गगनचुंबी हवेलियां, मनमोहक चित्रकारी, कुंड रुपी जलाश्य, हाथीखाने, खजाना गृह, कवच रुपी मुख्य ठोस द्वार और न जाने क्या-क्या – डॉo सत्यवान सौरभ
दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में शुष्क ग्रामीण इलाकों का विशाल विस्तार है, जो उत्तरी राजस्थान के रेतीले क्षेत्रों से सटे हुए है, यहाँ बड़वा नामक एक समृद्ध गांव स्थित है। यह राजगढ़-बीकानेर राज्य राजमार्ग पर हिसार से 25 किमी दक्षिण में है।
गढ़ से बड़वा का दौरा शुरू करना स्वाभाविक था, जिसे गाँव में ठाकुरों की गढ़ी (एक किला) कहा जाता है। 65 वर्षीय ठाकुर बृजभूषण सिंह, गढ़ी के मालिकों की एक जागीर है। ठाकुर बाग सिंह तंवर के पूर्वज, जो कि बृजभूषण सिंह के दादा थे, ने 600 साल पहले राजपुताना के जीतपुरा गाँव से आकर अपने और अपने संबंधों के लिए इस गाँव की संपत्ति की नक्काशी की थी। संयोग से, राजपूतों की तंवर शाखा ने भिवानी शहर के आसपास के कई गाँवों में खुद को मजबूती से स्थापित किया था।
गुड़िया ने शुरू की जासूसी – आखिर उसके शहर में कौन है ये नया लड़का?
एण्ड टीवी के शो ’गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में गुड़िया(सारिका बहरोलिया) की जिंदगी के सार को दिखाया गया है। इस शो में जिंदगी के प्रति उसका अपना ही अनोखा नजरिया है। गुड़िया की शादी उनके माता-पिता सरला (समता सागर) और राधे (रवि महाशब्दे) के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहा है। आगामी एपिसोड्स में कई नए किरदारों की एंट्री होगी और मनोरंजक ड्रामा एवं हास्य का एकदम नया स्तर होगा। इसमें गुड़िया के पड़ोस में रहने आए एक पैतृक डकैत परिवार को दिखाया जाएगा जो ‘गोली की बोली‘ में विश्वास रखता है। वो कौन हैं और गुड़िया के परिवार में क्या नया तूफान लाने जा रहे हैं?
गुड़ियां की मां के लिए आए एक गलत विवाह प्रस्ताव के कारण सभी असमंजस और तनाव में हैं। वहीं, गुड़िया हवेली के पास कुछ रहस्यमयी गतिविधियों को देखती है। हमारी जिज्ञासु गुड़िया हवेली की जांच करने का फैसला करती है तब वह गुड्डू (करम राजपाल) से टकराती है। वह कौन है और इस हवेली में क्या कर रहा है जोकि उसकी नहीं है? वह उससे कई सारे सवाल पूछ डालती है और फौरन उसे हवेली छोड़ने के लिए कहती है। तभी गुड्डू की मां पुतली देवी (आभा परमार) आ जाती है, और गुड़िया को बताती है कि उन्होंने ये हवेली खरीदी है। गुड़िया उन पर विश्वास नहीं करती और उनके साथ उसकी बड़ी तकरार हो जाती है। अब गुड्डू और गुड़िया के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। दोनों के बीच जल युद्ध हो गया है। वो थूकता है और उस पर पानी फेंकता है जोकि सफलतापूर्वक गलत साइड पर जाता है। इन सबके बीच गुड्डू एक डकैत परिवार से है, इस बात से अनजान गुड़िया उसे सबक सिखाने का फैसला करती है।
नयी तकनीक से ग्रामीण भारत में कृषि क्षेत्र को बदलना होगा
सफल कृषि व्यवसाय के लिए सरकारों का सहयोग और किसानों का जागरूक होना बहुत जरुरी है -प्रियंका सौरभ
कोरोना काल ने ग्रामीण भारत के युवाओं को कृषि की और मोड़ दिया है। इस दौरान पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी कृषि क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे इसकी दक्षता में सुधार के तरीके ढूंढ रही है, इसके अलावा यह भी अधिक जोर दे रहा है कि कैसे प्रौद्योगिकी को अपनाकर ग्रामीण भारत में कृषि दक्षता को बाध्य जा सकता है।
भारत घरेलू और वैश्विक कृषि उत्पादन मांग में अग्रणी योगदानकर्ताओं में से एक है। भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक, फल और सब्जी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, और प्रौद्योगिकी अपनाने से इन आंकड़ों को विभिन्न तरीकों से बेहतर बनाने में मदद की है। लेकिन फिर भी आज भारतीय कृषि समस्याओं से मुक्त नहीं है।
वैकल्पिक उपयोगों के लिए कृषि भूमि का रूपांतरण, कृषि जोत के औसत आकार में गिरावट ने खेती की पारंपरिक विधियों को कुशलता से लागू करने की चुनौती देते हुए औसत भूमि जोत को कम कर दिया है। भारतीय कृषि मॉनसून वर्षा पर बहुत अधिक निर्भर है और लगातार बढ़ते वैश्विक तापमान ने कृषि को चरम मौसम की घटनाओं के लिए अधिक प्रवृत्त बना दिया है।
कानपुर निवासी आदित्य जायसवाल बने युवा क्लब के प्रदेश प्रचार सचिव
कानपुर। जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनोज कुमार जायसवाल एवं जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संतोष जायसवाल (राजन) व प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नन्द लाल जायसवाल के निर्देश पर एवं प्रदेश महामंत्री श्री केशव सिंह शिवहरे की संस्तुति पर (प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल युवा क्लब ) सर्वेश कुमार (विष्णु) शिवहरे ने आदित्य जायसवाल को जायसवाल युवा क्लब उ0प्र0 का प्रदेश प्रचार सचिव मनोनीत किया है। आदित्य जायसवाल को जायसवाल युवा क्लब उ0प्र0 के प्रदेश प्रचार सचिव बनाये जाने पर जायसवाल समाज से जुड़े लोगों ने आदित्य जायसवाल को बधाई दी। आदित्य जायसवाल ने बताया कि जायसवाल समाज से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
Read More »नोटिस के बावजूद हो रहा निर्माण ,केडीए ने सील किया
कानपुरः अवधेश कटियार। कानपुर विकास प्राधिकरण ने पनकी स्थित ग्राम कपली के अंतर्गत आराजी जमीन पर हो रहे निर्माण को सील किया।
रमेश चन्द्र वर्मा द्वारा आराजी संख्या 301 में 1012 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में मानचित्र के विपरीत कराया जा रहा था निर्माण जिसे सील किया गया।
वहीं इसी आराजी संख्या में मनोज द्वारा 600 वर्गफुट राजा अवस्थी द्वारा 3600 वर्गफुट तथा जितेन्द्र द्वारा 45 x50 वर्गफुट के क्षेत्रफल में निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें केडीए द्वारा विकास अधिनियम की धारा 1973 के अंतर्गत नोटिस भी जारी किया । इसके बावजूद निर्माण कारियों ने निर्माण जारी रखा जिसे प्राधिकरण ने सील कर दिया ।
इस कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अभियंता आर आर पी सिंह, अवर अभियंता राजीव लोचन तिवारी सहित प्रवर्तन विभाग की टीम एवं क्षेत्रीय पुलिस मौजूद रही।
हॉट स्पॉट एरिया का SDM ने किया भ्रमण
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में विश्व सहित भारत देश भी जूझ रहा है सरकार और उसके नुमाइंदे इस बीमारी से बचाने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत अझुवा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हॉट स्पॉट घोषित करते हुए शासन ने सील किया हुआ है पिछले दस बारह दिनों में नगर पंचायत अझुवा में 41 संक्रमित मरीज हो गए थे जिनमे से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी है अपितु 20 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज से ठीक होकर घर भी आ गए हैं जिन्हें डॉक्टरों ने 7 दिन होम कोरनटाइन रहने को कहा है।
आज नगर पंचायत अझुवा में उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने हॉट स्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर दो गज की दूरी बहुत जरूरी का आदेश देते हुए नगर की मुख्य गलियों में पैदल भ्रमण कर वस्तुस्थिति को परखा और अपनी जानकारी देते हुए कहा की नगर पंचायत में सुबह दुकानें खुलती हैं और माल लोड होता है।
हाईटेक पुलिस के सामने अपहरणकर्ता ले गये 30 लाख बेटा भी नहीं छोड़ा
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। 22जून से लापता लैब टेक्नीशियन के परिजन बेटे की खातिर दर-दर भटक रहे हैं। बर्रा थाने से लेकर एसपी साउथ के आफिस के चक्कर काट काट कर चप्पल घिस गयी मगर पुलिस की लापरवाही की हद है। वही परिजनों के पास अपहरण कर्ताओं का बराबर फोन आ रहे है। लेकिन बर्रा की हाईटेक पुलिस अपहरणकर्ताओं के आगे बौनी दिख रही है।
बेटे के लालच में परिजनों ने घर की एक-एक जमापूंजी बेच डाली और पुलिस के कहे अनुसार अपहरणकर्ताओं को देने के लिये राजी हो गये। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम लेने के लिये परिजनों को उन्नाव से लेकर अकबरपुर तक दौड़ाया अंत में कानपुर के गुजैनी हाईवे की झाॅसी रेलवे लाईन के नीचे फेकने को कहा। जिस पर बर्रा पुलिस बराबर नजर भी रखे थी।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के संबंध में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद में दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता के लिये दस्तक अभियान को प्रभावी रूप से आशा, ए0एन0एम0, आंगनवाडी कार्यकत्री के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर चलाया जायेगा। जिसमें संचारी रोगों से बचाव के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव हेतु शोसल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने, मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करने तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु शुद्ध पेयजल का उपयोग करने एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के संबंध में जागरूक किया जायेगा तथा छोटे बच्चों को दस्त आदि रोगों से बचाव हेतु ओ0आर0एस0 तथा जिंक टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
Read More »ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये पूर्ण-मण्डलायुक्त
अभी तक स्थल चयन न होने वाले क्षेत्रों के एडीओ पंचातयों का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। कतिपय स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु अभी तक स्थल चयन न हो पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सभी क्षेत्रों के एडीओ पंचायतों का वेतन रोके जाने का निर्देश उप निदेशक पंचायत को दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर स्थल का चयन हो गया है और धन की उपलब्धता है, ऐसे जगहों पर तत्काल सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाये।
कोविड-19 से सम्बंधित कार्यक्रमों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं
फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला सर्विलांश अधिकारी के विरुद्ध शोकाज नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
निगरानी समितियों को क्रियाशील करते हुए कोरोना के सम्बंध में चलाये जन-जागरूकता अभियान-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में कोविड-19 से सम्बंधित चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सैम्पलिंग के कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सर्विलांश अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया है। उन्होंने जनपद-फतेहपुर में भी ब्लाक एवं तहसील स्तर पर टेस्टिंग का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगो का परीक्षण करने एवं संदिग्ध लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देश दिया। कार्य के अनुश्रवण हेतु लगाये गये सुपरवाईजरों को प्रतिदिन फील्ड में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सुपरवाईजरों के कार्य का कड़ाई से अनुश्रवण करने एवं लापरवाही करने वाले सुपरवाईजरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आशाओं को अनिवार्य रूप से पल्स आॅक्सीमीटर एवं थर्मल स्केल उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित किए गए लोगो की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग शीघ्रता से होती रहनी चाहिए। कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती है, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए, एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।