Monday, November 11, 2024
Breaking News

कवि गोष्टी का आयोजन 31 को

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां एकता जाग्रति मंच के तत्वाधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की रात्रि को एक सरस कवि गोष्टी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गाफिल स्वामी, भवर सिंह भारती, डा0 राजेश गोयल, महेश पंछी, नवल किशोर शर्मा, डा0 लोकेश शर्मां, जलज दीप, नितिन रस्तोगी आदि कवि भाग लेगें। उक्त जानकारी नवनीत गर्ग ने दी।

Read More »

मऊ नखत में दंगल आयोजित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गा्रम मऊ नखत में विगत वर्षों की भांति बीते रविवार को ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर द्वारा पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एन. द्विवेदी, प्रधान वीर सिंह निशाद, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, शिवनरेशनिशाद, इन्द्रजीत, के0 के0 विश्वकर्मा, लालसिंह निशाद, बद्री प्रसाद मिश्रा व कमेटी के सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दंगल में विभिन्न जिलों व राज्यों के पहलवान विवेक मथुरा, मोनू दिल्ली, प्रकाश फतेहगढ, शिवकुमार जालौन, विक्की हरियाणा, मुकेश कन्नौज, मोनू फिरोजाबाद, व विजय यादव मवई ने अपने अपने दांव पेंचों से कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। अन्त में विजय यादव ने फाइनल मुकाबला जीत कर दंगल का मान बढाया।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सजेती क्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास ट्रक के टायर से गिट्टी निकाल रहा खलासी राजकुमार (35) पुत्र विजय पाल निवासी गड़रियनपुर घाटमपुर की दुर्घटना में मौत हो गई। दूसरी घटना शनिवार रात घने कोहरे के कारण ग्राम मदुरी में घटी, ग्राम जियापुर निवासी दिनेश (40) बाइक द्वारा हमीरपुर से गाॅव लौट रहा था। तेज रफ्तार कार की टक्क्र लगने से दिनेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। जहाॅ डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।

Read More »

राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमण की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमण की जयंती पर आज राष्ट्रपति भवन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति वेंकटरमण के परिवार के सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति भवन में आर. वेंकटरमण के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

Read More »

राष्ट्रपति ने नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर भारतीय नौसेना को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर भारतीय नौसेना के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकार अत्यन्त प्रसन्नता है कि 4 दिसंबर, 2016 को नौसेना दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय नौसेना मजबूत, सक्षम और एक पेशेवर बल है जिसने प्रभावी रूप से हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा की है और महासागरों के पार मित्रता के सेतुओं का निर्माण किया है। भारतीय नौसेना ने समूचे हिंद महासागर क्षेत्र में सहायता और मानवीय सहायता प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारतीय नौसेना एक बहुआयामी और तकनीकी रूप से सक्षम बल और हमारे राष्ट्र के समक्ष आने वाली किसी भी समुद्री चुनौती का सामना करने में सक्षम नौसेना के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारतीय नौसेना हमारी राष्ट्रीय शक्ति के एक प्रभावी ताकतवर साधन के रूप में प्रगति करना जारी रखेगी।

नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों, सैनिकों, असैनिक कर्मियों उनके परिवारों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read More »

शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी तेरह दिसम्बर को पड़ रहे मुस्लिम पर्व ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व को शांति, सौहार्द एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय कोतवाली प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिये चर्चा की गई और उसके समाधान के लिये निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख रूप से इन्सपेक्टर अनिल कुमार, कसबा चैकी इन्चार्ज दिनेश मौर्या के अलावा दो दर्जन नागरिक मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक की जानकारी न दिये जाने से तमाम नागरिक अपनी बात व समस्या बताने से वंचित हो गये। जिससे उनमें नाराजगी है।

Read More »

12वाॅ रजाई दान कार्यक्रम सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सर्दियों के प्रकोप के बीच समाज के हाशिये पर मौजूद गरीबों, मजदूरों को हाड़ कंपाऊ ठण्ड से बचाने के एक प्रयास के रूप में बीते वर्षों में कस्बे की परमार्थ सेवा समिति की ओर से रजाई दान की शुरू की गई मुहिम काम आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बीते रविवार की दोपहर परमार्थ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के कुष्माण्डा देवी मन्दिर के परिसर में गरीबोे को 400 रजाइयाॅं दान में दीं। पात्रों का चयन कसबे के 30 किलोमीटर के दायरे में समिति के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर किया गया था। नई, सुन्दर व टिकाऊ रजाइयाॅं प्राप्त कर गरीबों के चेहरे दमक उठे। पात्रों को भोजन कराकर दक्षिणा भी दी गई।

Read More »

झींझक व रसूलाबाद में स्वच्छता जागरूकता बैठक

विकास खण्ड झींझक व रसूलाबाद में स्वच्छता जागरूकता बैठक 5 व 7 दिसंबर को होगी – अजय कुमार श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा लोगों में स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता लाने के लिए जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विकास खण्ड के मुख्यालय पर बैठको का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्बन्धित विकास खण्डों के प्रधान, सहायक क्षेत्र पंचायत, आशाबहू, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, स0पि0अ0 तथा सचिव भाग लेगे। विकास खण्ड झींझक में 5 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे से तथा विकास खण्ड रसूलाबाद में 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से बैठक का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Read More »

पाक से आर-पार करने की जरूरत?

पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक लगातार सीजफायर और आतंकी हमले को बढ़ावा दे रहा है। वहीं, इसका खामयाजा भारत भुगत रहा है। हर रोज सीजफायर और आए दिन आतंकी हमले करता रहता है। क्या इसे रोकने का कोई उपाए नहीं है? हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का गोरख धंधा करता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अभी तक पाकिस्तान आतंकी देश घोषित नहीं हो पाया है पर क्यों? तो हम आप को बता दें कि पाकिस्तान को कई देश सर्पोट करते हैं और यही वजह है कि पाकिस्तान अभी तक आतंकी देश घोषित नहीं हो पाया है। 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात हुई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान भूल गया है। लगता है कि पाकिस्तान फिर सर्जिकल स्ट्राइक मांग रहा है। और मुझे लगता है कि उसकी यह मांग को जल्द से जल्द पूरा कर देनी चाहिए। आप को बता दें कि पाक ने फिर आतंकी हमला करवाया है? जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुआ हमला पाक ने ही करवाया है। इस साल इस प्रकार की तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इसके पहले पठानकोट व उरी में भी आतंकियों ने सैनिक ठिकानों को निशाना बनाया था और अपनी पाकनीति, क्रूरता का परिचय दिया था। ताजा हमले से साफ है कि आतंकवादी भारतीय सैन्य ठिकानों पर धावा बोलने के अपने तरीके पर आगे बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान आतंकवाद का प्रयोग करके भारत में दहशत गर्दी फैलाने में लगा हुआ है। लेकिन पाकिस्तान यह भूल जाता है कि बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है। दर असल, यह पाकिस्तान सरकार और वहां के सैन्य-खुफिया तंत्र की रणनीति है, जिसे ये दहशतगर्द आगे बढ़ा रहे हैं। हम सब यह बखूबी जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद, दोगले पन को लेकर पूरी दुनिया में कुख्यात है। इनको तो घर में घुस कर मारना चाहिए जैसे पहले मारा था। तभी इन्हें फिर अपनी औकात का पता चलेगा।

Read More »

हत्यारोपी को हिरासत में लेकर किया खुलासा

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम स्योंदी ललईपुर में बीती पच्चीस नवम्बर को दिन दहाड़े हुए हत्याकाण्ड का स्थानीय पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पच्चीस नवम्बर की दोपहर कार सवार हमलावरों ने ग्राम स्योंदी के नदीक हाइवे रोड पर ग्राम सर्देपुर निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र अनुज यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वोह बाइक द्वारा जा रहा था। मृतक की माॅ रामश्री यादव ने गाॅव के जीतेंद्र सिंह उर्फ बन्टू सहित तीन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या करने का नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था। स्थानीय पुलिस ने एक नामजद हत्यारोपी बन्टू यादव को हिरासत में लेकर हत्या का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 

Read More »