिवास यादव को फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष की घोषणा किये जाने के बाद कांग्रेसियों में जोश की लहर दौड़ पड़ी। कांग्रेसियों ने नवागत जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के गांव मौडा पहुंचकर फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ बीएस गौतम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव को मनोनीत होने पर बेहद हर्ष का विषय तो कांग्रेसियों के लिए है ही, लेकिन वह जनता के लिए एक ब्रह्मास्त्र के रूप में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।