Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कांग्रेस सेवादल ने की बिजली बिल और स्कूल फीस माफ करने की मांग

शिकोहाबाद। कांग्रेस सेवादल की एक बैठक अरांव ब्लाक में मुकेश यादव ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं ने गरीब और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों एवं राहगीरों को मास्क वितरण किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सुशील मथुरिया व जिला महासचिव रामसेवक बैद्य रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के बिजली बिल, स्कूल फीस माफ की जाए। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कम की जाए।

Read More »

अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद।  सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे चेकिंग अभियान आपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर शनिवार को प्रनि सिरसागंज मय पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक रामवीर सिंह मय आबकारी टीम ने गिहार कॉलोनी सिरसागंज से दो अभियुक्तों निवासीगण गिहार काॅलोनी गोपाल पुत्र वाबूराम एवं प्रभू पुत्र मिट्ठू को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से तीन प्लास्टिक की बोतलों में करीब 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गयी है।

Read More »

जंगल में जुआ खेलते धरे गये जुआरी,तमंचा व 13000 रूपये बरामद

फिरोजाबाद।  पचोखरा पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जंगल में जुआ खेलते दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक तमंचा व 13 हजार रूपये नगद बरामद किए गए है। थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों को अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। एसएसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अवैध जुआ, सट्टा का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चक्रव्यूह अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पचोखरा एवं पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकरारी व नगला जाट के जंगल में जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Read More »

दुकान खोलने पर व्यापारी और पुलिस कर्मी में हुआ विवाद

फिरोजाबाद। लाॅकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह बंद पड़े हुए है। व्यापारी संगठन के पदाधिकारी 31 मई के बाद जून से बाजार खोलने की मांग को लेकर हर दिन आवाज बुलंद करते देखे जा रहे है। शनिवार को एक पुलिस कर्मी द्वारा एक दुकानदार के प्रतिष्ठान को खुला देखा गया। पुलिस कर्मी के कुछ कहते ही दुकानदार से नौंकझोक होने लगी। व्यापारी लामबंद हो गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच व्यापारियों से वार्ताकर मामले को सुलझाया।प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लाॅकडाउन लगाया गया है। जिससे वैश्विक महामारी का मुंहतोड़ जबाव दिया जा सके। इसी के चलते करीब एक माह से बाजार पूरी तरह बंद है। बाजार बंद होने से व्यापारियों को चिंता सताने लगी है। व्यापारियों के सामने रोजी रोटी के अलावा अन्य कई संकट मड़राने लगे है। शनिवार को एक व्यापारी सुबह अपने घर से निकलकर बाजार पहुंचा। जहां उसने अपने प्रतिष्ठान को खोला ही था कि वहां से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी की निगाह उस पर पड़ गई। बताया जाता है कि पुलिस कर्मी ने वहां पहुंच व्यापारी को हड़काना शुरू कर दिया।

Read More »

सर्वणों की अनदेखी करने वाले दलों को सबक सिखायेंगी महासभा-संजीव

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजीव उपाध्याय ने कहा आज सभी राजनीतिक दल सवर्ण विरोधी मानसिकता रखकर काम कर रहे हैं। समाज के लोगों को साजिश के तहत दलों के उच्च पदों से हटाया जा रहा है। साथ ही चुनाव लड़ने से वंचित किया जा रहा है। समाज को गुमराह कर वोट लेने का काम सभी दल कर रहे हैं।

Read More »

हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना,प्रोफेसर (शहरयार अली) के खिलाफ कार्यवाही की मांग

फिरोजाबाद। एस.आर.के काॅलेज के प्रोफेसर शहरयार अली पर मार्च माह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी मामले में कोई कार्यवाही न होने से कुछ हिन्दूवादी संगठनों में रोष छा गया और वे बीते दिन अपने जारी बयान के मुताबिक थाना रामगढ पर धरने पर बैठ गये। जानकारी के मुताबिक मार्च माह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एसआरके काॅलेज प्रोफेसर शहरयार अली द्वारा सोशल मीडिया पर कोई अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर कई हिंदूवादी संगठनों में रोष बना हुआ है। इस संबंध में थाने में तहरीर भी दी थी। धरने पर बैठने के दौरान हिंदू युवा वाहिनी फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में एक घटना हुई थी। जिसमें एसआरके काॅलेज प्रोफेसर शहरयार अली सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं। हमको पता है उनकी हरकतें क्या है हमारे पास एक साक्ष्य था जिसके तहत कार्यवाही की। थाना पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में शून्य दिखाई दे रहा है।

Read More »

दो अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।टूण्डला क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।

Read More »

केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनपद की सभी तहसीलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी, भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा थैलेसीमिया व कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद हेतु रुरक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 111 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गयां। रक्तदान शिविर का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित तिवारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर महानगर में तीन दिन 28, 29 व 30 मई को सेवा ही संगठन के तहत सेवा कार्य किये जा रहे है।

Read More »

गेहूं तौल न होने पर किसान की क्रय केंद्र एम आई से नोकझोंक

शिवली, कानपुर देहात। गेंहू खरीद केंद्र पर किसान ने गेंहू की तौल न होने पर ट्रैक्टर पर लदी गेंहू की बोरी को बीच सड़क पर फेंक हंगामा मचा दिया। किसान ने कर्मियों पर उगाही का आरोप लगाकर शिकायत की बात कही है। वही क्रय केंद्र पर पहुंच कर्मचारियों से काफी देर झड़प भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वही अधिकारी किसान पर जबरन दबाव बनाने की बात कह रहे है । मैथा तहसील क्षेत्र के गेंहू खरीद केंद्र मैथा पर किसान ने ट्रैक्टर पर लदी गेंहू की बोरिया फेक हंगामा खड़ा कर दिया। बीच सड़क पर बोरिया फेंकते देख सैकड़ो लोगो का हुजूम लग गया। तभी बीच सड़क पर बोरिंया पड़ी होने के कारण जाम लग गया। वही घण्टों चले किसान व क्रय केंद्र के ड्रामे के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले को शांत कराया । वही किसान अनुज पाल ने मुँह देखा व्यवहार करने का कर्मियों पर आरोप लगाते हुये बताया कि कर्मचारी प्रति कुंतल सौ रुपये की मांग करते है। जो किसान रुपये देने में समर्थ होते उनके तौल फौरन शुरू कर दी जाती है, रुपये न देने वाले किसानों को हफ़्तों खड़ा रखा जाता है।

Read More »

पिता ने बेटी को बिजली के पोल में बांधा,वीडियो वायरल

शिवली, कानपुर देहात। पुत्री की शरारतों से नाराज पिता ने अपनी मासूम पुत्री को रस्सी से बिजली के पोल में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । जिस वीडियो में पुत्री रो रो कर बचाने की गुहार लगा रही है । वही वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है । शिवली कोतवाली के भाऊपुर चौकी के ग्राम रंजीतपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमे पुत्री परी अपने पिता सतीश उर्फ गुड्डन से छोड़ने की गुहार लगा रही है। वही क्षेत्र के लोग भी उसे छोड़ने की बात कह रहे है यह वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया । वीडियो देखने वाला हर व्यक्ति पिता पर कार्यवाही की मांग करने लगा । कुछ देर बाद जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को हुई तो पत्रकार मौके पर पहुंच हक़ीक़त पता करने में जुट गये । पत्रकारो ने परी से पूछा तो साफ हो गया कि वह अपने छोटे भाई से लड़ रही थी। तभी उसके पिता ने नाराज होकर डरवाने की वजह से उसको बांध रहे थे । कुछ ही देर बाद दूसरा वीडियो वायरल हुआ।

Read More »