Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

शवदाह गृह बमरौली की भूमि बनी त्रिशंकु

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के सैकड़ों गांव शवदाहगृह का इंतजार वर्षों से कर रहे हैं लेकिन आज तक न जमीन का पता हैं और न ही उसके निर्माण को दिये जाने वाली धनराशि का जबकि सरकारी दस्तावेज में जमीन और धनराशि दोनो उपलब्ध दर्शाया जा रहा है।
आपको बता दें शहर पश्चिमी के विधायक और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने क्षेत्र की जनता की समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द बाकराबाद, बमरौली उपरहार में एक शवदाह गृह बनेगा। जिसके परिणाम स्वरुप जमीन और धनराशि दोनो उपलब्ध हुई। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डालकर सोते रहे हैं। इस बारे में उपजिलाधिकारी सदर प्रयागराज का कहना है कि हम शवदाहगृह बनवाने के लिए नहीं बैठे खेत को नपवा सकते हैं। शवदाहगृह बनवाना यह हमारा काम नहीं है। लेखपाल प्रभाकर सिंह क्षेत्र की जनता को रौब दिखाकर झूठे मामलो में फसाने की धमकी देता रहता है और कहता यदि शवदाहगृह की बात की तो जेल भेजवा देंगे।

Read More »

राष्ट्र तभी विकसित होगा जब हमारी सहभागिता होगी- पंकज गुप्ता

एमएसएमई व सीएफटीआई आगरा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन
उन्नाव, जन सामना ब्यूरो। उन्नाव जनपद के गंगाघाट स्थित शिखर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत प्रशिक्षित प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता सभापति व सदर विधायक उन्नाव ने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया।
उनके साथ विशिष्ट अतिथी के गोल्डी गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि, विकास मिश्रा जिला पंचायत सदस्य, विनय तिवारी सभासद, विनयराज तिवारी प्रबंधक, शिशिर अवस्थी प्रोग्राम मैनेजर, मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम केंद्र संचालक सुरेशचंद्र शुक्ला ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात पंकज पटेल ने चेयरमैन प्रतिनिधि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी श्रंखला में ज्ञान शंकर द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Read More »

देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सिविल जज ने कराया शपथ ग्रहण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन हाल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन रामगोपाल यादव ने समस्त न्यायालय कर्मियों व मौजूद स्थानीय अधिवक्ताओं को राष्ट्र हित, समाज हित, राष्ट्र सेवा एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलवाई। सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल ने बताया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद वकील, पत्रकार के साथ ही साथ देशभक्त राजनीतिक भी थे। जिन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो, नमक सत्याग्रह आदि आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पत्रकार के तौर पर उन्होंने “सर्च लाइट” वह “देश” नामक पत्रिका का प्रकाशन किया। उन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए भी आंदोलन चलाया। कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं कृषि मंत्री पद को भी सुशोभित किया। 1950 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने तथा 1957 में दोबारा इसी पद पर नियुक्त किए गए। उन्हें 1962 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। लोकप्रिय होने के कारण उन्हें देश रत्न और राजेंद्र बाबू के नाम से भी जाना जाता था। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक शिवराम पचौरी, विमलेश तिवारी सहित समस्त न्यायालय कर्मी व अधिवक्ताओं को मिष्ठान वितरण किया गया। तथा सब ने एक दूसरे को जयंती की बधाई दी।

Read More »

एसडीएम ने फुटपाथ पर लेटी बूढ़ी महिला को रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने बस स्टॉप फुटपाथ पर लेटी हुई बूढ़ी महिला को कंबल देकर तत्काल अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम को रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया। महिला की सेहत का ख्याल रखते हुए भोजन उपलब्ध कराकर रहने की व्यवस्था के भी आदेश दिए। बूढ़ी महिला ने अपना नाम केदन देवी पत्नी विशाल रामपुर बिहार बताया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि महिला को जल्द वृद्ध आश्रम भिजवा दिया जाएगा जिससे कि उनकी जान की सुरक्षा बनी रहे और वह स्वस्थ रहें वहीं कस्बे वासियों की मानें तो बूढ़ी महिला करीब 15 दिनों से बस स्टॉप पर दर-दर भटक रही थी। कभी किसी से रुपए मांग कर पेट भरकर, फुटपाथ पर ही सो जाती। कस्बे वासियों की अपील पर उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि ने मौके पर निरीक्षण कर सड़क पर लेटी बूढ़ी महिला को कंबल देखकर नगर पंचायत कार्यालय के रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया। उप जिलाधिकारी ने कस्बा वासियों से अपील की किसी भी अंजान वृद्ध अनाथ महिला को कही देखते है तो उसकी जानकारी तत्काल नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी शिवली या उनसे संपर्क कर जानकारी दें।

Read More »

परचून की दुकान पर बिक रहा है पेट्रोल

खुले आम बेच रहा है गैर कानूनी तौर पर पेट्रोल
सैनी/कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। सैनी कोतवाली अंतर्गत धुमाई गांव में खुलेआम बिक रहा पेट्रोल, मौत को दे रहे दावत। सूत्रों की माने तो ग्राम सभा धुमाई निवासी अशर्फीलाल गुप्ता पुत्र जगमोहन गुप्ता धुमाई गांव में किराना की दुकान चलाता है और साथ ही दुकान में बहुत दिनों से पेट्रोल भी बेचता है जो कि गैर कानूनी है लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है खबर जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है।

Read More »

विभागीय कार्यो में लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं-डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पड़े 88 प्रार्थनापत्रों में 6 का हुआ निस्तारण
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फरियादियो से रूबरू होकर उनकी समस्या सुन उन्होंने संबंधित विभाग को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सीएम हेल्फ लाईन, जिलाधिकारी सन्दर्भ, आई0जी0आर0एस0पोर्टल, पीजी पोर्टल, आनलाईन सन्दर्भ सहित अन्य सभी पोर्टलों को नियमित लाॅगइन कर देखें,अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। कहा विभागीय कार्यो में लापरवाही कत्तई बर्दास्त नही की जायेगी। भतीजा गाॅव में अधूरा शौचालय निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था अधर में रहने की शिकायत पर संबंधित विभाग को हस्तगत कराते हुये शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनपद में पराली जलाने वाले के खिलाफ अधिकारियों की गठित टीम को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन हार्वेटर के साथ रीपर न मिले उसे तत्काल सीज करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को दिये। समाधान दिवस के दौरान कुल 88 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 06 का निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

निशुल्क नेत्र कैंप में 1040 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर स्थित किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज में आशा आई केयर सेंटर द्वारा पांच दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। 5 दिन चले नेत्र शिविर में लगभग 1040 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उनकी आंखें जांची गई। जिसमें 140 छात्रों को दूर एवं नजदीक की नजर कमजोर पाई गई, आशा आई केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ योगेश सचान ने बताया कि मोबाइल  लैपटॉप  और ज्यादा टीवी  देखना  आंखों के लिए नुकसानदायक है।  जिससे बचना चाहिए। नेत्र शिविर लगाकर किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज धरमंगदपुर के छात्रों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कर उन्हें आंखों की समस्याओं और बीमारी के प्रति जागरूक किया गया है। शिविर आयोजन के लिए किसान औद्योगिक इंटर कालेज के प्रबंधक रामचंद्र सचान, अध्यक्ष अनूप सिंह, प्रधानाचार्य राम कुमार साहू, प्रवक्ता विजय बहादुर चौहान, यादवेंद्र यादव, अनुराग सचान, पंकज सचान, अनिता सचान आदि शिक्षकों ने सहयोग के लिए कैंप प्रबंधक को धन्यवाद अदा किया।

Read More »

दबंगों ने ग्रामीण की गृहस्थी तहस नहस कर घर में लगाई आग

पीड़ित का आरोप है कि दबंग घर गिराने के बाद बक्सों में रखी नगदी व जेवर भी उठा ले गए
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम बिलगांव निवासी रामअवतार की पत्नी मीना ने उप जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि गांव के दबंग राजकुमार, कल्लू, श्री बाबू एवं चार अज्ञात उनके रिश्तेदारों ने बीती 24 नवंबर की की शाम करीब 7:00 बजे मेरे मकान की भूमि पर कब्जा करने की नियत से हमला बोल दिया। घर में मौजूद महिलाओं लड़कियों व बहु को मारा-पीटा और बेइज्जत कर घर से खींच कर बाहर फेंक दिया। तथा ट्रैक्टर में हर लगाकर घर गिरा कर तहस-नहस कर दिया। पीड़ित का कहना है कि दबंग जबरन उसके मकान भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि यह मकान उसे पारिवारिक बंटवारे में मिला है। पीड़ित ने बताया कि उसने हंड्रेड डायल कर पुलिस को भी बुलाया लेकिन दबंगों के दबाव में पुलिस भी बिना किसी कार्यवाही के लौट गई और हम लोग सर्द रातों में फुटपाथ पर परिवार सहित जीवन यापन के लिए मजबूर है। पीड़ित ने आईजी डीआईजी सहित तमाम उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। दर-दर भटकने के बावजूद भी अभी तक कहीं से न्याय मिलता नहीं दिख रहा है। मकान गिरने से पीड़ित मीना के बच्चे व जानवर आश्रय हीन हो गये है।जानवरों का भूसा अनाज सहित पूरी घर गृहस्ती तबाह हो गई है। उस के जानवर भी भूखे मर रहे हैं। हमलावर बक्सों में रखी नगदी व जेवर भी लूट ले गए, पीड़ित ने समाचार पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य, रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फ़िरोज़ाबाद नगर में चल रहे विकास कार्य के चलते नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा सोमवार को लगभग 70 लाख से अधिक की राशि के विकास कार्य की आधारशिला विभिन्न क्षेत्रों में रखें विकास कार्य की आधारशिला रखने के दौरान वह भूमि पूजन में क्षेत्रीय जनता ने महापौर नूतन राठौर का माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया था साथ ही क्षेत्रीय जनता ने कहा कि इसी तरह अगर विकास कार्य होता रहा तो हमारा शहर स्मार्ट सिटी बनने में कभी पीछे नहीं रहेगा महापौर नूतन राठौर ने जनता को आश्वासन दिलाया कि आप से किए गए वादे विकास की गंगा हर क्षेत्र में भाई जाएगी कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जिसमें विकास कार्य ना हो बस हर क्षेत्र में थोड़ा समय लग रहा है भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ-साथ जनता मौजूद रही।

Read More »

चलती मैजिक से लाखों के जेवर पार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने घाटमपुर आ रही महिला के ट्राली बैग से टप्पे बाजो ने लाखों रुपए के जेवर व नगड़ी पार कर दी। घटना की जानकारी होने पर महिला फूट-फूट कर रोती रही, और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के ग्राम हारमऊ भोगनीपुर निवासी संग्राम सचान की पत्नी सरिता सचान सोमवार अपराहन अपने भाई के साथ भोगनीपुर से डग्गामार मैजिक में बैठकर घाटमपुर आ रही थी। मैजिक चालक द्वारा सरिता का ट्राली खरीदने मैजिक की छत में बांध दिया गया था। घाटमपुर में जब सरिता ने अपना बैग उतारा था तो उसका झूठा टूटा हुआ था। चेक करने पर बैग के अंदर रखी 4000 नगदी और सोने की चार अंगूठी झाले मंगलसूत्र व चैन गायब थी। चालक द्वारा कुछ भी बताने से आर्नानी करने पर महिला ने मैजिक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »