Tuesday, November 12, 2024
Breaking News

बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुईं महिलायें

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय के प्रयासों से नगर उपाध्यक्ष ऊषा देवी व पूर्व नगर मंत्री नरायण लाल के नेतृत्व में सांसद पत्नी व महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती श्वेता चैधरी के समक्ष जाटव एवं नागर समाज के 3 दर्जन से अधिक महिला एवं पुरूषों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि जिस तरीके से सर्व समाज के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं इससे जनता में मोदी व भाजपा के प्रति रूझान बढ रहा है। जिन महिलाओं व पुरूषों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की उनमें सत्यवती देवी, शशिलता, मुन्नी देवी, रामबेटी, मीरा देवी, गुड्डो देवी, मलूकी देवी, सीमा देवी नागर, पुष्पा देवी नागर, आशा देवी, उर्मिला देवी, सरोज देवी, शिखा देवी, निहाल देवी, गीता देवी, रूपेश देवी, सपना देवी, वीरवती, इन्द्रवती, अर्चना देवी, सत्यदेव, विनीत कुमार, सत्यवीर सिंह पेंटर, निरोत्तम सिंह, डा. कमलेश कुमार, वेदप्रकाश आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में अशोक गोला, ऊषा देवी, मोनू राना, नवीन शर्मा, उद्धव कृष्ण शर्मा, यतेन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, संजय सक्सैना, मुकेश पौरूष, अरविंद चैधरी, मोहन पंडित, नरायण लाल, रामनरायण गोयल आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

गृह स्वामी ने एक चोर दबोचा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। बीती रात खटपट की आवाज से जगे गृह स्वामी ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, तीन चोर मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पतारा निवासी रामकुमार अग्निहोत्री के मकान के बगल में खुले पड़े जीने से चढ कर चार चोर उनके घर में पहुंचे खटपट की आवाज से जगे रामकुमार ने एक चोर ग्राम बरनाव निवासी सौरभ शर्मा को पकड़ कर शोर मचा दिया। लोगों को आता देखकर तीन चोर अंधेरे में भाग निकले। सौरभ को पतारा पुलिस चैकी के हवाले कर दिया गया। जहाॅ उससे पूछताछ चल रही है। पीड़ित राम कुमार ने बताया कि करीब छः माह पूर्व उसके दरवाजे पर खड़ी बोलेरो जीप को चोर चोरी कर ले गये थे। जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। सर्दी के कारण शाम से ही चारों तरफ सन्नाटा व्याप्त हो जाता हैं जिसका चोर खुब फायदा उठा रहे हैं।

Read More »

पूर्व कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की चर्चा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के पतारा कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के नेतृत्व में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान की कांग्रेस संदेश यात्रा दलित बस्तियों में घुमाई गई तथा बैठक करके दलित समाज को जागरूक किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आर0 ए0 गौतम जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति, कृष्णलाल कनौजिया, कांशीराम बंशीराम अतुल सागर संजीव कुमार, राजकुमार आदि द्वारा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर बंशलाल सोनकर, अजय कुमार, वीरेन्द्र, सुनील, मुन्नालाल, संजय, इन्द्रपाल, रामबाबू, सुनील, अमरदीप सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गश्त करती पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड पर गश्त कर पवन मोबाइल टीम पर बीती रात्रि को झाड़ियों में छिपकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और 2 सिपाहियों को लहूलूहान कर दिया। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। घटना से क्षेत्र में जहां भारी हडकम्प मच गया है वहीं घायल दोनों सिपाहियों को गम्भीर हालत में अलीगढ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कोतवाली पुलिस की एक पवन मोबाइल पुलिस टीम बीती रात्रि को अलीगढ रोड पर गश्त कर रही थी तभी रात्रि को किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि गांव बरामई में एक मकान पर बदमाश धावा बोल रहे हैं जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पवन मोबाइल टीम को सूचना देते हुए वहां भेजा गया और रास्ते में पवन मोबाइल टीम को अलीगढ रोड स्थित सीएचसी मोड पर रात करीब 1 बजे 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिये। बताते हैं पवन मोबाइल टीम के सिपाही अरविन्द कुमार व उमाशंकर यादव द्वारा उक्त दोनों युवकों से पूछताछ के साथ ही उन्हें हिरासत में ले लिया और इसी दौरान झाडियों में छिपकर बैठे अन्य अज्ञात बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला बोल दिया और सिर पर सरिया आदि से प्रहार कर उन्हें लहूलूहान कर दिया तथा पुलिस व बदमाशों में जमकर जद्दोजहद हुई और सूचना पर अन्य पुलिस फोर्स पहुंच गई तथा बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां भी चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही के गोली भी लगने की खबर है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ डी.के. बालियान, कोतवाल राजवीर सिंह एसओजी टीम आदि पहुंच गये और घायल सिपाहियों को सीएचसी भिजवाया जहां दोनों को गम्भीर हालत में अलीगढ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पुलिस अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिशे दी जा रही हैं जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

Read More »

मां अन्नपूर्णा का महोत्सव 14, 15 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मंदिर आदि ठा. श्री केशवदेव जी महाराज विराजमान कमला बाजार में श्री राजराजेश्वरी मां अन्नपूर्णा देवी का विशाल छप्पन भोग एवं फूलबंगला महोत्सव 15 दिसम्बर को होने जा रहा है। 14 दिसम्बर को श्री गौरांग प्रेम संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभु संकीर्तन रात 8 बजे से हरि इच्छा तक होगा। मंदिर सेवाधिकारी सुरेन्द्र पचैरी, गुड्डा गुरू, सचिन पचैरी, पं. बिट्टू गुसांई एवं शुभम् पचैरी ने भक्तों से दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Read More »

पूरे देश में 208 वृद्धाश्रम हैं: विजय साम्पला

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कमार दिवाकर ने लोकसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से देश में चल रहे वृद्धाश्रमों की संख्या तथा उनमें रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या, उनके रखरखाव तथा उनकी निगरानी की प्रक्रिया तथा पायी गई कमियों के सुधार हेतु उठाये गये कदमों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। साथ ही यह भी पूछा कि सरकार ने गत तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान वृद्धाश्रमों, राहत देखभाल गृहों, बहु सेवा केन्द्रों, मोबाइल चिकित्सा इकाइयों आदि को चलाने और रखरखाव हेतु राज्यों का ब्यौरा और राज्यवार वर्तमान स्थिति क्या है। जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय साम्पला ने बताया कि एकीकन वृद्धजन कार्यक्रम (आई.पी.ओ.पी.) योजना के तहत सहायता प्राप्त वृद्धाश्रमों की कुल संख्या पूरे देश में 208 है, जिनके लिये 9 करोड़ 56 लाख 76 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसमें 5200 लाभार्थियों को कवर किया गया है।
इस योजना के अन्तर्गत सहायता अनुदान की निर्मुक्ति के लिये गैर सरकारी संगठनों के प्रस्तावों पर राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों की सिफारिशों, वार्षिक रूप से किए गए निरीक्षणों की संतोषजनक रिपोर्टो और इस योजना के मानदण्डों और मार्ग निर्देशों के अनुसार प्रस्ताव के सभी दृष्टि से परिपूर्ण होने पर ही विचार किया जाता है। 

Read More »

विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारी घोषित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा गिजरौली में जनता भवन पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मंत्री कैलाश कूलवाल व नगराध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि विहिप एक सामाजिक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है। जिसके मुख्य आयाम बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ सेवक है। जिनका मुख्य कार्य नारी सम्मान, मठ मंदिर रक्षा, साधु संत, धर्माचार्य, संस्कार, संस्कृति की रक्षा करने का कार्य करती है। साथ ही धर्मान्तरण रोकना, गौरक्षा करना है। सभी लोग विहिप की विचारधारा से जुड़ कर हिन्दुत्व की रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म है। विहिप के जिलाध्यक्ष की संस्तुति पर जिला मंत्री द्वारा नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें अनुराग शर्मा को नगर सहसेवा प्रमुख, पंकज कुमार को नगर सहसंयोजक बजरंग दल के दायित्वों की घोषणा की गई।

Read More »

अनुशासन में रहकर बड़े से बड़ा लक्ष्य पा सकते हैं

हाथरस, जन सामना संवाददाता। बागला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम का एक दिवसीय शिविर ग्राम दयानतपुर में आयोजित किया गया। जिसमें इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डा. एम.पी. सिंह द्वारा शिविर में आये नये प्रतिभागियों का परिचय कराने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से प्रतिभागियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया और साथ ही साथ ग्रामीणों को साफ सफाई से होने वाले लाभों को बताया तथा पीएम मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक भाग लेने की बात की। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने प्रतिभागियों को बताया कि अनुशासित रहकर वे किस प्रकार देश की सेवा कर सकते हैं। अनुशासन में रहकर विद्यार्थी बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। जितने भी बड़े महापुरूष हुये हैं उन्होंने अनुशासन में रहकर समाज को अपना सन्देश दिया है। डा.चन्द्रशेखर रावल ने प्रतिभागियों को परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल करने के बारे में जानकारी दी। डा. रजनीश ने प्रतिभागियों को आलस्य त्यागकर कठिन परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सजग रहने की प्रेरणा दी। यतीश कुमार ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि हमारी सोच ही उसे छोटा या बड़ा बनाती है।
इस अवसर पर डा. सुनन्दा महाजन, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. जी. सिंह, निकेश शर्मा, हिमांशु, नीरज कुमार, बबलू कुमार, कृष्ण कुमार, ललित कुमार, भावना, वर्षा, पूनम, राखी, अर्चना, प्रीति, पूजा वषिष्ठ, आदि छात्र-छात्राओं ने भी विचार प्रकट किए।

Read More »

आर.पी.एम. टीम फाइनल में

2016-12-13-05-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गऐ प्रथम सेमी फाइनल में आर.पी.एम. ने सेंट फ्रांसिस को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जहाँ उनका मुकाबला कल खेले जाने वाले दूसरे सेमी फाइनल मैच डी.पी.एस. और बागला के विजेता से होगा। टाॅस आर.पी.एम. ने जीत कर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला लिया और कप्तान चेतन उपाध्याय 17/3, शुभम शर्मा 13/3 व हरीश चैहान 22/3 विकेट की बदौलत पूरी टीम को 72 रन पर समेट दिया। अभिनव दीक्षित ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। प्रतिउत्तर में साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.पी.एम. ने 2 विकेट जल्दी गँवा दिये परन्तु आकाश श्रोती 27 रन व चेतन उपाध्याय 19 नाबाद रन की बदौलत कोई चमत्कार नहीं होने दिया। अभिनव दीक्षित, विशाल गौड़़ एवं रितुराज ने 1-1 विकेट लिया। 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शुभम शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। मैच में अम्पायरिंग गौरव पचैरी एवं अनिल चैधरी ने करी एवं रनों का लेखा-जोखा तरुण शर्मा ने किया। कल प्रातः 10:00 बजे से डी.पी.एस. बनाम बागला काॅलेज का दूसरा सेमी फाइनल मैच डी.पी.एस. हाथरस के हरे भरे ग्राउण्ड में खेला जाएगा।

Read More »

अज्ञात वाहन ने बाराती रौंदे

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित गांव समामई के निकट एक अज्ञात वाहन ने बारात में नाच रहे लोगों को रौंद दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। एक घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गांव समामई के निकट एक मैरिज होम में बारात आई थी। जिसमें बारात चढ़त के दौरान लोग नाच गा रहे थे। इसी बीच तीन लोग नाचते-नाचते सड़क पर आ गये तभी अलीगढ़ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों लोगों को रौंद दिया। दो लोग तो मौके पर ही सड़क पर गिरकर घायल हो गये। इस दौरान वाहन चालक वाहन को भगाकर ले गया। एक युवक वाहन के वॉनेट पर टंगा चला गया। काफी दूर जाकर चालक ने वॉनेट पर युवक को सड़क पर गिरा दिया और वाहन सहित भाग गया। घटना की जानकारी होने पर बाराती एवं राहगीरों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायलों को सीसचसी लाया गया। जहां रास्ते में गिरे युवक को भी बारातियों द्वारा उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने घायलों का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मगर एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। घटना में दिलीप पुत्र राजेन्द्र निवासी छतारी जिला बुलंदशहर, रवि पुत्र रामबाबू सासनीगेट अलीगढ़, बंटी पुत्र रोशन सिंह निवासी थाना क्वारसी अलीगढ़ घायल हो गये।

Read More »