Saturday, November 30, 2024
Breaking News

इटावा: जनपद मे सपा को दो और भाजपा को मिली एक सीट

 तीन विधानसभाओ मे दो रही समाजवादी पार्टी के खाते मे तो एक पर भाजपा ने पुनः परचम लहराया

इटावा। सदर विधानसभा 200 से पहले ही विधायक रही सरिता भदौरिया ने पुनः जीत का परचम लहराया, विधायिका सरिता भदौरिया ने सदर विधानसभा 200 मे 97532 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। वही दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को 93255 मत प्राप्त हुए। सदर विधायिका सरिता भदौरिया 4277मतो से विजयी रही। सरिता भदौरिया की जीत की ख़ुशी मे भाजपाईयो ने खूब मिठाई वितरण किया। वही जसवंतनगर 199 विधानसभा से पूर्व केबिनेट मंत्री व जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रचण्ड मतो से जीत का दबदवा क़ायम रहा।

Read More »

नतीजा आने के बाद “भय और भौकाल” किसका होगा

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता । अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली मूवी बच्चन पांडे के रिलीज हुए ट्रेलर में फिल्म अभिनेता के द्वारा जो डायलॉग बोला गया। उसने धमाल तो मचा दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस ने फिल्म की एक्टिंग और डायलॉग की कापी करने वाले युवाओं और शरारती तत्वों को आगाह करते हुए यह भी कह दिया है कि “भय और भौकाल” तो सिर्फ कानून का ही होगा। जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी सजाते हुए यह लिखा कि “भाई हो या गॉड फादर” ‘ भौकाल और भय’ तो सिर्फ कानून का ही चलेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते दिनों यह ट्रेंड चलाकर उन युवाओं तथा उन शरारती तत्वों को आगाह किया है जोकि फिल्में देखने के बाद अपने व्यवहारिक जीवन में भी उसके डायलॉग और एक्टिंग को उतारने लगते हैं। यूपी पुलिस का यह वीडियो काफी सराहा गया और लाखो लोगों ने इसे लाइक कमेंट और शेयर भी किया। यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी यूपी पुलिस के इस ट्वीट को सराहा है। परंतु उत्तर प्रदेश में इस समय राजनीतिक माहौल गरम है और मतदान भी हो चुके हैं तब इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती यह भी है कि वह अपने ही इस वीडियो पर और ट्विटर पर लिखे गए डायलॉग को कितनी वरीयता दे पाती है।

Read More »

पत्नी की हत्या कर,रजाई मे छिपाया शव, खुद भी लगाई फॉसी

रजाई मे शव लवेट कर छिपाया था, बच्चो को बताया मौसी के घर गई मम्मी

कानपुर दक्षिण। मूलरूप से कन्नौज निवासी मानसिंह 40 तीन महीने पहले सूरत से काम छोड़कर दबौली निवासी मामी संतोषी देवी 70के घर पत्नी पूजा बेटे रणवीर 12व अजीत 9के साथ रहने लगा था। मामी संतोषी ने बताया की भांजा मानसिंह अपनी पत्नी पूजा पर शक करता था। जिसकी वजह से दोनो के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी। बीते सोमवार को भी दोनो के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनो बच्चे आगे के कमरे मे सो गये। वही देररात तक दोनो पीछे के कमरे मे ही सो गये।बच्चो को बताया की मम्मी मौसी के घर चली गई।सुबह होने पर काफी देर तक पूजा के न दिखाई देने पर बच्चो ने मानसिंह से पूजा के बारे पूछा तो मानसिंह ने झगडे के बाद गुस्सा होकर दबौली के बाबा की बगिया निवासी मौसी के घर चले जाने की बात कहकर टाल दिया।

Read More »

नशेबाजो ने बदनीयती से खींचा महिला का दुपट्टा

कानपुर दक्षिण। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती निवासी युवती का मोहल्ले के युवको ने बदनीयती से दुपट्टा खींच कर गाली गलौच की।
महिला ने बताया की बीती रात करीब आठ बजे गोविन्दनगर के पुल के पास सब्जी लेने गई थी।तभी मोहल्ले का रहने वाला राहूल अपने 4.5 साथियो संग आकर बदतमीजी करने लगा। विरोध करने पर गंदी गदी गाली देने लगा।

Read More »

अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर। तमंचे के साथ युवक की सूचना पर बिल्हौर थानाध्यक्ष धनेश प्रसाद के बतायेनुसार उ0नि0 रवि कुमार दीक्षित मय हमराह के दलेलपुर रोड़ के पास टहल रहे युवक को पकड़ कर पुछताछ करने पर युवक ने अपना नाम कमल प्रकाश पुत्र बहादुर बताया। जिसकी तलाशी मे अभियुक्त के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया।

Read More »

पैसों के आगे दम तोड़ रहा साहित्य

“एक ज़माना था जब लेखकों का मान था सम्मान था, रचनाओं का मोल था, बिक रहा है आज साहित्य कोड़ियों के दाम ये कैसा इंसानी दिमाग का खेल था
आज के ज़माने में कुछ भी नामुमकिन नहीं “पैसा फैंक तमाशा देख” वाली उक्ति हर जगह साबित हो रही है। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि पैसों से, महंगी से महंगी चीजें खरीदी जा सकती है लेकिन खुशियाँ नहीं। पर ना साहब खुशियों की भी कीमत होती है और एक निश्चित राशि देकर उसे खरीदा भी जा सकता है।

Read More »

साइबर ठग ने पासवर्ड पूछ 76500 उड़ाए

 डाक्टर को अप्वाइंटमेंट के लिये किया था फोन,कुछ देर बाद फोन रिप्लाई कर ठग ने नम्बर लगाने की कही बात

नम्बर लगाने के नाम पर आन लाईन दस रूपये मांगे

 कानपुर। शहर के रामबाग निवासी विवेक अग्रवाल ने बताया की उनके पिता सुरेश कुमार 82 का आँखो का इलाज डा दिलप्रीत के यहाँ से काफी समय से चल रहा है। बीती तीन तारीख को पिता ने डाक्टर के रिसेप्शन पर नम्बर लगाने के लिये फोन किया था, पर फोन नही लगा। कुछ देर बाद उधर से दूसरे नम्बर से फोन आया, जिसने पिता से नम्बर लगाने के नाम पर आनलाईन दस रूपये मांगने के साथ ही ओ टी पी नम्बर और क्रेडिट कार्ड के आखिरी के चार अंक पूछे जिस पर पिता सुरेश कुमार ने विश्वास मे आकर ओटीपी के साथ साथ कार्ड के आखिरी के चार अंक बता दिये। जिसके बाद एक एक करके पाँच बार मे ठग ने सुरेश कुमार के खाते से 76500निकाल लिये।

Read More »

विजयी प्रत्याशी को जुलूस निकालने नहीं होगी अनुमति

किसी भी तरह की अफबाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
फिरोजाबाद। दस मार्च को होने वाली सामान्य विधानसभा निर्वाचन मतगणना को शांतिपूर्ण कराने के लियेे बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर, प्रभारी निरीक्षक दक्षिण, प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर व थानाध्यक्ष रामगढ, पुलिस बल के साथ सुभाष चौराहे से थाना रसूलपुर तक फ्लैग मार्च किया गया।

Read More »

साइबर पुलिस ने पीड़िता के वापस कराऐं लाखों रुपए

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुयी मीना यादव के वापस कराये एक लाख 95 हजार रुपये। पीडिता द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।मीना यादव पत्नी गम्भीर यादव निवासी शिकोहाबाद ने साइबर सेल में तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुये उनके पास कॉल की और किसी कारणवश बैंक में रुके हुये उनके पैसे वापस करवाने के नाम पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर आवेदिका के खाते से 08 लाख 81 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली गयी है।

Read More »

महिलाओं की हुई निःशुल्क जांच

फिरोजाबाद। भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में ओम हॉस्पिटल स्टेशन रोड निःशुल्क मेडीकल जांच शिविर लगाया गया। जिसमें डा. पूनम अग्रवाल समिति के सह सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा.गौरव अग्रवाल ने महिलाओं का फी मेडिकल चेकअप किया गया। साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण की गई। शिविर में लगभग 70 महिलाओं का चैकअप किया गया। समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील गुप्ता ने डा. अमिता चौरसिया, डा. पूनम अग्रवाल, डॉ गौरव अग्रवाल को शुभकामनाएं दी। डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि 13 मार्च को ओम हॉस्पिटल में एक कैंप लगाया जाएगा। जिसमें निःशुल्क गुर्दा कि डॉक्टर मुदित अग्रवाल द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान तृप्ति गुप्ता, रजनी गुप्ता, अनु अग्रवाल, पूजा कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Read More »