Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अधिक मास में गिरिराज परिक्रमा में भक्तों सैलाब व्यवस्थाएं हुई ध्वस्त

⇒परिक्रमा की भीड़ में दम घुटने से मची अफरा तफरी
गोवर्धनः श्याम बिहारी भार्गव। अधिक मास मेला में शनिवार को गिरिराज परिक्रमा के लिए श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गईं। भीड़ इतनी थी कि थाने के सामने श्रद्धालु भक्त आपस में एक दूसरे से भिड़ गए, दम घुटने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। एक किशोरी को युवकों ने उठाकर वहां भीड़ में फंसे ट्रैक्टर के बोनट पर बिठा दिया। तब कहीं किशोरी ने राहत की सांस ली। भीड़ नियंत्रण के लिए देर रात एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने जमुनावता चौराहा से ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली। अधिक मास में गिरिराज प्रभु के दर्शन मात्र से मनुष्य मनोवांछित फल प्राप्त करता है।

Read More »

छोटे बच्चों के खेलने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एसडीएम और विधायक ने सौंपी खेलकूद किट

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महावन तहसील के सभागार में एसडीएम नीलम श्री वास्तव और विधायक पूरन प्रकाश द्वारा राया ब्लॉक और बलदेव बलदेव ब्लॉक की लगभग 138 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेलकूद किट सौंपी जिसमें विभिन्न तरह खिलौने शामिल थे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वह खिलौनों को अपने घर या स्कूल में सजाकर न रखें। छोटे छोटे बच्चों को रोजाना खिलौने को खेलने के लिए देंद्य यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।

Read More »

क्षतिग्रस्त सडक के गड्ढों में किया धान रोपण

सासनी। विकास खंड क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। बारिश में सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे सड़कें ताल तलैया बन गईं है। सड़कों की जर्जर हालत को लेकर लगातार प्रदर्शन भी हो रहे हैं, मगर इसके बाद भी कोई इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने नए अंदाज में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सासनी क्षेत्र में नानऊ रोड पर उन गड्ढों में धान रोपे, जहां सड़क में गड्ढों में पानी भरा हुआ था। इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

Read More »

परिवहन वसूली होने से मार्ग में हो रहे हैं जाम

किशनपुर/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए मोरम भंडारण के शुरू होते ही जिला पंचायत के नाम का वसूली गैंग सक्रिय हो गया। वसूली गैंग के सदस्य प्रत्येक वाहनों से वसूली कर रहे हैं जिससे कि मुख्य मार्ग पर ओलरलोड वाहन घंटों खड़े रहते हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं।
पहोरा मोड़ के समीप लगाए गए मोरम भंडारण से नियमों को जिला पंचायत की अवैध वसूली की जा रही है। जिसमें प्रत्येक वाहनों से दो सौ से लगाकर चार सौ रुपए तक वसूली जा रहे हैं।

Read More »

अपना दल (एस) से जे एन कटियार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर लोगों ने माला पहना कर किया स्वागत

कानपुर नगर। अरविन्द कटियार के आवास राजरानी मेडिकल स्टोर बर्रा- 8 कानपुर में जे एन कटियार को अपना दल (एस) का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत समारोह रखा गया। स्वागत करने में राधा कृष्ण पूर्व ब्लाक प्रमुख सन्दलपुर, पारस कटियार, राम आसरे, अरविंद कटियार, प्रदीप कटियार, आशीष जिला पंचायत सदस्य, विजय प्रताप, सुनील कटियार, शिव करन सचान, राजेश आजाद, संजू, अजय कटियार, संजेश कुमार, पावेंद, सौरभ सचान, राजेश उत्तम, कमल उमराव, कमलापत कटियार, रामाधार राजपूत, सुनीता कटियार, प्रीती पटेल, रवि कुमार आदि ने जे एन कटियार जी को माला पहना कर स्वागत किया। प्रदीप कटियार ने कहा कि अपना दल पर सिर्फ एक बिरादरी की मोहर न लगने पाए।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारी शक्तियों ने भरी हुंकार

⇒पुरानी पेंशन के लिये 1 अक्टूबर को शिक्षक एवं कर्मचारी दिल्ली में करेंगे कूंच
कानपुर देहात। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक व कर्मचारियों के साथ-साथ अब महिला शिक्षक व कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। लखनऊ स्थित कृषि भवन में आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से नारी शक्ति पेंशन अधिकार महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश भर से महिला शिक्षिकाओं ने अपनी मातृशक्ति की ताकत का सरकार को एहसास कराया है। पूरा कृषि भवन महिला शिक्षिकाओं से खचाखच भरा हुआ है।

Read More »

मातमी धुनों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस ए हुसैनी का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। मातमी धुनों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस ए हुसैनी निकाला गया। जहाँ या हुसैन या हुसैन के नारे लगे रसूलाबाद कस्बे में जुलूस ए हुसैनी सौहार्दपूर्ण ढंग से निकाला गया। रसूलाबाद कस्बे के विभिन्न मार्गाे से ताजिया जुलूस निकाला गया। हज़रत इमाम हुसैन व उनके खानदान के लोगों की शहादत की याद में ताजिया और जुलूस निकाले जाते हैं। मोहर्रम से ही इस्लामिक नए साल की शुरुआत होती है। मोहर्रम के दसवें दिन जुलूस निकाला जाता है। रसूलाबाद कस्बे की जामा मस्जिद व तहसील के निकट स्थित इमाम चौक पर सभी बस्तियों के ताजिया और जुलूस एकत्र हुए। जहां से जुलूस मुख्य चौराहा होते हुए पठान मुहाल पहुंचा।

Read More »

ब्रह्माकुमारीज़ में सात्विक भोजन करके सकारात्मक ऊर्जा मिली : बेनीवाल

–  बेनीवाल बोलीं- ठान लें तो जीवन में नामुमकिन कुछ भी नहीं
– राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल ने शांतिवन में सभा को किया संबोधित
– संस्थान की ओर से बीके गीता दीदी ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिंहृ भेंटकर किया सम्मान

आबू रोड (राजस्थान)। मेरा मूलमंत्र है जीवन में नामुमकिन कुछ भी नहीं है। मैं कर सकती हूं। कई बार परिस्थितियां आईं लेकिन खुद को कभी कमजोर नहीं होने दिया। मेरा मानना है कि आप जो भी कार्य करें पूरे समर्पित भाव से करें। इन दोनों बातों के साथ और मेहनत के साथ मैं आगे बढ़ी। पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति की नहीं होने के बाद भी आज इस मुकाम पर हूं। आज जो भी हूं अपनी मेहनत और लगन के कारण हूं।
यह बात राज्यमंत्री राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कही। वह ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन डायमंड हाल में सभा को संबोधित कर रहीं थीं।
इस दौरान संस्थान की ओर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता दीदी ने राज्यमंत्री बेनीवाल का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और स्मृति चिंहृ भेंट किया।

Read More »

अलहसलाम की यादगार मे मोहर्रम का त्यौहार बडे धूमधाम से मनाया

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के अफसरिया गांव इमाम हुसैन अलहसलाम की यादगार में मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर एसडीएम सुरभि शर्मा, सीओ भोगनीपुर रवि कांत गौड, सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर, पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। ताजिया को इमाम चौक से लंबरदार के मकान से होते हुए कल्लू के दरवाजे होते हुए करबला पहुंचा। जहां ताजिया ठंडा किया गया। कई गांव से ग्रामीण लाए वही लंगर का कार्यक्रम नूरी मस्जिद के ग्राउंड में सुचारु रुप से चलता रहा। जिसमें मौलाना नौशाद आलम, मुकीम खान, इरशाद अहमद, वजीर बादशाह आदि लोग वही अखाड़े में गांव के कला दिखाकर ग्रामीणों को प्रभावित किया।

Read More »

आईटीआर में फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाना सरकारी कर्मचारियों को पड़ेगा भारी

कानपुर देहात। टैक्स बचाने के लिए कुछ लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगा देते हैं लेकिन अब ऐसा करने वालों को आयकर विभाग नोटिस भेज रहा है। विभाग का कहना है कि फर्जी हाउस रेंट रसीद लगाना गलत है और इसको रोकने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। ऐसे में फर्जी रेंट स्लिप लगाकर पैसा बचाने की जुगत करदाता को भारी पड़ सकती है। आयकर विभाग अब इस पर सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। कानपुर के रहने वाले संजय कुमार ने अपने एम्‍प्‍लॉयर की तरफ से फॉर्म-16 मिलते ही अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न भर दिया। अब बस उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द रिफंड का इंतजार था कि तभी एक बुरी खबर आ गई। खबरों के जरिये उन्‍हें पता चला कि इनकम टैक्‍स विभाग फर्जी रेंट स्लिप लगाकर डिडक्‍शन लेने वालों को नोटिस भेज रहा है। खबर पढ़ते ही संजय के पैरों तले जमीन खिसक गई।

Read More »