Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बलवीर वर्मा बने अम्बरीश शोभायात्रा अध्यक्ष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की आम सभा नगर अध्यक्ष मुरारीलाल वर्मा की अध्यक्षता में श्री गंगा महारानी मन्दिर लोहट बाजार पर हुई। जिसमें महाराजा अम्बरीश जी की शोभायात्रा एवं जयन्ती निकालने के लिये वर्ष 2019 के लिये अध्यक्ष का चुनाव कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से बलवीर सिंह वर्मा का नाम आया और राजकुमार कुमरपुर वालों पे बलवीर सिंह वर्मा का नाम रखा। जिसका प्रस्ताव अशोक कुमार भुकलारे वालों ने किया। अन्त में सभी स्वर्णकार बन्धुओं ने बलवीर सिंह वर्मा को अध्यक्ष चुना।
बैठक में राजकुमार कोठीवाल, ठा. चन्दन सिंह, वीरेन्द्र पहलवान, हरपाल सिंह वर्मा, ओमप्रकाश पैगोरिया, मथुरा प्रसाद वर्मा, अरविन्द सौनी, किशनलाल (लालो), ओमप्रकाश वर्मा, भूपेन्द्र सिंह वर्मा, कैलाश बाबू फांटे वाले, दिनेशचन्द डाॅलर, रामबाबूलाल वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, राधाबल्लभ माथुर, रामनारायन वर्मा एम.काम. आदि मौजूद थे। इस मौके पर समाज के लोगों द्वारा बलवीर सिंह वर्मा का फूलमालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।

Read More »

सपा शिविर का सुमन ने किया उद्घाटन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज में लगे समाजवादी पार्टी शिविर का उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, एमएलसी जसवंत सिंह और पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया। शिविर संयोजक टेकपाल कुशवाहा ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। सुमन ने कार्यकर्ताओं से शिविर में समय देने और मेला में आगंतुकों की जरुरत पड़ने पर मदद करने को कहा। इस अवसर पर बालकृष्ण यादव, शिवकुमार वाष्र्णेय, रोहिताश यादव, हरवीर सिंह तौमर, भूरा प्रधान, पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सेठ, विवेक यादव, श्रीराम यादव, सुनील कुमार दिवाकर, अनूप यादव, संजीव यादव, नीरज यादव, सोनी ठाकुर, ताजेन्द्र निम, हेमंत गौड़, मोहम्मद इशाक, गंगा सिंह सेंगर, अशोक कुमार दिवाकर, दिनेश कुमार भारती, राना प्रताप, संतोष चौधरी, विजयपाल चौधरी, राकेश चौधरी, लाखन पहलवान, जाकिर कुरैशी, असित यादव, बसन्तलाल दीक्षित, सोहनलाल दिवाकर, मनीष कुशवाहा, हाजी नवाब हसन, पूनम शर्मा, उर्वशी, मीना, छोटेलाल दिवाकर, गोविंद सिंह सिसोदिया, डा. पप्पू, राहुल बाल्मीकि, रिंकू यादव आदि मौजूद थे। रामनाराण काके ने शिविर का संचालन किया।

Read More »

मेला में क्षत्रिय शिविर का उद्घाटन 8 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में क्षत्रिय महासभा शिविर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा क्षत्रिय शिविर का उद्घाटन 8 सितम्बर को सायं 4 बजे श्री वीरेन्द्र सिंह राना विधायक सिकन्द्राराऊ द्वारा किया जायेगा।
शिविर में 15 सितम्बर को दोपहर 12 बजे क्षत्रिय महा सम्मेलन होगा जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, समाजसेवी, उन्नतिशील किसान, वृद्ध गरीब, महिलायें, आयोजन समिति एवं मेधावी छात्र-छात्राओं आदि का सम्मान एवं पुरूष्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह विधायक नोयडा द्वारा किया जायेगा। उपरोक्त के सापेक्ष में क्षत्रिय भाईयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर क्षत्रिय एकता का परिचय दें। क्षत्रिय समाज के मेधावी छात्र-छात्रायें जिन्होंने वर्ष 2018-19 में हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट में 65 प्रतिशत अंक एवं स्नातक, परास्नातक एवं अन्य व्यवसायिक परीक्षा में 60 प्रतिशत प्राप्त किये हैं उनको सम्मानित किया जायेगा। वह अपने अंक पत्र की छाया प्रति 8 सितम्बर तक चंदन सिंह रामबाग इंटर कालेज, श्रीमती ललिता सेंगर टीवीएस एजेंसी हाथरस जंक्शन, चरण सिंह सिसौदिया चरण सिंह कोल्ड स्टोर बिसाना, लक्ष्मीराज सिंह प्रधानाचार्य कन्हीं सिंह इंटर कालेज कैमार पर जमा करा दें।

Read More »

एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षकों का सम्मान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद एवम् सासनी विद्यापीठ इण्टर कालेज सासनी के पूर्व प्रधानाचार्य आर.पी. कौशिक एवम् डी. आर. वी. इण्टर कालेज के राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवम् अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अलका, नेहा, महक, रजत, हिमांशु, वृद्धि, गुनगुन, युग गाँधी, प्रनिका, दिव्या, डिम्पल, हर्षिका, गिरधर, यशश्वनी, जिवन्तिका, पारूल, नकुल, गार्गी, पहल, यशी, लावनी, अंशिका, कौशिकी, छवि, जाहन्वी, प्रियंका, प्रियांशी, शालिनी, पारूल, निशी, खुशी, अक्षत, अमन, अनन्या, अपेक्षा, आयुशी, दीक्षा, पलक, जौनी, कोमल, रति, साक्षी, शताब्दी, श्रेया, शिवम, तान्या, कनिका, महिमा, संजय मिश्रा, अंजू वाष्र्णेय, भगवती प्रसाद गुप्ता, गीता गौतम के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया।

Read More »

शिक्षक का भटकता उत्तरदायित्व

प्रत्येक वर्ष के सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह मे 5 सितम्बर को हम शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते है। जिस महान शख्शियत के जन्मदिन को हम इस विशेष दिवस का दर्जा दिए है वो थे हमारे स्वतन्त्र भारत के उपराष्ट्रपति ड़ॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन। भारत मे गरीबी और शिक्षा जैसे विषयो पर बहुत काम हुए किन्तु उक्त विषय पर जो काम राधाकृष्णन जी ने किया वो खुद मे अद्वितीय है। आज के वर्तमान समय मे शिक्षा की जो व्यवस्था लागू है वो बेहद निराशाजनक और खेदपूर्ण है। आजकल अयोग्य को योग्य बनाकर उच्च वेतनमान पर धड़ल्ले से नियुक्त किया जा रहा जबकि योग्य संसाधन विहीन होकर दुर्गम जीवन व्यतीत कर रहा।
शिक्षा विभाग पूरी तरह जर्जर और शिक्षक पूरी तरह मानसिक अपंग हो चुके है। मैं ऐसे कई उदाहरण प्रत्यक्ष प्रमाण और किदवन्ति दे सकता हूँ जिसमे योग्य और मेहनती शिक्षक कम वेतनमान पर जीतोड़ मेहनत कर रहे और अयोग्य और लाख पचास हजार वेतन लेने वाले शिक्षक शिक्षा व्यवस्था को धाराशायी कर रहे। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों तेजी से चरमराई है कारण शिक्षको की दबंगता और शिक्षण कार्य के पीछे नीरसता है। कई विद्यालयो मे तो शिक्षक विद्यालय खुलने के कई घण्टे बाद पहुचते है ऐसे मे अभिवाहक कैसे उस विद्यालय के प्रति आश्वस्त होकर अपने पाल्य को वहाँ पढ़ने भेजे।

Read More »

कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे चैरिटेबल कार्य के अंतर्गत रजिस्टर्ड कार्यालय जनरल गंज में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जिसमें सिर्फ कन्या वाले परिवारों को स्वाबलंबन हेतु सिलाई मशीनें वितरित की गयी कानपुर गौशाला सोसायटी पिछले 131 वर्षों से अपनी शाखाओं भौती सफीपुर एवं इमलिया के माध्यम से गौ सेवा में समाज के सहयोग से कार्यरत है। सोसाइटी पिछले 2 वर्षों से स्वाबलंबन की ओर अग्रसर है पिछले 2 वर्षों में गौ सेवा के क्षेत्र में सोसाइटी ने बहुत प्रगति की है, गौशाला सोसायटी नियमित रूप से धर्मार्थ कार्यों को करती रही है। उसी कड़ी में जनरल गंज कार्यालय में ऐसे परिवार की लड़कियों को सिलाई मशीनें वितरित की गई जिनमें कमाने वाला कोई आदमी नहीं है कुमारी आकांक्षा यादव धनकुट्टी निवासी को सिलाई मशीन प्रदान करने के अवसर पर प्रेस वार्ता में सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया गौशाला सोसायटी शुरू से ही चैरिटेबल कार्य करती रही है। इसमें अन्नपूर्णा के माध्यम से निम्न आय वर्ग को भोजन उपलब्ध कराना सिर्फ कन्याओं वाले परिवारों को स्वावलंबी बनाना नगर में ठंडे पानी की व्यवस्था करना गोवंश की रक्षा हेतु गोग्रास सेवा का शुभारंभ करना जैसे कार्य शामिल हैं। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा कालपी में गौ सेवा केंद्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा महाराजपुर की गौशाला का निर्माण इसी माह प्रारंभ होगा प्रेस वार्ता में सुरेश गुप्ता विजय पांडे श्री कृष्ण गुप्त बब्बू और प्रदीप गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

Read More »

मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के पर्व को देखते हुए रहे विशेष सर्तकता: एसपी 

जिलाधिकारी ने मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व के दृष्टिगत अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ, थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले जहां कही कोई समस्या है उसे पहले से ही निस्तारण करा ले।  जिलाधिकारी ने कहा कि 10 सितम्बर तक होने वाले मोहर्रम व 12 सितम्बर तक सम्पन्न होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व के दृष्टिगत अधिकारी इन पर्वों को परम्परागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमन व चैन के साथ सम्पन्न करायें।  उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समयान्तर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये।

Read More »

महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को गम्भीरता से ले सम्बन्धित अधिकारीगण- सदस्या

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्याओं से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे महिलाओं/बालिकाओं छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्यवायी कर उन्हे न्याय शुलभ करायें ताकि समस्याओं से ग्रसित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में कायम रहे।
उक्त विचार सर्किट हाउस में प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं/शिकायतों से रूबरू हुई। जनसुनवाई के दौरान चांदनी बानो पत्नी अकबरपुर वार्ड नम्बर 04 अम्बेडकर नगर झींझक, उक्त पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए सदस्या से बताया कि मेरे ससुराल वाले परेशान करते है। जिस पर महिला आयोग की सदस्या ने महिला थाना इन्चार्ज को निर्देश दिये कि प्रकरण का जांच कर कार्यवाही करे।

Read More »

दिव्यांगजन जमा करें वांछित प्रपत्र: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) कार्ड हेतु पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर वांछित प्रमाण पत्र संलग्न कर सी0एम0ओ0 कार्यालय, कानपुर देहात में जमा किये थे, उनमें से 879 दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ, द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय को प्राप्त हुए है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि संबंधित दिव्यांगजनों अपने वांछित प्रपत्रों (जैसे- आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यू0डी0आई0डी0 आवेदन का प्रिंट आउट) सहित स्वंय उपस्थित होकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0-105, विकास भवन, माती में किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते है।

Read More »

उर्वरक विक्रेता कड़ाई से पालन करना करें सुनिश्चित: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम /दुकान की चैहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये। खुदरा उर्वरक बिक्रेता किसी भी समय उपलब्ध उर्वरकों के प्रत्येक किस्म की एक बोरी से अधिक उर्वरक खुली बोरी में बिक्री हेतु न रखे। जिस स्थान पर उर्वरकों का भण्डारण/बिक्री की जाये उस स्थान पर किसी प्रकार के खाने पीने आदि सामानों की बिक्री अथवा भण्डारण न किया जाये।

Read More »