Saturday, November 30, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च

हाथरस। दीवानी न्यायालय में 12 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष मृदुला कुमार ने कहा है कि आपसी सुलह-समझौता के आधार पर लंबित मुकद्दमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा।

Read More »

भाजपा की जीत पर पूर्व सांसद के घर पर मना जश्न

हाथरस। चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत के अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर तथा भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा श्वेता दिवाकर के आवास पर जमकर ढोल नगाड़े बजे तथा मिष्ठान वितरण किया गया। वसुन्धरा एंक्लेव स्थित पूर्व सांसद राजेश कुमार दिवाकर के आवास पर भाजपा की जीत का जश्न मनाते हुए महिलाओं द्वारा जमकर एक दूसरे को अबीर गुलाल उड़ा कर भगवा होली भी खेली गई।

Read More »

मानव कल्याण ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,रूस, यूक्रेन युद्ध में घायल सैनिकों के लिये भेजना चाहते हैं एक हजार यूनिट ब्लड

हाथरस। रूस एवं यूक्रेन में चल रहे महायुद्ध के बीच युद्ध में घायल सैनिकों की मदद के लिए जनपद के प्रमुख सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सैनिकों की मदद हेतु ब्लड भेजे जाने की अपील की है। रूस तथा यूक्रेन युद्ध में घायल सैनिकों के लिए मानव कल्याण संस्था द्वारा ब्लड भेजने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा है और पत्र में मानव कल्याण सामाजिक संस्था ने कहा है कि संस्था पीड़ित मानव के सेवार्थ अनेकों कार्य करती रहती है।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर हाथरस व सिकन्द्राराऊ विधायकों का स्वागत

⇔मेरी नहीं जनता जनार्दन की जीत है-अंजुला

⇔मोदी योगी के कार्यों पर जनता ने लगाई मुहर-राना

हाथरस। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनने तथा हाथरस जनपद में भाजपा द्वारा 2 सीटों पर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए हाथरस सदर विधानसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा के नवनिर्वाचित दोनों विधायकों का भाजपा जिला कार्यालय पर फूलमालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया और भाजपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर भी जमकर जश्न मनाते हुए खुशी का इजहार किया गया।

Read More »

नवनिर्वाचित विधायक का जनता ने किया जोशीला स्वागत

सादाबाद। रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया को 6437 वोटों से विजई होने के उपरांत नगर व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और गठबंधन समर्थकों ने विजई प्रत्याशी को फूल मालाओं से लादकर नारेबाजी की और प्रत्याशी का मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार किया और आज शुक्रवार को प्रातः काल से ही शाम तक हजारों की संख्या में विजय प्रत्याशी के आवास पर पार्टी नेता और समर्थकों का तांता लगा रहा। विजई प्रत्याशी इस मौके पर कहा कि जनपद में नगर व क्षेत्र में आम जनता की प्रमुख समस्याओं को निदान कराने का भरपूर प्रयास करूंगा और कहां की क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को रोकने का प्रयास करते हुए, जिससे क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद होने से रोका जा सके और कहां जनता के बीच रहकर रात और दिन उनकी समस्याओं का निदान करने का पूर्ण रूप से निदान करूंगा और जीवन पर्यंत क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा।

Read More »

एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने एफजीडी क्षेत्र में स्थापित किया कीर्तिमान

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में चतुर्थ चरण विस्तार क्षेत्र में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। इसी दिशा में कार्य करते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार ने चूना पत्थर के अनूठे प्रयोग की नई पहल की है, जिसकी मदद से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। इसके माध्यम से एफजीडी के अंतर्गत परियोजना में 15 हजार मीट्रिक टन फ्लाई ऐश का उपयोग करते हुए फ्लाईओवर नुमा आर ई वॉल रैंप तैयार किया गया है, जो कि पूरे एनटीपीसी में पहली बार हुआ है। इस रैंप की सहायता से चूना पत्थर को परियोजना में लाकर उपयोग किया जाएगा। यह उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार है कि किसी विद्युत ग्रह में फ्लाई ओवरनुमा आर ई वॉल रैंप को एफजीडी प्लांट की सेवा के लिए तैयार किया गया है।

Read More »

मंडलायुक्त ने जे के कैंसर की चिकित्सा व्यवस्था का लिया जायजा

कानपुरः प्रभात गुप्ता। नगर का जेके कैंसर संस्थान सरकार द्वारा संचालित एक विशेष चिकित्सा संस्थान है और कैंसर के चिकित्सा उपचार की आवश्यकता को पूरा करता है।
बताते चलें कि इस भवन का निर्माण जेके समूह द्वारा वर्ष 1955 से 61 बीच किया गया था और वर्ष 1964 में यूपी सरकार को संचालन हेतु सौंप दिया गया था। पिछले 58 वर्षों से, इस संस्थान ने आसपास के 10 से 12 जिलों में लाखों लोगों के कैंसर के निदान और इलाज के लिए काम किया है।

मंडलायुक्त ने जेके कैंसर संस्थान के आईसीयू व वार्ड का औचक दौरा किया और निदेशक, डॉक्टरों, नर्सों, रोगियों और उनके परिचारकों के साथ बातचीत की।
बताया गया कि अब तक प्रतिदिन लगभग 200 लोग ओपीडी में अपनी कैंसर की जांच करवाने के लिए आते हैं। इन 200 में से, लगभग 50 से 60 कैंसर के लिए पॉज़िटिव पाए जाते हैं और उन्हें आगे के निदान और उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। संस्थान की कुल बिस्तर क्षमता 106 है। बिस्तर अधिभोग अनुपात लगभग 80 प्रतिशत है। अस्पताल में सभी नियमित जाँच और उपचार निःशुल्क हैं।
निरीक्षण के दौरान रोगियों और परिचारकों ने बताया कि उन्हें अच्छा इलाज, दवाएं और डॉक्टरों की सलाह मिल रही है। इस संस्थान की मुख्य समस्या नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बहुत कम संख्या है। संस्थान को लगभग 50 नर्सों की आवश्यकता है, लेकिन स्वीकृत संख्या केवल 20 है और 20 में से केवल 11 कार्यरत हैं (बाकी सेवानिवृत्त हैं)।

Read More »

विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा दिया गया निर्वाचन का प्रमाण पत्र

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना गोरा बाजार स्थित आईटीआई हाल में 177-बछरावां (अ.जा.) प्रेक्षक मधुष्मिता साहू, 179-हरचन्दपुर प्रेक्षक वीना एन माधवन, 180-रायबरेली कांतिलाल डांडे, 181-सरेनी प्रेक्षक आर।एच.ठाकरे, 182-सलोन (अ.जा.) प्रेक्षक डा0 नितिन जावले, आई.ए.एस. एवं 183-ऊँचाहार प्रेक्षक विशाल गुप्ता, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की उपस्थिति में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना समाप्ति तक मा. प्रेक्षकगणों, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक निगरानी रखकर मतगणना कार्य सम्पन्न कराया गया।

Read More »

कानपुर जिले की सभी विधान सभाओं का आया परिणाम

कानपुरः जन सामना टीम। उप्र विधान सभा निर्वाचन-2022 में कानपुर जिले में भाजपा को 6, भाजपा समर्थित अपना दल को 1, सपा को 3 सीटों पर विजय प्राप्त हुई।
जिले की गोविन्द नगर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी को पुनः विजयश्री मिली। यहां कुल 6 प्रत्याशी थे। यहां भाजपा व सपा के बीच मुकाबला रहा। वहीं कांग्रेस को इस लिये किनारे होना पड़ा क्योंकि बागियों ने अचानक अपना पाला बदल लिया था। सपा प्रत्याशी विकास यादव को 36605 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 26267, बसपा के अशोक कालिया को 8333, आप प्रत्याशी कंवरदीप सिंह को 2141 जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी को 117501 वोट मिले।

Read More »

गुंडों माफियाओं और अपराधियों को महापौर की सीधी नसीहत

⇒अपनी धाकड़ पंती से चर्चित कानपुर महापौर फिर से चर्चा में
⇒पार्टी की जीत की खुशी में चढ़ी बुलडोजर पर, दबंगो को दी खुली चेतावनी
कानपुर दक्षिण। महापौर प्रमिला पाण्डे का नया रूप देखने को मिला क्योंकि उन्होंने अपनी खुशी बुलडोजर पर चढ़ कर जाहिर की जिसे देख उनके समर्थकों में जोश भर गया।
आपको बता दें कि यूपी सहित कानपुर में भाजपा प्रत्याशियों के जीतने की जानकारी मिलने पर महापौर नौबस्ता गल्लामंड़ी स्थित मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के बीच पहुंची और भाजपा की जीत की खुशी में वह खुद जेसीबी के अगले हिस्से में चढ़ गई। जिन्हें देख एक अन्य समर्थक भी साथ चढ़ गये।

Read More »