Saturday, November 16, 2024
Breaking News

होली मिलन समारोह में बताई ब्रज के द्वार की महिमा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है। समय कितना भी बदल जाए, लेकिन इस पर्व की जो गरिमा है गंभीर और संत प्रवृत्ति के लोग कभी नहीं कम होने देंगे। हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिए कि हमको प्रभु ने ब्रज वसुंधरा की द्वार देहरी पर निवास का मौका दिया है और ठकुरानी राधिका जी हमको पिछले सात वर्षों से हर महीने अपने धाम में एक दिन बिताने का मौका प्रदान कर रही हैं। यह यात्रा नहीं सतानत धर्मियों का एक संयुक्त परिवार की तरह है और इस परिवार को होली पर्व और मजबूती प्रदान करता है।
यह उद्गार ब्रज बरसाना यात्रा मंडल प्रमुख शिक्षाविद् कैलाशचंद्र वाष्र्णेय ने मुरसान स्थित मां पीपलवाली देवी मंदिर में आयोजित होली मिलन और सम्मान समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए यह भी कहा कि हम इसी प्रकार आप सभी के सहयोग से इस यात्रा का लाभ उठाते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोडवेज से सेवानिवृत्त अधिकारी योगेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि कैलाशचंद्र संत भाव के प्रवर्तक और भाव के माध्यम से भक्तों को भगवान से मिलवाने वाले वह सख्शियत हैं जिनके संपर्क में आते ही प्रभु भक्ति के राग सामने वाले में कुल बुलाने लगते हैं। संचालन कर रहे अधिवक्ता मुन्नालाल शर्मा ने भी श्री चंद्र के सम्मान में समर्पित भाव व्यक्त किए। भारत विकास परिषद के संचालक राजेश शर्मा, संजय दीक्षित एड., रोचक जैन, शरद अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Read More »

नर्सिंग सेवा समाज की महत्वपूर्ण सेवा है-डा. विजेन्द्र सिंह

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगरा रोड पाॅलीटैक्निल के पीछे प्रेम रघु नर्सिंग एण्ड पैरामैडीकल इन्स्टीट्यूट पर लैम्प लाइट सैरीमनी 2017-18 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गवर्मेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइ जेशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मुरसान चैयरमेन रजनीश कुशवाहा, अक्रूर इण्टर कालेज के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. आर. एन. सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह ने नर्सिंग के छात्रों को नसीहत देते हुये कहा कि नर्सिंग सेवा समाज की एक महत्वपूर्ण सेवा है। हमें यह सेवा बिना किसी भेदभाव व पूर्ण ईमानदारी के साथ करनी चाहिए। हमें पैसे के पीछे न दौड़कर अपनी काबिलीयत पर विशेष ध्यान देना है। उन्होेंने कहा कि इस संस्था के छात्र इसी तरह मेहनत करते रहे तो यह संस्था निश्चित रूप से एक नई ऊंचाईयों को चूमेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने इस संस्था के संस्थापक स्व. श्री शंकरलाल जी कुशवाहा को श्र(ांजलि दी और संस्था के डायरेक्टर डा. पी. पी. सिंह को उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि अमृत सिंह पौनियां ने छात्रों को भेदभाव छोड़कर अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया। विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा, डा. आर.एन. सिंह ने छात्रों के कार्यक्रम और संस्था के प्रबन्धन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली तथा नृत्य के अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, अनपढ़ बहू, दहेज प्रथा, अशिक्षा व समाज में फैली कुरीतियों पर नाटक प्रस्तुत किये।

Read More »

मना करने पर किसी पर रंग नहीं डाले भूल से रंग पड़ने पर क्षमा करें- एसएसपी डा0 मनोज कुमार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के पालीवाल हाॅल में होली पर्व को देखते हुए प्रधान सम्मेलन में ही पीस कमेटी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी जिलाधिकारी के साथ सैकड़ों प्रतिनिधि प्रधान भी मौजूद रहे।
एक पंथ दो काज की कहाबत को उस समय पूरा होते देखा गया। जब नगर के पालीवाल आॅडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकडों प्रधानों को बुलाया गया था। उसी दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा0 मनोज कुमार एसपी सिटी राकेश कुमार सिंह, एसपी देहात महेन्द्र सिंह के साथ जनपद के सीओ व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में होली पर्व को दोस्ती प्रेम के रूप में मनाने का आग्रह किया है। अगर किसी से भूल वस रंग पड़ जाता है तो बुरा नही माना चाहिये, गंगा जमुना की हतजीव का पर्व हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग भाई चारे के नाते एक दूसरे से प्रेम के रूप में नये हमारे जनपद में तो सभी एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो नाराजगी किस से होगी कोई रंग डालने की मना करता है। तो उसकी बात को भी मानना होगा, भूल कर रंग गिर भी जाता है तो माफ करते हुए उसको गले लगाकर गलती का एहसास कराये।

Read More »

देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं मोदीः अभिमन्यु गुप्ता

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जीएसटी काॅउंसिल की 10 मार्च को संभावित (पहले 1 मार्च) 26वीं बैठक में पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाने, जीएसटी रिटर्न प्रक्रिया सरल करने और स्वर्णमंदिर अमृतसर में लंगर को जीएसटी मुक्त करने की मांग को लेकर उप्र उद्योग व्यापार संगठन से जुड़े व्यापारियों ने गोविंन्द नगर में हाथों में पेट्रोल की पिपिया, रोटी और तवा बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ;व्या.सद्ध और उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में वन नेशन वन टैक्स की बात करने वाले नरेंद्र मोदी देश के व्यापारियों व देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। व्यापार के लिए सबसे अहम माने जाने वाले पेट्रोल- डीजल को ही जीएसटी से बाहर रखके देश के व्यापारियों और जनता के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के सहारे 2 लाख 73 हजार करोड़ रुपए कमाती है। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना देश के विकास के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। अभिमन्यु ने बताया कि सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अनुमति दे दी है। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के बाद इस पर ज्यादा से ज्यादा 28 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है जिसके बाद पेट्रोल मात्र 43 रुपये और डीजल 41 रुपये में मिलेगा। जो कि मौजूदा कीमत का आधा मूल्य है जिससे व्यापारियों और किसानों को बहुत फायदा होगा। साथ ही जीएसटी सरलीकरण की मांग करते हुए कहा गया कि व्यापारी तनाव में है और व्यापार जटिलता की वजह से घटा है। एक वर्ष में एक रिटर्न की प्रक्रिया होनी चाहिए और प्रक्रिया सरल होनी चाहिए। जिएसटीआर 1, 3बी आदि को उतना सरल बनाया जाए जिसके की व्यापारी तनावरहित होकर व्यापार कर सके। खुद अधिकारी इस जटिलता की वजह से घंटों अब एक एक रिटर्न में उलझे रहते हैं।

Read More »

पोस्टमास्टर जर्नल ने 6 नई डाक गाड़ियों को दिखाई हरी झण्डी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। डाक विभाग में डाक वितरण हेतु 6 नये डाक वाहनों को शामिल किया गया है जिसका मंगलवार को बड़ा चैराहा स्थित प्रबन्धक डाक परिवहन सेवा कार्यालय में पोस्टमास्टर जनरल ने हरी झण्डी दिखाकर इसे सेवा के उपयोग में लाये जाने का शुभारम्भ किया।
पोस्टमास्टर जनरल के मुताबिक डाक विभाग द्वारा डाक वितरण करने के लिए 6 नये डाक वाहनों को विभाग में शामिल किया गया है जिससे डाक वितरण में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके।

Read More »

नहरों में पानी ना आने से सूख रही हैं फसलें

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। रजबहों व नहरों में पानी ना आने से किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। फसलें सूखने से उनके सामने भुखमरी की आशंका पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जिला अधिकारी सहित शासन-प्रशासन से नहरों व रजबहों में पानी छोड़ने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन किसी ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे हजारों एकड़ फसलें सूख रही हैं। अगर फसलें सूख गई तो किसानों के सामने भूखों मरने या आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लोअर गंगा कैनाल कानपुर डिवीजन मैं कई बार फोन किया, लेकिन पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे कर्ज लेकर बोई गई फसल सूख रही हैं और किसान आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों से जूझ रहा है। बताया कि हम लोग शासन प्रशासन से गुहार लगा, लगा कर थक चुके हैं।

Read More »

यूनियन बैंक प्रकरणः वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नौबस्ता स्थित पशुपति नगर स्थित यूनियन बैंक की ब्रांच में 32 लाॅकर को काटकर करोड़ो के जेवरात की चोरी की घटना का रिकवरी सहित जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्र तथा कई व्यापारियों व पीड़ितों ने एसएसपी कानपुर नगर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने कहा कि चोरी की घटना को एक सप्ताह से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ है। इतनी बड़ी चोरी की घटना में यूनियन बैंक ब्रांच में सुरक्षा के मानको की भारी कमी दिखाई दे रही है। पीड़ितों ने कहा घटना कि कुछ कड़ी मिल रही है लेकिन कोई ठोस बात अभी तक सामने नहीं आयी। यह भी कहा गया घटना के खुलासे में जितनी देरी होती जायेगी उतनी की खुलासे की संभवना कम होती जायेगी। 32 लाॅकर पीड़ितों में पीड़ित व्यापारी है। ज्ञानेन्द्र विश्नोई ने कहा कि 32 लोग नहीं 32 परिवार इस घटना से प्रभावित हुए है।

Read More »

‘वीरे’ और ‘गीत’ के बीच परदे से अलग भी अद्भुत रिश्ता

पारिवारिक मनोरंजक फिल्म वीरे की वेडिंग का हाल ही में ट्रेलर लांच होने के साथ ही फिल्म के लीड एक्टर पुलकित सम्राट (वीरे) और कीर्ति खरबंदा (गीत) ने दर्शकों को अपनी आॅनस्क्रीन केमिस्ट्री की झलक दिखा दी है। निर्विवाद रूप से दोनों के बीच आश्चर्यजनक समीकरण हैं। न केवल स्क्रीन पर, बल्कि स्क्रीन से अलग भी दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। जबकि, वे वीरे की वेडिंग में पहली बार एक दूसरे के सामने दिखाई देंगे।
दर्शकों को दोनों से पहले से ही प्यार है और फिल्म में उन्हें एक साथ देखने का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है।
इन अभिनेताओं के मुताबिक, उनके प्यार का पहला बंधन तो फिल्म के सेट पर खाने के दौरान ही बन गया। सच्चे पंजाबी एक्टर होने के नाते खाना तो उनके जुनून का हिस्सा है और हमेशा ही शाॅट्स के बीच-बीच में जब समय मिलता है वे शानदार नाश्ता साझा करते रहे हैं! वे एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं और स्क्रीन से अलग भी यही संबंध बना है।
कीर्ति और पुलकित दोनों का कहना है कि उन्होंने फिल्म इसलिए साइन की, क्योंकि उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में भी मौका मिला तो वे एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित होंगे।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी पर किया साहित्यकारों का सम्मान

भिवानीः जन सामना ब्यूरो। आर्यसमाज मंदिर, भिवानी में बाल कल्याण समिति हरियाणा सरकार एवं गुगनराम एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से महिला उत्कर्ष एवं बाल विकास – दशा एवं दिशा विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. राधेमोहन राय, अलवर व राजबाला श्योराण एडवोकेट ने की। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्डधारी अणुव्रत सेवी प्रो. ललिता वी. जोगड़ ( दुबई), मुख्यवक्ता डाॅ. अंजु बाला ( दिल्ली ) रहीं।
देश- विदेश से आए करीब 100 से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया और इसी कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों, पत्रकारों, शोधार्थीयों को अलग-अलग सम्मान उपाधियां व स्मृति सम्मान प्रदान किये गये। इसी कार्यक्रम की कड़ी में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) को श्रीमती रज्जी देवी नन्दाराम सिहाग साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इनके अलावा डाॅ. अशोक मंगलेश, डाॅ. दिग्विजय शर्मा (आगरा), यशपाल निर्मल व केवल कुमार केवल (जम्मू), डाॅ. कविता रायजादा, डाॅ अंजु बाला दिल्ली को साहित्य शिरोमणि सुमन भाटी व डाॅ नीलम को राज भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

Read More »

जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु भाजपा प्रत्याशी ने कराया नामांकन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार के साथ नवाब सिंह गौतम ने जिला सहकारी संघ के निदेशक पद हेतु कोपरगंज स्थित कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर तमाम समर्थक सदस्य भी मौजूद थे जिनको इस चुनाव में वोट करना है । जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने कहा हमारे भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों हुये सहकारिता के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली थी जिससे सभी लोग उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक सहकारी संघों में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व रहा है, किन्तु अब देश और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के कारण परिदृश्य कुछ भाजपा के ही पक्ष में बदलता प्रतीत हो रहा है। जिसके कारण ज्यादातर सहकारी संघों में भाजपा का ही कब्जा हो सकता है ऐसा प्रतीत होता है।

Read More »