बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत में राष्ट्रीय लोकदल व राष्ट्रीय खेलकूद प्रकोष्ठ की ओर से खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सोमवार को बड़ौत के चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल खेलकूद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा, राष्ट्रीय लोकदल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो खिलाड़ियों एवं युवाओं के लिए अपनी सांसद निधि खर्च करेगी। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मंशा है कि खिलाड़ियों के उत्थान के लिए उनकी पूरी निधि खर्च की जाएगी।
सम्मान समारोह में कुश्ती, कबड्डी, निशानेबाज, तीरंदाजी, विशु के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रदेश में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
टटीरी में खाटू श्याम मंदिर का भूमि पूजन
जन सामना संवाददाता; बागपत। जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी में सोमवार को खाटू श्याम मंदिर के शिलान्यास को भूमि पूजन किया गया।
कस्बे की नई कॉलोनी में समाजसेवी संदीप गोयल, विनोद गोयल पूर्व सभासद एवं उनके सहयोगियों द्वारा 400 मीटर भूमि खाटू श्याम मंदिर के लिए दान दी गई। इस भूमि पर आज पंडित मनोहर लाल एवं मंदिर के पुजारी विनोद कुमार द्वारा मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं के हाथों से मंदिर की नींव रखी।
नेत्र ज्योति मानव जीवन के लिए आवश्यकः अभिमन्यु
जन सामना संवाददाता; छपरौली, बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं संयुक्त व्यापारी संघ छपरौली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क अंधत्व निवारण नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 175 रोगियों की नेत्र जांच की गई। छपरौली के महाराजा अग्रसेन हाईस्कूल में आयोजित शिविर में डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ दुष्यंत शर्मा ने 175 रोगियों की आँखों का परीक्षण किया। 44 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित कर लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र दिल्ली भेजा गया। सभी लोगों को लाला सुदर्शन जैन पीतमपुरा वालों की ओर से निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ सुप्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, नेत्र ज्योति मानव जीवन का आवश्यक अंग है।
Read More »अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक महिलाएं अपराधों से निपटने में भी सक्षम होंगी – सीओ सिटी
पवन कुमार; गुप्ता रायबरेली। सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा, वीमेन पावर लाइन 1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उप्र, लखनऊ मुख्यालय द्वारा जन-जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे आज रायबरेली जनपद में भी कार्यक्रम का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा 18 सदस्य टीम में 01 अदद टाटा विंगर वाहन, 05 अदद बोलेरो कार, 18 सदस्यीय टीम (पुलिस व प्रचार-प्रसार हेतु कलाकार) द्वारा जनपद की कुल 05 जगहों (थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुपर मार्केट, फिरोज गांधी चौराहा, मुंशीगंज चौराहा थाना भदोखर, रतापुर चौराहा थाना मिलएरिया, बछरावां चौराहा थाना बछरावां पर कार्यक्रम किया गया ।
Read More »‘यादों जड़ी किताब’ का लोकार्पण
लखनऊ। अविरल सेवा संस्थान के तत्वावधान में पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव की काव्य कृति ‘यादों जड़ी किताब’ का लोकार्पण एवं परिचर्चा समारोह रविवार को हजरतगंज स्थित यूपी प्रेस क्लब में डॉ शोभा दीक्षित ‘भावना’ की वाणी-वंदना से प्रारम्भ हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर दिनेश चंद अवस्थी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रश्मि शील रहीं व डॉ. सीमा गुप्ता संयोजिका के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन चंद्र देव दीक्षित द्वारा किया गया।
विधायक ने पाइप लाइन डालने का किया शिलान्यास
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वार्ड 85 लाजपत नगर के अंतर्गत मरियमपुर रेलवे लाइन रंजीत नगर में, सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के पीछे देवी सिंह का पुरवा में पीवीसी पाइप लाइन डालने व कमला नगर जेकेएमके इंटर कॉलेज के सामने सीआई पाइप लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया। सभी कार्यो की लागत 20 लाख है।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि जब से बस्ती बसी है तब से पानी की पाइप लाइन अभी तक नहीं पड़ी लेकिन अब डाली जा रही है।
यह भी बताया कि पानी की पाइप लाइन पड जाने से स्थानीय जनता को दूरदराज से पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पेयजल एवं सीवर की समस्याओं पर निरंतर कार्य हो रहा है और आगे भी इसी प्रकार जनहित में कार्य होते रहेंगे।
विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां
♦जिला कारागार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
फिरोजाबाद। रविवार को नवरात्रि के शुभ अवसर पर जिला कारागार में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांधा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य हरिओम शर्मा, अभिषेक मिततल चंचल, जेल अधीक्षक ए.के. सिंह, जेलर आनन्द सिंह, रवीन्द्र लाल तिवारी द्वारा माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कवि सम्मेलन का संचालक मंजुल मंयक द्वारा किया गया। कवि कलम नूरी फिरोजाबाद द्वारा मुहब्बत का दिया हर मोड़ पर हम को जलाना है, ये दीपक ऐसा है जिसका उजाला कम नहीं होता पंक्ति सुनाकर प्रेम का संदेश दिया।
मन की बात कार्यक्रम एक दूसरे को जोड़ने एवं एक दूसरे के काम आने के लिए प्रेरित करता है-दिनेश शर्मा
फिरोजाबाद। रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 99 वें मन की बात कार्यक्रम प्रसारण सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन में किया गया। कार्यक्रम में पुनः बने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने शिरक्त की।
प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा की मन की बात के कार्यक्रम से देश के सभी व्यक्तियों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए और एक दूसरे के काम आने के लिए प्रेरित किया। मन की बात के कार्यक्रम का उपलक्ष सिर्फ और सिर्फ देश की सेवा और मानव सेवा करना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के 99 कार्यक्रम में प्रदेश में एक बार पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बने दिनेश शर्मा का फिरोजाबाद जनपद में आगमन हुआ है। उन्होंने हम सभी कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर मन की बात कार्यक्रम को सुना है।
जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य कमलेश बाबू के नेतृत्व में जनपद के हिंदी व गणित विषय के समस्त शिक्षकों का उपचारात्मक (रिमीडियल) शिक्षण पर आधारित जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज संकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के समस्त ब्लॉक के 611 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण समाप्ति के अंतिम दिवस पर डायट प्राचार्य कमलेश बाबू ने सभी संदर्भदाताओं को सकुशल प्रशिक्षण संपन्न कराने हेतु प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी राहुल कुमार रावत ने बताया के प्रशिक्षण में गणित के उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित विभिन्न शिक्षण विधियों, प्रविधियों की बारीकियों को शिक्षकों के साथ साझा किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी लोकेश कुमार रहे। हिंदी के नोडल प्रभारी डॉ रामशरण सेठ ने सभी शिक्षकों व सन्दर्भ दाताओं को संबोधित कर बच्चों को लाभान्वित करने पर विशेष कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए फिरोजाबाद के कांग्रेसी
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आह्वान पर नई दिल्ली राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि के समीप संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम में फिरोजाबाद के कांग्रेसियों ने शिरक्त की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र की इस जनविरोधी सरकार ने अपने घोटालों को छुपाने के लिए षड्यंत्र रच कर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की है। उसकी समस्त कांग्रेसजन निंदा करते हैं। तथा कांग्रेस का जनता के हक की लड़ाई के लिए संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा।