फिरोजाबाद। केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने फिरोजाबाद लोकसभा प्रवास के दौरान ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के महानगर में गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, चिकित्सकों से मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर संवाद किया। और आगामी लोकसभा 2024 के लिए जन समर्थन मांगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सर्वप्रथम एस.आर.के. कॉलेज बीएड विभाग कैंपस में डॉ उमाशंकर गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उपस्थित शिक्षाविदों से संवाद किया व जन समर्थन मांगा। इसके बाद ओम हॉस्पिटल स्टेशन रोड पर डॉ गौरव अग्रवाल व डॉ पूनम अग्रवाल के निवास पर पहुँचकर शहर के चिकित्सकों से भेंट कर संवाद किया। इसके बाद सुहागनगर में समाजसेवी विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ के आवास पर पहुंचकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनो से संवाद किया और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
डॉक्टर्स डे पर महिला शक्ति ने पूर्व अध्यक्षाओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन और पूर्व अध्यक्षा के सम्मान मे महिला शक्ति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सोनाली बॉदिल, डॉ रुचि जिंदल का सम्मान किया गया। साथ ही एक महिला की आर्थिक सहायता की गई।
अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि आज डाक्टर दे के उपलक्ष्य में एक महिला की आर्थिक सहायता की गई। महिला के पति को ब्रेन कैंसर है। उसकी चार बेटियाँ है। उनकी पढ़ाई के लिये फीस एवं कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए आर्थिक सहायता दी गई।
दानवीर वैश्य शिरोमणि भामाशाह की मनाई जयंती
फिरोजाबाद। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी पूरी धन-संपदा अर्पित कर देने वाले राष्ट्र रक्षार्थ, लोकहित एवं आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराणा प्रताप के सहयोगी अद्वितीय दानवीर भामाशाह की जयंती अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर जलकल विभाग स्थित लाला टूंडामल पार्क मे भामाशाह की प्रतिमा परं महापौर कामिनी राठौर एवं वैश्य समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर कामिनी राठौर ने दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में मेवाड़ोद्धारक दानवीर भामाशाह का नाम गौरव के साथ लिया जाता है। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हर सम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी। आज भामाशाह की जन्म जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
60 करोड़ से शहर की विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़
फिरोजाबाद। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्युत चोरी रोकने के साथ ही निर्बाध गति से सुरक्षित विद्युत आपूर्ति कराने के लिए नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार से स्वीकृत लगभग 60 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का शुभारंभ कोटला रोड स्थित बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में हवन-पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती कामिनी राठौर रहीं। यह कार्य अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड नासिक द्वारा लगभग 60 करोड़ रूपए से किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रदेश सरकार सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए कृत संकल्पित है।
सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं में बैंकर्स ऋण देकर जनता को करें लाभान्वितः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार (कलेक्ट्रेट) में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए एलडीएम ने बताया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात मार्च 2023 में 69 प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस ऋण जमा अनुपात में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक का ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत से कम है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक द्वारा ऋण जमा अनुपात में ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जिससे कि जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो सके।
Read More »जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय द्वारा कराए गए कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में बैठक कर दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नगरीय निकाय द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत प्राप्त धनराशि द्वारा नगर निकायों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, इस दौरान केवल वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित वित्तीय आंकड़ों को पीपीटी पर दिखाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खासी नाराजगी व्यक्त की गई और कहा गया कि सभी नगरीय निकाय न केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष के संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करें, बल्कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त धनराशि का पिछले सभी वित्तीय वर्षों के आंकड़े प्रस्तुत करें।
Read More »कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने मनोनयन के बाद ली शपथ
कानपुर देहात। जनपद में कुश्ती संघ के मनोनयन के साथ कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष जेएन कटियार की अध्यक्षता में दामोदर नगर कानपुर नगर में आवास पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का गठन एंव विस्तार किया गया। इसके उपरान्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । जिसमें जिलाध्यक्ष जेएन कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कटियार, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, उपाध्यक्ष श्याम नारायण कटियार, प्रदीप कटियार कोषाध्यक्ष, सचिव धीरेन्द्र सिंह, दिनेश यादव, सह.सचिव नवीन प्रकाश सिंह, सहसचिव दीपक कुमार, सौरभ यादव, कोच आकाश शर्मा, सह सचिव जगरूप सिंह सलाहकार संरक्षक सुनील यादव, मीडिया प्रभारी प्रशान्त कटियार, रोहित कश्यप, रितिका सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
Read More »फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार
डलमऊ, रायबरेली। क्षेत्र में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में पुलिस ने बताया कि दिनांक 22 जून 2023 को ग्राम रामपुर बरारा में फायरिंग होने की घटना के संबंध में थाना डलमऊ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के नामजद/बांछित अभियुक्त आदित्य यादव उर्फ देवा पुत्र राममनोहर निवासी ग्राम पूरे वनियानी सराय दिलावर थाना डलमऊ रायबरेली, आशीष कुमार उर्फ पल्सर पुत्र रामनरायण निवासी नई वस्ती पखरौली थाना डलमऊ रायबरेली, आकाश शर्मा उर्फ कांटा पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम भीमगंज मजरे खलीलपुर डलमऊ रायबरेली को 03 अदद अवैध तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के शोभवापुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।
Read More »भव्यता के साथ निकली कलश यात्रा
रसूलाबाद, कानपुर देहात। कस्बे में सप्तम दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आरम्भ पैदल कलश यात्रा के साथ हुआ। जहां धर्मगढ़ बाबा मंदिर से कलशों को भरने के बाद भागवत प्रांगण में स्थापित किया गया। मंगलवार को रसूलाबाद कस्बे के बाजार मोहल्ला आजादनगर में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ गणेश पूजन एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। कपलेश्वर धाम आजाद नगर में श्रीमदभागवत कथा वक्ता आचार्य पंडित श्री कृष्ण पांडेय द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कथा प्रांगण में कलशो को स्थापित कराया गया। बाजार से पैदल कलश यात्रा चौराहा होते हुए धर्मगढ़ बाबा मंदिर पहुंची।
Read More »बरसात में सभी सब्जियां हुई मंहगी
कानपुर देहात । पिछले दिनों हुई बरसात ने टमाटर से लेकर अन्य सब्जियों के दाम दुगने बढ़ा दिए हैं इसकी वजह से कमजोर वर्ग के परिवारों की थाली से कई सब्जियां गायब हो गई है हालात ये है कि टमाटर का भाव आसमान छू रहा है महंगाई में लाल हुआ टमाटर प्रति किलो 100 से 120 रुपये तक दिख रहा है अदरक शिमला मिर्च तुरई हरी मिर्च मूली भिंडी के दाम भी आसमान छू रहा है बारिश होने से सब्जियों पर महंगाई छा गई एक बार फिर आम आदमी महंगी हुई सब्जी की वजह से कराह उठा है बारिश होने से सब्जियों की खेती का मुस्कान हुआ है सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ गए बारिश के पहले टमाटर प्रति किलो 20 रु0 से 30 रु0 दिख रहा था
Read More »