Sunday, December 1, 2024
Breaking News

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने किया पुलिस को सुपुर्द

मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र में रात के समय हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस कोे सुपुर्द कर दिया। पीड़ित नाबालिग की पड़ोसी महिला ने बताया कि छोटी बहन ने बाहर आकर चिल्लाना शुरू किया कि उसके पड़ोस का ही व्यक्ति उसकी बड़ी बहन के साथ मारपीट कर रहा है। यह सुनकर आसपास मौजूद लोग घर की ओर दौडे़। घर के अंदर आठ वर्षीय नाबालिक बड़ी बहन मिली। उसकी हालत ठीक नहीं थी। लोगों को देख कर आरोपित भागने लगा। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्यवाही की और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध धारा 452, 376 एबी आईपीसी व 5एम, 6 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बहन घर में अकेली रहती हैं। पिता मजदूरी करने जाता है। इस बीच पड़ोसी दोनों बेटियों का खयाल रखते हैं। रात को दोनों बहन खाना खाने के बाद सोने चली गईं थीं।

Read More »

बारात घर के लिए आवंटित जमीन मुक्त कराने की मांग

⇒लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया अपनी मांग के पक्ष में प्रदर्शन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। डा. भीमराव अंबेडकर समाज सुधार समिति मगोर्रा के बैनर तले ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन लोगों का आरोप है कि जाति विशेष के लिए बारात घर बनाए जाने की संस्तुति के साथ एक निश्चित जमीन आवंटित की गई थी। वर्षों पहले आवंटन होने के बाद जमीन पर बारात घर का निर्माण नहीं हो सका। इस बीच कुछ प्रभावशाली लोगों ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार एड. ने बताया कि गांवों में अब पहले जैसा भाईचारा नहीं रहा है और जमीनों की भी कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में समाज के शादी आदि कार्यक्रमों के अवसर पर तमाम परिवारों के पास इतनी व्यवस्था भी नहीं होती कि वह नाते रिश्तेदारों को ठीक से कहीं बिठा भी सकें। मैरिज होम या किसी दूसरे स्थान पर कार्यक्रम करने की आर्थिक हैसियत नहीं होती है।

Read More »

शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती, तीन स्थानों पर की कार्यवाही

⇒आबकारी विभाग और पुलिस ने मिल कर चलाया अभियान
बुलट से शराब की तस्करी, 10 पेटी के साथ पकड़ा

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना शेरगढ़ पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को 10 पेटी (कुल 500 पव्वा) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया। एसओ थाना शेरगढ़ सोनू कुमार ने बताया कि आरोपित राजवीर पुत्र सुमन्तराम निवासी ग्राम नगला मौजी थाना शेरगढ़ को ग्राम दलौता को जाने वाली सड़क पर ग्राम सेंही की तरफ से एक मोटर साइकिल रंग लाल काली बुलैट यूपी 85 सीडी 9047 पर 10 पेटी (कुल 500 पव्वा) अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ अब तक शराब तस्करी सहित दूसरी धाअरों में थाना शेरगढ़ पर चार मुकदमा पंजीकृत हुए हैं। शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती जारी है। पुलिस और आबकारी विभाग ने तीन स्थानों पर कार्यवाही की है। पुलिस के साथ आबकारी टीम ने थाना कोसीकलां स्थित ग्राम रूपनगर में दविश दी। इस दौरान सतवीर पुत्र शेर सिंह के कब्जे से हरियाणा निर्मित 12 बोतल अवैध देशी मदिरा के बरामद किए गये। दविश की दूसरी तीसरी कार्यवाही थाना कोसीकलां स्थित ग्राम बुखरारी में की गई। दविश के दौरान धर्मवीर पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से हरियाणा निर्मित 59 पौवे अवैध देशी मदिरा के वरामद किये गए।

Read More »

एनसीसी कैडेट ने जन जागरूकता रैली निकाली

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को 11 यूपी बटालियन एनसीसी मथुरा के निर्देशन में किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने एनसीसी रैली को रवाना किया गया। इस रैली में लगभग 100 से ज्यादा कैडेटों ने भाग लिया। यह रैली भैंस बहोरा से होते हुए डैंपियर नगर तक चलाई गई। कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों को बताया कि वह किस तरह स्वच्छता की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस रैली में लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक ने स्वच्छता के नारे लगवाए। नायब सूबेदार भोजराज गुरुंग और हवलदार दलजीत सिंह ने स्वच्छता रैली की व्यवस्था को संभाला।

Read More »

मेरी शर्ट नही बल्कि किसान के बेटे की फटी शर्ट पर पूछे सवालः राहुल गांधी

बागपत। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत से होते हुए बड़ौत नगर के छपरौली बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर नुक्कड़ सभा में बोलते हुए श्री गांधी ने कहा कि मेरी टी शर्ट नही बल्कि किसान के बेटे की फटी शर्ट पर सवाल पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी के कारण ही देश में बेरोजगारी फैल रही हैं। इंजिनियरिंग पढ़े हुए युवा मजदूरी कर रहे है और पकौड़े तल रहे है। सरकार किसान मजदूर और युवा को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब डरो मत। ये शिवजी का डायलॉग है और यही हमारा धर्म है। सरकार अरबपतियों का तो करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर रही है लेकिन किसानों का नही। उन्होंने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ निकाली जा रही है।

Read More »

दाऊदयाल महिला महाविद्यालय ने प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट के किया अनुबंध

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला (पी.जी.) कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित विषयों में हिंदी विषय के वोकेशनल कोर्स के रूप में हिंदी लेखन एक प्रश्न-पत्र के रूप में समायोजित किया गया है। जिसमें कविता, कहानी, नाटक, निबंध, गीत, छंद, मुक्तक, लघु कथा, उपन्यास, आत्मकथा, जीवनी, रिपोर्ताज, साक्षात्कार, भेंट वर्ता, डायरी आदि हिंदी की विविध विधाओं के लेखन का प्रशिक्षण दिया जाना है। छः माह के इस पाठ्यक्रम को एक निर्धारित अवधि में हिंदी की किसी प्रतिष्ठित पंजीकृत संस्था द्वारा पूर्ण कराए जाने का प्रावधान है। इस उपक्रम को पूर्ण करने हेतु माविद्यालय ने फिरोजाबाद जनपद की सबसे प्रतिष्ठित संस्था प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट के साथ अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किए।

Read More »

सभी कार्यदायी संस्था गुणवत्ता के साथ समय से परियोजनाओं को करें पूरा-डीएम

-जनपद को स्वास्थ्य सेवाओं में ए श्रेणी मिलने पर सीएमओ के कार्याें की सराहना
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जी की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीनपरियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होने सभी संबंधितों अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें। बैठक के दौरान उन्होने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियोें से कार्य के दौरान आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली तथा मौके पर ही मौजूद अधिकारियोें को निर्देशित करते हुये निराकरण भी कराया।

Read More »

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिरोजाबाद के कांग्रेसी हुए सम्मिलित

फिरोजाबाद। राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया। जिसमें फिरोजाबाद जनपद के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में 90 कांग्रेसीजन लोनी बॉर्डर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि गुरूवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मावी कला से प्रारंभ होकर बागपत होते हुए बड़ौत पहुंची। तकरीबन दस किलोमीटर का काफिला राहुल गांधी के नेतृत्व में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहा है। यात्रा के दौरान भारत जोड़ो यात्रियों पर बागपत की जनता ने फूलों की बारिश कर जगह-जगह पर राहुल गांधी का स्वागत किया।

Read More »

अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचा रही मोदी सरकारः राहुल गांधी

बागपत। कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में बागपत के मवीकला गांव से शुरू होकर आज बडौत स्थित छपरौली चुंगी पर नुक्कड सभा के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ भाजपा की मोदी सरकार को पूंजीपति साथियों की सरकार बताते हुए कहा कि श्री मोदी अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें किसानो के बकाया करोड़ो रूपये के गन्ना भुगतान कराने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की कोई चिंता नहीं है। भाजपा की गूंगी, बहरी सरकार रेलवे, बैंक, एयरपोर्ट आदि सहित संस्थानो के निजिकरण व बेचने पर तुली है। वहीं उन्होंने वेस्ट यूपी की शुगर बैल्ट एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि नमन करने व जनता का अपार स्नेह मिलने पर उन्होंने कहा कि ताउम्र इस स्नेह का मैं ऋणी रहूंगा।
गर्मजोशी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह की कर्मभूमि बागपत के मवीकलां से लेकर नगर बडौत तक भारत जोड़ो यात्रा में उमडे़ जनसैलाब लाखो की भीड़ से गद्गद् होते हुए उन्होंने नुक्कड सभा को सम्बोधित किया तथा किसानो व बेरोजगार युवको गरीब मजदूरो की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है, बेरोजगार युवको को अग्निवीर भर्ती मात्र 04 वर्ष के लिए रोजगार देने की बात कहकर युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। रास्ते मे यात्रा का राष्ट्रीय लोकदल व भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया।

Read More »

शिवसेना ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

मौदहा हमीरपुर। शिवसेना उपप्रमुख ने किसानों और छात्रों के साथ ही महिलाओं से जुडी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन देकर धरना शुरू कर दिया।
शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रत्न ब्रहम्चारी के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन किसानों ने राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन देकर तहसील प्रांगण में धरना शुरू कर दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों को किसान सम्मान निधि और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है जिसे तत्काल दिलाने की कृपया करें। साथ ही बताया कि विधवा और वृद्धा पेंशन की जांच के नाम पर हजारों लोगों की पेंशन रुकी हुई है जिसे तत्काल जांच करवा कर दिलाया जाए।

Read More »