Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ताजियादारों की समस्या को समय से निपटाया जायेगा-जिलाधिकारी

मुहर्रम को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मुहर्रम को सकुशल निपटाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कर ली है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने अस्वस्थ किया कि प्रशासनिक सभी तैयारियां मुकम्मल है। कहीं कोई व्यवधान नही आएगा। ताजियादारों की कोई समस्या होगी तो उसे समय से निपटाया जाएगा। किसी भी तरह की नई परम्परा की शुरूआत किसी भी हाल में नही होने दी जाएगी। डीएम, एसपी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्षों से कहा कि हर स्तर पर सुरक्षा प्रबंध चाकचौबंद हों। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। विशेषकर अफवाहों को रोकन के लिए कड़ी तैयारी की जाए। मुहर्रम के दिन ताजिया रखे जाने के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई रहे। अधिकारी सुनिश्चित करें कि कही परम्परा के विरूद्ध कोई काम न हो। ताजिया की ऊंचाई भी तय कराएं। लोग सड़क के बजाय अपने परिसर में ही ताजिया रखें। थानों पर पीस कमेटी की बैठक समय से करा ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने त्योहरों पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। डीजे बजाना पूर्णतः वर्जित रहेगा, त्योहरों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किसी सूरत में न हो। डीएम व एसपी ने हर स्तर के अधिकारियों को सीयूजी नंबर हमेशा ऑन रखने की चेतावनी भी दी। कहा कि यातायात व्यस्था भी चुस्त दुरूस्त रहे।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन पहला ऑडिशन हुआ संपन्न

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में “डांस कानपुर डांस’ हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का कान्हा कान्टीनेन्टल में हुआ जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की डांस की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन करा रही है। “डांस कानपुर डांस” हुनर ही विनर सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लिया व उनका अभूतपूर्व सहयोग मिला प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमें 172 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया, जिसमें से सोलो डान्स प्रतिभागी (जूनियर) 58 एवं सीनियर 77,ड्यूट डान्स प्रतिभागी 21व16 ग्रुप डान्स ने अपना हुनर दिखाया जिसमें से सोलो जूनियर 15, सोलो सीनियर 15, ड्यूट डान्स 05 एवं ग्रुप डान्स 05 चुने गये चुने गये 40 प्रतिभागियों को 13 अक्टूबर, 2019 को प्री-फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा प्रतिभागियों को जोश देखकर सभी आये गणमान्य अतिथि अचम्भित रह गये।

Read More »

फन एंड फेयर मेला समिति ने 10 सितंबर तक नुमाइस का बढ़ाया समय

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय ग्राउंड में बीते करीब एक माह से चल रहे फन एंड फेयर मेले को 1 सितंबर से पुनः 10 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। फन एंड फेयर मेला के आयोजक छोटे ठाकुर व मुजीब बेग ने बताया कि मेला तो एक सितंबर तक ही रहना था। लेकिन गणेश महोत्सव व मुहर्रम पर्व को देखते हुए फन एंड फेयर समिति ने यह फैसला लिया है। कि बच्चों एवं स्थानीय जनता की बेहद मांग पर 10 दिन के लिए और समय बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते नगर के बच्चे युवा व महिलाएं अब 10 दिनों तक और झूलों व नुमाइश में लगे स्टालों,रेस्टोरेण्ट वह दुकानों से घर गृहस्थी व जरूरत की चीजें सस्ते दामों पर खरीद सकती है।

Read More »

सांप के काटने से महिला गंभीर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के भीतरगांव चौकी क्षेत्र में स्थित परौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला को चारा काटते समय खेत में सांप ने काट लिया । परिवारिक जनों द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में महिला को भर्ती कराया गया परंतु हालत नाजुक होने के कारण महिला को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भीतरगांव चौकी क्षेत्र के परौली गांव निवासी सोनी पत्नी बृजलाल जिस वक्त खेत में अपने जानवरों के लिए चारा काट रही थी उसी वक्त एक सांप ने उसे काट लिया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई ।

Read More »

आखिर गणपति विसर्जन क्यों करते हैं….

गणेशोत्सव करीब ही है। बड़े मनोयोग और श्रद्धा से लोग गणपति को घर लाते हैं। दस दिन तक विराजने वाले गणपति की पूजा आराधना करते हैं। वैसे इस उत्सव को बाल गंगाधर तिलक ने भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए और भारतीयों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए शुरू किया था जोकि अब उत्सव के रूप में देश में कई जगहों पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाने लगा है। वैसे तो गणपति के विषय में बहुत सी कथाएं प्रचलित है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणपति का विसर्जन क्यों किया जाता है? पुराणों में एक कथा प्रचलित है कि वेद व्यास जी ने गणेश चतुर्थी से महाभारत की कथा दस दिन तक लगातार सुनाई थी और इस कथा को गणेश जी ने अक्षरशः लिखा था। दस दिन बाद जब वेदव्यास जी ने आंखें खोली तो पाया कि दस दिन की अथक मेहनत से गणेश जी का तापमान बहुत अधिक बढ़ गया है तो वेदव्यास जी ने तुरंत गणेश जी को एक कुंड में ले जाकर ठंडा किया। इसीलिए गणेश जी की स्थापना करके चतुर्दशी को उन्हें शीतल किया जाता है।

Read More »

विश्व शांति मानव सेवा समिति ने सामाजिक समस्याओं पर की चर्चा

आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्व शांति मानव सेवा समिति आगरा के तत्वावधान में एक सामूहिक चर्चा आयोजित की गई। जिसका विषय था वर्तमान में चल रही सामाजिक समस्याएं जैसे महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, अशिक्षा और भिखारियों की बढ़ती संख्या, इसके साथ ही समाज में व्याप्त अन्य जनसमस्याओं के समाधान पर भी प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर लाइव भी किया गया।
कार्यक्रम में आये समस्त महानुभावों ने अपने-अपने विचार रखे व महिला सुरक्षा, रोजगार, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया गया। कार्यक्रम प्रधान कार्यालय विश्व शांति मानव सेवा समिति पर किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष डॉ नेकराम वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं वक्ता रहे सुखदेव वर्मा पीसीएस, डॉ शशिपाल वर्मा, राजेश कुमार, संदीप कुमार, वीरेंद्र चौधरी, अमित कुमार, उषा बघेल, विमल लोधी, राकेश कुमार, मोहर सिंह, जय किशन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने की पोषण मिशन कार्यो की समीक्षा

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण मिशन कार्यो की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों का चयन प्रतिमाह किया जाये तथा ग्रामो में गर्वभती महिलाओं का चयन करते हुए उनका पंजीयन करा दिया जाये तथा गर्भवती महिला को आवश्यक टीकाकरण व अन्य जरूरत की दवाओं का वितरण करा दिया जाये। कल से समस्त जनपद में कुपोषण माह प्रारम्भ हो रहा है समस्त गांवों में एक माह विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 2 लाख 11 हजार 290 बच्चे पंजीकृत है जिनमे 2 लाख तीन हाजर 5 सो 62 बच्चो का वजन आंगनवाड़ी केन्द्रो व गावों में कैम्पों का आयोजन कर बच्चों का वजन किया गया, जिनमें 1489 बच्चे कुपोषित चयनित किये गये जिनको विशेष निगरानी में रखा जा रहा है उन बच्चों को विशेष खान पान कैसे दिया जाना है की जानकारी उनके अभिभावकों को दी जा चुकी है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त गांवों में कुपोषत बच्चों की विशेष निगरानी रखते हुए बच्चों के स्वस्थ रहने तक प्रतिदिन की रिपोटिंग की जाये जब तक अतिकुपोषित बच्चा पूरा स्वस्थ न हो जाये उसकी मॉनेटरिंग की जाये । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रो का कायाकल्प कर दिया जाये जिसमे आंगनवाड़ी केन्द्रो में मरम्मत व अन्य जो भी कार्य किया जाना है उसको तेजी से पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो में यह सर्वे कर ले कि आंगनवाड़ी केन्द्रो में क्या क्या कमी है उसकी सूची बनाते हुए उन कमियों को भी पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में कुपोषित बच्चों को पोषण तत्व उनको घर मे ही क्या क्या घर मे ही दिया जा सकता है के विषय मे विस्तार से जानकारी दी जाये। बैठक में डॉक्टर यसवंत कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि हैलेट में बच्चों का इमरजेंसी वार्ड है जिसकी क्षमता लगभग 150 है जहां लगभग 250 बच्चों का ईलाज किया जाता है इसका विस्तार करने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने नवीन बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया।

Read More »

6-17 सितंबर को आयोजित होगा उद्यम समागम कार्यक्रम

कानपुर देहात । जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की अध्यक्षता आहूत की गयी। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह द्वारा उद्यमियों को अवगत कराया गया कि 16 व 17 सितंबर को माती मुख्यालय में उद्यम समागन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 100 स्टाल लगाये जायेगे जिस पर जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से उक्त कार्यक्रम हेतु सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील की है। जिलाधिकारी ने सीएसआर की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक में कंपनियों से रिपोर्ट देने को कहा गया था जिस पर कई कंपनियों द्वारा बैठक में अनुपस्थित होने पर कडी नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने कहा कि अगर यह लगातार अनुपस्थित रहते है तो कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग द्वारा उद्यमियों द्वारा लगातार शिकायत करते है कि विद्युत ज्यादा ट्रिप करती है जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारीगण ध्यान नही देते है जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सीएन रनियां को निर्देश दिये कि उद्यमियों की विद्युत की समस्या को गंभीरता से ले और अपने स्टाप को निर्देश दे कि जो उद्यमियों की विद्युत की समस्या है उसे गंभीरता के साथ ले। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री लघु मानधन योजना चल रही है जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु तक के लाभ ले सकते है इस योजना में 55 रूपये से लेकर 200 रूपये लाभार्थी को देने होगे उतने ही रूपये शासन द्वारा उसे दिये जायेगे, 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर उसे 3000 रू0 पेंशन के रूप में हर माह मिलेगी। बैठक में रनियां में डेªनेज की समस्या, रनियां में फ्लाई ओवर ब्रिज गलत जगह बनने पर समस्या पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो बैठक में निर्णय लिया जाये उसे पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उद्योगों के संचालन में यदि सुरक्षा के संबंध में कोई समस्या उद्यमियों के सम्मुख आए तो उसके संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया जाए ताकि उसमें तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Read More »

जनपद में 2 से 30 सितम्बर के मध्य चलाया जायेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियानः सीडीओ 

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई कराने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सभी पंचायतों के ठोलियां गठित की गई हैं, प्रतिदिन साफ सफाई से सम्बन्धित रिपोर्ट की समीक्षा हेतु कमेटी गठित की जायेगी। जो नियमित निगरानी रखेगी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित कर पंचायत वार साफ सफाई का अभियान चलाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग पखवाडा अभियान 02 से 30 सितम्बर के मध्य चलाया गया जायेगा। जिसमें 11 विभागों द्वारा स्वास्थ्य, साफ सफाई, शुद्व पेयजल, ग्राम पंचायतों शहरोध्नगरो की साफ सफाई, शौच से मुक्त, सभी स्तरों पर फोगिंग कर दवाईयों का छिडकाव जैसे कार्य विभिन्न विभागों द्वारा कराये जायेगे। जिनकी प्रतिदिन रिपोर्ट विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यो के सम्बन्ध प्रेषित की जायेगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के साथ सुपोषण अभियान का भी संचालन बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का चयन कर पोषहार उपलब्ध कराया जायेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर पोषण पुर्नावास केन्द्र पर उपचार एवं पोषण पुर्नावास हेतु भेजा जायेगा तथा इस सम्बन्ध जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाडी केन्द्र पर पोषहार वितरित हेतु कब पहंचाया जाता है इस सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाये तथा कुपोषित एवं दिव्यांग बच्चों के घर तक पुष्टाहार पहुचाना सुनिश्चित किया जाये।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में साफ सफाई व बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार क्रियाकलाप कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया।  

Read More »

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2019’ का उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2019’ का भव्य उद्घाटन आज सायं प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में भारतीय लोक गीतों का आलोक बिखरते एवं विश्व एकता व शान्ति का सन्देश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुई। छात्रों ने इस अवसर पर एक शानदार विश्व संसद का आयोजन भी किया। विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों ने विश्व की समस्याओं की गहन चर्चा की और वैज्ञानिक व शान्ति पूर्ण ढंग से समाधान भी सुझाए। समारोह में श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारी छात्र टीमों ने एक अलग अंदान में अपना परिचय देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  विदित हो कि ‘रिफलेक्शन-2019’ का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर 2019 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।  इस अवसर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष, उ.प्र., ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव विभिन्न देशों के छात्रों को एक मंच प्रदान करेगा जिससे उनमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सहिष्णुता एवं सदभाव की भावना का विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी है कि हम बच्चों को अपने इतिहास से परिचित करायें ताकि आधुनिक युग के बच्चे सिर्फ अधिकार ही न जानें बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग हों  सके। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए रिफलेक्शन-2019 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि भावी पीढ़ी के कंधो पर ही यह जिम्मेदारी है कि वे समाज को एक नया मोड़ दें और इसीलिए यह आवश्यक है कि विभिन्न देशों के छात्र एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर एक दूसरे से मिलें व निर्भय होकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करें। इन्हीं विचारों के अनुरूप लखनऊ की सरजमीं पर इतिहास एवं नागरिक शास्त्र का यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि भावी पीढ़ी को इतिहास से तो रूबरू करायें ही, साथ ही आने वाले कल के लिए भी तैयार करें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि आज के युग की माँग है कि हम पिछली लड़ाइयों और खूनी संघर्षों से सबक लें व मतभेदों को युद्ध के द्वारा नहीं बल्कि शान्तिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भावी पीढ़ी को विश्व एकता की शिक्षा देने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। 

Read More »