⇒जिलाधिकारी के आदेश पर थाना राया में दर्ज हुई रिपोर्ट
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शनिवार की रात्रि राया पुलिस ने पकड़े सरकारी चावल से भरे ट्रक के मामले में जिलाधिकारी मथुरा के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ वस्तु अधिनियम के तहत थाना राया में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार की रात्रि राया पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से एक ट्रक को पकड़ा था, जिसमें सरकारी चावल के करीब 140 कट्टे रखे हुए थे। जिसकी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी ने खाद्य अधिकारियों को दी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक महावन श्याम बाबू और पूर्ति निरीक्षक मांट गौरव माहेश्वरी ने माल की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी। जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक महावन श्याम बाबू ने इस मामले में वस्तु अधिनियम के तहत धारा 3, 7 में नामजद विशाल गुप्ता, नीरज चौधरी व गाड़ी चालक मुकेश व अन्य दो लोगों के खिलाफ अभियोग थाना राया में दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक श्यामबाबू ने बताया पकड़े गए माल एवं चालक परिचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चावल को उचित दर विक्रेता की सुपुर्दगी में रखा गया है।
Read More »