Friday, November 15, 2024
Breaking News

व्यापार को लेकर शाखा प्रबंधक से नेशनल बोर्ड डायरेक्टर ने की वार्ता और क्षेत्र का किया भ्रमण

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। गुरुवार को तदाशी असजुमा नेशनल बोर्ड डायरेक्टर टोयोटा किर्लाेस्कर भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज की शाखा पहुंचे और क्षेत्र में भ्रमण किया। बता दें कि तदाशी असजुमा नेशनल बोर्ड डायरेक्टर टोयोटा किर्लाेस्कर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र पाली पहुंचे, जहां पर पहुंच कर क्षेत्र में क्या डिमांड है उसको समझा और साथ ही कच्चा रास्ता देखा। वाहन कंपनी टोयोटा के व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान वह भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे जहां पर शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

Read More »

नायल की 15वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 15वीं बोर्ड बैठक जेवर एयरपोर्ट साईट ऑफिस में संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग की जाये और कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पहले पूरा कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें।
इससे पूर्व बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डा0 अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रारम्भ कर चुका है।

Read More »

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न

लखनऊ/गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक जेवर एयरपोर्ट साईट ऑफिस में सम्पन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव कहा कि कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का समय से निस्तारण करायें। उन्होंने समन्वय समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण कराने और सभी संबंधित एजेंसियों को अनुपालन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डिवेलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का कार्य किया जा रहा है। मशीनरी और वर्क फोर्स एयरपोर्ट साईट पर बढ़ाया गया है तथा एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ, कस्टम, आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कार्याे का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा चकेरी एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल को जाने वाले निर्माणाधीन एयरपोर्ट लिंक रोड एवं एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के अवशेष कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए। एयरपोर्ट लिंक रोड पर लगाए जाने वाले समस्त बिजली के पोल, तार, लाइटे इत्यादि अन्य आवश्यक समाग्री पूर्व से ही मोबिलाईस कर ली जाए तथा मार्ग में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों का काम प्रत्येक स्थिति में एक माह में पूर्ण कराई जाए । सड़क निर्माण से पूर्व ही सम्पूर्ण स्ट्रीट लाइटे लगाने हेतु विधुत कनेक्शन संबंधी कार्याे को पूर्ण करा लिया जाए ।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालयों के कायाकल्प, पाठ्य पुस्तकें, बच्चों के आधार बनाए जाने, शारदा पोर्टल पर बच्चों की फीडिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई, बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी झींझक अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। वहीं बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने में झींझक, संदलपुर, मलासा, अकबरपुर एवं सरवनखेड़ा में कम प्रगति पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Read More »

प्राधिकरण सचिव ने लोगों दिलाई तम्बाकू व धूमपान न करने की शपथ

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज हरवीर सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनपद न्यायालय के एडी.आर. भवन के सभागार में धूमपान व तम्बाकू निषेध विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
प्राधिकरण सचिव यजुवेन्द्र विक्रम ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल, स्कूल एवं शासकीय कार्यालयों में तम्बाकू व धूमपान के सेवन पर 200 रू. जुर्माना व सजा का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो जाती है, जिसके इलाज में काफी धन व्यय होता है।

Read More »

उ.प्र विकास के पथ पर निरंतर बढ़ रहा है आगे : ब्रजेश पाठक

फिरोजाबाद। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का उड़न खटोला अपने निर्धारित समय पर पुलिस लाइन में उतरा। जहॉ डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पुलिस लाइन से उनका काफिला सिरसागंज सीएचसी पहुंचा। जहॉ उन्होंने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के आवास पर पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने पुलिस लाइन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। इन्फ्राट्रक्चर में पूरे भारत में नंबर एक पर है।

Read More »

कानपुर देहात में मॉ-बेटी की हत्या के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें ब्राहामण समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही न्याय दिलाने की मांग की है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें कहा है कि कानपुर देहात के एक गांव में गरीब ब्राह्मण मां, बेटी की आग लगाकर निर्मम हत्या कर दी गई। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायें। साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को पांच करोड़ रूपए का मुआवजा एवं दो लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

Read More »

सड़क हादसे में छात्र की मौत

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्रांर्गत वाहन की टक्कर से इंटर के छात्र की मौत हो गई। वह अपने मामा के यहां जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना नगला खंगर के गांव नगला हरी सिंह निवासी सोमेश पुत्र मनमोहन कक्षा 12 का छात्र था। उसके पेपर चल रहे थे। वह बाइक पर सवार होकर अपने मामा के यहॉ हरगनपुर जा रहा था। फतेहपुर के समीप आगरा-लऊनऊ एक्सप्रेस वे नीचे सर्विस लेन पर तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोमेश की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के शव को जिला अस्पताल भेजा है।

Read More »

गर्भवती व उसके देखभालकर्ता जरूर पढ़ें एमसीपी कार्ड

मथुरा। जनपद में खसरा और रुबेला (एमआर) से बचाव को छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 24 फरवरी तक चलाया जा रहा है। लेकिन यदि एमसीपी कार्ड पर अभिभावक नजर रखें तो समय से ही बच्चे के सभी टीके लगाए जा सकते हैं। एमसीपी कार्ड (मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड) को गर्भावस्था के रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया जाता है। एमसीपी कार्ड में गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के बाद शिशु की संपूर्ण देखभाल को लेकर जानकारियां दी गई हैं। यदि एमसीपी कार्ड में लिखी सभी जानकारियों का अनुसरण किया जाए तो जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए यह कार्ड वरदान साबित होता है यह कहना है ’मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा’ का।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक गर्भवती व उसके परिवार को एमसीपी कार्ड पढ़ना चाहिए। उसी के हिसाब से गर्भवती व शिशु की देखभाल करनी चाहिए। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात देखभाल से लेकर शिशु की देखभाल से संबंधी सभी जानकारियां दी गईं हैं।

Read More »