ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय के द्वारा ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड रोहनिया के ग्राम खीली का पुरवा, बड़ा पुरवा, धनेही, तरईया, मवई, चकभीरा आदि गांवों में चौपाल व मीटिंग लगाकर जन समस्याओं को विधायक ने सुना और जो समस्याएं सामने आईं उसमें कई समस्याओं को मौक़े पर निस्तारित कराया व बाक़ी समस्याओं को शीर्ष पर रखकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया।आज की बैठकों में रोहनिया ब्लॉक के अलग-अलग पार्टियों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Read More »जिला जज ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ
कानपुर देहात। उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में संविधान दिवस के सुअवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा के निर्देशन में दिनांक 26 नवंबर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग के द्वारा सभा का संचालन किया गया, संविधान दिवस के सुअवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय राजेश कुमार प्रथम, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष महेंद्र कुमार आर्य की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई एवं अपने संबोधन में संविधान की महत्ता के अपने जीवन में आदर्शित करने हेतु बताया गया।
Read More »संविधान दिवस समारोह का कलेक्ट्रेट व विकास भवन में हुआ आयोजन
कानपुर देहात । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष व विकास भवन सभागार कक्ष में संविधान की शपथ दिलायी गयी व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी।कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने संविधान की शपथ दिलायी, जबकि विकास भवन सभागार कक्ष में प्रभागीय वनाधिकारी ने संविधान की शपथ दिलायी। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने वक्तव्य संविधान के प्रति व्यक्त किये तथा राष्ट्रगान भी किया गया। विकास भवन सभागार कक्ष में वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त किये।
Read More »करोना आजकल
बहुत ही बुरा दिन हमने जेलें हैं ये विष्णुओं की वजह से ,दिन नहीं साल बोलेंगे तो ही सही रहेगा। जब पहले चीन में हुई शुरुआत तो वीडियो देख दिल तो दहल जाता था किंतु ये नहीं सोचा था कि अपने देश या बोले तो दुनियां में भी ये इतना प्रभावी तरीके से फेल जायेगा।और जब आया तो ,पहली लहर जो मानसिक दबाव की ज्यादा थी क्योंकि उस वक्त जो वेरिएंट था वह उतना भी भयावह नहीं था जो दूसरी लहर वाला था।लेकिन बीमारी के लक्षणों से अपरिचित,दवाइयों या वेक्सीन का नहीं होना आदि से हम परेशान थे।
Read More »NTPC ऊँचाहार प्लांट में 225 मीटर लंबी चिमनी बन कर हुई तैयार
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने फिर से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।एनटीपीसी में 225 मीटर नई चिमनी का निर्माण परियोजना के अंदर कार्य कर रही संविदा कंपनी कनवर इंटरप्राइजेज ने पूरा किया है। कनवर इंटरप्राइजेज कंपनी के अभियंताओ ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करके रचा इतिहास।225 मीटर की चिमनी को अपने निर्धारित समय से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए गुणवत्ता पूर्वक निर्माण किया है।कनवर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के चिमिनी कंस्ट्रक्शन मैनेजर सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस चिमनी का व्यास निचली सतह पर 32 मीटर है,जो ऊपर जाते- जाते कम हो जाता है।इस चिमिनी की लंबाई 220 मीटर ऊंची है।इसमें फ्लू कैन लगेगा, जो स्टील स्ट्रक्चर का होगा।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया।इस आयोजन में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक देवाशीष सेन के नेतृत्व में द्वि-दिवसीय कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र की सभी सात परियोजनाओं की कुल 18 टीमों ने भाग लिया,जिनमें से एनटीपीसी ऊंचाहार की प्रचालन विभाग की टीम “अभ्युदय“ विजेता रही।साथ ही ईंधन प्रबंधन विभाग से टीम “एवरग्रीन“ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न टीमों के परिणामों की घोषणा सेन ने की।ऊंचाहार परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने सभी विजेता टीम को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी तथा आगामी राष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए मनोबल प्रदान किया।
Read More »उत्तर प्रदेश में महिला नेताओं के घरों पर पुलिसिया हमला और राज्य दमन के खिलाफ एकजुट हों:-सुधाकर यादव
चकिया, चन्दौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में महिलाओं पर बढ़ते पुलिसिया दमन ने यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नही बल्कि पुलिसराज कायम हो गया है। लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार करके मुख्यमंत्री प्रदेश चला रहे हैं यदि लोकतंत्र पसन्द जनसंगठन या नागरिक समाज मुख्यमंत्री की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते है,अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज उठाते हैं तो उन्हें अंग्रजों के शासन काल की तरह फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है, महिला नेताओं के घरों पर पुलिस का पहरा बैठाया जा रहा है जो संविधान और लोकतंत्र पर हमला है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे उक्त बातें स्थानीय गांधी पार्क में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(एपवा) द्वारा आयोजित जन कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए भाकपा (माले) राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने कही।
Read More »शहर में हाई अलर्ट के बीच बदमाशों ने सर्राफ पिता पुत्र को गोली मार कर लूटा
कानपुर। कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके बाद भी बोलेरो सवार बदमाशों ने किदवई नगर वाई-ब्लॉक में बुधवार रात सराफा कारोबारी पिता-पुत्र को पिकेट प्वाइंट पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर बैग लूट लिया। हमलावर शहर की कड़ी सुरक्षा के बावजूद आराम से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां बेटे के सीने में गोली लगने से हालत नाजुक बनी है। उनका इलाज ICU में चल रहा है। सूचना मिलते ही नौबस्ता थाने की पुलिस, पुलिस कमिश्नर और फोरेंसिक टीम समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।
Read More »किशोरियों को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन, प्रोजेक्ट बाला और क्यूआरजी फाउंडेशन के सहयोग से किशोरियों को सैनेटरी पैड का वितरण किशन नगर में किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा किशोरियों को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई।कार्यक्रम में चाइल्ड फंड इंडिया की चाइल्ड प्रोटक्शन कोऑर्डिनेटर रेखा वर्मा ने माहवारी प्रबंधन पर जानकारी देते बताया कि आज भी देश के कई परिवारों में लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान परिवार से अलग-थलग कर दिया जाता है। मंदिर जाने या पूजा करने की मनाही होती है। रसोई में प्रवेश वर्जित होता है। उनका बिस्तर अलग कर दिया जाता है। परिवार के किसी भी पुरुष सदस्य से इस विषय में बातचीत न करने की हिदायत दी जाती है।
Read More »बच्चों ने निबंध, कला व वाद-विवाद प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा श्री आर.के. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटला में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, कला व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 210 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बच्चों ने निबंध, कला, वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं को साफ-सफाई, आयरन फोलिक एसिड टेबलेट्स, हाइजीन इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम में डा. राहुल यादव, डा. दिनेश शर्मा, दुर्गा यादव, हेमलता यादव और विद्यालय प्रधानाचार्या खेमलता गुप्ता एवं समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहा।
Read More »