पशु सेवा केन्द्र लावारिस हालत में मिला खुला, जिलाधिकारी ने डाक्टर को फोन कर जानी हकीकत
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के पशु सेवा केंद्र एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र तिगाई का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान वहां पर तैनात डॉ0 आर.एस. पाल अनुपस्थित मिले. वही पशु सेवा केन्द्र लावारिस हालत मे खुला मिला, जबकि परिसर में गंदगी का अम्बार दिखा, डॉक्टर साहब के अनुपस्थित के बारे में जिलाधिकारी ने आम नागरिक बनकर अपने निजी नंबर से डाक्टर को फोन कर बताया कि मेरी भैस चारा नही खा रही है, केन्द्र पर खडा हूँ, उपचार चाहता हूँ, तो डॉक्टर साहब ने प्राइवेट इलाज कराने की नेक सलाह दे डाली और जब जिलाधिकारी ने अन्य बातें पूछी तो वह शायद समझ गए की साहब बोल रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि मैं अवकाश लेकर इटावा आया हूं। वहीं निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि डॉ0 आरएस पाल रूरा में मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं, वही प्राइवेट इलाज भी करते हैं, थोड़े बहुत समय के लिए यहां पर आते है, इस मामले में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टर की समुचित कार्यशैली के बारे में जांच रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिये है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।
वैक्सीनेशन सेंटर भिखनापुर में ताला बन्द होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भिखनापुर में बनाए गए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए किया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय भिखनापुर वैक्सीनेशन सेन्टर में ताला लटकता मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप में जहां जनपद के वैक्सीनेशन सेन्टरांे की व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर लगातार निरीक्षण किये जा रहे है, पर वहीं आराम तलब अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे, वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये है तथा संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर में लगाये गये कर्मियों से भी स्पष्टीकरण तलब के निर्देश दिये है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।
Read More »प्रणय का तीसरा कोण
मौली आज पाँच साल बाद मुस्कुराई थी अपने पाँच साल पुराने प्यार को देखकर, माँ-पापा की इज्जत की ख़ातिर अक्षत से शादी तो कर ली, पर पति की जो छवि मौली के मन मैं थी उस फ्रेम में अक्षत का किरदार फिट नहीं बैठता था। मौली को अपना साथी चंचल, खुशमिजाज, हंसमुख खुलकर प्यार जताने वाला और मजाकिया स्वभाव का पसंद था। उसके विपरीत अक्षत कम बोलने वाला, अकड़ू बात बात पर गुस्सा करने वाला और प्यार जताने में नीरस स्वभाव का था। पर मौली जानती थी अक्षत अंदर ही अंदर मौली पर जान छिड़कता था। पर जो अपेक्षा मौली को पति के किरदार से थी उसमें अक्षत खरा नहीं उतर पा रहा था। मौली ने जो शादीशुदा जीवन की कल्पना की थी वैसा इस ज़िंदगी में कुछ नहीं था। ज़िंदगी जी नहीं रही थी बस काट रही थी।
Read More »भारी पड़ा सपा नेता का जुलूस; एसएसपी ने की कार्रवाई, सात निलंबित
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष और जिला बदर आरोपी धर्मेंद्र यादव जिला कारागार से रिहा होने के बाद भारी.भरकम काफिले के साथ सड़क पर होता हुआ गुजरा, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया था और धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन जुलूस के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों समेत सिटी पर कार्रवाई की।
Read More »विधायक ने जिला कारागार में मुलाकात भवन के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद। सदर विधायक ने 71.43 लाख से जिला कारागार में मुलाकात भवन के निर्माण एवं विस्तार के लिए हवन-पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इससे पूर्व एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जेल में बंदियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए इसका जो मुलाकात भवन बना है वो बहुत छोटा है, इसलिए बंदियों से मुलाकात करने आने वाले आगंतुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। धूप, वर्षा और सर्दी को भी कभी-कभी झेलना पड़ता है। मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कारागार मंत्री जयप्रताप सिंह के समक्ष यह समस्या रखी थी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार विभाग द्वारा 71 लाख 43 हजार रुपए की ग्रांट स्वीकृत की गई है। जिस कार्य का आज विधिवत हवन-पूजन कर शुभारंभ किया गया है। साथ ही कहा कि यदि जेल के अंदर अन्य कोई ऐसी सुविधा जो मेरे संज्ञान में लाई जाएगी तो उसे भी पूरा कराने का अथक प्रयास करूंगा। जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि थोड़े से समय की मुलाकात में विधायक को जो आवश्यक कार्य मेरे द्वारा सुझाया गया था। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में उस कार्य को उम्मीद से पहले करा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
Read More »सड़क हादसो में दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुये दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जसराना क्षेत्र के गांव पलिया कला निवासी सुनील कुमार (25) पुत्र रामवीर सिंह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि तभी इसी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी के समीप अचानक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
Read More »चकबंदी प्रक्रिया हुई समाप्त
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, जिला उपसंचालक चकबंदी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि उप्र जोत चकबंदी के द्वारा अधीन यथा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करके चकबंदी संचालक, उत्तर प्रदेश एतदद्वारा विज्ञापित किया गया है कि इस विज्ञप्ति के सरकारी गजट में प्रकाशित होने को दिनांक से तहसील सिरसागंज जनपद के अफजलपुर इमलिया एवं कोरारी खेड़ा ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
Read More »उतना ही परोसे थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में-अश्वनी जैन
फिरोजाबाद। विश्व में प्रतिवर्ष सात जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा दिसम्बर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से की गयी थी। यह दिवस मनाने का उद्देश्य समस्त जनमानस को जागरूक करना है। जो दूषित भोजन का सेवन करने से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाना है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन मिल सके। इस वर्ष की थीम स्वस्थ कल के लिए आज का सुरक्षित भोजन है। यह थीम सुरक्षित भोजन के उत्पादन और उपभोग पर केंद्रित है।
Read More »राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किये जाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि यूपीएससी की परीक्षा में से उर्दू विषय को हटाकर संस्कृत विषय को अनिवार्य किये जाने, राष्ट्रहित में जसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड व मुस्लिमत माइनाॅरिटी कमीशन को समाप्त किये जाने की मांग की है।
Read More »सवर्ण महासभा ने खुशी दुबे को रिहा किये जाने की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी दुबे को रिहा किये जाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में सोमवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपें ज्ञापन में खुशी दुबे को रिहा किये जाने की मांग की है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि खुशी दुबे का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। उसकी शादी को मात्र तीन दिन हुए थे। लेकिन पुलिस ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए निर्दोष खुशी दुबे को जेल भेज दिया। काफी दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी तबीयत भी खराब हो गई। सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से खुशी दुबे को तुरंत रिहा किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सूर्य प्रकाश रावत, लवी तिवारी, कुलदीप गुप्ता, रितिक उपाध्याय, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »