Sunday, September 22, 2024
Breaking News

श्री बांकेबिहारी मंदिर में 3 दिवसीय मेला महोत्सव की तैयारियां शुरु

हाथरस। शहर के आगरा अलीगढ़ बाईपास रोड पर गांव लहरा रोड स्थित श्री बांके बिहारीलाल जी महाराज मंदिर पर पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी नटखट कृष्ण कन्हैया के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य मेला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है और मेला महोत्सव में कई कार्यक्रमों के साथ धर्म प्रेमी जनता को एवं बच्चों को ठाकुर जी के अलौकिक दर्शनों के साथ खेल, तमाशा, खरीददारी आदि की दुकानें, चाट पकौडी के ठेले, झूला आदि भी मेला महोत्सव में शामिल होंगे। जबकि महोत्सव में आयोजित होने वाली विशाल भजन संध्या में इस बार पटना बिहार की प्रख्यात भजन गायिका डिंपल भूमि के भजनों की भारी धूम मचेगी। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर के प्रबंधक एवं प्रमुख समाजसेवी रवि चौहान ने बताया है कि ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज का श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर जन्मोत्सव भारी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और पिछली वर्षों की तरह इस वर्ष भी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव तीन दिवसीय आयोजित होगा और और मेला महोत्सव में ठाकुर जी के अलौकिक एवं भव्य दर्शनों के साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Read More »

दूसरे धर्म की लड़की का निकाह कराने वाले मौलाना होशियार हो जायें

लखनऊः संजय सक्सेना। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गत दिवस धर्मांतरण से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए निकाह कराने वाले मौलाना को जमानत नहीं दिये जाने का जो फैसला सुनाया है, वह उन लोगों के लिये आंख खोलने वाला है, जो सामने नहीं आकर पीछे से लव जेहाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देते और कानून की कमजोरियों का सहारा लेकर बच निकलते हैं। कोर्ट ने माना कि इस्लाम अपनाने का दबाव डालकर निकाह कराना प्रथम दृष्टया धर्मांतरण (मतांतरण) कराने का अपराध है। इस टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट ने निकाह कराने वाले मौलाना को जमानत पर रिहा करने की अर्जी खारिज कर दी। भले ही न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने यह आदेश एक खास केस (अंकुर विहार गाजियाबाद निवासी मौलाना मोहम्मद शाने आलम की अर्जी) पर दिया है, लेकिन इसका असर व्यापक होगा।

Read More »

यूपी में संघ के सक्रिय होने से क्या बीजेपी को फिर मिलेगी नई उड़ान

लखनऊः अजय कुमार। लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी-मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच जो दूरियां नजर आईं थी, उस पर दोनों तरफ से देश और हिन्दू हित को ध्यान में रखते हुए विराम लगा दिया है। अब एक बार फिर से संघ और बीजेपी एक साथ काम करते नजर आयेंगे, लोकसभा चुनाव के समय जो आरएसएस ‘प्रवास’ में चला गया था वह अब 10 विधान सभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में बीजेपी के लिये संजीवनी बनने को तैयार है, जिसके चलते यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि उप चुनाव में बीजेपी विपक्ष के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्थिति में रह सकती है। इसके अलावा आम चुनाव में शिकस्त के बाद से भाजपा के भीतर मचे घमासान को थामने के लिए भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। यह सब बातें प्रखर हिन्दूवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘हिन्दू गौरव दिवस’ के दौरान सामने आईं। इसी कड़ी में गत दिवस मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में सरकार, संघ और भाजपा संगठन के बीच समन्वय को लेकर एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय के साथ ही उप चुनाव की रणनीति, निकायों और बोर्डों में पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई और तय हुआ है कि उप चुनाव में भाजपा के साथ संघ कार्यकर्ताओं को भी तैयारियों में भागीदार बनाया जाए।

Read More »

दलित वोटों की लड़ाई में सपा-बसपा आमने-सामने

लखनऊः अजय कुमार। मोदी सरकार ने उच्च पदों पर नौकरियों में सीधी भर्ती (लेटरल एंट्री) का अपना फैसला क्या वापस लिया, विपक्ष ने इसे मोदी को घेरने का हथियार बना लिया। पूरा विपक्ष अपनी पीठ ठोंक रहा है। पीठ ठोंकने वालों में यूपी के नेता मायावती और अखिलेश यादव सबसे आगे नजर आ रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तो लगता है कि इससे यूपी की राजनीति की धुरी ही बदल जायेगी। बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया आई थी कि उनके तीव्र विरोध के बाद सरकार ने सीधी भर्ती वाला निर्णय वापस लिया है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि पिछले दरवाजे से आरक्षण को नकारते हुए नियुक्तियों की साजिश आखिरकार पीडीए की एकता के आगे झुक गई। मतलब यह है कि फैसला केंद्र ने वापस लिया लेकिन अखिलेश और मायावती खुद इसका क्रेडिट ले रहे हैं। वैसे सियासत इसी को कहा जाता है।

Read More »

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। जिला एकीकरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने जिले में कौमी एकता को बरकरार रखने के लिये और आपसी भाईचारा बनाने के लिये अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश को और जिले को जो सबसे बड़ी जरूरत है वह कौमी एकता और आपसी भाईचारा है। हम एक अच्छे और स्वस्थ वातावरण के माध्यम से समाज के सभी धर्म के लोगों को आपस में जोड़कर समाज को एक नई दिशा दे सकते है। जिला एकीकरण समिति का उद्देश्य जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने तथा जनपद में आपसी भाईचारा और मेल मिलाप को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने कहा कि आज हमें समाज का वातावरण अच्छा करना है, सभी धर्म का सम्मान करना है और अनेकता में एकता के साथ जनपद को एवं समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करनी है।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 513 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मनोचिकित्सक डॉ. आरती कुशवाहा द्वारा कुल 85 मानसिक रोगियों का उपचार, दवा वितरण तथा 10 मानसिक दिव्यांगता हेतु प्रमाणपत्र बनवाने की जानकारी और काउंसिलिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव के विशाल परिसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर कैम्प का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारे अशोक सचान ब्लॉक प्रमुख भीतरगांव द्वारा किया गया। मानसिक शिविर में क्षेत्र भर से 85 मानसिक रोगी पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दवाएं दी, एवं उन्हें मानसिक तनाव से बाहर निकलने के उपाय बताए।

Read More »

सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न

कानपुर। सेवा भारती कानपुर प्रान्त का दो दिवसीय वर्ग कार्यक्रम का आज समापन्न हुआ। इस कानपुर प्रान्त की बैठक में 21 जिलों के आये पदाधिकारियो ने भाग लिया। प्रत्येक जिलों से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री आदि शामिल हुए। बैठक का आयोजन रामादेवी के निकट एक गेस्ट हाउस में हुआ,जहाँ आये सभी प्रतिनिधियों के रहने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। बैठक दो दिनों तक पाँच सत्र में हुई, प्रारम्भ सत्र कानपुर प्रान्त संघचालक भवानी भीकजी के उदबोधन से शुरू हुआ, जिसमे उन्होंने सेवा भारती के सेवा कार्याे की प्रशंसा करते हुए और अधिक क्षेत्रो में सेवा कर वंचित समाज को ऊपर लाने के लिए निरन्तर कार्य करने के लिये ऊर्जा प्रदान की।

Read More »

एडीजी जोन प्रयागराज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ भक्ति धाम मानगढ़ का निरीक्षण

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, आईंजी रेन्ज प्रयागराज प्रेम कुमार द्वारा परिक्षेत्र के जनपद प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के साथ जनपद के कोतवाली कुण्डा क्षेत्र अंतर्गत जगद्गुरू कृपालु परिसर ‘भक्ति धाम मनगढ़ मन्दिर’ का भ्रमण/निरीक्षण कर मन्दिर पर लगने वाले मेले में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पर नियंत्रण रखने एवं त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली कुन्डा क्षेत्र अंतर्गत स्थित गेस्ट हाउस में बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

मानसिक बीमारियों के विभिन्न लक्षण एवं उपचार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

चंदौली। जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति जिला चिकित्सालय के सभागार हाल में 24 विद्यालयों से आए शिक्षकों को जिले स्तर पर मानसिक बीमारियों के विभिन्न पहलू एवं उनके रोकथाम उपचार एवं राज्य स्तरीय पर स्थापित टेलीमानस एवं जिले में स्थापित मानसिक ओपीडी एवं काउंसलिंग सेंटर एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तृत चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उद्घाटन कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश एवं नोडल अधिकारी डॉ सी पी सिंह ने किया।
डॉ सिंह ने इस अवसर कहा कि आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत तेजी से विकास की राह में अग्रसर है। इस चकाचौंध भरी दुनिया में इच्छाओं की अपनी एक गति है। जिसमें इंसान अपनी आशाओं जरूरतों एवं सब कुछ पाने के लिए जी जान से लगा है। जिसके कारण मनुष्य संवेदना, क्षमता, खुशियों, रिश्ते सामाजिकता भूलता जा रहा है।

Read More »

जिसका जन्म हुआ उसका मरण तय है-वसुनंदी महाराज

फिरोजाबाद। महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है। जिसमे सैकड़ों भक्त उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।
आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसका जन्म हुआ है उसका मरण सुनिश्चित है। चाहे देव हो या नारकी, चाहे भोग भूमि से हो या कर्मभूमि से, चाहे मनुष्य हो या तिर्यंच (जानवर) मरना सबका सुनिश्चित होता है। यह तक कि तीर्थंकर आदि महापुरुष हुए उनका भी मरण सुनिश्चित था, किंतु उनके मरण को मरण ना कहकर महामरण, निर्वाण, मृत्यु, मृत्युंजय आदि शब्दो से संबोधित किया जाता है। किंतु ये धारणा है कि मूर्ख जीव ऐसा मानता है मरने के बाद उन्हें यमराज ले जाता है, परंतु जब आयु का बंद हो जाता है तब जीव को एक शरीर को छोड़ कर दूसरे शरीर को ग्रहण करना पड़ता है। इंसान को जन्म जरा मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष मार्ग की खोज करनी चाहिए। एवं मोक्ष पद को प्राप्त करना चाहिए।

Read More »