महराजगंज/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता| विगत दिनों उत्कृष्ट शिक्षक कार्य को लेकर जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत शिक्षको को क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा नेता लक्ष्मीकांत रावत द्वारा उनके आवास पहुंच अंगवस्त्र एवं फूल माला पहना स्वागत सम्मान किया गया।बताते चले की जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड क्षेत्र से कई शिक्षको को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने को लेकर बचत भवन में प्रशस्ति एवं सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया था।जिस पर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत द्वारा शिक्षक दया शंकर अवस्थी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मऊ व रणविजय सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोटवा मोहम्मदाबाद के घर पहुंच अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह सहित माल्यार्पण कर सम्मानित किया।रावत ने बताया कि ऐसे शिक्षको का सम्मान समाज द्वारा हमेशा होता रहना चाहिए क्यूंकि यह शिक्षक ही देश के भविष्य निर्माणकर्ता हैं।
Read More »पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व कलर कोडेड स्टीकर लगवाएं
रायबरेली.पवन कुमार गुप्ता| सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर.के. सरोज परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद रायबरेली में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत कुल 21,568 व्यावसायिक वाहनों में से मात्र 1,126 वाहनों में अभी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एवं कलर कोडेड स्टीकर लगाये गये है।शासनादेशों के अनुसार समयावधि/टाइमलाइन में किये गये संशोधन में समयावधि 30 सितम्बर 2021 तक निर्धारित की गई है।यह समयावधि आगे बढ़ानें की कोई संभावना नहीं है।जनपद के समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों से अपील है कि उक्त तिथि के पूर्व अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट एवं कलर कोडेड स्टीकर लगवा लें, जिससे कि किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
Read More »भाजपा मंडल पदाधिकारियों की हुई बैठक
महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| भारतीय जनता पार्टी के मंडल महराजगंज के पदाधिकारियों की बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित की गय जिसमे 11 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के सम्बोधन के सम्बन्ध में चर्चा कर योजना बनायी गयी।बैठक में मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी मंडल कार्यसमिति बूथ अध्यक्ष बी. एल. ए. सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें दिनांक 11.09.2021 को सायं 4 बजे वर्चुअल माध्यम से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी द्वारा बूथ विजय अभियान के अंतर्गत होने वाले संबोधन के प्रति रूपरेखा सभी कार्यकर्ताओं को बताई गई,बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा ने किया।जिसमें प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी नरेंद्र सिंह भंडारी, अवधेश मिश्रा,मंडल महामंत्री रामप्रकाश गौतम,सत्य प्रकाश वर्मा,अरविंद सिंह,हनुमंत लाल शुक्ला,अशोक वर्मा, विकास मिश्रा,राम प्रताप रावत,शिव शंकर शुक्ला,सुधा अवस्थी,अतुल पांडे,शिवम मिश्रा,विकास लोधी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »दो वाहन चोर गिरफ्तार
इटावा। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गए आभूषण,नकदी,दो तमंचे और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। फिलहाल दोनों शातिर चोर को जेल भेज दिया गया है।.फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके में लगातार सुने मकानों से चोरी की बारदात से पुलिस और आम जन परेशान थे।
Read More »रेलवे ट्रैक पर मिली अधेड़ की लाश
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। रेलवे ट्रैक पर हर दिन लाशें मिलना एक दुर्घटना है या फिर और कुछ। एक लाश की शिनाख्त हो नहीं पाती और दूसरा हादसा हो जाता है। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बीती शाम ढलते ही एक अधेड़ की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज और मलकाना गांव के बीच रेलवे ट्रैक का है। जहां पर बीते शाम को अधेड़ की लाश की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ टीम ने ट्रैक से लाश को उठा कर बाहर रख दिया था।
क्या ? आकाशीय बिजली के कहर से बचा पाएंगे परियोजना में लगे तड़ित चालक
हर दिन बारिश के साथ कड़क रही बिजली, आखिर क्यों.? दैवीय आपदा के शिकार हो रहे हैं लोग
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बारिश के दिनों में अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती रहती हैं, इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वज्रपात, आकाशीय बिजली से बचने के लिए समय-समय पर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की जाती रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है यह है कि क्षेत्र की एनटीपीसी परियोजना अपने विद्युत प्लांट की आकाशीय बिजली के गिरने से सुरक्षा बचाव के लिए परियोजना ने परिसर में जगह-जगह तड़ित चालक लगाए हैं। लेकिन क्या एनटीपीसी परियोजना के अंदर लगे तड़ित चालक आसपास के गांवों की भी आकाशीय बिजली से सुरक्षा कर पाएंगे। ग्रामीणों का मानना है कि परियोजना के अंदर लगे तड़ित चालक से परियोजना के कल-पुर्जे तो सुरक्षित रह जायेंगे लेकिन परियोजना के चारो ओर बसे गांवों पर वज्रपात का खतरा मंडराता रहेगा।
भारतीय अध्यक्षता में 13 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021
ब्रिक्स में दूसरी बार भारतीय अध्यक्षता से प्रभावकारी आगाज़ – काउंटर टेररिज्म एक्शन प्लान से अफ़ग़ान मुद्दे पर विस्तारवादी देश पर दबाव पड़ेगा – एड किशन भावनानी
भारतीय पीएम की अध्यक्षता में गुरुवार दिनांक 9 सितंबर 2020 को 13 वां वर्चुअल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 संपन्न हुआ, जिसमें भारत, रूस चीन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका जो दुनिया के 5 सबसे बड़े विकासशील देश हैं के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए और शिखर सम्मेलन के हाईलाइटस हमने टीवी चैनलों के माध्यम से देखें जिसको पांचों देशों के नेताओं ने संबोधन किया जो आम जनता ने भी सुने और अगले साल 2022 में ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में विसतारवादी देश कार्यभार संभालेगा और 2022 में ब्लॉक के 14 वें शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा…
स्वयं के मान के मर्दन का नाम है मार्दव धर्म
मृदुता का भाव मार्दव है, सरलता है। सरल स्वभावी मार्दव स्वभावी व्यक्ति सुगति को प्राप्त होते हैं। मानी- घमण्डी लोगों के इस लोक व्यवहार में भी बहुत दुश्मन बन जाते हैं। उन्हें कोई पसंद नहीं करता। सरल-सज्जन व्यक्ति को सब लोग अच्छी निगाह से देखते हैं, उनके कार्य भी सुगमता से संपन्न होते जाते हैं।
मान कषाय के अभाव में मार्दव धर्म प्रकट होता है। जैनाचार्य समन्तभद्र स्वामी ने मान कषाय के आठ कारण गिनवाये हैं, जिनपर व्यक्ति मान-अभिमान-घमंड करता है। वे हैं-
ज्ञानं पूजां कुलं जातिं बलमृद्धिं तपो वपुः।
अष्टावाश्रित्य मानित्वं स्मयमाहुर्गतस्मयाः।।
आठ प्रकार का मद होता है- ज्ञान का मद, पूजा का मद, कुल व जाति का मद, बल का मद, ऋद्धि का मद, तप का मद, और शरीर का मद।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष का किया स्वागत
कानपुरः अखिलेश सिंह। महानगर दक्षिण में प्रथम आगमन पर कर्रही रोड पर गुलाबी बिल्डिंग में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सम्मान यात्रा के संयोजक गौरव सिंह मंडल उपाध्यक्ष (भाजयुमो) व अलोक मिश्रा द्वारा नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत सम्मान यात्रा की शुरुआत गुलाबी बिल्डिंग से की गई और पूरे कानपुर दक्षिण में भ्रमण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह माला पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सदैव ही सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करती आ रही है और आगे भी इसी तरह सबका साथ और सबका विकास किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव भुलाकर संगठनहित के लिए काम करें।