Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जन समस्या मेला के स्थापना दिवस में हेमलता त्रिपाठी सम्मानित

इस मौके पर ‘रेप के ख़िलाफ़ शुरू किया गया ‘महा जागरूकता अभियान
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। समाज के दबे, कुचले, शोषित वर्ग की बात को ‘जन समस्या मेला कैम्प’ लगाकर दर्ज करना और फिर उसे सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुचाकर उन पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य कर रही भारत की एक मात्र संस्था ‘जन समस्या मेला समिति-भारत’ का चौथा स्थापना दिवस यूपी प्रेस क्लब, हजरतगंज में मनाया गया, साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फ़िल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव ‘हीरो भइया’ व उनके जुड़वा भाई व सचिव शिकायत सेल अवलेन्द्र सिंह यादव का 35वां जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखिका, कवयित्री, पत्रकार और ये आसमान गुड़िया का पुस्तक फेम हेमलता त्रिपाठी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में हीरो भैया ने कहा कि समाज मे दबे, कुचले व शोषित वर्ग के युवा, गरीब, किसान व महिलाओ की समस्यायो को एक संस्था की जनहित याचिका पर दर्ज करके संस्था के अधिकारियों द्वारा सीधा सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुचाने का काम कर रही यह संस्था “जन समस्या मेला समिति- भारत” अब व्यापक रूप ले रही है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री ने पीड़ितों को प्रदान की शासकीय सहायता

पीड़ितों का हालचाल पूछ कर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देते रहे सांत्वना
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार अपराहन कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों एवं पीड़ितों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति एवं दुखी परिवारों को सब्र प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो रविवार 21 जुलाई की अपराहन क्षेत्र में मौत बनकर गरजी आकाशी बिजली ने सात जाने ले ली, वहीं 20 पालतू पशु भी वज्रपात से मौत के मुंह में समा गए। आकाशी बिजली की चपेट में आने से 9 लोग घायल भी हुए। सभी प्रभावित लोगों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Read More »

दैवीय आपदा से पीड़ितो का सांसद व विधायक ने पूछा हाल चाल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार अपराहन तेज बारिश के बीच दर्जन भर स्थानों पर हुए वज्रपात से आहत घायलों व मृतकों के घरों घरों में जाकर अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले क्षेत्रीय भाजपा विधायक कमल रानी वरुन, प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह परिहार एवं नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी आदि तहसील स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों के साथ पीड़ितों के घरों में पहुंचे सांसद व विधायक ने दुखी परिवारों को ढांढस बंधाया और उनका हाल-चाल पूछ कर उन्हें हरसंभव सहायता एवं मदद करने का आश्वासन दिया।

Read More »

ठीक किये जायें विधानसभा, लोकसभा क्षेत्रो के परिसीमनः संजय कटियार

लखनऊ। आज अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन लखनऊ के गैलेक्सी प्रेक्षागार में किया गया। महासभा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ0 वी0एस0 निरंजन आई0ए0एस0, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा रहे डॉ0निरंजन ने अपने उदबोधन में कहा कि महासभा के अगले राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद जोकि महाराष्ट्र के शिर्डी में 14 व 15 दिसंबर 2019 को होना है। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के संयोजन में एक महारैली का आयोजन 1 वर्ष के अंदर करेगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को या देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को आमंत्रित किया जायेगा । प्रदेश कार्यसमिति में यह प्रस्ताव भी रखा गया कि कुर्मिक्षत्रिय महासभा अपने समाज के लोगों को जो राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनको उनके दलों में संगठन में सम्मान जनक पदों पर स्थापित किया जाये ऐसी मांग दलों के मुखियाओं के सामने रखेगी । प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को प्रमुखता से डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार जिलामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण, महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कांति सिंह पटेल ने सम्बोधित किया। संजय कटियार ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के पुनः परिसीमन करवाने की बात उठाई उन्होंने कहा तत्कालीन सरकारों ने षड्यंत्र करके कुर्मिक्षत्रिय समाज के विधानसभा क्षेत्रों में जहाँ पर हम निर्णायक भूमिका हैं उनको आरक्षित श्रेणी में गलत तरीके से डाल दिया गया है ऐसे क्षेत्रों के परिसीमन को आयोग और सरकार से ठीक करवाने के लिए मांग की जाये ताकि हमारे समाज को सही राजनीतिक हिस्सेदारी हासिल हो सके ।

Read More »

सम्मानित किये गए साहित्यकार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कालेज हरवंश मोहाल में स्मृति शेष गणेश शंकर गुप्त की पुण्य स्मृति में एक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कवि सुरेश साहनी, अमर नाथ दीक्षित, रमेश दीक्षित, चक्रधर शुक्ल, सुरेश यादव, चंद्रकांत बाजपेई, शिव कुमार पांडेय, उदय मोहन मिश्र, डॉ विनय शंकर दीक्षित, सुरेश गुप्त राजहंस, जयराम जय व अन्य कवियों व साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं को सुनाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार, भारतीय स्वरूप समाचार पत्र के सम्पादक अतुल दीक्षित व अन्य साहित्यकारों व कवियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्यरूप से अध्यक्ष कृष्णकांत शुक्ल, प्रबंधक सुशील गुप्ता, सीमा गुप्ता व किरण मिश्रा व प्रायोजक संजीव कुमार, राजीव कुमार गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन सुरेश गुप्त सीकर ने किया।

Read More »

कांग्रेसियों ने बौधाश्रम चौराहे पर प्रदेश सरकार का किया पुतला दहन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जनविरोधी नीति के खिलाफ एवं सोनभद्र में हुए नरसंहार में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रोके जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बौधाश्रम चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
शुक्रवार को निर्वतमान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग एवं कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष साजिद वेग के नेतृत्व में बौधाश्रम चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। सेवा दल अध्यक्ष नरूल हुदा लाला राईन गांधी एवं प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार अघोषित आपात कालीन एवं लोकतंत्र की हत्या का हम कांग्रेसजन पुरजोर विरोध करेंगे। पुतला दहन के दौरान आजम इरफान, सौरभ पोरवाल, शिवम शर्मा, सोनू पोरवाल, मु. सलीम, अरीव सिददीकी, अतुल पोरवाल, चमन आदि मौजूद रहे।

Read More »

आधा घंटे की बरसात से सुहागनगरी की सड़के हुई जलमग्न

नई आबादी और निचले इलाकों में भरा पानी, जल निकासी को दौड़ी नगर निगम की टीम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुई बरसात ने आधा घंटे में सुहागनगरी की सड़के जलमग्न कर दी। जिससे नई आबादी और निचले इलाकों में बारिश का पानी मुसीबत बन गया। जगह-जगह जलभराव हुआ तो दुकानों में पानी घुस गया। पानी की निकासी के लिए नगर निगम की टीम दौड़ती नजर आई। कहीं ट्राली लगाकर पानी की निकासी की गई तो कहीं पर पंप मशीन से पानी निकाला जा रहा था। वहीं सड़कों पर जलभराव होने से स्कूली बच्चों के साथ आम नागरियों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ा।

Read More »

अति पिछड़ों को दें आरक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ऑल इंडिया महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य नारायण नन्द के आव्हान पर अति पिछड़े वर्ग के लिये पृथक आरक्षण हेतु सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त राघवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट को लागू कराने के लिये आज मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी के नेतृत्व में नवीन कलेक्ट्रेट पर सौंपा गया जिसमें अति पिछडे वर्ग/जातियों के लिए पृथक आरक्षण हेतु न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार अध्यक्ष अन्य पिछडा वर्ग सामाजिक न्याय की संस्तुतियों को लागू किये जाने की मांग की गई और छेदीलाल आयोग की संस्तुतियों के पिछडों के हितों में लागू किया जाये जबकि उक्त समाज द्वारा भाजपा को जिताने में पिछडी जातियों का अमूल्य योगदान रहा है।

Read More »

सिपाही को टैम्पो ने रौंदा, हालत नाजुक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डायल 100 पर तैनात एक सिपाही के आज सुबह ड्यूटी कर कहीं काम से जाते वक्त अलीगढ रोड स्थित गांव रूहेरी के पास बाइक सवार सिपाही को एक टैम्पो ने रौंद दिया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे नाजुक हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
बताया जाता है डायल 100 पर तैनात थाना हाथरस गेट पुलिस के एक सिपाही करीब 45 वर्षीय देवेन्द्र कुमार ने रात भर पीआरवी पर ड्यूटी करने के उपरांत आज सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर सासनी की ओर किसी कार्य से जा रहे थे तभी रास्ते में गांव रूहेरी के पास एक अज्ञात टैम्पो ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया और सिपाही को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर सीओ सिटी रामशब्द यादव व थाना हाथरस गेट प्रभारी सुशील कुमार शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी आ गये और सिपाही की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ रैफर कर दिया। पुलिस अब आरोपी टैम्पो चालक को तलाश रही है।

Read More »

तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े शिक्षक से 24 हजार, बाइक लूटी

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना हसायन क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ हाथरस रोड पर आज सुबह बाइक पर सवार होकर जा रहे एक शिक्षक पर बाइक पर सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर 24 हजार रूपये व उसकी बाइक को लूटकर ले गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है शिक्षा विभाग में शिक्षक नरेश कुमार पुत्र रामसिंह निवासी पिलखुआ हापुड यहां जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर दुर्जन में शिक्षक के पद पर तैनात हैं और आज सुबह वह अपनी बाइक पल्सर पर सवार होकर स्कूल जाने के लिए कस्बा सिकन्द्राराऊ अपने आवास से निकले थे और उन्होंने रास्ते में सिकन्द्राराऊ स्थित एक एटीएम से 24 हजार रूपये निकाले थे और रूपयों को लेकर स्कूल जा रहे थे।

Read More »