Saturday, November 16, 2024
Breaking News

शराब की अवैध बिक्री जोरों पर

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर से सटे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला चैबे में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने से बीती रात्रि को ग्रामीणों ने जहां भारी हंगामा किया वहीं ग्रामीणों ने आज पुलिस कप्तान से शिकायत कर शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने व कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपकर ग्रामीणों का आरोप है कि गांव नगला चैबे में पुलिस की मिलीभगत से गांव के ही कुछ लोग शराब की अवैध तरीके से बिक्री कर रहे हैं तथा कई बार थाना हाथरस गेट पुलिस ने शिकायत की गई और कुछ दिन तो बिक्री बंद करा दी लेकिन अवैध बिक्री का कारोबार फिर से जारी है। ग्रामीणों का कहना है शराब पीकर असामाजिक तत्व गांव में बहिन बेटियों के साथ गाली गलौज व अश्लील हरकतें करते हैं जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

Read More »

योग जनजागरण प्रभातफेरी 10 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में लक्ष्मीनारायण मंदिर पर पतंजलि योग समिति जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रभारी रिषी कुमार एवं जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया। युवा जिला प्रभारी विक्रम सिंह एवं विधि प्रकोष्ठ त्रिलोक चंद्र शर्मा ने संगठन को मजबूत करने एवं अधिक से अधिक योग कक्षाएं लगाकर समाज को स्वस्थ्य जीवन देने का संकल्प लिया। संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 10 जून को पतंजलि के बैनर तले प्रभातफेरी निकालकर शहर में योग जनजागरण किया जाएगा।

Read More »

कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षक नगर में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आचार्य ने प्रातः हवन यज्ञ किया करीब नौ बजे 101 कलशों को सिर पर रखकर महिलाएं और युवतियों ने प्रभात फेरी निकाली। दोपहर को आचार्य द्वारा गोकर्ण और धंधकारी का रोचक वर्णन किया गया। सुबह निकाली गई कलशयात्रा के दौरान भक्तों द्वारा गाए जा रहे कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश शोभायात्रा के बाद आचार्य ने कथा में सुनाया कि गोकर्ण एक साधारण व्यक्तित्व और ईश्वरभक्त था। उसका भाई धुंधकारी एक आतंकी स्वभाव का, जब धंधकारी की मौत हो गई तो उसे मोक्ष नहीं मिला।

Read More »

एक बेटी की व्यथा

उड़ती फिरती चिड़िया थी ।
मैं अपने पापा की गुड़िया थी ।।
माँ की आँखो का तारा थी ।
मुझमे माँ की झलक प्यारी थी ।।
जो भी मन चाहा करती थी ।
मैं पंख लगा कर उड़ती थी ।।
अपने भाई की बड़ी प्यारी थी ।
मैं उसकी बड़ी दुलारी थी ।।
अब मेरा विवाह हो गया है ।
पिंजरे के पंछी सा जीवन हो गया है।।
अब सबकी नजर बचाती हूँ ।
मैं बन्द कमरों मे गुनगुनाती हूँ ।।
मन करता फिर बच्ची बन जाओ ।
अपने पापा की गोदी चढ़ जाओ ।।

Read More »

अभियान चलाकर गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की दिलाई शपथ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा लाल इमली तिकोनापार्क के पास जागरूकता अभियान चलाते हुए हर सप्ताह एक पौधारोपण, गंगा नीद में गंदगी व कूडा न फेकने, पाॅलीािीन की जगह कपडे के झोले प्रयोग करने व यातायात तथा जाम में वाहन इंजन बंद रखने की लोगों को शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर राहगीरों को विभिन्न प्रकार के पौधे देकर उनसे वृक्षरोपण करने का कहा गया साथ ही लोगों को कपडे के थैले भी बांटे गये तथा बताया गया कि हम किस प्रकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाकर गंगा को प्रदूषण रहित बना सकते है। कहा गया कि प्रकृति का संतुलन बना रहे इसके लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। कहा सब व्यापारी वचनबद्ध है कि गंगा नदी को गंदा नही करेंगे और कानपुर को हरा भरा करने के लिए एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना में आनलाइन पंजीकरण कराकर कानपुर को हरा-भरा करेंगे। पूजा बंसल ने कहा कि हमारी नई पीढी को पौधों एवं पर्यावरण का महत्व समझना होगा व पौधो की सुरखा के लिए भी कृत संकल्पित होना होगा।

Read More »

कम्प्यूटर शिक्षा को सरल बनाने पर जोर

हर गरीब के बच्चों को मिले इसका लाभ
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य बनाने के साथ ही गरीबों तक इसकी पहुंच और इसका दायरा बढाने के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने के लिए रविवार को ईबिज डाट काॅ द्वारा एक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बहुत से विद्यालयों के बच्चों तथा बच्चो के अभिभावको को इस उददेश्य के लिए प्रोत्साहित किया गया कि वह अपने बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान कराये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईबिज शिखर राज मिश्रा ने लोगों को रोजगार व उसे अत्पन्न करने के साथ ही भीड से अलग हट कर कुछ करने का संदेश दिया। उन्होन कहा भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है। बताया संस्था पिछले 17 साल से इसी तरह हर रविवार को शहर में कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करती है।

Read More »

सर्राफा एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

कानपुरः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें सोने पर कस्टम डयूटी को कम किये जाने और सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोके जाने सहित अन्य विषयों और समस्याआंे पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरूआत ईश वंदना के साथ हुई।
व्यापार में आने वाली समस्याओं को मुद्दों को लेकर सभी पदाधिकारी चिंतित दिखे। इस अवसर पर उ0प्र0 सर्राफा एसो के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने कहा कि सोने पर बीआईएम संस्था द्वारा 20 प्रतिशत होल मार्क की ज्वेलरी को नही रखा गया है, जिससे व्यापारियों के नाराजगी है। उन्होने सोने पर बढी तस्करी के बारे में कहा कि एक प्रतिशत कस्टम की डयूटी को अब बढाकर दस प्रतिशत कर दिया गया है और इसी कारण सोने की तस्करी बढी है। उन्होने कहा कि अब सरकार को चाहिये कि जो कस्टम डयूटी बढी है उसे कम कर दे तो यह तस्करी रूक सकती है। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाये बढ रही है।

Read More »

अशोक यादव बने सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में एक आयोजन के दौरान ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कैप्टन अशोक कुमार यादव को सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नव निर्वाचित पदाधिकारी का उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कै0 अशोक कुमार ने कहा कि उन्हे पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है वह उसका तन-मन और लगन के साथ पालन करेगे और पार्टीहित के लिए कार्य करेंगे।

Read More »

ईवीएम हटाने की मांग को लेकर दिया धरना

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा सिल पर लोकतानित्रक जनतादल के तत्वावधान में दिये गये धरना के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि पूरे देश की जनता में ईवीएम को लेकर अविश्वास पैदा हो गया है। देश अधिकांश राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनो द्वारा लगातार ईवीएम हटाकर मतपत्रों द्वारा मतदान कराये जाने की मांग होती आ रही है।
धरने में उपस्थित नेताओं ने कहा कि जब विश्व के अधिकांश देशों में मतपत्रों द्वारा चुनाव कराया जाता है तो भारत में ईवीएम क्यों, मतपत्रों से चुनाव कराया जाये, जिससे बेईमानी की सभी शंकाये समाप्त हो जायेगी। सरकार को तुरन्त आगामी 2019 के चुनाव मतपत्र के द्वारा सुनिश्चित किया जाना लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा। कहा कि अधिकांश चुनाव में ईवीएम मे गडबउी की बात साने आयी है। जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा ईवीएम हटाओ, मतपत्र से चुनाव कराओ, लोकतंत्र बचाओ।

Read More »

श्मशान में अस्थियों का किया गया भू-विसर्जन

गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की अभिनव पहल
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व युग दधीचि देहदान संथान द्वारा मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की एक अनूठी पहल की गयी। रविवार को भैरोघाट स्थित विधिुत शवदाह में भजन पूजन सहित अस्थि कलश बैंक में रखे ग्यारह अस्थि कलशो को भू-विसर्जित कर जन मानस को मांग गंगा मे अस्थि विसर्जन न करने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर जगतवीर ंिसह द्रोण, विधायक नीलिमा कटियार, पं0 रामजी त्रिपाठी, शेष नाराया त्रिवेदी के साथ गायत्रीपरिवार के आचार्य ने मंत्रोच्चार करते हुए पूजन सम्पन्न कराया। सभी कलशो को ससम्मान गंगा तट के निकट भूमि में जौ, तिल, अक्षत आदिसे अभिषिक्त कर भू-विसर्जित किया गया साथ ही समय समय पर पूजन होता रहे इसक ाकरण यहां एक पीपल का वृक्ष भी आरोपित किया। कार्यक्रम संयोजिका माधवी सेंगर ने बताया कि यहां 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से शपदाह हेतु आने वालो से अपने प्रियजन की स्मृति में वृक्षारोपण शपथ-पत्र भरवाने का क्रम भी प्रारम्भ किया जा रहा है। संकल्प पत्र शवदाह गृह में उपलब्ध रहेंगे।

Read More »