कानपुरः जन सामना डेस्क। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) की टिकट से चुनाव लड़ने वाली गजाला तबस्सुम घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित की गई। उन्होंने सपा प्रत्याशी चंद्रकांति को 84 मतों से हराया। गजाला को 5029 तो चंद्रकांति को 4945 मत मिले। बताते चलें कि कानपुर नगर निगम में इसी पार्टी का एक पार्षद निर्वाचित हुआ, तो बांदा और जालौन की कोच नगर पालिका में एक-एक सभासद निर्वाचित हुए। कन्नौज नगर पालिका में एआइएमआइएम ने सभासद केपद के लिए दो प्रत्याशी खड़े किए जिसमें से एक ने मैदान छोड़ दिया जबकि दूसरा चुनाव हार गया घाटमपुर नगर पालिका के से जीत हासिल की इतिहास में अब तक निर्दलीय ही अध्यक्ष पद जीतता रहा। पहली बार इस दल को अध्यक्ष का पद नसीब हुआ।
Read More »बिल्हौर से इखलाक को मिली जीत
कानपुरः जन सामना डेस्क। बिल्हौर नगर पालिका परिषद चुनाव की हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय मो. इखलाक ने 1357 वोट से जीत हासिल की। कस्बे के बीआरडी इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष व सदस्य के 25 वार्डों की सात चक्रों में गिनती की गई। पहले चक्र की मतगणना में निर्दलीय आशीष सिंह चटरू को 633 मत, निर्दलीय मो. इखलाक को 319 और भाजपा के कौशल किशोर को 520 मत मिले। लेकिन दूसरे चक्र की मतगणना में मो. इखलाक एक हजार से अधिक मत पाकर पहले स्थान पर पहुंच गए जबकि आशीष सिंह दूसरे और भाजपा के कौशल किशोर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। सातवें और आखिरी चक्र की गणना में मो. इखलाक 3815 मत पाकर पहले स्थान पर जबकि आशीष सिंह 2458 मत पाकर दूसरे स्थान पर और भाजपा के कौशल किशोर 1978 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
Read More »शिवराजपुर में निर्दलीय प्रत्याशी का परचम
कानपुरः जन सामना डेस्क। शिवराजपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर से निर्दलीय प्रत्याशी ही यहां के मतदाताओं की पहली पसंद बना। यहां से निर्दलीय निर्मला कटियार ने भारतीय जनता पार्टी की गीता गुप्ता को 124 मतों से हराया। बताते चलें कि निर्मला कटियार, भाजपा से बागी बनकर चुनाव मैदान में उतरी थीं। शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व 11 वार्ड सभासद के लिए प्रत्याशियों के बीच हुए चुनाव में कुल 9401 मतदाताओं में 6891 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर अध्यक्ष पद के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पहले चक्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला कटियार ने बढ़त बना ली थी जो आखिरी वार्ड तक चली। भाजपा प्रत्याशी गीता गुप्ता को कुल 1140 व निर्दलीय प्रत्याशी शाहना बेगम को 964 वोट मिले।
Read More »बागियों ने बढ़ाई दलों की चिंता
कानपुरः जन सामना डेस्क। कानपुर नगर निकाय चुनाव में तीसरे नंबर के रूप में जीतकर आए निर्दलीय प्रत्याशियों ने राजनीतिक दलों की नींद उड़ा कर रख दी है। कुल मिलाकर 15 निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद पद पर जीतकर आए हैं। इन सभी निर्दलीय पार्षदों में लगभग 80 प्रतिशत प्रत्याशी ऐसे हैं, जो विभिन्न पार्टियों से ऽबागी होकर चुनाव मैदान में उतरे थे। इन लोगों ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के वोट बैंक में सेंधमारी कर जीत हासिल की है। भारतीय जनता पाटी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले ही इनमें प्रमुख रहे हैं। इस बीच खास बात यह है कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी पार्षद की सीट पर खाता खोला है जबकि, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से दूसरी बाद पार्षद प्रत्याशी ने एक सीट जीती है।
Read More »KANPUR: प्रमिला पाण्डेय को मिली विजयश्री
कानपुरः जन सामना डेस्क। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कानपुर नगर से महापौर व पार्षद प्रत्याशियों को मिल मतों की गणना नौबस्ता स्थित गल्लामंडी में सुबह आठ बजे से शुरु हो गई थी। पार्षद और महापौर के मतों की गणना के लिए लिए 80-80 टेबल यानी कुल 160 टेबल लगेंगी। सुबह सात बजे प्रत्याशियों के एजेंट पहुंच गये थे और प्रत्याशियों के सामने स्ट्रांग रूम खोलकर ईवीएम निकाली गईं।
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी की वंदना बाजपेई को बड़े अंतर से पराजित किया। सुबह मतगणना शुरु होने के साथ ही प्रमिला पाण्डेय ने बढ़त कायम कर ली थी। जो आखिर तक बनी रही। प्रमिला पाण्डेय को कुल 440353 वोट और समाजवादी पार्टी की वंदना बाजपेई को 262507 मत प्राप्त हुए।
जनपद के सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाओं के बारे जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
कानपुर। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में नगर निगम कानपुर हेतु महापौर पद एवं पार्षद पद, नगर पालिका परिषद, बिल्हौर, नगर पालिका परिषद, घाटमपुर, नगर पंचायत शिवराजपुर, नगर पंचायत बिठूर के अध्यक्ष व सदस्य पदों हेतु हुए निर्वाचन की मतगणना दिनांक 13 मई, 2023 को कराई जानी है। नगर निगम कानपुर हेतु महापौर पद एवं पार्षद पद, नगर पंचायत बिठूर के अध्यक्ष व सदस्य पदों की मतगणना नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर में एवं नगर पालिका परिषद, बिल्हौर, नगर पंचायत शिवराजपुर के अध्यक्ष व सदस्य पदों की मतगणना बाबा रघुनन्दन दास इंटर कालेज, बिल्हौर एवं नगर पालिका परिषद, घाटमपुर के अध्यक्ष व सदस्य पदों की मतगणना के0 सुखवासी सिंह औ0 जनता इंटर कालेज, घाटमपुर में कराई जाएगी।
Read More »जिलाधिकारी ने निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना की व्यवस्था का लिया जायजा
कानपुर। जिलाधिकरी / जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने कल होने वाली नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना के सम्बन्ध में नौबस्ता गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए।
गेट पर ही गहन तलाशी ली जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। मतगणना कक्षों में पास चेक करने के बाद ही एजेंटों को प्रवेश दिया जाए। मतगणना स्थलों पर लाइट, बैरिकेडिंग, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, पानी आदि की व्यवस्था समय से कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी।
मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारियों को निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित, पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के निर्देश दिए।
वृद्धि चक्रपाणी ने कॉलेज टॉप किया
♦ सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल में एम.एल.डी.वी. के छात्र-छात्राओं का रहा उत्कृष्ट परीक्षाफल
हाथरस। श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि हाईस्कूल सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में वृद्धि चक्रपाणी ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है, अभय उपाध्याय ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सुरभि ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, तमन्ना शर्मा ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं प्राची पाठक ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया।
15 छात्र-छात्रायें सम्मान सहित उत्तीर्ण हुये एवं विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
इण्टरमीडिएट में आयुष सारस्वत ने विज्ञान वर्ग में 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है।
अरविंद केजरीवाल को मिले अधिकार पर अब भी लग सकता है ‘ग्रहण’ !
राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में संविधान पीठ के फैसले के अगले ही दिन केजरीवाल सरकार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के सामने सर्विसेज के सचिव के ट्रांसफर का मुद्दा उठाया गया है और कहा गया कि केंद्र, सचिव का ट्रांसफर नहीं कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वो अगले हफ्ते बेंच का गठन करेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये एक तरीके से अवमानना के समान है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की बेंच की गठन किया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ी राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से फैसला दिया कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं पर दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा प्रशासकीय नियंत्रण है। उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली संविधान पीठ ने कहा कि नौकरशाहों पर एक निर्वाचित सरकार का नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का ‘विशेष प्रकार का’ दर्जा है और उन्होंने न्यायाधीश अशोक भूषण के 2019 के उस फैसले से सहमति नहीं जतायी कि दिल्ली सरकार के पास सेवाओं पर कोई अधिकार नहीं है।
पानी नहीं, केवल स्तनपान कार्यक्रम का किया आयोजन
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा के निर्देशन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सीएचसी राल के अचल प्रशिक्षण केंद्र में ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया की 1 मई से 30 जून तक जिले में ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान’ चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिशु मृत्यु दर में सुधार लाए जाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से स्तनपान के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उन्मुखीकरण किया गया।
कार्यक्रम में सतौहा, जैंत, वाटी, उस्फार, धनगांव एवं राल परिक्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शिशु की छह माह की आयु तक शीघ्र व केवल स्तनपान उसके जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक बताया गया। साथ ही समाज में प्रचलित ऐसी मान्यताओं व मिथकों जिनके कारण केवल स्तनपान सुनिश्चित नहीं हो पाता है पर चर्चा की गई।