Sunday, November 17, 2024
Breaking News

युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति माना जाता है-शैलजा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। युवा उत्थान अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या ममता उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार व युवा नेता शैलजा मिश्र ने मां शारदे के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये युवा उत्थान अभियान के उद्देश्यों व प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति माना जाता है। इसलिये युवाओं को सभी संकीर्ण दायरों से परे हटकर संगठित होना व संस्कारित सशक्त तथा स्वस्थ होना अति आवश्यक है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के उपाय अपनाने तथा सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिये आगे आना का आव्हान किया।

Read More »

हिस्ट्रीशीटर किया गिरफ्तार तमंचा व गांजा बरामद

सहपऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्यवाही में एक शातिर अभियुक्त को कोकना चौराहे से खैरिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है और इस अपराधी पर हत्या व लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं।
थाना परिसर में आज उक्त खुलासा करते हुए थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ एवं सम्बन्धित थाना नारखी फिरोजाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध फिरोजाबाद के भिन्न भिन्न थानों में हत्या, हत्या सहित लूट, लूट, जान से मारने का प्रयास, गैंगस्टर आदि के करीब 19 अभियोग दर्ज है। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह थाना नारखी में पंजीकृत जान से मारने/रंगदारी मांगने के अपराध में फरार चल रहा था तथा अपनी पत्नी सहित अपने गांव के दोस्त विजय पुत्र महावीर सिह निवासी मुईउद्दीनपुर थाना नारखी फिरोजाबाद के रिश्तेदार धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी सलेहपुर के यहाँ पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रहा था एवं अपना खर्चा पानी चलाने के लिए जगह जगह घूम घूमकर गांजा विक्रय कर रहा था।

Read More »

भाजपा सरकार की नाकामियों व जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कानूगो को सौंपा गया। ज्ञापन में मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर 2016 की रात भारत के प्रधानमंत्री ने आतंकवादी वित्त पोषण की संभावनाएं काले धन एवं फर्जी मुद्रा को खत्म करने के लिए बहुत ही नाटकीय ढंग से घोषणा की कि 500 के नोटों को चलन से बाहर किया जाता है जिसके तहत एक झटके में देश की 15 पॉइंट 44 लाख करोड़ मुद्रा चलन से बाहर कर दी गई। इसके उपरांत लोगों को बैंक से अपनी पुरानी मुद्रा को बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और 100 से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। रिजर्व बैंक के अनुसार इस दौरान 15 पॉइंट 4400000 करोड़ की चलन से बाहर की गई मुद्रा के परिपेक्ष में 15 पॉइंट 3100000 करोड वापस आ गई। नई मुद्रा को छापने की लागत 7965 करोड़ करोड़ आई। इस तुगलकी फरमान से आखिर क्या प्राप्त हुआ।

Read More »

सभासद ने बच्चों को बांटे स्वेटर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयानतपुर में वार्ड 7 के सभासद निशान्त उपाध्याय द्वारा शासन से आये बच्चों के लिये स्वेटरों का वितरण किया गया।
इस मौके पर मां सरस्वती के छविचित्र पर निशान्त उपाध्याय, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना कुमारी, सुनीता सरदाना, रीना कुलश्रेष्ठ, अमित भारती, धीरेन्द्र पाठक आदि ने दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर ललित कुमार कौशिक, अविनाश गौड़, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, एस.एम.एल. अध्यक्ष सीमा आदि उपस्थित थे।

Read More »

नोटबंदी से आखिर क्या प्राप्त हुआ-कांग्रेस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगरा रोड पर भारतीय स्टैट बैंक के सामने बैठकर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि 8 नवम्बर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवादी फंड की संभावनायें, कालेधन व फर्जी रूपयों को खत्म करने के लिये बहुत ही नाटकीय ढंग से घोषणा की कि 500 व 1000 रूपये के नोटों को चलने से बन्द किया जाता है। जिसके तहत एक झटके में देश की 1544 लाख करोड़ रूपये की मुद्रा चलन से बाहर करदी गई। इसके उपरान्त लोगों को बैंकों से अपने पुराने रूपयों को बदलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रिजर्व बैंक के अनुसार इस दौरान 1544 लाख करोड़ रूपये चलन से बाहर किये गये जिसके परिप्रेक्ष्य में 1531 लाख करोड़ रूपये केवल वापिस आये।

Read More »

ट्रक चालक ट्रक से ले गया माल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दिल्ली के लाजपत नगर निवासी अनुज आनंद पुत्र अरूण कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका ट्रक संख्या एनएल 01/एन/5879 को दिल्ली से ट्रक चालक राहुल यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला मानधाती थाना एका फिरोजाबाद गत 1 नवम्बर को एटा के लिए लेकर रवाना हुआ था लेकिन उक्त ट्रक चालक उसके ट्रक को एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर स्थित प्रधान ढावे पर खडा कर चला गया और आरोपी ट्रक चालक ट्रक में रखे 25 हजार रूपये, साढे 4 सौ लीटर डीजल, स्टेपनी व 2 टायर अपने साथ ले गया।

Read More »

ग्राहक को लेकर भिड़े दुकानदारः मारपीट

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड पर आज उस वक्त भारी अफरा तफरी मच गई जब दो मिठाई विक्रेता दुकानदार एक ग्राहक को लेकर आपस में भिड गये और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डा चले और मारपीट भी हो गई। उक्त दोनों दुकानदारों में झगडा ग्राहक को अपने पास बुलाने को लेकर हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अपनी हिरासत में लिया है।

Read More »

महिला को बुरी नीयत से दबोचा

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि रविवार को वह अपने घर पर बैठी थी इसी दौरान नामजद लोग घर में घुस आये और उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगे तथा शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आ गये और तभी आरोपी गाली गलौज देते हुए व जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। रिपोर्ट में कौशल पुत्र मुकेश कुमार, सौरभ पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव गढी हीरा सिंह, अजय पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी गांव बरसौली को नामजद किया गया है।

Read More »

युवा हिन्दू वाहिनी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। युवा हिन्दू वाहिनी पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने चीन जैसे कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शिवशक्ति धाम डासना में आमरण अनशन कर रहे अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजन यती नरसिंहा नंद सरस्वती के समर्थन में एक ज्ञापन डीएम डा. रमाशंकर मौर्य को सौपां है। मंगलवार को डीएम को सौपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यती नरसिंहा नंद सरस्वती महाराज शिवशक्ति धाम डासना में 1 नवंबर 2018 को चीन जैसे कठोर जनसख्यां नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन पर है जो आज संपूर्ण हिंदू समाज मानता है कि उनकी यह मांग देश और धर्म के साथ-साथ संपूर्ण मानवता के हित में है। यदि भारत में अतिशीघ्र जनसंख्या चीन जैसा कानून लागू नहीं किया गया तो जल्द ही यह देश भुखमरी क कगार पर होगा। गृहयृद्ध का शिकार होकर हमेशा के लिए इस्लामिक गुलामी वाला देश बन जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अंकुर गौड, कैलाश चंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, चौधरी रनवीर सिंह, नीरज सिंह, अमन उपाध्याय, विनय कुमार आदि मौजूद थे।

Read More »

रोटरी क्लब चलाएगा एक सप्ताह चलायेगा निःशुल्क हार्निया आप्रेशन शिविर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब आॅफ सासनी के बैनरतले 21 नवंबर से 27 नवंबर तक निःशुल्क हार्नियां आॅप्रेशन चलाया जाएगा। जिसके लिए मरीज अपना रजिस्ट्रेशन कन्या इंटर कालेज मार्ग स्थित डा. विजय क्लीनिक पर करा सकते है। सोमवार को यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक उत्तम वाष्र्णेय ने बताया कि मरीजों को दवाऐ भी पचास प्रतिशत की रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाऐंगी। मरीज रोटरेरियन विमल वाष्र्णेय, डा. साकेत गुप्ता, डा. विकास सेंगर, लवलीश अग्रवाल, रामबाबू लाल वर्मा, के पास अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन 13 नवंबर दिन मंगलवार को डा. विजय क्लीनिक पर होंगे।

Read More »