Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भाजपा सरकार ने हज सब्सिडी बन्द कर बदले की भावना का दिया सुबूत-सुबूर अली

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुबूर अली ने हज सब्सिडी समाप्त करने के सरकार के फैसले पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा सरकार समय समय पर तुगलकी फरमान जारी कर रही है। अब नया फरमान भाजपा सरकार सिर्फ भारत के खजाने का नुकसान हज सब्सिडी से ही वसूल कर करना चाहती है। जो कि भेदभाव या बदले की भावना से गलत फैसला लिया गया है।
आगे कहा कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी का लाभ गरीब व जरूरतमंदों को ना मिलने की कहकर एक झटके में एक लाख 75 हजार हज यात्रियों की सब्सिडी खत्म करने का एलान कर एक बार फिर नोटबंदी का तुगलकी फरमान की याद दिलाता है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हज सब्सिडी को 2022 तक खत्म करने को कहा था लेकिन सरकार ने एक ही झटके में खत्म कर अपनी मुस्लिम विरोधी छवि जाहिर कर दी है।

Read More »

सेनानी परिवार ने किया नगर आयुक्त का सम्मान

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को हाउस टैक्स, वाटर टैक्स माफ किये जाने की घोषणा की गयी थी, जिससे अभिभूत होकर अ0भा0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह का भव्य सम्मान सेनानी सदन कचेहरी रोड पर किया।
इस दौरान नगर आयुक्त को शाल, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र प्रदान किया तथा बडी संख्या मेंउपस्थित सेनानी परिजनो ने उनका माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। 6 बार के निर्वाचक विधायक भगवती सिंह विशारद जी ने कार्यक्रम की अध्यखता की व महामंत्री धर्म कुमार सिंह ने सेनानी उत्तराधिकारियों को देश को दिशा देने के लिए तैयार रहने का आवाहन किया। प्रदेश अध्यक्ष हरिराम गुप्त ने नगर निगम द्वारा सेनानियों के संदर्भ में लिए गये निर्णयों को लागू कराने की मांग।

Read More »

युवाओं से की पार्टी से जुडने की अपील

कानपुर नगर,स्वप्निल तिवारी। अपना दल एस द्वारा बर्रा इकाई के बूथ स्तर पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें युवा मंच के अंकित राज कटियार ने युवाओं से पार्टी से जुडने की अपील की। मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्री प्रवक्ता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवासतव व युवा मंच के जिलाध्यक्ष शिवम पाण्डे उपस्थित रहे।
ब्रजेन्द्र प्रताप ने कहा अपना दल एस का कारवां जिस हिसाब से उ0प्र0 में बढ रहा है और अनुप्रिया पटेल के कदम से कदम मिलाकर युवाओं को जोड रहा है वह उज्जवल भविष्य का संकेत है। न्याय विभाग में अरक्षण के हक में बोला जिससे कि कमजोरो और मजदूरों के साथ दबे कुचले वर्ग की राह आसान हो सके। शिवम पाण्डेय ने कहा कि ये लडाई अनुप्रिया पटेल की नही हमसब की है। कहा यवुाओं की जिम्मेारी है वह अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करें साथ ही नये सदस्यों को भी जोडे।

Read More »

समाप्त हुआ कानपुर के हुनर का आखिरी दौर

कानपुर नगर, प्रियंका तिवारी। कानपुर के विधालयों से जुडे छात्र-छात्राओं में छिपी अभिनय, गायन व नृत्य की क्षमता व प्रतिभा को उभारने के लिए कानपुर के हुनबाज आॅडीशन का आखिरी दोैर कल सिविल लाइन के जेएनके काॅलेज में समाप्त हुआ जिसमें कानपुर के अलावा लखनऊ, कन्नौज से भी आकर बच्चों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर अभिलाष सिंह तथा वर्षा सिंह अभिवर्षा इवेंट की डायरेक्टर ने बताया कि आॅडीशन के सभी सेशन समाप्त हो गये है सब सेमी फाइनल होगा जिसके बाद फाइनल का भव्य आयोजन किया जायेगा। बताया कि फाइनल में संगीत की दुनिया के सितारो को बुलाया जा रहा है जो विजेयता का चयन करेगे और पुरस्कृत करेंगे।

Read More »

सपा ग्रामीण अध्यक्ष ने गांवो में जाकर किया मंथन

कानपुर नगर,स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पर्टी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष गांव-गांव जाकर हरबूथ के प्रतिनिधियो को बुलाकर चरणबद्ध तरीके से खंगालना शुरू कर दिया है जिसमें भतरगांव ब्लाक के कुढनी साढ कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राघवेन्द्र सिंह यादव ने की तथा कहा कि हम चैन से नही बेठेगे, लोकसभा के चुनाव से पूर्व हम अपनी बुनियाद मजबूत कर लेंगे।
विधानसभा बिठूर के पूर्व विधायक मुनीन्द शुक्ला ने कहा कि किसानो से किये गये वादे अब उ0प्र0 की योगी सरकार भूल गयी है। डीएपी तथा यूनिया खाद पर काली कमाई की जा रही है साथ ही 60 से 70 रू0 तक अधिक दाम लिये जा रहे है वहीं भीतरगांव का एक तिहाई हिस्सा डार्क जोन में घोषित कर दिया गया था जिसे उनके प्रयास से समाप्त किया गया है। सकहा सरकार के समय 150 करोड रू0 का बिजी घर जो गित 6 माह से वैसा ही है तथा 5 पुलो के अलावा कोई पुल का निर्माण नही हुआ है जिसके फलस्वरूप भाजपा के प्रशंसक ही मायूस दिख रहे है। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि काला धन वापस लाने का मोदी का वादा झूठा साबित हुआ है, मतदाता ठगा सा खडा है ता ेवहीं किसान को उपज का वास्तविक मूल्य न मिलने पर भुामरी की कगार पर है। वहीं मौंरग की कम आवक से बढी कीमतों से भवन र्मिाण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड चुकी है और योगी केवल शौचालयों में भगवा रंग पुतवाने में लगा है।

Read More »

फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की डीम से मांग

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी सिनेमा घरों में फिल्म पद्मावती रिलीज न होने देने के सम्बन्ध में अभिमन्यु क्षत्रिय सभा का एक प्रतिनिधी मण्डल जिलाधिकारी से मिला तथा कहा कि पद्मावती जो क्षत्रिय समाज के लिए अति पूज्यनीया एवं प्रेरणादायक चरित्र है, ऐसे इतिहासिक अतुलनीय चरित्र को कुछ स्वार्थी फिल्मकारों ने अपने व्यक्तिगत लाभ एवं सस्ती लोक प्रियता के लिए उस क्षत्राणी के चरित्रा हनन का जो कार्य किया है उसकी खत्रिय समाज घोर भत्र्संना एवं निन्दा करता है।
कहा फिल्म पद्मावती से पद्ताव कर देना बौद्धिक चातुर्य का संकेत है। फिल्मकार ने विषय को बौद्धिक धरातल पर लाकर विवादित बना दिया है। सामाजिक समरसता के लिए समन्वय आवश्यक है न कि समझौता। हजारो क्षत्राण्यिों ने पद्मावती के साथ अपने सतीत्व की रखा के लिए अग्निकुण्ड में आहुति दी थी। त्रेता में सीता मां के अलावा अतिरिक्त इतिहास में ऐसा कोई अन्य चरित्र दिखाई नही पडता। कहा उक्त फिल्म का प्रदर्शन कानपुर के किसी भी चलचित्र गृह में न किया जाये।

Read More »

बैसवारा चेतना संघ के तत्वाधान में मनाई जायेगी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

लालगंज, रायबरेलीः संवाददाता। बैसवारा चेतना संघ द्वारा लालगंज के एक हजार नागरिको द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज को सौपा गया है जिसमें रायबरेली रोड स्थित गुरूबकगंज चैराहे पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने तथा गुरूबक्शगंज चैराहे का सुभाा चैक के नाम से स्थापित किया जाये। बैसवारा चेतना संघ द्वारा 23 जनवरी 2018 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती समारोह का आयोजन प्राचार्य आवास बैसवारा इन्टर कालेज आलमपुर मोड लालगंज में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य समागत के रूप में स्वामी भाकर स्वरूप अनंगपुरम् रालपुर तथा विािट समागत के रूप में लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह प्रबन्धक बैसवारा एजुकेान ट्रस्ट एवं रामबाबू गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज रहेगे। कार्यक्रम में पूर्व सेनानी सम्मान देवनाथ गुप्ता सैरापुर सरेनी रायबरेली को व युवा प्रतिभा सम्मान अंकित सिंह परिहार झगरपुर उन्नाव का किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रातः 08.30 बजे से सुभाष चेतना रैली का आयोजन उपेन्द्र सदन मेन रोड लालगंज से प्रारम्भ किया जायेगा। पथ संचलन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो के लगभग 800 बच्चे प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम स्थल पर एक सुभाा प्रदर्शनी का आयोजन सैन्य अध्ययन परिषद बैसवारा डिग्री कालेज द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आल्हा गायन रामरथ पाण्डेय द्वारा किया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने एम्स का किया निरीक्षण

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद में बन रहे एम्स के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एम्स की ओ0पी0डी0 की मरम्मत का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जपनदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स का निर्माण शुरू कराया गया था। सबसे पहले अस्थायी ओ0पी0डी0 तैयार की गयी थी। जिसका उपयोग न होने से उसकी स्थिति खराब हो गयी, जिससे शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने छात्रों एवं स्टाफ के लिए बनकर तैयार हुए आवासीय भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण करा रही संस्था के अधिकारियों से निर्माण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। हास्पिटल सर्विस कन्सलटेन्सी कार्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता विक्रम सत्यपति ने बताया कि ओ0पी0डी0 लगभग 2 वर्ष पहले ही तैयार हो चुकी थी लेकिन अभी तक ओ0पी0डी0 शुरू न होने के कारण ओ0पी0डी0 भवन की स्थिति खराब हो गयी है। एम्स के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आवासीय भवनों में 1400 छात्रों के रहने की क्षमता वाले छात्रावास तथा एम्स के स्टाफ के लिए आवासीय भवन निर्मित किये गये है।

Read More »

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा में बीती शाम पुरानी रंजिश के चलते हैं दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष के ग्रामीणों द्वारा हमलावरों को दौड़ाकर खदेड़ दिया गया तथा ट्रक चालक व ट्रक को पकड़कर सजेती पुलिस को सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भटपुरवा निवासी नवाब सिंह ने सजेती पुलिस को बताया कि उसकी ग्राम लौली निवासी शैलेंद्र पाल से पुरानी रंजिश चलती है जिसके चलते बीती शाम शैलेंद्र दो ट्रकों में 25-30 लोगों को लेकर उसके घर पहुंचा और पत्नी राजेश्वरी देवी से गाली गलौज करने लगा शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ा लिया तथा दोनों ट्रकों व एक चालक को पकड़कर कोरिया पुलिस चैकी के हवाले कर दिया।

Read More »

कोहरे में टमाटर लदा ट्रक पलटा

घाटमपुर, कानपुर। गहरी धुधं के चलते बुधवार तड़के सुबह आंध्र प्रदेश से टमाटर लादकर लखनऊ जा रहा ट्रक थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली के नजदीक अनियंत्रित होकर खडग में पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक नियाज मोहम्मद निवासी हरियाणा को चोटें आई हैं। जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Read More »