पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शहर में चल रहे स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अपने अध्यापकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इसमें
जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय किला बाजार, कम्पोजिट स्कूल किला बालक, कम्पोजिट स्कूल चकअहमदपुर एवं कम्पोजिट स्कूल बैलीगंज के छात्र/छात्रा मौजूद रहे। इस दरमियान सभी छात्र छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं जैसे-पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, अपराध शाखा, एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट (एचटीयू) आदि शाखाओं का भ्रमण किया गया। पुलिस कार्यालय स्थित किरन हॉल में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा बच्चों के साथ वार्ता की गयी। क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह ने बच्चों को न सिर्फ उनके सवालों के जवाब दिए, बल्कि पुलिस की कार्य प्रणाली, उनके लिए बने कानूनों और अधिकारों के बारे में भी बताया। छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है। महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा द्वारा सभी बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गयी ।
साथी की हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए की नारेबाजी
रायबरेली। बुधवार की सुबह तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने एक प्रस्ताव पास करके हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीत दिनों फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की गोली मारकर हत्या को लेकर जनपद रायबरेली के अधिवक्ताओं ने भी खासा विरोध जताया है। अधिवक्ताओं ने दिवंगत साथी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। इसके बाद तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया है।
राष्ट्रीय गणित दिवसः गणितीय सूत्रों के बारे में बताया
कानपुर। एस. एन. सेन बालिका विद्यालय पी. जी. कॉलेज के विज्ञान संकाय एवं ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा श्री एस. रामानुजन जी की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता विकास जैन, सुजीत सिंह, प्रबंध समिति के सचिव पी के सेन एवं प्राचार्य डॉ सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य वक्ता विकास जैन ने श्री रामानुजन जी की समकालीन परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। वहीं सुजीत सिंह ने अनेक गणितीय सूत्रों के बारे में भी बताया कि आज के बढ़ते कंपटीशन के दौर में छात्र कैसे इनका प्रयोग करके कम समय में ही प्रश्नों को हल कर सकते हैं।
प्राचार्या प्रो. (डॉ.) सुमन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज के समय में छात्र एक विषय या क्षेत्र को लेकर भ्रमित रहते हैं इसलिए वे ज्यादा सफल नहीं हो पाते हैं।
आईवी के तरुण को मिला इंग्लैंड से एम.बी.ए करने का मौका
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तरुण भारद्वाज का चयन वर्सेस्टर यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में एम.बी.ए की पढ़ाई के लिए हुआ है।
स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने बताया तरुण भारद्वाज कक्षा पांच से बारहवीं तक की शिक्षा हमारे विद्यालय में ग्रहण की है। यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि तरुण भारद्वाज इंग्लैंड में एमबीए की पढ़ाई के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि तरुण बहुत ही होनार छात्र रहे है। एकेडमिक के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी विद्यालय के लिए कई बार पदक प्राप्त कर चुके हैं सीबीएसई क्लस्टर एवं मूल ओलंपिक जैसी बड़ी स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि तरुण इंग्लैंड से एम.बी.ए की शिक्षा प्राप्त करके देश के लिए कुछ अच्छा जरूर करेंगे। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र के खुदकुशी मामले ने पकड़ा तूल
– परिजनों ने धरना देकर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
फिरोजाबाद। एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तीन दिसम्बर को एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र ने मेडीकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया था। वहीं परिजन भी धरने पर बैठ गये थे। लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था। लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर मंगलवार को दुबार परिजनों ने सुभाष तिराहे पर धरना शुरू कर दिया। जिसमें सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का समर्थन किया।
दूसरे दिन यानि बुधवार को सुभाष तिराहा पर मृतक एमबीबीएस के छात्र शैलेन्द्र के परिजनों ने समाज के लोगों के साथ धरना जारी रहा। धरने पर बैठे परिजनों का कहना था कि जब तक न्याय नहीं मिलता है, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं पूर्व विधायक अजीम भाई ने धरने में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी की। पीड़ित के पिता ने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शिकारः खेतों में तार फेंसिंग से ’नीलगाय पर संकट’
⇒शिकारियों से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक दबोचा
मथुरा। नीलगाय (पहाडी) पर संकट है। गोवंश से फसल को बचाने के लिए किसानों द्वारा खेतों पर की गई तार फेंसिंग और शिकार से नीलगाय की संख्या में कमी आई है। कभी झाड़ों में दिखने वाला यह जीव अब खेतों में कम नजर आ रहा है। थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता मिली है। नीलगाय का शिकार करने जा रहे अपराधियों में से मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को एक बन्दूक, छह जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया है। थाना शेरगढ़ के ग्राम शहजादपुर के जंगल में चेकिंग के दौरान नीलगाय का शिकार करने जा रहे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड हो गई। मुठभेड के दौरान एक शिकारी बुद्धी मेव पुत्र स्व. रुस्तम निवासी ग्राम बिशम्बरा थाना शेरगढ़ को पुलिस ने दबोच लिया। इसके कब्जे से एक अवैध बन्दूक, छह जिन्दा कारतूस 12 बोर की पेटी सहित व एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद हुई है। कई क्षेत्रों में शिकारी ऊंट की मदद से नीलगाय का शिकार करते हैं। थानाध्यक्ष शेरगढ़ सोनू कुमार ने बताया कि शिकारी के पास सिंगल बैरल गन का शस्त्र लाइसेंस है। जिसकी आड में सिंगल बैरल बन्दूक द्वारा जंगल में नीलगाय व अन्य वन्य जीवों का शिकार करने का शौकीन है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1125 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
⇒विवाह समारोहों को लेकर सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद क्रय समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी मथुरा की अध्यक्षता किया गया। जिसमें अग्रिम माहों में होने वाले 1125 जोड़ों हेतु विवाह कार्यक्रमों में पात्र जोड़ों को प्रदान की जाने वाली सामग्री के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शासन के नियमानुसार आवश्यक सामग्री जैम पोर्टल से क्रय किये जाने एवं सामूहिक कार्यक्रम किये जाने हेतु कार्यदायी एजेंसी का चयन जैम पोर्टल से किये जाने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा को दिए गए तथा समस्त कार्यवाही अबिलम्ब करते हुए पत्रावली समिति के सम्मुख अग्रिम बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए तथा अग्रिम विवाह कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक पात्र जोड़ों की शादी कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा को दिए गए,
जिले की सबसे बड़ी पंचायत का मुख्य मार्ग बदहाल
कई बार बड़े बड़े मंत्रियों से की जा चुकी है शिकायत
बिसावर, हाथरस। भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते बस स्टैंड बिसावर से बिसावर में जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं। कई गावों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए।
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा विशिष्ट बालक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर विनीता गुप्ता के निर्देशन में किया गया। जिसमें लगभग एम.ए की लगभग 45 छात्राओं ने भाग लिया।
सेमिनार में छात्राओं ने दृष्टिबाधित, विशिष्ट बालक का अर्थ, प्रतिभाशाली, अपराधी बालक, विकलांग बालक विशिष्ट विशेषताएं, अस्थि विकलांग बालकों की शिक्षा, वंचित बालक तथा पिछड़े बालकों की शिक्षा पालन-पोषण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिसमे छात्रा रागिनी ने प्रतिभाशाली बालकों की विशेषता बताते हुए उसकी बुद्धि लब्धि 170 से 180 तक होने की बात कही। छात्रा कुमकुम ने पिछड़े बालकों की शिक्षा व्यवस्था पर जोर देने को कहा। छात्रा करिश्मा ने विशिष्ट बालक के अर्थ पर प्रकाश डाला। छात्रा दीक्षा यादव ने विशिष्ट बालकों की शिक्षा पर प्रकाश डाला। छात्रा प्रेरणा ने अपने वक्तव्य के साथ अध्यापकों से अपने मंच डर पर कैसे विजय प्राप्त करें पूछा।
सम्बेद शिखर को लेकर जैन समाज के लोगों ने बंद रखे प्रतिष्ठान
-पैदल मार्च निकालकर जताया विरोध, सम्बेद शिखर को जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग
फिरोजाबाद/एका। झारखंड सरकार द्वारा समवेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने को लेकर जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को सुहागनगरी में जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। वहीं कस्बा एका में पूर्ण रूप से बाजार बंद रहे। वहीं पदयात्रा निकालकर विरोध जताया।
बुधवार को जैन समाज के युवाओं ने झारखंड सरकार द्वारा सम्बेद शिखर को पयर्टन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर रोष जताया। साथ ही सिनेमा चौराहे से युवा मोटर साइकिल व पैदल मार्च करते हुए सुभाष तिराहे स्थित छदामीलाल जैन मंदिर पहुंचे। जहॉ उन्होंने सम्बेद शिखर को जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की। रैली में युवा हाथों में नारे लिखी तख्तिंया थामे चल रहे थे। रैली में सम्मेद शिखर हमारा है, प्राणों से भी प्यारा है। आदि के नारे गूंज रहे थे। रैली में प्रदुमन ज ैन, राजा जैन, प्रदीप जैन, महेन्द्र जैन, अनिल जैन, आदिश जैन, प्रवीण जैन, सुभाष जैन, निखिल जैन, हिंमाशु जैन, राजीव जैन, अनिकेत जैन, प्रशांत जैन आदि मौजूद रहे। वहीं कस्बा एका में सुबह 10 बजे जैन समाज के साथ सभी सनातनी व्यापारी वर्ग ने एकत्रित होकर झारखंड सरकार के विरोध में पदयात्रा निकाली।