हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 2005 से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा सरकारी सेवा में आये शिक्षकों की प्रचलित पुरानी पेंशन व्यवस्था के स्थान पर शेयर मार्केट आधारित बहुत ही जोखिमपूर्ण नवीन परिभाषित अंशदायी पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया गया था। पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 7 लाख शिक्षक सहित उनके लगभग 40 लाख परिजन इस अलाभकारी एवं अहितकर व्यवस्था से सीधे सीधे प्रभावित हो रहे हैं।
उक्त समस्या को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक यूनाईटेड टीचर्स ऐसोशियेशन के बैनर तले पूरे जनपद के पेंशन विहीनों शिक्षकों ने अपने संगठन के प्रन्तीय आव्हान पर पुरानी कलैक्ट्रेट पर एकत्रित होकर शान्तिपूर्ण तरीके से नीति नियन्ताओं की बुद्धि पर पड़े पत्थरों को हटाने व उनकी बुद्धि शुद्धि हेतु एक बृहद हवन पूजन किया। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि अब भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं कि जाती है तो 26 नवम्बर को 60 लाख पेंशन विहीनों के साथ दिल्ली पहुँच कर संसद का घेराव करने को मजबूर होंगे।
भाजपा बूथ समितियों का अभिनन्दन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी का बूथ समिति अभिनन्दन सप्ताह के तहत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भवानी सिंह ने बूथ सं. 420, 421 सिकन्द्राराऊ विधानसभा की बिसाना में बूथ समिति के अध्यक्ष और उनकी पूरी कमेटी का भाजपा का पटका पहना कर व माथे पर तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। लहरा मंडल के रूहेरी बूथ सं. 11, 12 पर बूथ समिति का माला व भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। सासनी में बूथ सं. 94 की समिति का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर भवानीसिंह ने बूथ समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निर्णय लिया है कि भाजपा की नींव मेरी बूथ समिति है जिस तरह नींव की पूजा होती है, ठीक उसी तरह मेरी बूथ समिति का सम्मान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक व चेयरमैन करेंगे तो उनको भी पार्टी में मजबूती प्रदान करने का जज्बा होगा। बूथ समिति ही पार्टी नींव को मजबूती देगी। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने सभी का आभार प्रगट किया।
युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति माना जाता है-शैलजा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। युवा उत्थान अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या ममता उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार व युवा नेता शैलजा मिश्र ने मां शारदे के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये युवा उत्थान अभियान के उद्देश्यों व प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति माना जाता है। इसलिये युवाओं को सभी संकीर्ण दायरों से परे हटकर संगठित होना व संस्कारित सशक्त तथा स्वस्थ होना अति आवश्यक है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के उपाय अपनाने तथा सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिये आगे आना का आव्हान किया।
Read More »हिस्ट्रीशीटर किया गिरफ्तार तमंचा व गांजा बरामद
सहपऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्यवाही में एक शातिर अभियुक्त को कोकना चौराहे से खैरिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है और इस अपराधी पर हत्या व लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं।
थाना परिसर में आज उक्त खुलासा करते हुए थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ एवं सम्बन्धित थाना नारखी फिरोजाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध फिरोजाबाद के भिन्न भिन्न थानों में हत्या, हत्या सहित लूट, लूट, जान से मारने का प्रयास, गैंगस्टर आदि के करीब 19 अभियोग दर्ज है। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह थाना नारखी में पंजीकृत जान से मारने/रंगदारी मांगने के अपराध में फरार चल रहा था तथा अपनी पत्नी सहित अपने गांव के दोस्त विजय पुत्र महावीर सिह निवासी मुईउद्दीनपुर थाना नारखी फिरोजाबाद के रिश्तेदार धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी सलेहपुर के यहाँ पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रहा था एवं अपना खर्चा पानी चलाने के लिए जगह जगह घूम घूमकर गांजा विक्रय कर रहा था।
भाजपा सरकार की नाकामियों व जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कानूगो को सौंपा गया। ज्ञापन में मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर 2016 की रात भारत के प्रधानमंत्री ने आतंकवादी वित्त पोषण की संभावनाएं काले धन एवं फर्जी मुद्रा को खत्म करने के लिए बहुत ही नाटकीय ढंग से घोषणा की कि 500 के नोटों को चलन से बाहर किया जाता है जिसके तहत एक झटके में देश की 15 पॉइंट 44 लाख करोड़ मुद्रा चलन से बाहर कर दी गई। इसके उपरांत लोगों को बैंक से अपनी पुरानी मुद्रा को बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और 100 से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। रिजर्व बैंक के अनुसार इस दौरान 15 पॉइंट 4400000 करोड़ की चलन से बाहर की गई मुद्रा के परिपेक्ष में 15 पॉइंट 3100000 करोड वापस आ गई। नई मुद्रा को छापने की लागत 7965 करोड़ करोड़ आई। इस तुगलकी फरमान से आखिर क्या प्राप्त हुआ।
सभासद ने बच्चों को बांटे स्वेटर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयानतपुर में वार्ड 7 के सभासद निशान्त उपाध्याय द्वारा शासन से आये बच्चों के लिये स्वेटरों का वितरण किया गया।
इस मौके पर मां सरस्वती के छविचित्र पर निशान्त उपाध्याय, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना कुमारी, सुनीता सरदाना, रीना कुलश्रेष्ठ, अमित भारती, धीरेन्द्र पाठक आदि ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर ललित कुमार कौशिक, अविनाश गौड़, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, एस.एम.एल. अध्यक्ष सीमा आदि उपस्थित थे।
नोटबंदी से आखिर क्या प्राप्त हुआ-कांग्रेस
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगरा रोड पर भारतीय स्टैट बैंक के सामने बैठकर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि 8 नवम्बर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवादी फंड की संभावनायें, कालेधन व फर्जी रूपयों को खत्म करने के लिये बहुत ही नाटकीय ढंग से घोषणा की कि 500 व 1000 रूपये के नोटों को चलने से बन्द किया जाता है। जिसके तहत एक झटके में देश की 1544 लाख करोड़ रूपये की मुद्रा चलन से बाहर करदी गई। इसके उपरान्त लोगों को बैंकों से अपने पुराने रूपयों को बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रिजर्व बैंक के अनुसार इस दौरान 1544 लाख करोड़ रूपये चलन से बाहर किये गये जिसके परिप्रेक्ष्य में 1531 लाख करोड़ रूपये केवल वापिस आये।
Read More »ट्रक चालक ट्रक से ले गया माल
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दिल्ली के लाजपत नगर निवासी अनुज आनंद पुत्र अरूण कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका ट्रक संख्या एनएल 01/एन/5879 को दिल्ली से ट्रक चालक राहुल यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला मानधाती थाना एका फिरोजाबाद गत 1 नवम्बर को एटा के लिए लेकर रवाना हुआ था लेकिन उक्त ट्रक चालक उसके ट्रक को एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर स्थित प्रधान ढावे पर खडा कर चला गया और आरोपी ट्रक चालक ट्रक में रखे 25 हजार रूपये, साढे 4 सौ लीटर डीजल, स्टेपनी व 2 टायर अपने साथ ले गया।
Read More »ग्राहक को लेकर भिड़े दुकानदारः मारपीट
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड पर आज उस वक्त भारी अफरा तफरी मच गई जब दो मिठाई विक्रेता दुकानदार एक ग्राहक को लेकर आपस में भिड गये और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डा चले और मारपीट भी हो गई। उक्त दोनों दुकानदारों में झगडा ग्राहक को अपने पास बुलाने को लेकर हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अपनी हिरासत में लिया है।
Read More »महिला को बुरी नीयत से दबोचा
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि रविवार को वह अपने घर पर बैठी थी इसी दौरान नामजद लोग घर में घुस आये और उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगे तथा शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आ गये और तभी आरोपी गाली गलौज देते हुए व जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। रिपोर्ट में कौशल पुत्र मुकेश कुमार, सौरभ पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव गढी हीरा सिंह, अजय पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी गांव बरसौली को नामजद किया गया है।
Read More »