Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विकलांग एसोसिएशन व गुलाबी गैंग ने संयुक्त संघर्ष का लिया निर्णय

2017.09.03. 04 ssp newsकानपुर, जन सामना संवाददाता। भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामलों को लेकर शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क मैं विकलांग एसोसिएशन व गुलाबी गैंग की संयुक्त बैठक की बैठक में विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व गुलाबी गैंग की मुखिया संपत पाल, प्रोफेसर डॉ बीएन पाल की मौजूदगी में तय हुआ कि दिव्यांगजनों की योजनाओं में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामलों में होने वाले आंदोलन में गुलाबी गैंग विकलांग एसोसिएशन का सहयोग करेगा। बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार में बताया दिव्यांगजनों की योजना में बड़े सर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। दिव्यांगजनों का उत्पीड़न भी बड़े पैमाने पर हो रहा है प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर भी नहीं मिलता है उन्होंने कहा कि गुलाबी गैंग का सहयोग मिलना हमारे लिए गर्व की बात है गुलाबी गैंग के सहयोग से हम और मजबूती से दिव्यांगजनों के हक की लड़ाई लड़ सकेंगे। गुलाबी गैंग मुखिया संपत पाल ने कहा कि हम विकलांग एसोसिएशन के साथ है उनके हर संघर्ष में गुलाबी अपना सहयोग प्रदान करेगा। संपत पाल में कहा कि समाज की सबसे कमजोर कड़ी दिव्यांगजनों को उनका हट दिलाने के लिए हर तरह का सहयोग किया जाएगा।

Read More »

गूँगा मार्च निकाल कर जताया विरोध

2017.09.03. 03 ssp newsकानपुर, जन सामना संवाददाता। सत्य बहुमत पार्टी उत्तर प्रदेश ने फूलबाग गांधी प्रतिमा जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी मौन जलूस गूंगा मार्च निकाला जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय संगठन उमेश श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता पूनम चंद प्रदेश महासचिव डॉ अनवेश सिंह प्रदेश महासचिव रेखा पटेल सचिव अमित त्रिपाठी नागेंद्र मिश्रा दीपक तिवारी विनय त्रिपाठी सुमन यादव आदि किया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्षता करते हुए डॉ अनवेश ने कहा कि सच्चा प्रजातंत्र और बहुत उसे कहते हैं जिसमें किसी भी राजनीतिक दल को अन्य दलों की तुलना में वोट अधिक लाकर सरकार बनाने का अधिकार मिले ना कि अधिक सदस्य लेकर इलाहाबाद से आए सचिव विनय त्रिपाठी कहा कि जैसे सदस्यों का चुनाव एक ही चुनाव चिन्ह पर वोट के बहुमत से होता है। वैसे ही जिस भी दल या केवल एक चुनाव चिन्ह पर मतदाता अन्य दलों की तुलना में वोट अधिक दे वही राजनीतिक दल सरकार बनाने का अधिकारी हो।

Read More »

चाणक्य फाउडेंशन ने पौधे किये रोपित

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चाणक्य फाउडेंशन एवं जनकल्याण समिति के द्वारा ग्राम चन्द्रवार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चाणक्य फाउडेशन के सचिव डा. अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम चन्द्रवाड़ में वृक्षरोपण कार्यक्रम में 40 पौधे रोपित किये गये। चाणक्य फाउडेंशन के सचिव ने बताया कि आमला,नीबू, अशोक और गुलमौहर के पौधे लगाये गये है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें प्राण वायु प्रदान करते है। जिससे हमारे शरीर में खून संचरण भी आक्सीजन के द्वारा होता है।

Read More »

कही गणेश विर्सजन यात्रा तो कही हुई महाआरती

हवीब गुलाल लगाकर भक्तों ने मनायी खुशी, यमुना नदी के साथ गंगा में गणेश विर्सजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विर्सजन एक दिन पूर्व ही कर दिया गया। कुछ लोगो ने विर्सजन यात्रा निकाल कर हरिद्वार, तो राजघाट, आदि स्थानों पर बस द्वारा ले गये। विर्सजन यात्रा में जमकर हबीब गुलाल उडाया गया।
एक ओर तो रविवार का दिन दूसरी ओर गणेश विर्सजन से एक दिन पूर्व ही लोगो ने यमुना नदी में भगवान गणेश का विर्सजन कर दिया गया। क्यो कि विसर्जन वाले दिन प्रशासन द्वारा यमुना नदी में प्रतिमा का विर्सजन नही करने दिया जाता है। इस लिए भक्तों द्वारा रविवार के दिन ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं की विर्सजन यात्रा बडी-धूमधाम के साथ निकलाते हुूए यमुना नदी में कर दिया। वही पैमेश्वर गेट गोपीनाथ रोड स्थित गणेश महोत्सव समिति के लोग भगवान गणेश को राजघाट, वही कुछ लोग हरिद्वारा ट्रेन द्वारा लेकर गये। विर्सजन यात्रा गोपीनाथ रोड से शुरू होकर राजपूताना , बौहरान गली, सदर बाजार के माध्यम से गौशाला पहुची। जहां से रात्रि में बस व ट्रेन के माध्यम से भक्तगढ गणेश प्रतिमा को गंगा घाट के लिए लेकर निकले। यात्रा के दौरान भक्तों ने एक दूसरे को हबीब गुलाल लगाकर गणपति बप्पा मोरिया, अगली वर्ष तू जल्दी आ, के जयघोष लगाये।

Read More »

हाथरस में अपराधी और प्रसाशनिक अधिकारियों का है गठजोड़

हाथरस, जन सामना संवाददाता। यूपी के हाथरस में अपराधी और प्रसाशनिक अधिकारियो का गठजोड़ देखने को मिला,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फोटो खिंचाते नजर आये 14 संगीन आपराधिक मुकदमों के आरोपी दंगल संयोजक। हाथरस में अपराधी और पुलिस एवं प्रशासन का प्रेम मेले में देखने को मिला जहाँ मेले में दंगल के मंच पर पुलिस अधिकारी और प्रसाशनिक अधिकारी के साथ भगवा कपड़ो में नजर आ रहे इस शख्श पर धोखाधड़ी, डकैती, हत्या का प्रयास सहित कई थानों में गुंडा एक्ट में कई संगीन मुकदमे दर्ज है संगीन मामलो में आरोपी को प्रशासन ने आंख मुदकर मेले के सबसे बड़े कार्यकर्म दंगल का संयोजक बना डाला। फोटो साफ नजर आ रहे सफेद कपड़ो में एसडीएम सदर और वर्दी में एएसपी हाथरस के ठीक बगल में खड़ा भगवा कपड़ो में हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर राना उर्फ भूरा पहलवान आपको बता दे हाथरस में प्रशासन की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है । ऐतिहासिक दाऊजी मेला महोत्सव में जिला प्रशासन ने आंखे मुदकर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामलों के आरोपी को ही मेला के सबसे बड़े कार्यकृम का संयोजक बना डाला ।

Read More »

अवैध वैडरों की भरमार 15 की पानी की बोतल 20 में

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अवैध वैडरों का बोल वाला है। 15 रूपये पानी की बोतल को बेच रहे है। बीस-बीस रूपये की, इतना ही नही जो रेलगाडी नही रूकती उस को भी चैन पुलिंग कर रोकते देते है ट्रेन में सामान बैचने वाले लोग। रेलवे विभाग से लेकर सुरक्षा बल के जवानों तक की जेब आये दिन गर्म होती रहती है।
फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन की बात करें या टूण्डला जंक्शन, शिकोहाबाद कौरारा भदान सभी रेलवे स्टेशनों पर अवैध वैडरों की बाढ़ सी आ गयी है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही उसके पास सैकडों की संख्या में सामान वैचने वाले लोग एकत्रित हो जाते है।

Read More »

स्किल इंडिया से लाभान्वित हो रहे युवा

केबिनेट मंत्री ने किया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र का उद्घाटन
देवखेडा, सलेमपुर और गोथुआ गांवों में ग्रामीणों की सुुनीं समस्याएं
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पचोखरा क्षेत्र के गांव देवखेडा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निराकरण कराया।
गांव देवखेडा के स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योजना का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया सेे बेरोजगारी को करने का काम किया जाएगा। स्किल इंडिया बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Read More »

विद्युत समस्याओं के लिए नहीं लगानी होगी दौड

टूंडला, जन सामना संवाददाता। विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए उपभोक्ताओं को अब फीरोजाबाद की दौड नहीं लगानी पडेगी। केबिनेट मंत्री के प्रयासों से टूंडला फीरोजाबाद से अलग डिवीजन बनाया जाएगा। जहां अधिशासी अभियंता बैठकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
क्षेत्रीय विधायक बनने के बाद योगी सरकार में केबिनेट मंत्री बने प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयासों से टूंडला क्षेत्र की जनता को नई सौगात मिलने जा रही है। विद्युत विभाग टूंडला में अलग से डिवीजन बनाएगा, जहां अधिशासी अभियंता की नियुक्ति की जाएगी। अभी तक फीरोजाबाद में ही अधिशासी अभियंता की पोस्ट है। जहां विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ताओं को दौड लगानी पडती है। कभी-कभी कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उनके काम नहीं हो पाते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडता है। कुछ समय पूर्व क्षेत्रीय जनता ने अपनी इस समस्या को केबिनेट मंत्री के समक्ष रखा था।

Read More »

ईद-उल-अजहा पर्व धूमधाम से संपन्न

2017.09.03. 02 ssp newsघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र में ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह ईद गाह में मौलाना पर तारिक रजा ने लगभग 10000 नमाजियों को नमाज अदा करवाई इसी तरह कस्बे की करियाना मस्जिद खनिया मस्जिद जुम्मा मस्जिद इस्लामिया मस्जिद पुरवा मस्जिद के अलावा नौरंगा जहांगीराबाद रेउना बरीपाल पतारा सहित दर्जनों मस्जिदों में बकरी ईद की नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रखने की दुआएं मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर कुर्बानी के पर्व की बधाईयां दी। इसके बाद नगर क्षेत्र में कुर्बानी वह पार्टी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा मेहमानों ने दूध सिवई किमामी सिवई दही बड़े आदि लजीज व्यंजनों का लुफ्त लिया और पर्व की बधाई दी।

Read More »

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत साथी गंभीर

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो जीप ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिलकिनपुर निवासी राजबहादुर सचान का पुत्र नरसिंह 40 वर्ष स्व. राधेलाल सचान का पुत्र मूलचंद्र 70 बाइक द्वारा रविवार सुबह नौरंगा बाजार जा रहे थे। गांव के करीब जहानाबाद ब्रिक फील्ड भट्ठे के पास विपरीत दिशा से जा रही बोलेरो जीप में बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कुचलने से नरसिंग सचान की मौके पर मौत हो गई तथा मूलचंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हैलट भेज दिया गया।

Read More »