Friday, November 29, 2024
Breaking News

नगर निगम बोर्ड की बैठक में सदन की गरिमा हुई तार-तार, आपस में भिड़े पार्षद

फिरोजाबाद। नगर निगम बोर्ड की बैठक जीवाराम हॉल में महापौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। बैठक में सदन की गरिमा तार-तार हुईं। संविधान हाथ में लेकर पार्षदों ने हंगामा किया। इस हंगामे में महिला पार्षद भी पीछे नहीं रही। सदन में हंगामा करने वाले पार्षदों के खिलाफ बोर्ड अधिकारी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।
मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक जीवाराम हॉल में 11 बजे शुरू हुई। सत्ता एवं विपक्ष के अधिकांश पार्षद सदन में मौजूद रहे। सदन की बैठक की शुरूआत में ही एजेंडा में शामिल अधिकांश प्रस्तावों को बोर्ड ने सहमति व्यक्त करते हुए पास करा दिए। लेकिन इसके बाद जैसे ही सत्ता व विपक्षी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं के बारे में बोलना शुरू किया।

Read More »

100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक हॉस्पिटल का निर्माण का हुआ भूमि पूजन

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत 100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक हॉस्पिटल के निर्माण का विधायक मनीष असीजा ने भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुऐ विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवा का विस्तार केंद्र एवं उत्तर प्रदेश भाजपा की डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में सोमवार को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया हैं। 100 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट खोलने के लिए 44.50 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को प्रस्ताव दिया था।

Read More »

जगदम्बा सरस्वती का मनाया गया स्मृति दिवस

फिरोजाबाद। प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय कैला देवी सेंटर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था कि प्रथम संचालिका जगदम्बा सरस्वती मम्मा के स्मृति दिवस पर उनके चित्र पर सेंटर संचालिका सरिता दीदी, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पांडेय, सीए राकेश गोयल, डॉ अरविन्द कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मम्मा को याद किया। इस अवसर पर सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि मम्मा सर्व गुणों और मानवीय मूल्यों की विशेषताओं से सम्पन्न थीं। मम्मा का चित्त बिल्कुल शांत था। मम्मा ने हर बच्चे की कमियों को स्वयं में समाया, उनकी गलती कभी फैलायी नहीं। वास्तव में यही सच्चा स्नेह है। मम्मा ने कभी किसी को मौखिक शिक्षा नहीं दी, बल्कि अपने प्रैक्टीकल जीवन से प्रेरणा दी। इसी से दूसरे के जीवन में परिवर्तन आ जाता था।

Read More »

मृतक आकाश के परिजनों से मिला भाजपा महानगर का प्रतिनिधि मंडल

फिरोजाबाद। भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक आकाश जाटव के परिजनों से मिला और हर संभव मद्द का भरोसा दिलाया। भाजपा का प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक मनीष असीजा एवं पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में नगला पचिया में जाकर मृतक आकाश जाटव के परिजनों ने से मिला। साथ ही हर संभव मद्द करने एवं घटना की न्यायिक जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, डॉ राकेश गौतम, केडी जाटव, सोबरन सिंह जाटव, सोबरन दिवाकर, डॉ अमित गुप्ता, विष्णु गुप्ता, सुशील मिश्रा, वीरेंद्र सुमन, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, अनिल भारद्वाज, रविंद्र शर्मा, पार्षद देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

गांव चलो अभियान के तहत लगाया रक्तदाता जागरूकता शिविर

हाथरस। रक्तदाता फाउंडेशन की टीम रक्तदान के लिए प्रेरित व जागृत करने हेतु गांव चलो अभियान का रक्तदाता फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सौरभ जैन रानू के नेतृत्व में गांव कछपुरा में पप्पू सिंह कुशवाहा एवं जितेंद्र सिंह कुशवाहा के निवास पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रक्तदाता फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर सुरेश अग्रवाल ने की। संचालन फेम के युवा जिलाध्यक्ष जितिन तरेटिया ने किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि एक मां जननी के रूप में शिशु को जन्म देती है, जिसका पालन पोषण परमात्मा के माध्यम से होता है। किंतु विपदा की घड़ी में जब रक्त की आवश्यकता होती है तो रक्तदाता रक्तदान करके परमात्मा का देवदूत बनकर सहायता करता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती, बल्कि इसके अनेक लाभ हैं। जैसे कि हार्ट अटैक ना होना, विभिन्न बीमारियों का रक्तदान करने से समय पूर्व ज्ञान होना, खून का फिल्टर होना, अस्थमा आदि से छुटकारा अनेकों अनेक लाभ होते हैं। रक्तदान जीवनदान महादान है। रक्त अमूल्य है, रक्तदाता बहुमूल्य है, रक्तदान करने से रक्तदाता को अत्यंत प्रशंसा एवं स्वाभिमान प्राप्त होता है।

Read More »

24 घंटे में चोरी का खुलासा कर पुलिस ने शत प्रतिशत चोरी गया धन किया बरामद

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। फरह क्षेत्र में हुई करोड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी गई शत प्रतिशत नकदी को बरामद किया है। चोरी गये एक करोड रूपये, एक स्कूटी व चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर मशीन भी बरामद की है। वहीं दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना के संबंध में थाना फरह पर आईपीसी की धारा 457, 380 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 23 जून को मुकेश कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. राधेलाल निवासी कमला नगर आगरा मूल निवासी कस्बा फरह जनपद मथुरा ने कस्बा फरह में स्थित अंजनी नन्दन गैस सर्विस के बगल से स्थित इमारत में अपनी दुकान में रखे एक करोड़ रुपयों की दुकान के ताले तोड़कर तिजोरी काटकर चोरी कर ले जाने की तहरीर दी थी। लीला उर्फ लीलाधर की निशादेही पर चोरी किये गये 4,30,000 रुपये बरामद किये गये तथा अभियुक्त कृष्णकान्त से 92 लाख रुपये बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी।

Read More »

चौमुहां विकास खंड में 22 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति

मथुरा। चौमुहां विकास खंड के सभागार में ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 22 करोड़ रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किए गए। बैठक में उपस्थित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी एवं उनके प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा का पटुका पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा ने कहा कि बीते वर्ष 16 करोड़ 50 लाख के मनरेगा योजना से और 7.50 करोड़ रुपये के क्षेत्र पंचायत निधि से चौमुहां विकास खंड की सभी पंचायतों में विकास कार्य कराए गए हैं। ब्लॉक में जनपद के कुल 2700 आवासों में से सर्वाधिक गरीबों के 900 आवास बने है।

Read More »

दुनिया के 52 देशों की तुलना में भारतीय संसद में महिला माननीयों की संख्या कम हुई

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। आधुनिक भारत के राजनीतिक इतिहास में 2024 का लोकसभा चुनाव एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। हालांकि विश्लेषण और जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन एक मोर्चे पर, हम एक कदम पीछे चले गए हैं। 18वीं लोकसभा में 469 पुरुषों के साथ 74 महिलाएँ होंगी।
हालाँकि 74 के इस समूह में निश्चित रूप से कई शक्तिशाली, दृढ़ और मेहनती निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं, लेकिन कुल मिलाकर वे सभी सांसदों का केवल 13.6 प्रतिशत हैं। न केवल यह हिस्सा बहुत ही विषम है, बल्कि यह 2019 के चुनाव (14.4 प्रतिशत) में चुनी गई महिलाओं के हिस्से से भी कम है।
अगर हम उस संदर्भ पर विचार करें जिसमें 2024 के चुनाव हुए थे, तो महिलाओं के संसदीय प्रतिनिधित्व में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया जाना चाहिए था। आखिरकार, भारत द्वारा ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित करने के बाद यह पहला संसदीय चुनाव था, जो लागू होने के बाद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव करता है।

Read More »

संसदीय लोकतंत्र में यह एक गौरवशाली दिन: पीएम मोदी

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र का आज शुरू होने वाला है। संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संसदीय लोकतंत्र में यह एक गौरवशाली दिन है। आजादी के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह हमारे अपने नए संसद भवन में हो रहा है। पहले यह पुराने संसद भवन में होता था। इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ। ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है।’

Read More »

माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के शिविर में 397 रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के निर्देशन मे माथुर वैश्य मंडलीय परिषद फिरोजाबाद द्वारा सेना मेडल से सम्मानित अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में अष्टम राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे मंडल में 397 रक्त यूनिट इकट्ठा हुआ।
रविवार को लक्ष्मी ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन ममता प्रदीप गुप्ता केमिकल, ट्रामा सेंटर प्राइवेट ब्लड बैंक का उद्घाटन मनीष गुप्ता हिंदुस्तान, जिला अस्पताल ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, ग्लोबल ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, खैरगढ़ जैन क्लीनिक शिविर का उद्घाटन कन्हैया लाल गुप्ता, शिकोहाबाद शिविर का उद्घाटन कर्नल ओमप्रकाश द्वारा किया गया। मंडलीय परिषद की तरफ से अध्यक्ष मुकेश गुप्ता गाजीपुर, दीपक गुप्ता कालू, दयाशंकर गुप्ता, डा मधुरिमा गुप्ता, अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता रहे।

Read More »