Thursday, November 28, 2024
Breaking News

बाहरी चला रहे फतेहगढ़ वाणिज्यकर विभाग

फर्रूखाबाद, जन सामना ब्यूरो। फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित वाणिज्यकर विभाग में बाहरी लोगों का दबदबा है। वो जो चाहें करते हैं। जिस कम्प्यूटर पर चाहें बैठ जाएंगे जो फाइल चाहें रैक से निकालें और देखें। कोई रोक टोक नहीं। क्योंकि जनबा इन बाहरियों को डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर का संरक्षण प्राप्त है। कार्यालय के वरिष्ठ सहायक से रिस्तेदारी है। तो ऐसे में कार्यालय तो बना खाला का घर! जी हां एसा ही दिखता है वाणिज्यकर फतेहगढ़ का कार्यालय। राजस्व बसूली के विभाग में कमिश्नर स्तर के अधिकारी छुट्टी मनाते अपने-अपने घरों को जाते हैं और गैरसरकारी कर्मी तैनात कर काम कराते हैं। इसी के चलते विभाग में बाहरी लोग अपनी जड़ें जमाए है। और अपनी जेबें भरने में लगे हैं। यह सब अधिकारियों की शह पर बखूबी चल रहा है। और अधिकारी मौज काटने में लगे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशीष उर्फ सनी और रवि तिवारी नाम के शख्स विभाग में कार्यरत है जबकि ये सरकारी कर्मचारी नहीं है। सनी कार्यालय के राजेश सक्सेना का भतीजा है। यह असिस्टेंट कमिश्नर हरीशंकर सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते है। रवि डिप्टी कमिश्नर विवेक सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है।
बायोमेट्रिक उपस्थिति और सीसीटीवी नही

Read More »

पीएम मोदी के सपनों पर बट्टा लगा रहा वाणिज्यकर विभाग

2017.08.27 02 ravijansaamnaबाहरी चला रहे विभाग, कमिश्नर काट रहे मौज
जीएसटी हेल्प के नाम पर व्यापारियों को कटाए जा रहे चक्कर
हेल्प डेस्क कक्ष के नाम पर कवाड़खाना, फतेहगढ़ दफ्तर के बुरे हालात
फर्रूखाबाद/लखनऊ, जन सामना संवाददाता। ‘एक राष्ट्र, एक कर’ को लेकर आम जनता और व्यापारियों को सहूलियतें देने के पीएम मोदी के सपनों पर वाणिज्यकर विभाग (अब राज्यकर विभाग) बट्टा लगा रहा है। विभाग के अधिकारी ही अपनी मौज में जीएसटी मिशन को भूल बैठे हैं। तभी तो कबाड़ जैसा बना जीएसटी हेल्प डेस्क कक्ष पान की पीक से लाल दीवारें टूटी कुर्सी और कमरों में पसरी गंदगी यह बयां कर रही है कि विभाग के उच्चाधिकारी कितने संजीदा हैं! हमारे प्रतिनिधि ने फर्रूखाबाद जिले के वाणिज्यकर विभाग के हालात का जायजा लिया तो चैकाने वाली स्थिति सामने आई। जीएसटी हेल्प डेस्क कक्ष में सभी काउंटर खाली दिखे। कमरे में पसरी गंदगी से ठहरना मुश्किल था। कम्प्यूटरों पर जमीं धूल और लटकते तारों से साफ दिखा कि डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने में विभाग कितना मददगार हो रहा है। 

Read More »

भव्य गणेश पूजन का हुआ आयोजन

2017.08.27 01 ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। पंचमेश्वर बाबा सर्वजनिक शिव मंदिर में भव्य गणेश पूजन का हुआ आयोजन गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ भक्तों ने की भगवान गणेश की पूजा अर्चना कानपुर के बगाही क्षेत्र में गणेश पूजन भव्य का आयोजन हुआ जिसमें सभी भक्तों ने श्री विघ्नहर्ता की आराधना की इस अवसर पर सस्था के अध्यक्ष राहुल दीक्षित बताया वर्षों से गणेश पूजन का आयोजन कर रहे हैं जिसमें विघ्नहर्ता की कृपा सभी क्षत्रियों को प्राप्त होती है इस अवसर पर संजय वर्मा, रमेश दीक्षित, राज पंचम, शुभम केसरवानी, सोनू राठौर, आलोक यादव, अंचल, सुशील, विपिन, गुड्डू केसरवानी, केतन, सुमित अमन, संदीप दिवाकर, भरत साहू, रमेश यादव, अभिषेक दीपू बाजपेई, सुरेंद्र कुमार आदि भक्त मौजूद रहे।

Read More »

डी.पी.एस. हाथरस में बुक फेयर का भव्य समापन

2017.08.26. 06 ssp news skc1हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डीपीएस हाथरस में आज तीन दिन से चल रहे बेहतरीन बुक फेयर का भव्य समापन हुआ। समापन दिवस पर बुक फेयर के पहले दिन से ही कक्षाओं में चल रही ’स्पर्धा’ प्रतियोगिता का आज फाइनल दिन था। जिसमंे प्रत्येक कक्षा से चयनित विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए अपनी कला की प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस आर्ट प्रतियोगिता में छात्रों के लिए तीन वर्ग निर्धारित किए गए और हर वर्ग के लिए अलग विशय दिया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक फ्री हेंड ड्राॅइंग, कक्षा तीन से पाँच तक पोस्टर मेकिंग (पाॅल्यूशन) व कक्षा छह से नौ तक ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने भी जमकर लुत्फ़ उठाया।

Read More »

मिलकर कार्य करने में भारत विकास परिषद की सार्थकता

2017.08.26. 05 ssp news skcहाथरस, जन सामना ब्यूरो। मिलकर समाज सेवा के कार्य करने में ही भारत विकास परिषद् की सार्थकता है। भारत एक राष्ट्र का ही प्रतीक नहीं बल्कि त्याग, समर्पण, साहस, शक्ति, संस्कार, सेवा और सम्पर्क का संयुक्त प्रफुस्टीकरण ही भारत है।
उक्त विचार स्थानीय सौभाग्य फाम्र्स में भारत विकास परिषद की हाथरस शाखा के अधिष्ठापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में परिशद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ0 केशवदत्त गुप्ता ने व्यक्त की है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की सेवा भावना से प्रेरणा लेकर हम नर में ही नारायन के दर्शन करते है वहीं हम भरत की तरह भ्रातृप्रेम के वशीभूत राज्य को भी छोड़कर त्याग व समर्पण प्रेरणा लेते है और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र के लिये शकुन्तला-दुष्यन्त के पुत्र भरत की तरह शेर से भी भिड़ जाने का साहस रखते है। भारत विकास परिषद की व्याख्या करते हुये उन्होने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण ने यदा-यदा धर्मस्य ग्लानिर्भवत भारत कहकर भारत के नाम से अर्जुन को सम्बोधित किया है जिसका तात्पर्य है कि धर्म और लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकाग्रता और समपर्ण के प्रति अर्जुन का नाम ही भारत है। इतना ही नहीं हनुमान विस्मृत शक्ति का प्रकटीकरण ही भारत है। उन्होने सभी का विशेष युवा पीढ़ी का आभान करते हुये कहा कि आइये स्वयं भारत बनकर भारत विकास परिषद के माध्यम से अपने राष्ट्र भारत के लिये राष्ट्र देवों भव मानकर सम्पर्क, सहयोग, संस्कार और समपर्ण के साथ सेवा कार्य से स्वस्थ्य, सशक्त और संस्कारित भारत के निर्माण में प्राणप्रण से जुट जाये।

Read More »

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता संपन्न

2017.08.26. 04 ssp news gtp1कानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित सूर्य पब्लिक इंटर काॅलेज में शनिवार सुबह जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की संपन्न हुई। जिसमें सूर्य पब्लिक इंटर काॅलेज घाटमपुर, किसान औद्योगिक इंटर काॅलेज धर्म मंगलपुर, जनता औद्योगिक इंटर काॅलेज घाटमपुर, गांधी विद्यापीठ इंटर काॅलेज घाटमपुर एवं राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद ने प्रतिभाग किया। जिसने जूनियर बालक वर्ग सीनियर बालक वर्ग जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम 56, 69 व 85 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष ने छात्रों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे शरीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत

कानपुर, जन सामना संवाददाता। बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार अपराहन तेज रफ्तार डंपर ने टीवीएस मोपेड सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धार्थ नगर निवासी रमेश मिश्रा का पुत्र हिमांशु मिश्रा बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था और शनिवार अपराहन कोचिंग से पढ़कर मोपेड द्वारा वापस घर लौट रहा था।

Read More »

दबंगों ने ग्रामीण को किया लहूलुहान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम समूह भटपुरवा में नशेबाजों ने बीती रात हमला बोलकर सुदामा विश्वकर्मा के पुत्र मुकेश को लाठी डंडों से पीटा। घायल के पिता ने बताया कि गांव के दीपू बैजू रामचरण का गांव में आतंक है। लोग डर के मारे पुलिस से शिकायत भी नहीं करते हैं। पीड़ित के घर वाले बिना पुलिस को सूचना दिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने पहुंच गए। जिन्हें डाॅक्टरों ने बिना पुलिस कार्यवाही के इलाज करने से मना कर दिया।

Read More »

नाड़ा कसने से नवजात बच्ची की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु की मौत हो गई शनिवार सुबह ग्राम कटरी निवासी अरविंद सचान ने अपनी पत्नी गोल्डी (26) को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। डाॅक्टर जैन के अनुसार सायनोसिस से बच्ची की मौत हो गई है। घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के ना होने से अस्पताल स्टाफ नर्सो के हवाले चल रहा है। पतारा में तैनात महिला चिकित्सक नीलम सचान को तीन दिन घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में बैठने के निर्देश हैं।

Read More »

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

2017.08.26. 03 ssp news gtpघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी ईद-उल-अजहा पर्व को शांति सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानी कोतवाली में तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अंजुमन मिल्लत ए इस्लामिया कमेटी के सदस्य बदलू कुरैशी ने कस्बे में पेयजल सप्लाई सफाई व कलाई का छिड़काव कराने ईदगाह में पानी का टैंकर नमाज के समय यातायात रोकने आवारा पशुओं को बाडों में बंद करवाने विद्युत सप्लाई सुचारु रखने व स्ट्रीट लाइटें दुरस्त करवाने की मांग की। तहसीलदार ने मौजूद लोगों के सवाल पर बताया कि गोवंश को छोड़कर पहले की तरह भेड़, बकरी, ऊंट, पड़वा आज की कुर्बानी कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिए।

Read More »