पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में एमएसएमई सेल व संविदा एवं सामग्री विभाग के सौजन्य से विशेष संविदाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सभी संविदाकारों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि संविदाकार एनटीपीसी की प्रगति में सहभागी होने के नाते हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में संविदाकारों का भी बहुत बड़ा योगदान है। श्री छाबड़ा ने संविदाकारों के सुझावों को सुना तथा यथासंभव क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
Read More »याकुल्ट डैनोन इंडिया ने अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो का किया विस्तार
नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। दुनिया के जाने-माने प्रोबायोटिक ब्रांड याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज घोषणा की कि वह 25 जुलाई 2024 को एक नई क़िस्म – याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर पेश करके अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का और बढ़ा रही है। इस पेशकश के कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार सान्या मल्होत्रा, भारत में जापान के दूतावास के मिशन के उप-प्रमुख ताकाशी आरियोशी, याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ईजी अमानो और याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विज्ञान और नियामक मामलों की प्रमुख डॉ. नीरजा हजेला मौजूद रहीं।
याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर जाने-माने याकुल्ट के जैसा ही एक प्रोडक्ट है। इस नए प्रोडक्ट में असली और पहले वाले याकुल्ट के समान वही अपने जैसा एक प्रोबायोटिक, 650 करोड़ लैक्टोबैसिलस कैसी शिरोटा (शिरोटा स्ट्रेन) उपलब्ध है। असली प्रोबायोटिक ड्रिंक का आविष्कार डॉ. मिनोरू शिरोटा नामक एक जापानी डॉक्टर ने किया था और इसे इंसानों के अच्छे माने जाने वाले बैक्टीरिया का सेवन करने के लिए तैयार किया गया था, जिसमें हमारी आँत तक ज़िंदा पहुँचने और सेहत के लिए जबरदस्त फ़ायदा पहुँचाने की ताक़त थी।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश
नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश कर दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट था। बजट सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगा। बजट में आंध्र प्रदेश, बिहार के विकास के लिए बड़े ऐलान किये गये है। सरकार ने बिहार के लिए तीन एक्सप्रेसवे समेत कई बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान बजट में किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसरों के सृजन हेतु निम्नलिखित 9 प्राथमिकताओं के संबंध में स्थायी प्रयासों की परिकल्पना की गई है।
• कृषि में उत्पादकता और अनुकूलन
• रोजगार और कौशल प्रशिक्षण
• समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
• विनिर्माण और सेवाएं
• शहरी विकास
• ऊर्जा सुरक्षा
• अवसंरचना
• नवाचार, अनुसंधान और विकास
• अगली पीढ़ी के सुधार
आगरा मंडल के फतेहाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन व रूंधी स्टेशन पर पाइथन ट्रेनों के संचालन के लिए लंबी लूप लाइन बनाई जाएगी
आगरा। यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वाेत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भांडई-इटावा खंड के फतेहाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बनाई जाएगी, जिसकी लागत लगभग 10 करोड़ रु व पायथन ट्रेनों के संचालन के लिए मथुरा-पलवल खंड में रूंधी स्टेशन पर लंबी लूप लाइन बनाई जाएगी, जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ रु आएगी।
लूप लाइन-रेलवे में, लूप लाइन का निर्माण इसलिए किया जाता है ताकि स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों को खड़ा किया जा सके। इसके अलावा लूप लाइन की मदद से ट्रेन के संचालन को आसान किया जाता है। सामान्य तौर पर इन लूप लाइन की लंबाई 750 मीटर होती है, जो इंजन के साथ एक पूरी लंबाई वाली ट्रेन को समायोजित कर सकता है।
अंतरजनपदीय प्रतियोगिता में जिले के कई खिलाडियों ने जीते पदक
फिरोजाबाद। जनपद मथुरा में आयोजित आगरा जोन, आगरा की 16 वीं अन्तरजनपदीय पुलिस खेलों में जनपद के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर कई पदक जीते। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
कुश्ती क्लस्टर (कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्म्स रेसलिंग एवं बॉडीबिल्डिंग) प्रतियोगिता में फिरोजाबाद ने आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद के दो खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग में एक स्वर्ण पदक एवं आर्म्स रेसलिंग में एक रजत पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया।
पुण्यात्मा जीव स्वप्न में भी पुण्य के कार्य करता है: वसुनंदी महाराज
फिरोजाबाद। पुण्यात्मा जीव अपने स्वप्न में भी पुण्य के करता करता है, ऐसा आचार्य वसुंनंदी गुरुदेव ने महावीर जिनालय में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा जिस जीव के पुण्य जब उदय में आता है, तो वह हमेशा प्रसन्न रहता है उसके चेहरे पर मुस्कुराहट रहती है और वह राग द्वेष से विरक्त रह कर सदैव अच्छे धार्मिक कार्यों में लगा रहता है। वहीं जिस जीव के पाप उदय में आता है वह जीव सदैव गलत कार्यों में लीन रहता है, उसको अच्छे कार्य अर्थात भगवान के नित्य दर्शन, पूजा, पाठ तथा गुरु के वचन अच्छे नहीं लगते। वह जीव सदैव राग द्वेष में विलुप्त रहकर वासना और लालच के कार्यों में अपना जीवन गुजार देता है। उन्होंने कहा कि है भव्य आत्माओ जिन संतों के वर्षा योग समस्त भारत वर्ष में प्रारम्भ हो गए हैं।
औरा आरिनी फाउंडेशन ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फिरोजाबाद। हरीतिमा अभियान के तहत औरा आरिनी फाउंडेशन द्वारा विभव नगर तिकोनिया पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनरेश कटारा ने समिति की पदाधिकारियों संग पौधारोपण कर उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि वृक्ष हमारे दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है। यह हमें ऑक्सीजन के अलावा खाने-पीने की बस्तुऐं प्रदान करते है। वहीं पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है। औरा आरिनी फाउंडेशन की संचालिका सोनिका सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से उनकी संस्था आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखेगी, जिससे शहर में हरियाली बढ़े, पर्यावरण बेहतर हो और लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Read More »समाजसेवियों ने 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर बांटी पोषण सामग्री
फिरोजाबाद। टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उ.प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन व निफा के तत्वाधान में निक्षय मित्र डॉ अमित गुप्ता अध्यक्ष जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन व आगरा जोनल कोऑर्डिनेटर निफा द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। साथ ही पोषण सामग्री वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गोद लिए हुए सभी चयनित 50 नए टीबी मरीजों को पोषण सामग्री (बॉर्नवीटा, मूंगफली के दाने, चना, सत्तू, गुड़, सोयाबीन की बरी) आदि का वितरण किया। यह सारी सामग्री प्रत्येक माह उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जायेगी।
सदर विधायक ने बिजली विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अदिति सिंह ने विधुत विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र में लो – वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती और नहरों में पानी की कमी से किसानों को आ रही समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान कराने का कड़ा निर्देश दिया।
बताते चलें कि वर्तमान समय में धान की रोपाई पूरे जोर-शोर से चल रही है और बारिश न होने की वजह से किसानों को खेतों में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। लो – वोल्टेज और अघोषित कटौती एवं नहरों में पानी की कमी से उनकी समस्याऐं और अधिक जटिल हो गयी है।
आईटीआई उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन
रायबरेली। राजकीय आईटीआई गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 26 जुलाई 2024 को प्रातः 10ः00 से 3ः00 तक महिला आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए विशेष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, इसमें मल्टीनेशनल कंपनी ऑफ हाईवे ड्राइव एंड मोशन सिस्टम दाना (पूर्व नाम ग्रेजियानो ज ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) नोएडा के प्रतिनिधि के द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें व्यवसाय फिटर,टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर,ग्राइंडर एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी पात्र हैं वे अभ्यर्थी भी पात्र है जो द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठ रहे है। शिशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 12245 रुपये स्टाइपेंड के रूप में एवं वर्दी, चिकित्सा सुविधा एवं कैंटीन की सुविधा मिलेगी।
Read More »