Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बाजरा चोरी में वांछित गिरफ्तार, भेजा जेल

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने करीब दो माह पूर्व गांव ऊतरा में बाजरा चोरी की घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि थाने पर करीब दो माह पूर्व बाजरा चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। उससे संबंधित एक आरोपी सासनी के किला तिराहे मोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी मय एसएसआई कृपाल सिंह व मय हमराह कॉन्स्टेबल के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंचे। तो पुलिस को देख युवक भागने लगा । तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर युवक को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसने अपना नाम नेमवीर पुत्र हरबख्श ग्राम निवासी नगला बत्तीसा थाना सासनी जनपद हाथरस बताया। जहां पुलिस ने अरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।

Read More »

 आधा दर्जन शंतिभंग में पाबंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन लोगों को शंतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। कोतवाली पुलिस ने गांव उतरा से पन्नालाल, ध्रुव पुत्रगण  कृष्ण, मुकेश पुत्र पन्नालाल, संदीप पुत्र दुर्ग सिंह, गांव जराईया से कपिल देव पुत्र रोशनलाल,और गांव नगला केरिया से अमित उर्फ चूसा पुत्र धर्मपाल को आपसी कहासुनी को लेकर गांव में झगडा करने पर कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

सासनी में एडीएचआर ने लगाया रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर

दो दर्जन यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान तीस से अधिक लोगों के नेत्रों को हुआ परीक्षण
सासनी/हाथरस,जन सामना। रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते है। तो हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से हमें कई फायदे है। एक ओर हम रक्तदान कर दूसरे की जान बचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं वहीं अपने शरीर में पैदा होने वाली तमाम बीमारियों को भी घर बनाने से रोक रहे है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद शरीर में मौजूद हमारी कोशिकायें रक्त की पूर्ति कर देती है। यह विचार एडीएचआर के बैनरतले गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में  रामलीला मैदान सासनी पर रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन के दौरान अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय व संयोजक दीपक शर्मा ने सयुंक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने बताया कि हर 2 सेकेंड में भारत में किसी ना किसी को रक्त की आवश्यकता होती है। और ब्लड को किसी भी प्रकार उत्पन्न नहीं किया जा सकता है। इसलिए मनुष्य ही एक ऐसा स्रोत है। जो रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकता है। देश में हर साल 4 करोड 250बब यूनिट की जरूरत है। और 5 करोड़ यूनिटी ही मुहैया हो पाता है। जिससे हर व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। और वही नेत्र जांच शिविर में 30 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। इस अवसर पर सचिव धु्रव शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश, दीपक वाष्र्णेय, लव वाष्र्णेय, प्रशांत शर्मा, अर्चित गौतम, गौरव वर्मा, नितिन शर्मा, दीपक शर्मा, प्रवीन कुमार, पं. प्रकाश चंद्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
————————————

Read More »

पुलिस की साइबर पहल की प्रशंसा, खुलासे की मांग

हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक मंडल के महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वालों के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष विष्णु गौतम ने की। जबकि संचालन युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में व्यापार मंडल आईटी मंच जिला अध्यक्ष तरुण पंकज ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ हाथरस पुलिस द्वारा की जा रही पहल भारी प्रशंसनीय है तथा इस पहल से जनता व व्यापारियों से अपील की गई कि किसी भी साइबर अपराधी के लालच में न आएं, जिससे कि वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकें। उन्होंने सहपऊ में सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई घटना के शीघ्र खुलासे की भी मांग की। साथ ही उन्होंने पुलिस कप्तान से यह भी मांग की है कि शहर में सर्राफा व्यापारियों की चोरी की घटनाओं का भी शीघ्र खुलासा किया जाए।
बैठक में सुरेशचंद्र आंधीवाल, रघुनाथ टालीवाल, राजीव वार्ष्णेय, हरीश अग्रवाल, विष्णु पचैरी, सुनील वर्मा, कैलाशचंद्र अग्रवाल, अनिल सिसोदिया, विपिन हींग वाले, सुरेश चंद्र डागा, मनोज बंसल, विकास गर्ग, मुकेश , ऋषि शर्मा, संजय गुप्ता, बृजेन्द्र वार्ष्णेय, शुभम गोयल, धीरज गर्ग, गौरव गुप्ता आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।

Read More »

सब्जी मंडी में सुविधायें बहाल कराने की मांग

हाथरस,जन सामना। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति द्वारा आज मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मंडी क्षेत्र में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति के अध्यक्ष पूरन पहलवान, उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, महामंत्री रामेश्वर दयाल एवं कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा द्वारा मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि मंडी समिति परिसर में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराया जाए। जिसमें मंडी में बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइट कई महीनों से खराब होने के कारण रात्रि में घनघोर अंधेरा छा जाता है और सर्दी का मौसम होने के कारण कोहरा भी हो जाता है। जिससे अनहोनी व दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। सब्जी मंडी परिसर में सब्जी का क्रय-विक्रय होता है जिससे भीड़ भाड़ हो जाती है और नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का भय व्याप्त है तथा मंडी समिति में मानवीय जन सुविधाओं को देखते हुए सब्जी मंडी में सुलभ शौचालय बनवाया जाए, जिससे मंडी आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी समिति के आढ़तियों द्वारा मंडी सचिव से सुविधाओं को बहाल कराए जाने की मांग की गई है।

Read More »

राम मंदिर निर्माण के लिये राम भक्तों में उत्साह

हाथरस,जन सामना। राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कई मौहल्लों में जाकर अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से निधि समर्पण का आग्रह किया। लोगों ने इस आग्रह को स्वीकारा और मंदिर निधि संग्रह के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर राशियों के चैक दिए। भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों में इतना उत्साह और उमंग है कि लोगों ने खाली चैक उनके हाथों में थमा दिए और कहा कि राशि आप स्वयं ही हमारी सामथ्र्य के अनुसार भर लें। राम भक्तों में इतना उत्साह और उमंग मंदिर निधि संग्रह के दौरान देखा जा रहा है। इतना उत्साह लोगों में कभी किसी कार्य को लेकर नहीं देखा, लोग स्वयं अपने आप आकर बोल रहे हैं कि सहयोग ले लीजिए। निधि संग्रह में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के साथ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक, नगर मंत्री हरीश सैंगर, रजत अग्रवाल अर्जुन बाल्मीकि आदि साथ थे।

Read More »

पूर्व पालिकाध्यक्ष दम्पत्ति ने किया निधि समर्पण

हाथरस,जन सामना। करोड़ों करोड़ों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान  राम के अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे| निधि समर्पण अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा दिल खोलकर दान दिया जा रहा है और इसी क्रम में आज भाजपा ब्रज प्रदेश मंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर एवं अनुसूचित मोर्चा के ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी को श्री राम मन्दिर अयोध्या के निर्माण हेतु समर्पण निधि के तहत चेक प्रदान किया गया है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष अमित भौतिका एवं भाजपा मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कौशिक आदि मौजूद थे।

Read More »

कोल्ड स्टोरेज में करंट से मैनेजर की मौत

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आज विद्युत करंट की चपेट में आकर कोल्ड स्टोर के मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। मैनेजर की मौत की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। वहीं परिजनों में भी भारी कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड स्थित अग्रवाल कोल्ड स्टोर में कार्यरत करीब 32 वर्षीय मैनेजर राकेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी सलेमपुर रोड आज सुबह साढ़े 8 बजे कोल्ड स्टोरेज में चल रहे कार्य व स्टोर का निरीक्षण करने के लिए गया था और निरीक्षण के दौरान वहां पर पहले से टूटे पड़े विद्युत हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना की खबर से कोल्ड स्टोरेज में भारी हडकम्प व खलबली मच गई और अन्य कर्मचारियों व पल्लेदारों आदि द्वारा मैनेजर को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे नाजुक हालत में आगरा रैफर कर दिया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  कोल्ड स्टोरेज में मैनेजर की मौत की खबर पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मृतक के परिजन भी आ गए तथा मैनेजर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है तथा कोल्ड स्टोरेज नगर पंचायत के चेयरमैन का बताया जाता है। वहीं मृतक के तहेरे भाई नरेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गांव बागपुर थाना सहपऊ द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है,

Read More »

एक रात में चोरों ने उड़ाई दो कार

हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय हैं और वाहन चोर बीती रात्रि को दो स्थानों से दो कारों को चोरी कर ले गए। कार चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है। क्षेत्र के कस्बा में सिकंदराराऊ रोड पर थाने के पास स्थित अमित कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह की श्रीराम बीज भंडार के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को उसकी दुकान के बाहर दो कार वैगनआर व हौंडा सिटी खड़ी हुई थीं तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वैगनआर कार का शीशा तोड़ दिया गया। वहीं हौंडा सिटी कार संख्या यूपी 16 एल/3990 को चोरी कर ले गए। जबकि अज्ञात वाहन चोरों द्वारा गांव रामपुर में ग्राम प्रधान डॉ. विनोद कुशवाहा के घर में किराए पर रह रहे रेशम गौतम पुत्र बृजकिशोर गौतम की नई इको कार को भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। रेशम गौतम अभी करीब 10 दिन पूर्व ही नई कार लेकर आए थे। बताया जाता है अज्ञात चोरों द्वारा कुछ दिनों पूर्व भी गांव औंदुआ से एक कार को चोरी कर ले गए थे। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भारी खलबली मची हुई है

Read More »

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का विधायक व डीएम ने किया शुभारंभ

हाथरस,जन सामना। परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। 21 जनवरी से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2021 को सफल बनाने के उद्देश्य से सदर विधायक हरीशंकर माहौर तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान दो जागरूकता वाहन शहर के समस्त मार्गो, चौराहों, सभी तहसील, ब्लाकों, थानों में घूम-घूमकर जन-सामान्य को यातायात नियमों के पालन तथा कोविड-19 से बचाव को जागरूक करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ अपने मित्रों, परिचितों, स्वजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का हम सबको प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जे. पी. सिंह, ए.आर.टी. ओ. (प्रशासन) नीतू सिंह, ए.आर.टी. ओ. (प्रर्वतन) लालाराम, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »