Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें चिकित्साधिकारी: सीडीओ

जिला अस्पताल में चिकित्सक बाहर की न लिखे दवा, अन्यथा होगी कार्यवाही: सीडीओ 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, विभिन्न योजनाओें की कार्ययोजना ठीक प्रकार से न बनाने तथा उनकी खराब प्रगति पर सीडीओ हुये नाराज, आयुष्मान भारत योजना व सघन दस्त नियंत्रण पखवाडा अभियान में लचर प्रदर्शन पर प्रभारी डाक्टर व आयुष्मान भारत योजना में लगे चिकित्सको को चेतावनी निर्गत करने के दिये निर्देश।मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में बैठक करते हुए निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये कि बेहतर परिणाम के लिये अच्छी प्लानिंग अत्यंत आवश्यक है।

Read More »

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिन-प्रतिदिन जल स्तर में हो रही कमी में सुधार हेतु भूजल संचयन उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के दृष्टिगत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति के माध्यम से पौधों को सीधे विभिन्न प्रकार के संयंत्रों, पाइप, तकनीकों को अपनाकर उनकी उम्र, आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराकर गुणवत्तायुक्त उत्पादन जल एवं ऊर्जा की बचत में योगदान करना माइक्रोइरीगेशन का मुख्य उद्देश्य हैै। प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’ के अन्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई को किसानों के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है। इस पद्धति को अपनाते हुए किसान कम पानी से अधिक उपज करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’ (माइक्रोइरीगेशन) का कार्यक्षेत्र उ0प्र0 के समस्त जनपद हे किन्तु प्रदेश के अतिदोहित क्रिटिकल एवं सेमीक्रिटिकल जनपदों के विकास खण्डों में प्राथमिकता पर इसे लागू करते हुए क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज विभिन्न क्षेत्रों में जल की आवश्यकता बढ़ रही है, धरती से जल का दोहन लगातार हो रहा है। बढ़ती हुयी जनसंख्या का सीमित जल संसाधनों के द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना भी आवश्यक है। ऐसी स्थिति में फसलों के उत्पादन में कृषक माइक्रोइरीगेशन अपनाकर कम जल से अधिक फसलों का उत्पादन कर सकते हैं।

Read More »

रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए करें आवेदन 25 जुलाई तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए दिनांक 25 जुलाई 2019 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मलित होने के लिए वेवपोर्टल http://www.sewayojan.up.nic.in में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाइन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मलित होने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आईडी के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांक 25 जुलाई 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी है।

Read More »

गोवंश आश्रय स्थलों में बिमार पशुओं का इलाज तत्काल किया जाये-जिलाधिकारी

लापरवाही पर रूकेगा वेतन,होगी विभागीय कार्यवाही
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण एवं गोवंश रक्षा सबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान निदेर्शित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी छुट्टा व बेसहारा पशुओं की घूमने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी इसके लिए सख्त हिदायत अधिकारियों को दिये। सभी पशु चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थलों पर निवास करेंगे यदि नही रहने की शिकायत मिली तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दास्त नही होगी। बैठक में नामित नोडल अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि बिमार पशुओं का तत्काल इलाज कराया जाय शिकायत न मिले मृत पशुओं की अन्यथा वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही तय की जायेगी। यदि आश्रय स्थल में वृद्ध पशुओं की इलाज होने के उपरान्त मृत्यु हो जाती है उसको खुले में शव को न फेका जाय। शवों का उचित प्रकार से निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर छुट्टे पशुओं की पुनः गणना कराने के निर्देश दिये। कहा कि आश्रय स्थल में पीने का पानी शेड/छाया व चारा का प्रबन्ध पर्याप्त मात्रा में हो साथ ही समय से चारे का डिमान्ड भी कर दिया जाय जिससे समय से आश्रय स्थल पर मौजूद रहे।

Read More »

‘‘भूजल सप्ताह’’ के अन्तर्गत ‘‘जल बचायें-जीवन बचायें’’ विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ‘‘भूजल सप्ताह’’ दिनांक 16 से 22 जुलाई,2019 के अन्तर्गत ‘‘जल बचायें-जीवन बचायें’’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। जल है तो कल है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल का उपयोग सिर्फ हमारे दैनिक कार्यों के लिए ही नहीं, बल्कि इसका सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से भी है। अविवेकपूर्ण जल दोहन तथा उपयोग के कारण पानी की समस्या दिनोदिन बढती जा रही है। पिछले कुछ दशकों से हर वर्ष लगातार वर्षा की कमी से भी भूगर्भ जल स्तर गिर रहा है तथा जल की कमी का सामना कर रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में प्राकृतिक जल स्रोतों के सूखने तथा भूमिगत जल स्तर अधिक जल दोहन करने के कारण भूगर्भ जल स्तर के नीचे जाने से भी पेयजल की समस्या भी हो सकती है। गर्मी के दिनों में पेयजल संकट कुछ क्षेत्रों में हो जाता है।

Read More »

ब्लाक प्रमुख पद के एकतरफा मुकाबले में सरोज को मिली दोबारा जीत

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शहाबगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में सरोज सिंह को दोबारा जीत हासिल हुई। इसी के साथ कई महिनों से इस पद के लिए चल रही गहमागहमी का आज अन्त हो गया। बताया गया कि यहां ब्लाक प्रमुख पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे थे, जिस पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव को सम्पन्न कराया गया। पांच थाना प्रभारियों सहित दर्जनों थाने की फोर्स क्षेत्राधिकारी, एएसपी आपरेशन तथा उपजिलाधिकारी ने खुद इस चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित समय तक मौके पर डटे रहे।चुनाव ग्यारह बजे से ब्लाक परिसर में आरम्भ हुआ जो तीन बजे तक चला। बता दें की विकास खण्ड़ के 75 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 73 लोगों ने मतदान में अपना हिस्सा लिया ,जिसमें सरोज सिंह को सर्वाधिक 62 मत मिले, वहीं अन्य प्रत्याशियों में सुनीता 6 तथा गायत्री को 4 मतों से संतोष करना पड़ा, एक मत निरस्त पाया गया, जबकि 2 मत पड़े ही नहीं। सर्वाधिक मत पाने वाली प्रत्याशी को मौके पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिले पर भेजा गया। इधर सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी के समर्थको के खुशी का ठिकाना नहीं था, लोग जिन्दाबाद के उद्घोष कर रहे थे।

Read More »

दबंगई के आगे पुलिस नतमस्तक

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। दबंग की दबंगई के आगे पुलिस नतमस्तक चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका आम रास्ता गांव का एक दबंग के द्वारा दीवाल बनाकर कर दिया आम रस्ते को बंद लोगों में काफी रोष लोगों के शिकायत करने के बाद भी नहीं पहुंचा कोई सरकारी अमला सराय अकिल थाना क्षेत्र के जरैनी गांव का मामला।

Read More »

रेलवे कर्मचारी की गोली मार के हत्या

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम चौराहे समीप सूबेदारगंज रेलवे कॉलोनी के अंदर रेलवे कर्मचारी प्रकाश उम्र 59 की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। मृतक प्रकाश की 3 बेटी व एक बेटा है। आज सुबह 7ः00 बजे मृतक प्रकाश घर के बाहर बैठा हुआ था कि तभी अज्ञात बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गये। मौके पर ही प्रकाश की मौत हो गई। मृतक प्रकाश की 30 वर्षीय बेटी मनीषा, 28 वर्षीय बेटी बबीता, 20 वर्षीय बेटी कविता उर्फ मोना और 22 साल का बेटा राहुल है। मृतक प्रकाश की पहली पत्नी का देहांत 2006 में हो गया था। उसके बाद मृतक प्रकाश ने दूसरी शादी की थी। घर वालों ने किसी पर हत्या की आशंका नहीं जताई है। पुलिस ने घरवालों की तरफ से तहरीर लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Read More »

पूर्व चेयरमैन के अवैध निर्माण पर गरजी जेसीबी

नया गंज डिग्री कॉलेज के पास तलाबी नंबर अवैध निर्माण पर बने बाउंड्री को जेसीबी ने ढहाया
मंझनपुर सदर एसडीएम सतीश चंद्र व करारी उप निरीक्षक राकेश चंद शर्मा के मयफोर्स के अवैध निर्माण जेसीबी ढहाया गया
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर कौशाम्बी के करारी के नयागंज तलाबी नंबर करारी के ही पूर्व चेयरमैन का अवैध कब्जा था। जिसकी जानकारी सदर एसडीएम मंझनपुर सतीश चंद्र को मिली उन्होंने करारी पुलिस के मयफोर्स के साथ रिज़वी कॉलेज के नयागंज में तलाब में करारी के नयागंज के तलाबी नंबर पर अवैध कब्जे को जेसीबी लेकर और मयफोर्स को लेकर अवैध बने बाउंड्री को जेसीबी से ढहाया और साथ पेड़ो को भी ढहाया। और साथ ही सख्त निर्देश दिए कि जो भी तालाबों में अवैध कब्जा किये गये वो बक्शे नही जाएंगे और साथ ही उनका भी अवैध कब्जों को इसी तरह जेसीबी से ढहाया जाएगा। इस मौके पर सदर एसडीएम मंझनपुर सतीश चंद्र व करारी ईओ अंजनी मिश्रा, करारी लेखपाल धर्म पाल, करारी पुलिस उपनिरीक्षक राकेश चंद्र शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष सिपाही, भूपनारायण विश्वकर्मा, सहित तमाम मयफोर्स बल उपस्थित रहे ।

Read More »

भूमि विवादों को सुलझाने के लिए डीएम की नयी पहल, एसपी सहित पहुंचे चरवा

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कल गुरूवार को थाना चरवा पर भूमि सम्बन्धित विवादों के निस्तारण हेतु एक नयी पहल प्रारंभ करते हुए चौपाल का आयोजन किया गया। जिससे पुलिस एवं राजस्व विभाग की सहभागिता से भूमि सम्बन्धित विवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में लगभग 150 फरियादी उपस्थित हुए जिसमें से 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 15 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया राजस्व एवं पुलिस की कुल 9 टीमों का गठन हुआ जिनके द्वारा 30 मामलों में मौके पर जाकर जाँच की गयी।थाना चरवा अन्तरगत बलीपुर टाटा गाँव के जमीनी विवाद के प्रकरण में डीएम व एसपी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किया गया।

Read More »