Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

भाई की कलाई

वक्त बहुत तेजी से आगे बढ़ते जाता है और हम उसके साथ बढ़ते हुए भी पीछे रह जाते हैं यादें पीछा ही नहीं छोड़ती। बचपन में मैं घर में सभी की बहुत लाडली थी। किसी भी चीज के लिए भैया को बाद में मुझे सबसे पहले पूछा जाता था। घर में कोई भी प्रसंग हो मेरी उपस्थिति हर जगह रहती थी और मैं हर जगह आगे भी रहती थी। चंचल स्वभाव के कारण मैं सभी की नजरों में चढ़ी रहती थी। चंचला कहकर सभी लोग मुझे चिढ़ाते थे और इसी वजह से मेरा नाम भी चंचला पड़ गया था। रक्षाबंधन पर भी मेरी जिद रहती थी कि सबसे पहले राखी मैं ही बांधूंगी और मेरी राखी आगे ही होनी चाहिए लेकिन मालूम नहीं था कि ये पहले और आगे का चक्कर में मुझे भविष्य में राखी बांधने के लिए कलाई नहीं मिलेगी। शादी के बाद दूरी की वजह से मेरा जल्दी-जल्दी पीहर जाना मुश्किल हो गया था, फिर जब भी समय मिलता तो साल डेढ़ साल में एक बार जाकर आ जाती थी। घर से कभी दूर ना रहने वाली मैं स्टेशन पर पापा को देखकर ही सब सामान छोड़कर उनसे लिपट जाया करती थी। वो एक आलिंगन, वह दुलार और आंखों में सुकून उस बीते वक्त की खामी को खत्म कर देता था। भैया भी मुस्कुराते हुए पीछे से सारा सामान लेकर मुझे चिढ़ते हुए घर लेकर आते थे।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी रमेंश रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग 85 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही नौ शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा अवैध कब्जे, जल भराव, विद्युत, राजस्व, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, आवास, शौचालय, पेयजल संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को निर्देश दिए कि वह दो बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरांत जमीनी विवाद व अतिक्रमण के प्रकरणों में अलग-अलग राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए और निस्तारण को शिकायत कर्ता को अवगत भी कराए

Read More »

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में एबीवीपी ने टीएमसी का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विवेकांनद चौराहे पर टीएमसी का पुतला फूंका। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। ममता बनर्जी सरकार पर इन सभी ने अपनी नाराजगी दिखाई। उन्होंने मांग की कि कोलकाता में हुई घटना पर कड़ी करवाई हो। दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हाथों में बैनर और टीएमसी का पुतला लेकर निकले और जमकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान युवक-युवतियों ने जमकर बंगाल सरकार को खरी खोटी सुनाई। हाथों में लगे बैनर पर साफ संदेश था कि महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो दरिंदगी हुई, उसको लेकर छात्र नाराज थे। नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह फेल है। वहां पर महिलाएं असुरक्षित हैं। दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है। महिलाओं की सुरक्षा बंगाल में नही है। बंगाल सरकार होश में आए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे। एबीवीपी के प्रांत सह संयोजक हरिओम शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई और वहां की सरकार चुप्पी साधे रही।

Read More »

स्लोगन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में मनीषा व वरिष्ठ वर्ग में गरिमा रही प्रथम

फिरोजाबाद। सावित्री फाउंडेशन द्वारा स्व. सावित्री देवी गर्ग की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रामानंद इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं मॉ विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने मॉ के ऊपर अपने-अपने स्लोगन लिखकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में मनीषा प्रथम, कंचन द्वितीय एवं संजना तीसरे स्थान पर रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गरिमा, द्वितीय मनु बिरोलिया, तृतीय तनिष्क और शांतनु पुरस्कार अनन्या, प्रीतू को मिला। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश चंद्र चंचल, प्रधानाचार्य पूनम गर्ग, डायरेक्टर जितेंद्र गर्ग, संरक्षक कल्पना राजोरिया, रीमा यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More »

आईएमए ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। कोलकाता में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फिरोजाबाद क्लब में एक वार्ता रखी। जिसमें उन्होंने इस घटना का विरोध करते हुए मोबाइल की लाइट जलाकर विरोध जताया। इस वार्ता में जिले भर के डॉक्टर शामिल हुए। उन्होंने इसी घटना के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पूनम अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण चिकित्सा जगत व पूरा भारत वर्ष शर्मसार है। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है, किंतु 15 अगस्त को अनियंत्रित भीड़ द्वारा मेडिकल कॉलेज पर हमला बोलकर समस्त रिकार्ड को मिटाने के उद्देश्य से तोड़फोड़ की गई एवं रेजिडेंट डॉक्टर व मेडिकल छात्रों को पीटा गया। यह घटना दुःखद है।

Read More »

कानपुर में अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19168 हुई डीरेल, हादसे में कोई जनहानि नहीं

कानपुर। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर गोविंदपुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर पटरी से उतर गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि, घटना के कारण यात्रियों में भय का माहौल देखा गया। रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं।

Read More »

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 90 सीटों पर होंगे चुनाव

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 114 सीटें हैं। लेकिन केवल 90 पर चुनाव होंगे।
किस कारण केवल 90 सीटों पर चुनाव होंगे
मई 2022 में जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 90 हो गई है। जम्मू में विधानसभा की 43 और कश्मीर घाटी में 47 सीटें हैं। पीओके के लिए 24 सीटें ही रिजर्व हैं। यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते। जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव कराए जाएंगे।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शिव मंगल मौर्य इंटर कॉलेज ऊंचाहार रायबरेली में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। कॉलेज के प्रबंधक डाक्टर आर पी मौर्य ने ध्वजारोहण किया। कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। छात्रों ने कार्यक्रम में लक्ष्मी बाई नाटक, गीत और डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामा नंद मौर्य, राजस्व निरीक्षक बंसी लाल मौर्य, प्रधानाचार्य मीरा मौर्य, एस एम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सिंह डॉक्टर एस एन प्रजापति

Read More »

अटल जी के विचार और उनकी दृष्टि ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दीः अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई अद्भुत व्यक्तित्व के महान व्यक्ति थे। उन्होंने न सिर्फ भारतीय राजनीति को आदर्श और शुचिता प्रदान की अपितु हिंदी साहित्य और पत्रकारिता में नया आयाम गढ़ा और उसे शक्ति प्रदान की। यह विचार शुक्रवार को अटल जी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने व्यक्त किए।
नगर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कहा कि अटल जी को उनके विनम्र स्वभाव, बौद्धिक क्षमता, उत्कृष्ट व्यक्तित्व और राजनीति में आदर्श तथा सुचिता के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारतीय साहित्य और पत्रकारिता को नया आयाम दिया था। उनके द्वारा की गई पहल, उनके विचार और उनकी दृष्टि ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।

Read More »

पूर्ण गरिमामय एवं हर्षाेल्लास के साथ मनायी गई स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ

रायबरेली। जनपद में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमामय, हर्षाेल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण को बचाए रखने का संदेश भी दिया।
स्वतंत्रता दिवस के तहत मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया है। । तदुपरांत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

Read More »