वार्ड में फैली गंदगी व विद्यालय की व्यवस्था पर दिखाई नाराजगी
सरकारी हैण्डपंपों में नोडल सचिव को पडा मिला समर सेबिल, कहा कि यह किसी की जागीर नही
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का सचिव नियोजन एवं जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर सफाई नायक को कडी फटकार लगायी तथा वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 2016 में ग्राम पंचायत बाढ़ापुर को नगरीय क्षेत्र में जोडते हुए वार्ड नम्बर 1 का नोडल सचिव नीना शर्मा ने निरीक्षण किया।
अटल जी के शरीर शान्त की सूचना से पूरे कानपुर में शोक की लहर
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक और आज के सभी पार्टी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन, देश ही नहीं, युगों की अपूरणीय छति है। कानपुर से अटल जी का गहरा संबंध था। ’झाड़े रहो कलक्टर गंज’ उनके मुख से निकल कर, पूरे देश में, आम जनता का ध्यान, कानपुर की ओर आकर्षित करता है। पिता के साथ डी. ए. वी. में साथ शिक्षा ग्रहण कानपुर की गलियों में स्कूटर और रिक्शा से घूमते हुए घण्टाघर के चौराहे पर चाय की चुस्कियों के साथ सबसे चर्चा, उनका सामान्य स्वभाव था। कानपुर की मिट्टी में अटल जी की खुशबू है। 2004 में अटल जी की फूलबाग रैली में उन्होंनेकहा था कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंग्रेजी में देने वाले भाषणों के हिन्दी अनुवाद करने की जिम्मेदारी के कारणों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलाता था, उस रैली की अध्यक्षता राकेश सोनकर ने एवं व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मैथानी को बनाया गया था। जिसमे उनके भाषण समाप्ति ऊपरांत उनकी गले में पड़ी माला को भी मंच से कार्यकर्ताओं में अपने साथ से जाने के लिए छीना झपटी हुई थी तथा उनके द्वारा भाषण पूर्व मांगे गये एक गिलास पानी में से आधा गिलास पानी उन्होंने पिया और बचे आधा गिलास पानी को सभा पूर्ण होते ही झपट कर एक कार्यकर्ता सरदार मंजीत सिंह ने जाकर गिलास के बचे हुए पानी को झपट कर उनके प्रसाद के रूप में पी लिया। ऐसी कार्यकर्ताओं की उनसे संवेदनाएं जुडी थी।
Read More »केडीए ने मुक्त कराई जमीन
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जेदारों के खिलाफ फिर कार्यवाही की गई।
केडीए अवैध निर्माण और मानक के विपरीत हो रहे निर्माण को लेकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है,
इसी के चलते केडीए ने भूखण्ड सं0 67 विसायकपुर, बांगर पर अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया।
जिसमें कब्जेदारों का प्राधिकरण की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, जिसे पुलिस बल ने शान्त कराया।
इस कार्यवाही में अभियन्ता एस के अरोड़ा, अखिलेश सिंह, आर आर पी सिंह, अवर अभियंता जितेन्द्र दुबे, एस के पांडे, तहसीलदार मन्ना सिंह सहित प्रवर्तन दस्ता एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रही।
सामाजिक एकता से ही बनेगा मजबूत राष्ट्र
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कल्याणपुर आवास विकास केशवपुरम् स्थित डाक्टर अम्बेडकर भवन पार्क में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर लोगों ने एकता की शपथ ली आजादी की लड़ाई में कुरबानी देने वाले वीरों को याद किया गया।
समिति चेयरमैन आरए गौतम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और कहा कि सामाजिक एकता से ही राष्ट्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भेदभाव और पाखण्ड देश को कमजोर करता है इस लिए इसे मिटाकर हम सबको एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों ने अग्रणी भूमिका निभाई है और अपना बलिदान देकर हमें आजाद कराया जिसमें सैकडों शहीद आज इतिहास में महरूम है।शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह, वीरांगना झलकारी बाई, उदैया, मातादीन, जैसे सैकड़ों वीर योद्धाओं ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया।
केडीए में मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्रधिकरण में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया गया ।
केडीए उपाध्यक्ष सौम्या अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर प्राधिकरण के अधकारियों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान सम्पन्न करके सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, साथ ही प्राधिकरण में ही बना अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए।
केडीए जन सम्पर्क अधिकारी शशि भूषण राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी अंजुलता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तरह करना चाहिए।
अधीक्षण अभियंता डी सी श्रीवास्तव एवं वित्त नियंत्रक वीके लाल ने प्रधिकरण कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में केडीए सचिव केपी सिंह ने कहा कि हम अपनी दिन चर्या में सुधार लाकर कार्यालय को और प्रगति की ओर ले जाना होगा, हमारा छोटा सा कार्य देश की उन्नति में सहायक होता है, हमें हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के बारे में सोंचना चाहिए तभी हम सच्चे अर्थों में आजादी का महत्व समझ पाएंगे।
लखनऊ जीपीओ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डाक निदेशक ने किया ध्वजारोहण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ जीपीओ में 15 अगस्त, 2018 को 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारीजन भी इस समारोह का हिस्सा बने।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, अतरू हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर आजादी के सन्दर्भ में डाक विभाग की ऐतिहासिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की गाथा सिर्फ अतीत भर नहीं है बल्कि आगामी पीढ़ियों हेतु यह कई सवाल भी छोड़ती है। श्री यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन के इतिहास से रूबरू कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इतिहास को पाठ्यपुस्तकों से निकालकर लोकाचार से जोड़ना होगा। भावी पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना से ही राष्ट्र का विकास संभव होगा। आजादी का अर्थ सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं अपितु यह एक विस्तृत अवधारणा है, जिसमें व्यक्ति से लेकर राष्ट्र का हित व उसकी परम्परायें छुपी हुई हैं।
भारत भूमि- गौरव गाथा
भारत की पावन भूमि का, क्यों न हम गुणगान करें
भारत की धरती पर जन्में, क्यों न हम अभिमान करें
सागर, नदियां, नहर और झरने, यहां सदियों से बहते हैं
कहीं पहाड़, तो कहीं वादियां, कहीं खेतों में हरियाली है
न कोई बंदिश किसी ऋतु पर, हर मौसम से आनंदित हैं
फल-फूल, हवा और खुशबू से, हर एक प्रभावित है
यह धरती वीरों की धरती है, बस इतना याद रहे
कितने वीरों को खोकर हमने, आजादी पाई थी
हर खतरे को झेला था, और जुल्मों में रात बिताई थी
जब आंख खुली तो, आजादी हमने पाई थी
न जाने इसको पाने में, कितनों ने जान गंवाई थी
चाहत है अब तो बस, इस गौरव का एहसास रहे
हर कोशिश हो अपनी ऐसी, यह गौरव अपने पास रहे
संविधान रचा खुद हमने अपना, और अधिकारों की बात कही
शिक्षा और तकनीकी में, हमने अपनी पहचान रची
खेल-प्रतियोगिताओं में हमने, स्वर्ण पदक भी जीते है
विश्व में भारत का स्थान है उत्तम, इसी गर्व से जीते हैं
मिलजुल कर सब साथ रहेंगे, यह सपना साकार करें
हर मजहब के फूलों से, यह गुलशन आबाद रहे
भारत की पावन भूमि का, क्यों न हम गुणगान करें
भारत की धरती पर जन्में, क्यों न हम अभिमान करें
जय हिंद।
सांसद डा० मुरली मनोहर जोशी ने सड़क, बिजली पानी की समस्या के संबंध में समीक्षा बैठक की
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो, महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये पुलिस एक्टिव मोड़ पर 24 घंटे कार्य करे। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनी सड़के मास्टर रोल बनाने के बाद ही सड़को का निर्माण हो तथा बनने वाली सड़क 2 वर्ष तक जो मानक है। के अनुरूप टूटने न पाये यदि टूटती है तो तत्काल बनाया जाये। शहर की सड़कों को 30 अक्टूबर तक गढ्डा मुक्त कर दिया जाये। समस्त सड़कों की सूची दे जिन्हे लोक निर्माण द्वारा बनायी गयी है, सड़के कितनी टूटी है कितनो में जल भराव की समस्या है। सड़को में जल भराव न हो इसके लिए ड्रेनेज के हिसाब से जल निकासी की व्यवस्था कर ली जाये। बरसात होने पर समस्त संबंधित विभाग सड़कों पर हो ताकि कौन सी सड़क में कितना पानी भरता है ये पता रहे बरसात के बाद उस समस्या का निराकरण तत्काल कराये। शहर में जो भी पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमे आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए कार्य तेजी से पूर्ण कराये।
Read More »मुख्य सचिव ने नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का किया शुभारम्भ
नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित: मुख्य सचिव
नई वेबसाइट से आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 अधिकारियों की तैनात का विवरण जन सामान्य के लिये पारदर्शिता के साथ होगा उपलब्ध: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित करायी गयी है।
अखबार, अंडा, दूध, रोटी हर-हर गंगे
लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में पिछले 15 दिनों से एक-दो दिन छोड़कर हर सुबह भारी बरसात हो रही है। जिससे गली-मोहल्ले, कालोनियां तालाबों, नालों में बसे या उगे दिखाई देने लगे। आदमी से लेकर जानवर तक गीला-गीला हो रहा है। भोर की भारी बरसात में सबसे अधिक तकलीफ में अखबार घर-घर बांटने वाले हाकर, दूध, अंडा, पावरोटी, मक्खन फुटपाथ पर बेचने वाले हैं। ये जमात हर सुबह अलसाई राजधानी के घर-घर में बेनागा ये सभी सामन पहुंचाते हैं। मामूली सी देर हो जाने में किसी का शौचालय इन्तजार में गंदा होने से रह जाता है, तो किसी बच्चे के स्कूल का टिफिन तैयार करने में मम्मियों के फेसबुक/वाट्सअप की गुड मॉर्निंग का नागा हो जाता है।
Read More »