⇒हेट स्पीचः स्वागत योग्य है कोर्ट का आदेशः ब्रजेश पाठक
⇒अनर्गल बयानबाजी करने वाले लोग कोर्ट के इस आदेश से लेंगे सीख
लखनऊ। हेट स्पीच के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। न्यायालय के इस आदेश का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य कदम है। कोर्ट के आदेश से सीख लेकर भविष्य में आजम खान जैसे लोग अनर्गल भाषा का उपयोग संभ्रांतजनों के खिलाफ नहीं कर पाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ द्वेष फैलाने का काम करते हैं। ऐसे लोग कई बार कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाते हैं। दंगा भड़काने का प्रयास करते हैं।
सीएचसी में वर्षों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की जरूरत के लिए एक वर्ष पूर्व लगाई गई एक्सरे मशीन आज तक संचालित नहीं हो सकी। जिससे लोगों को एक्सरे के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में जाकर एक्सरे कराना पड़ रहा और लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब एक्सरे मशीन के बारे में पूछा जाता है तो वह अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन ना होने के कारण एक्सरे न होना बताते हैं, वहीं एक वर्ष से बन्द पड़ी मशीन भी अब धूल फांक रही ।
सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि कई वर्षों पुरानी एक्स-रे मशीन अस्पताल में लेकिन कारगर नहीं, साथ ही मशीन को संचालित करने के लिए तैनात टेक्नीशियन को डलमऊ सीएचसी में तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी अधीक्षक द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।
रखी गई पेरामेडिकल कालेज व हॉस्पिटल की आधारशिला
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल नगर पंचायत में पेरामेडिकल कालेज और 100 बेड के हास्पिटल की आधारशिला पूजा अर्चना के बाद रखी गई। रटौल मे हास्पिटल और कालेज बनने की आस को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।
रटौल निवासी डा0 पवन कुमार सैनी ने बताया कि उनके प्रयासों से रटौल के लिए एक पेरामेडिकल कॉलेज और 100 बेड का हॉस्पिटल की स्थापना के लिए रटौल- लहचौडा मार्ग पर पूजा अर्चना के बाद आधारशिला रखी। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 पवन कुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने अपना बचपन रटौल की गलियों मे ही गुजारा है। पढ़ाई के लिए बाहर चले गए और नोएडा में डॉक्टर बन लोगों की सेवा कर रहे है। इसके बावजूद वह अपने कस्बे के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। जिससे क्षेत्र के युवा पढकर देश व जिले की तरक्की में भागीधारी ले सके।
समाजसेवियों ने नगर में कीटनाशक एंटी लार्वा दवा का कराया छिड़काव
ऊंचाहार, रायबरेली। बढ़ रहे वायरल फीवर तथा मच्छर जनित डेंगू के प्रकोप से नगरवासियों को बचाने के लिए अब समाजसेवियों ने नगर में कीटनाशक एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने का बीड़ा उठाया।
बुधवार को खोजनपुर प्रधान पति सुधीर गुप्ता, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, बाबूलाल, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार रिंकू, आलोक तिवारी, अनुराग तिवारी, समीर गुप्ता, राज जायसवाल, अजय गुप्ता, घनश्याम मौर्या आदि ने एक राय होकर आपसी विमर्श के बाद मजदूरों की व्यवस्था की। जिसके बाद स्वयं के खर्च से रेलवे क्रॉसिंग से लेकर कस्बा चौराहा, थाना रोड, गायत्री नगर आदि मोहल्लों की नालियों समेत प्रतिष्ठानों में मच्छर मारने की दवा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। इस दौरान प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कस्बा वासियों द्वारा नगर में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव समेत फागिंग कराने की मांग की जा रही थी। लेकिन नगर पंचायत कोष में बजट का अभाव बताते हुए लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जनहित का कार्य नहीं कर रहे थे।
8 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की कोशिश !
रायबरेली/ जन सामना ब्यूरो। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर के समय बकरी चराने खेत में गई एक आठ साल की मासूम के साथ गांव के एक कामांध युवक ने दरिंदगी करनी चाही, मासूम के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े तब उसकी रक्षा हो पाई । पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला जगतपुर क्षेत्र के एक गांव का है, जहां मंगलवार की दोपहर को गांव की एक आठ साल की मासूम बकरी चराने खेत गई थी। वहां पर गांव का युवक ने मासूम को अकेली पाकर दबोच लिया। वासना में अंधे युवक ने उसकी मासूमियत का भी ध्यान नहीं दिया और उसके साथ दरिंदगी करने लगा। युवक की हरकत से परेशान मासूम ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो गांव के कुछ लोग दौड़े। उसके बाद युवक मासूम को छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पाकर मासूम के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। उसके बाद कोतवाली में छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
प्रेस क्लब भवन के लिए हर प्रकार से मदद करने का करूंगा प्रयासः श्रीनिवास
उकलाना। दीपावली पर्व पर लोकू राम असीजा चौक पर खबरों का सागर कार्यालय में पत्रकार होकर एजेंट मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें उकलाना क्षेत्र से पत्रकार एजेंट में सम्मिलित हुए व दीपावली का पर्व मनाया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में शुभकामनाएं देने के लिए भाजपा अनुशासन समिति के सदस्य श्रीनिवास गोयल, उकलाना नगर पालिका चेयरमैन सुशील साहूवाला, गुडविल हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आहूजा गुलशन आहूजा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष हरीश गर्ग, चिकित्सक विचित्र शर्मा व पूर्व कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह सेलवाल आम आदमी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी मनजीत रंगा राज्यमंत्री अनूप धानक के मीडिया सलाहकार पाशा राम धतरवाल सहित अनेक समाज के प्रबु( जनों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के भवन को लेकर भी चर्चा हुई तो जगह जमीन नगर पालिका से दिए जाने का सुझाव रखा गया ताकि प्रेस क्लब का भवन बन पाए इस पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश असीजा ने लोकू राम असीजा चौक पर बने पंचायत भवन की जमीन को प्रेस क्लब के नाम दिए जाने का सुझाव दिया।
गोवर्धन पूजा कर महत्व पर प्रकाश डाला
कानपुर। गौशाला सोसायटी के तत्वावधान में भौंती शाखा में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम हर्षल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में गाय के गोबर से बने गोवर्धन पर्वत की पूजा कर रही थीं।
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्राम उद्योग मंत्री राकेश सचान व विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गौशाला भौंती में आ कर गोवर्धन की पूजा आरती कर गिरिराज के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मंत्री राकेश सचान ने संबोधन में कहा कि गोवर्धन पर्वत पूजा धार्मिक व पर्यावरण का बोध कराती है। भगवान श्री कृष्ण ने जहां एक ओर गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोकुल की जनता को संरक्षण दिया। वहीं पर्वत की पूजा करा कर जंगलों को व पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया।
श्री सचान ने कहा गोवर्धन पूजा प्रकृति के आधार के रूप में की जाती है और प्रकृति के प्रति आभार जताने का पर्व है या त्यौहार प्रकृति के मानव से सीधे सम्बन्ध का प्रतीक है। गोवर्धन पूजा का सिलसिला भगवान श्री कृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से शुरू हुआ।
वहीं गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि हिंदू पौराणिक कथाओं से सीखने योग्य जरूरी बातें हैं। वर्तमान में गोवर्धन ब्रज की छोटी पहाड़ी है किंतु इसे गिर्राज यानी पर्वतों का राजा का जाता है। बल्लभ संप्रदाय के उपाध्यक्ष उपासक देव नाथ जी का प्रकट स्थल होने के कारण इसकी मानता और बढ़ जाती है।
शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक
कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के वैष्णवी विहार जरौली फेस 2 में एक मकान में 24 अक्टूबर की रात 9 बजे करीब शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई घर में मौजूद लोग घर के ऊपरी हिस्से में मौजूद थे। मोहल्ले वालों के सूचना देने पर घर में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी हुई। आनन फानन में घर वालों ने किसी तरह से दरवाजा खोला, मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
गृहस्वामी सुशील कुमार ने बताया कि वो पेशे से सरकारी शिक्षक है। उनके एक बेटा और एक बेटी है, बेटा कोटा में पढ़ाई कर रहा है वो अपने बेटे के पास कोटा गए हुए थे।
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः ब्रजेश पाठक
लखनऊ। गैर सरकारी मदरसों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया जारी की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद जरूरी कार्य है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता ही नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित गरीब कल्याणकारी योजनाओं के तहत पूरे देश में आमजन को लाभ पहुंच रहा है। घ्विरोधी दल इसे पचा नहीं पा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर भी उन्होंने कड़ी टिप्पणी की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल मीडिया प्रेमी व्यक्ति हैं। उनकी आदत है इस तरह का बयान दिया जाए ताकि वे खबरों में बने रहें। दिल्ली की जनता को गुमराह कर, उन्होंने अपनी सरकार बनाई और वादों को पूरा नहीं किया। देश की जनता बहुत समझदार है।
अब मेडिकल कॉलेजों में लिक्विड ऑक्सीजन से मिलेंगी मरीजों को सांसें
⇒उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 41 कॉलेजों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए
⇒लाइसेंस समेत दूसरी प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को बिना किसी रूकावट के ऑक्सीजन मिलेगी। इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट से लैस किया जाएगा। इसके लिए लाइसेंस समेत दूसरे संसाधन जुटाने की कवायद अंतिमदौर में है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व कॉलेजों के प्रधानाचार्य को जल्द से जल्द एलएमओ की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज तैयार किए जा रहे हैं। इन संस्थानों में एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार लगातार मेडिकल कॉलेजों को तैयार करने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। इसी कड़ी में कॉलेजों में एलएमओ प्लांट लगाया जाएगा।
41 मेडिकल संस्थानों में बेहतर होगी ऑक्सीजन की सुविधा
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की सुविधा मिले, इसके लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है।