रसूलाबाद, कानपुर देहात। अदृश्य कोरोना वायरस के चलते चारो तरफ लोग परेशान दिख रहे और लोगों के कामकाज और व्यापार पूरी तरीके से ठप हो गए। लोगों को दो वक्त की रोटी चलाना मुश्किल पड़ रहा। वहीं ऐसे में कई जगहों पर किराए के मकान में रहने वाले कुछ लोगों को उनके मालिकों ने राहत दी तो कई जगहों पर लोगों ने इस अवसर का लाभ भी उठाया। खासतौर से कुछ स्कूल संचालक ने अपनी मनमानी और हठधर्मिता बंद नहीं की और कोरोना कॉल के समय की मनमानी फीस वसूलने पर आमादा हैं। जिससे अभिभावक परेशान देखे गए।
जनपद के रसूलाबाद क्षेत्र में दो से तीन कालेजों के संचालकों ने कोरोना काल के चलते अप्रैल, मई और जून माह की फीस को माफ कर दिया गया। लेकिन कई स्कूलों के संचालक शिक्षकों के वेतन का हवाला देकर तो कोई ऑनलाइन पढ़ाई की बात कहकर अप्रैल, मई और जून की फीस वसूल रहे हैं। मानो स्कूल संचालकों की सारी संवेदनाएं मर चुकी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अभी लगभग लॉकडाउन लगा है। वहीं लॉकडाउन के शुरुआती दौर में लोगों को खाने तक के लाले पड़ गए। वहीं ऐसे में स्कूल कॉलेज के संचालकों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते हर वर्ग के लोगों को खासा नुकसान हुआ है। लोगों के व्यापार ठप हो गए। ऐसे में स्कूल कॉलेज संचालकों को थोड़ी राहत तो देनी चाहिए थी जिससे उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा अच्छे से चल सके। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। रसूलाबाद क्षेत्र में दो से तीन विद्यालयों ने तो 3 से 4 माह तक की विद्यालय की फीस तो माफ कर दी। लेकिन अभी भी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।
सांप काटने से हुई नवयुवक की मौत!
अमेठीः लवकेश कुमार। मोहनगंज थाना क्षेत्र के खानापुर चपरा गॉव के रहने वाले नवयुवक की सांप काटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खानापुर चपरा के रहने वाले पिस्सू रावत के 16 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र कुमार को शनिवार सुबह लगभग 5 बजे सोते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसके बाद धर्मेन्द्र जोर जोर से सॉप सॉप चिल्लाते हुये बेहोश हो गया। आनन फानन मे परिवार वाले झाड़-फूंक कराने मे जुट में गए। परिजनो ने धर्मेन्द्र को न ही किसी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए न ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी। झाड़-फूंक की लापरवाही मे रात्रि लगभग 9 बजे धर्मेन्द्र की मौत हो गई।
Read More »हिंदी भाषा वैज्ञानिक भाषा है
हिंदी में वैज्ञानिक भाषा समाहित है। अंग्रेजी भाषा में ये खूबी देखने को नही मिलती। इसमें शब्दों के उच्चारण सर के अंगों से निकलते है। जैसे कंठ से निकलने वाले शब्द, तालू से, जीभ से जब जीभ तालू से लगती, जीभ के मूर्धा से, जीभ के दांतों से लगने पर, होठों के मिलने पर निकलने वाले शब्द । अ, आ आदि शब्दावली से निकलने वाले शब्द इसी प्रक्रिया से बनकर निकलते है। इसी कारण हमें अपनी भाषा पर गर्व है। शुद्ध हिंदी खोने लगी । हिंदी के सरलीकरण के लिये अंग्रेजी व अन्य भाषाओँ की घुसपैठ हिंदी भाषा को धीरे-धीरे कमजोर बनाकर उसे गुमनामी के अंधेरों में जा कर छोड़ देगी और हम हिदी दिवस का राग अलापते हुए हिंदी की दुर्दशा पर हम आँसू बहाते नजर आएँगे। सवाल ये भी उठता है कि क्या हिंदी शब्दकोश खत्म हो गया ?
वर्तमान में हिंदी के बोलने, लिखने में अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की मिलावट होने से उसे अब अलग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिंदी के लिये अभियान चलाने वालों के इसे अलग करना दुष्कर कार्य होगा । शुद्ध हिंदी बोलने और लिखने की आदत सभी को डालना होगी तभी हिंदी दिवस की सार्थकता सही होगी। वर्तमान में अंग्रेजी शब्दों को हिंदी में से निकालना यानि बड़ा ही दुष्कर कार्य है। सुधार का पक्ष देखे तो हिंदी में व्याकरण और वर्तनी का भी बुरा हाल है। कोई कैसे भी लिखे, कौन सुधार करना चाहता है ? भाग दौड़ की दुनिया में शायद बहुत कम लोग ही होंगे जो इस और ध्यान देते होंगे। सवाल ये भी उठता है कि क्या हिंदी शब्दकोश खत्म हो गया? वर्तमान मे हिंदी के बोलने, लिखने में अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की मिलावट होने से उसे अब अलग करने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिंदी के लिये अभियान चलाने वालों के इसे अलग करना दुष्कर कार्य होगा। शुद्ध हिंदी बोलने और लिखने की आदत सभी को डालना होगी तभी हिंदी दिवस की सार्थकता सही होगी। सुधार हेतु जाग्रति लाने की आवश्यकता है। जैसे कोई लिखता है कि लड़की ससुराल में ‘सूखी’ है। सही तो ये है कि लड़की ससुराल में ‘सुखी’ है। ऐसे बहुत से उदाहरण मिल जाएंगे।
आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में मिला प्रथम स्थान
मीरजापुर 8 अगस्त। उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतो को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद मीरजापुर को पूरे प्रदेश में माह जुलाई-2020 का जारी की गयी रैकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद मीरजापुर पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उ0प्र0 के सभी 75 जनपदो में जनपद मीरजापुर की कार्यवाही 100 प्रतिशत रही और रैंक प्रथम रहा। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को हमेशा निर्देशित किया जाता है और जनसुनवाई पोर्टल के कार्यो की खुद मानीटरिंग की जाती है। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतो को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर आनलाइन प्रेषित की जाती है। थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाइन दिये गये समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित की जाती है और वादी पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय के आईजीआरएस सेल नियुक्त महिला आरक्षियों चन्द्रकला प्रजापति व प्रियंका गौड़ द्वारा लिया जाता है। जिससे की गयी जांचध् पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता ठीक होती है।
Read More »फ्राड करने वाली कम्पनी का साजिशकर्ता गिरफ्तार
⇒लाइक्स और क्लिक के जरिए फंसाता था लोगों को जाल में
फिरोजाबाद। विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अपराधी को फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह कई फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। विभिन्न राज्यों में उसने हजारोें करोड़ रुपए की ठगी की है। अमित के विरुद्ध 2017 में फिरोजाबाद के थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। अब आकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी छह फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बना बैठा था। उसके विरुद्ध 11 मुकदमे हरियाणा, आगरा, बिजनौर, लखनऊ, नोएडा में चल रहे हैं।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में साइबर क्राइम ब्रांच व उत्तर पुलिस टीम ने सैकड़ों करोड़ों रूपये का फ्राड करने वाली कम्पनी का साजिशकर्ता अमित सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2017 में शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र किताब सिंह निवासी कृष्णा नगर जलेसर रोड थाना उत्तर पर शिकायत की थी कि वे आईटी सोल्यूशन के डायरेक्टर अमन शर्मा व वरूण गुप्ता है। इनके द्वारा लोगों को सोशल साइटस पर लाइक एंड क्लिक करने के नाम पर ठगा गया है। वादी के द्वारा सात लाख 52 हजार पांच सौ रूपये उपरोक्त कम्पनी के खातों में जमा कराये थे।
अनियंत्रित हो खाई में गिरी ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
मीरजापुर। बीती रात्रि में थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर-सोनभद्र मार्ग पर खप्पर बाबा मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारें करीब 22-25 फीट नीचे चला गया । जिसमें राखड़ लदा हुआ था, ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक रामचंद्र यादव पुत्र राजबहादुर निवासी महादावा थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । वाहन स्वामी आफताब पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी इमामबाड़ा जनपद मीरजापुर भी मौके पर मौजूद है, जिनके द्वारा घायल चालक को उपचार हेतु बीएचयू वाराणसी ले जाया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।
Read More »नगर आयुक्त ने कर-करेत्तर देयों वसूली की समीक्षा
फिरोजाबाद। नगर निगम के जीवाराम हाॅल में नगर आयुक्त विजय कुमार ने कर-करेत्तर देयों की वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया कि किसी भी कर अधीक्षक कर निरीक्षक कर संग्रहकर्ता द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं की गई है। नगर आयुक्त इस पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त की।
शनिवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने कर अधीक्षक कर निरीक्षक कर संग्रहकर्ता की बैठक ली। बैठक में कर बसूली की स्थिति खराब मिलने पर निगम कर अधीक्षक कर निरीक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नोट कर लें कि बिना कार्य के वेतन नहीं दिया जायेगा। वसूली में सुधार कर लें अन्यथा वसूली संतोषजनक न पाये जाने पर एकपक्षीय रूप से सम्बन्धित अधिकारी-कार्मिक को कार्यमुक्त कर दिया जायेगा। नगर निगम के पास धनराशि का संकट है। 31 अगस्त 2020 तक पिछले बैकलाॅग के साथ वसूली का लक्ष्य प्राप्त करते हुए कार्यशैली में सुधार कर लें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। नगर आयुक्त ने कर निर्धारण अधिकारी से भी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वसूली की दैनिक समीक्षा करना एवं इसमें वांछित सुधार लाना आपकी जिम्मेदारी उत्तरदायित्व है। साथ ही कहा कि एक लाख से बड़े सभी बकायेदारों को बिल भेजकर वसूली करायें, न देने वालों पर तत्काल नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये।
बंदी के दौरान सेनेटाइजर घोल बनाकर शहर में छिड़काव
शिकोहाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगरपालिका की टीम ने बंदी के दौरान पूरी मुस्तैदी से काम करती नजर आ आई। नगर में सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन स्वच्छताकर्मी पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। नगर पालिका के ट्रैक्टर पर लगी मशीन से पूरे शहर को छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा था। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बड़ा बाजार, कटरा बाजार, शम्भू नगर, एटा रोड, थाना, नगला कुंवर प्रसाद सहित कई मौहल्लों में छिड़काव का काम चल रहा है। ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार यादव का कहना था कि कोरोना से बचाव के लिए जो गाइड लाइन जारी की गई है उसकी के अनुसार छिड़काव के इंतजाम किए जा रहे है।
Read More »पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा चलाएगा अभियान
शिकोहाबाद। पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा के पदाधिकारी अगस्त क्रांति नाम से अभियान चला रहे है। जिसमे पुरानी पेंशन को योजना की अपील करेंगे।
जिला महामंत्री डा सहदेव सिंह चैहान के बताया की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधू ने अगस्त क्रांति नाम से अभियान शुरू किया है। बताया कि तीन अगस्त को संस्था की सदस्याओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेज कर रक्षा की गुहार लगाई है। वही शनिवार को पदाधिकारी प्रधानंमंत्री, मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से ईमेल के माध्यम से नई पेंशन योजना को खत्म करके पुरांनी पेंशन योजना लागू करने की अपील करेंगे। नौ अगस्त रविवार को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाँठ पर निजीकरण बंद करने की अपील ट्विटर, फेस बुक एव अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से करेगें।
अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला पेट्रोल पम्प कर्मी
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर इलाके में आज सुबह एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के सड़क पर पड़े होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी। वही व्यक्ति के मुंह से झाग निकलने से ऐसा लग रहा था। जैसे उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया हो।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पता लगाया तो व्यक्ति की पहचान रामनरेश के रूप में हुई। पहचान होने पर रामनरेश की पत्नी पुष्पा को जब इसकी जानकारी दी गयी तो उसने रामनरेश के पास जाने से मना कर दिया।
पुष्पा के अनुसार पति रामनरेश से अक्सर उसका झगड़ा होता रहता हैं। आज सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था। झगड़ कर रामनरेश ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से निकला था। पर घर से कुछ दूरी पर रामनरेश अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने एम्बुलेंस से रामनरेश को उसकी पत्नी संग कड़ी मशक्कत कर अस्पताल भिजवाया।