कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिला इकाई ने जिला आई0 टी0 प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता बैठक बर्रा के एक कोचिंग केन्द्र में आयोजित की। इस मौके पर स्थानीय निकाय चुनावों में आई0 टी0 प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही अहम भूमिका अदा की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा एक समय था जब आई0 टी0 और सोशल मीडिया की ताकत का किसी को अंदाजा भी नही था। इसकी ताकत को नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा में सबसे पहले समझा था और उसकी शक्ति का प्रयोग करते हुए ही देश में प्रसिद्धि प्राप्त की और देश के प्रधानमंत्री बने। वहीं जिलामंत्री भाजपा दक्षिण संजय कटियार ने कहा आई0 टी0 क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वह अपने संगठन और सरकार की प्रत्येक उपलब्धियों को देश की जनता तक पहुँचाने के साथ ही सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता तक त्वरित गति से पहुंचाने का कार्य करें ताकि समय आने पर हम जनता को विरोधी दलों के दुष्प्रचार में न फंसने दे। कार्यक्रम में आई0 टी0 प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी मनोज मिश्रा और संजय कटियार द्वारा किया गया।
Read More »पुस्तक पिन ड्राॅप साइलेंस लगातार बदल रहे समाज का मन्थन
⇒पुस्तक आकर्षक होने के साथ ही पुस्तक निश्चित ही समाज के लिए लाभप्रद
कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। पिन ड्राॅप साइलेंस भारत के महानगरों आदि शहरों के भॅंवर में धंसी एक महिला के अस्तित्व की तलाश हैं अपनी ही रूह की यह तलाश को महानगर से खींच कर पहाड़ों की वादियों से लाकर मैदान में लाना है। उच्च शहरों से छोटे शहरों या देहात क्षेत्रों में आने पर शुरू होता है टकराव अस्मिता और परम्पराओं में जकडे प्रवृत्ति तथा उच्च शहरों के समाज की मानसिकता का लेखिका द्वारा क्या खोज रही है किसे मालूम है यह सारे सवाल पिन ड्राॅप साइलेंस में 9 कहानियों के मामध्यम से बाखूबी से उबेरा गया है। कहानियां स्त्री और पुरूष के स्वच्छन्द, प्रेम, परंपराओं और सामाजिक ढोंग में कैद भारतीय समाज के सतत द्वन्द की अभिव्यक्तियां भी आकर्षण तरीके से प्रस्तुत किया है। पिन ड्राॅप साइलेंस लगातार बदल रहे समाज का मन्थन है। संवेदनशील कहानीकार कवियत्री व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ की सहायक निदेशक एम. जोशी हिमानी ने अपनी पुस्तक पिन ड्राप साइलेंस में बताया है कि किस प्रकार उनकी माता ने शिक्षा व अधिकारो के प्रति आमजन को जागरूकता व एकजुटता का संदेश दिया परिणाम स्वरूप जीवन संघर्षो की पाठशाला, सरलता तथा सात्विकता से परिपूर्ण आचरण ने सांसारिक वस्तुओं के कमी के बावजूद जीवन की नींव को मजबूती दी।
प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनरों को किया सम्मानित
कानपुर, प्रियंका तिवारी। कानपुर सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस में आईएनआईएफडी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश का नाम रौशन करने वाली कानपुर की प्रतिभाओं का एमएलसी अरूण पाठक ने सम्मान व उत्साहवर्धन किया। इण्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन आईएनआईएफडी के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय फैशन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक एवं विलक्षण उपलिब्ध हासिल की गयी है जिसमें कानपुर की संस्था से चार फैशन डिजाइन स्नेहा पुरी, चांदनी जायसवाल, सरगम मक्कर एवं अनम फातिमा जिनका चयन लंदर फैशन वीक में अपने ड्रेस डिजाइन का कलेक्षन प्रस्तुत करने के लिए किया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टर विनय बहल ने अरूण पाठका का अभिनन्द किया तथा चारो फैशन डिजाइनर एवं उनके माता-पिता का स्वागत व सम्मान किया। उन्होने बताया कि संस्था में 22 वर्ष के अन्तराल में डिजाइन खेत्र में असीमित वृद्धि की है और अनतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रभुत्व स्थापित कर लिया है। बताया लंदन फैशन वीक स्प्रिंग समर 2018 के लिए चयिनित किया गया जो हमारे महानगर प्रदेश व देश के लिए गौरव का विषय है। सभी डिजाइनरों ने अपने कलेक्शन को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। अन्त में अरूण पाठक ने सभी डिजाइनरों एव उनके माता पिता का स्वागत किया और डिजाइनरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे यह सभी डिजाइनर नगर एव प्रदेश का गौरव है। हम सब को इनपर गर्व होना चाहिये।
बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई गई
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत बारा स्थित परिषदीय विद्यालय में फीता काटकर तथा आधा दर्जन से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। 9 दिसम्बर से 10 जनवरी तक चलने वाले विटामिन ए खुराक बच्चों के लिए लाभप्रद है इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी जिससे बच्चों में प्रतिरोधात्मक क्षमता की वृद्धि के साथ ही उन्हें कई रोगों से मुक्ति मिलेगी साथ ही विटामिन ए की खुराक से बच्चों का त्वचा की सुन्दरता में भी इजाफा होगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत, एसीएमओ डा. बीपी सिंह तथा महेन्द्र जटारिया सहित कई चिकित्सक आशायें, शिक्षक व आंगनबाड़ी कायकत्री भी मौजूद थी। जिलाधिकारी ने बारा गांव के विद्यालय के कक्षा के बच्चों से बौद्धिक विकास संबंधी कई प्रश्न पूछे जिससे बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
Read More »12 दिसम्बर को शहर की महापौर लेंगी शपथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम बनने के बाद 12 दिसम्बर 2017 को महापौर के साथ 70 वार्डो के पार्षद शपथ लेने जा रहे है। नयी महापौर के शपथ समारोह के लिए नगर निगम द्वारा भारत माता पार्क के साथ गाधी पार्क को सुन्दर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
बताते चले कि जहां दो दिन पूर्व तक भारत माता पार्क में शहर की जनता के साथ-साथ जानवर लोटा करते थे। नगर पालिका समय में पार्क सुन्दर हरा-भरा रहने के-साथ हरी हरी घास में शहर की जनता सर्दियों में धूप का आनन्द लेती थी। लोग सुबह -सुबह पार्क में टहलने आते थे। लेकिन कुछ समय से पार्क की दुर्दशा देखने लायक थी। पार्क में लोगो के स्थान पर जानवर का बाडा बन गया था। जब नगर निगम बनने के बाद एक दिसम्बर को निकाय चुनाव की गणना पूरी होने पर नूतन राठौर का शहर की पहली महापौर जनता ने चुना सरकार द्वारा 12 दिसम्बर 2017 को शपथ समारोह की घोषण की गयी तो गुरूवार से ही गाॅधी पार्क, भारत माता पार्क में नगर निगम की टीम साफ-सफाई के साथ भारत माता की प्रतिमा को साफ करने लगी। पानी से घुलाई की जा रही है। वही पार्क में बसे जानवरों ं को निकाल कर भागाया गया।
छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
स्कूल-काॅलेजों में हो रहे है जागरूकता कार्यक्रम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आईवे इण्टर नेशनल स्कूल में नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया।
आईवे इण्टरनेशन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह ने छात्र-छात्राओं को हौसला अफजाही करते हुए कहा कि बच्चे किसी असामाजिक तत्वों से डरें नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें। किसी भी महिला व युवती के साथ मनचलें आवाजकसी करते है तो इसकी जानकारी महिला हैल्पलाइन 1090 पर दें पुलिस मौके पर पहुंचकर उनकी सुरक्षा कर सके। उत्पीड़न की शिकार महिला थाने में आकर शिकायत दर्ज करा सकती है। उसे पूर्ण रूप से सुरक्षा मुहैया कराकर उसकी समस्या से निजात दिलाया जायेगा। श्री शिवप्रसाद पब्लिक स्कूल में नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत इंस्पेक्टर ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि परेशानी से भागना कायरता होती है। बहादुर वही होता है जो अपनी रक्षा करना जानता है।
उ0 प्र0 लेखपाल संघ की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित
कानपुर नगर,स्वप्निल तिवारी। उ0 प्र0 लेखपाल संघ की मण्डलीय समीक्षा बैठक जिला परिषद कानपुर नगर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता राम सूरत यादव प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तथा संचालन ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री द्वारा की गयी। बैठक में संगठन मंत्री मध्य जोन मनोज त्रिपाठी, संगठन मंत्री पश्चिमी सुरेन्द्र तिवारी, विनोद, भूपेन्द्र मिश्र, अशोक यादव तथा सभी जनपदो तथा कानपुर नगर व कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, इटावा के सभी जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री व तहसील अध्यक्ष तहसील मंत्री व प्रेम शंकर त्रिपाठी जिलामंत्री कानपुर नगर, आलोक दुबे, सुजीत कुशवाहा, कमलेश पाण्डे, नरेन्द्र विातरी पूर्व मंत्री सद आदिसदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा गत आन्दोलन के उपरानत उ0 प्र0 लेखपाल की मांगों के समब्द्ध सिथित से अवगत कराया गया तथा राजस्व परिषद एवं उ0प्र0 शासन सरकार द्वारा मांगो के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही पर चर्चा की गयी।
कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
फिरोजाबाद/टूंडलाः जन सामना संवाददाता । शनिवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 71 वां जन्मदिवस मनाया।
जिला एवं शहर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग और साजिद बेग की अध्यक्षता में पार्टी की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को 17 वां जन्मदिवस कैम्प कार्यालय बाईपास रोड पर मिष्ठान वितरित कर मनाया गया। सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कि वह उस परिवार की बहू है जिसने देश की कुर्बानियों में अपना योगदान दिया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया है।
महापौर ने गांधी पार्क का किया औचक निरीक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहाग नगरी की माहापौर नूतन राठौर ने शनिवार को गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। पार्क में 12 दिसम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को देखा।
निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद नगर की माहापौर नूतन राठौर अधिकारियों के साथ आज प्रात गांधी पार्क पहुंच गई। उन्होंने महिला पार्क एवं गांधी पार्क का निरीक्षण किया और खामियां पाये जाने पर सुधार के निर्देश दिए। इसी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा। भारत माता पार्क में नवनिर्वाचित महापौर नूतन पार्षदों के साथ आगामी 12 को शपथ ग्रहण करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आ सकती है। उन्होने केन्द्रीय मंत्री को शपथ ग्रहण में आने के लिए आमंत्रित किया है।
लखनऊ की टीम ने गोल दाग कर कप पर जमाया कब्जा
लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जागेश्वर सिंह जूदेव प्रांतीय फुटबाल टूर्नामंट का फाइनल मैच इलेवन स्टार लखनऊ व डीएफए कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ के खिलाड़ी सुनित ने खेल के शुरू हाने के आठवें मिनट में गोल दागते हुये खेल का रूख लखनऊ की ओर मोड़ दिया। जिसके जवाब में कानपुर की टीम ने काफी प्रयास करने के बाद भी कोई गोल नहीं कर सकी। लखनऊ की टीम ने एक गोल के साथ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। कानपुर की टीम को अपविजेता खिताब से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एस0आर0 ग्रुप अॅाफ इंस्टीट्यूशन के एमडी पवन सिंह ने कहा कि बैसवारा क्षेत्र प्रतिभाओं का धनी रहा है। यहां खिलाडियों की सुविधा के लिये वह अपनी ओर से कोई कसर नही छोड़ेगें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है। हमें अपनी खेल भावनाओं को दिखाते हुये सदैव खेल भावना का परिचय देना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि मै भी बैसवारा की ही धरती का लाल हूं। मैने सदैव से ही अपने क्षेत्र को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता हूं। यह टूर्नामेंट हमारे बैसवारे की संस्कृति का प्रतीक है। भाजपा नेता के0सी0 गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने उतरी बैसवारा लालगंज की टाउन क्लब की टीम के 16 खिलाड़ियों एवं मैदान के रख रखाव करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
Read More »