Saturday, November 16, 2024
Breaking News

गैंगस्टर के अभियुक्त को 2 वर्ष की सजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को 2 वर्ष का कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना सादाबाद पर पंजीकृत मुकद्दमा धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम इरशाद पुत्र हवीव निवासी ईदगाह कालोनी थाना सादाबाद में अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

सर्वे के दौरान शिवलिंग का अपमान करने पर विरोध प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। ज्ञानवापी मस्जिद में चले सर्वे ऑपरेशन के दौरान मिली शिवलिंग का टीवी डिबेट में एक मौलाना द्वारा अपमान करने के विरोध में हिंदूवादीयों द्वारा तिराहा बाज़ार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिवलिंग का विरोध करने वालों को सख़्त से सख़्त सजा देने की माँग की गयी ।प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, अखिल वार्ष्णेय, निशांत पंडित, योगेश कुमार, कृष्णवीर सिंह, रविकान्त यादव, नितिन यादव, अंकुश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, रितिक वार्ष्णेय, बासू माहेश्वरी, सागर वार्ष्णेय, पीयूष पौरुष, राहुल गुप्ता, अभिषेक, प्रियांशु शैलानी, शिवम् सिंह, शिवम वार्ष्णेय, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने को लेकर पुरदिलनगर में हंगामा , तनाव, पुतला फूंका, पथराव , 8 लोग हिरासत में

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर में जुमे की नमाज के बाद अंबेडकर तिराहे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और बिना प्रशासनिक अनुमति लिए भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश भी की गई तथा लोगों ने पुतला नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कर दिया तथा पथराव किया गया । इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस दौरान प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई। घटना की जानकारी होते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति पर अति शीघ्र नियंत्रण पा लिया।, पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को लाठी लगाते हुए खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है। डीआईजी दीपक कुमार जिला अधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कस्बा में फ्लैग मार्च किया। मौके पर कई मजिस्ट्रेट एवं कई थानों की पुलिस व पीएसी को तैनात कर दिया गया है । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा हाथरस सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा कोतवाली पर डेरा जमाए हुए हैं।

Read More »

अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 35 ट्रैटा पैक देशी शराब के साथ शराब तस्कर प्रवेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी नगला चौबे को गिरफ्तार किया है और इसके कब्जे से 35 ट्रैटा पैक देशी शराब बरामद की गई है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सैना, एसआई अवधेश कुमार, है.का.रामराज सिंह, सिपाही अंकुर कुमार शामिल थे।

Read More »

जुमे की नमाज पर प्रशासन रहा अलर्ट, डीएम, एसपी ने लिया जायजा

हाथरस। देश और प्रदेश में आज शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा आला अफसरों के साथ शहर की मस्जिदों का निरीक्षण किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा कराई गई।जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत जुमे की नमाज के मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के साथ जामा मस्जिद किला गेट तथा मधुगढी स्थित मस्जिद का मौका मुआयना किया। उन्होंने जनपद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने का आह्वान किया।जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर जिस अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गई है वहीं पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी पूर्वक दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने के निर्देश दिए।

Read More »

दंगा नियंत्रण का पुलिस कर्मियों को कराया अभ्यास

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल) किया गया और पुलिसकर्मियों को हथियार चलाने व अन्य वेपन्स के बारे में जानकारी दी गई।पुलिस लाइन में इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री रूचि गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, प्रभारी डायल-112 आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई तथा पुलिस कप्तान द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

Read More »

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र में शहर के किला गेट स्थित अद्धा मोड़ पर निर्माणाधीन एक मकान आज भरभरा कर गिर गया। जिससे निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूरों में से 3 मजदूर दबकर घायल हो गए। जबकि एक मजदूर को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई।

Read More »

विशाल कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़,मलूक पीठाधीश्वर करे रहे कथा प्रवचन

सासनी,हाथरस। कस्बा सासनी से सटे गांव रूदायन (रूद्रायन) स्थित श्री राधा गोपाल जी मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में आज से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव शुभारंभ से पूर्व पूरे गांव में दिव्य एवं भव्य विशाल कलश यात्रा बैंड बाजों व भजन कीर्तन मंडलियों के साथ निकाली गई तथा विशाल कलश यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कलश यात्रा पूर्ण होने के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। भक्त भागवत कथा के प्रवचनों का रसपान कर रहे हैं।कस्बा सासनी से सटे गांव रुदायन में श्री राम चौक स्थित श्री राधा गोपाल जी मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में व योगीराज परम तपस्वी देवा दास जी महाराज पहाड़ी बाबा की तपोस्थली पर आज से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व सुबह विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री राम चौक से शुरू हुई जिसमें भारी संख्या में पीत वस्त्र धारण किए महिला भक्तगण सिर पर कलश विराजमान कर चल रही थीं।

Read More »

डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लोगों किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें: माला श्रीवास्तव

कानून एवं शांति व्यवस्था निरंतर बनाये रखे: डीएम-एसपी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद में जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शहर के कैपरगंज, जहानाबाद, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, कहारों का अड्डा, किला बाजार संवेदनशील आदि स्थानों सहित तहसील सलोन के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया है। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस व पुलिस कर्मियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील भी करते रहे के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें।

Read More »

परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह से प्रतिबन्धित: डीएम

11711 परीक्षार्थी जनपद के 29 परीक्षा केन्द्रों पर होंगे शामिल: एडीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिये है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2022 हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा संचालित जनपद के निर्धारित 29 परीक्षा केंद्रों पर 12 जून रविवार को कोविड-19 गाइड लाइन को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 12 जून को दो पालियों में पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से 4ः30 बजे तक 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपद में 29 केन्द्रो पर उक्त परीक्षा में 11711 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के दिशा निर्देशों के अनुरूप कराने के लिए सभी तैयारियां प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवास्थापन तथा पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायको एवं नोडल अधिकारी आदि पूरी कर लें तथा दिये गये दिशा निर्देशों व आदेशों को भली-भांति पढ़ लें।

Read More »