Saturday, November 16, 2024
Breaking News

24 घंटे में दूसरी बार हुई मुठभेड़ में ईरानी गैंग के बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाशों के साथ दूसरी बार मुठभेड़ की है।

➡️गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण एवं बरामदगी-

बीती शाम दिनांक 9 जुलाई 2022 समय करीब शाम 8.00 बजे थाना डलमऊ व एसओजी रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तगण *1.पठान अली पुत्र जाफर अली 2. इन्जमाम अली पुत्र पठान अली निवासीगण बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 3.इरफान अली पुत्र वसीर खान निवासी उमरिया थाना व जनपद उमरिया, मध्यप्रदेश (हालपता- बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर), 4.राहुल सक्सेना पुत्र रमानंद सक्सेना निवासी बजरिया फील्ड थाना मऊ दरवाजा जनपद फरुखाबाद को अवैध शस्त्र-कारतूस व खोखा कारतूस तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

ईदगाह और मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई ईद की नमाज

सिकंदराराऊ।नगर की ईदगाह एवं सभी मस्जिदों पर ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई । जहां हजारों लोगों के द्वारा देश में अमन-चैन की दुआ मांगते हुए नमाज पढ़ी । नमाज होते ही सभी जगह समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी है। प्रशासन के द्वारा नमाजी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जीटी रोड का ट्रैफिक कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

Read More »

पीस कमेटी की बैठक में बकरीद एवं अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील

सिकंदराराऊ।पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा(बकरीद) , श्रावण मास के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कस्बा पुरदिलनगर स्थित नगर पंचायत सभागार में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा(बकरीद) , श्रावण मास के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा पुरदिलनगर स्थित नगर पंचायत सभागार में गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , चौकी इंचार्ज पुरदिलनगर सोनू कुमार राजौरा एवं क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरू मौजूद रहें ।

Read More »

पुलिस ने तमंचा कारतूस समेत एक युवक को दबोचा

सिकंदराराऊ।थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सत्यवीर पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम बारमऊ थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

स्कूल हेतु आरक्षित सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करके लगाया विद्युत नलकूप

सिकंदराराऊ।छेत्र के गांव रामपुर में स्कूल हेतु आरक्षित सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अनाधिकृत रूप से कब्जा करके विद्युत नलकूप लगा लिया है । अवैध कब्जा करके विद्युत नलकूप के कनेक्शन को विच्छेदित करने तथा नलकूप बोरिंग निरस्त किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी से मांग की गई है।प्रमोद कुमार पुत्र नवाब सिंह निवासी गांव रामपुर ने उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा है कि गाटा संख्या 151 ग्राम सभा रामपुर माजरा गिरधरपुर तहसील सिकंदराराऊ में स्कूल हेतु आरक्षित सार्वजनिक प्रयोग के आरक्षित भूमि है । जयपाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी गांव रामपुर द्वारा उक्त भूमि पर सिंचाई हेतु नलकूप का बोरिंग कर लिया गया है तथा 15 दिन पूर्व बोरिंग का विद्युत कनेक्शन भी विद्युत विभाग से ले लिया गया है ।

Read More »

टयूबैलों से केविल चोरी की घटनाओं से किसान परेशान,पुलिस से गुहार

हाथरस। चंदपा क्षेत्र में किसानों के ट्यूबैलों पर लगे ट्रांसफार्मर से केबिल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और शातिर चोर रात्रि में टयूबैलों से केविल को काट कर ले जा रहे हैं जिससे किसानों के सामने खेतों की सिंचाई की समस्या विकराल हो रही है और उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है तथा इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गाँव केवलगढ़ी में नलकूप से केबिल चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर केविल को काट कर ले गए।

Read More »

ईद उल जुहा की सभी तैयारियां पूर्ण,  7.30 बजे होगी नमाज

मस्जिदों के अन्दर अदा होगी नमाज, बाहर सड़क पर नहीं-सदर हाजी रिजवान
हाथरस। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी की बैठक जामा मस्जिद नयागंज पर आयोजित की गई। जिसमें ईद उल जुहा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।ईद-उल-जुहा की तैयारियों को लेकर आयोजित मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की बैठक की अध्यक्षता सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने की व संचालन मुबीन अहमद खान ने किया। बैठक में हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने लोगों से कहा कि ईद उल जुहा के त्यौहार पर हम सभी को शासन-प्रशासन की ओर से जारी किये गए निर्देशों के अनुसार प्रोटोकॉल द्वारा अपना त्यौहार मनाना है 10 जुलाई को सुबह 7.30 बजे ईदगाह कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पहुँच कर अपनी नमाज अदा करनी है।

Read More »

परिवार नियोजन को अपनाओ,लिखो तरक्की का नया अध्याय

हाथरस। जनपद में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की भी शुरुआत होगी। इस पखवाड़े के दौरान दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करने पर विभाग का फोकस रहेगा। यह पखवाड़ा 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।

Read More »

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 45 हजार से ज्यादा को मिला लाभ, लाभार्थियों ने की योजना की तारीफ

हाथरस। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 45 हजार से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है। इस योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं ने इस योजना को काफी लाभकारी बताया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये योजना स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) अवनेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि योजना के लिए राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया व क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम की मदद से भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिले का 10 वां स्थान है। जबकि मंडल में जिला पहले स्थान पर है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिला को गर्भधारण के बाद जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रूप में एक हजार रूपए एवं दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रूपए एवं तीसरी किस्त प्रसव के उपरांत बच्चे को सभी टीके लग जाने के उपरांत दो हजार रुपए दिए जाते हैं।

Read More »

अज्ञात शव का समाजसेवियों ने कराया दाह संस्कार

हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है।5 जुलाई को कोतवाली सिकन्द्राराऊ एटा रोड पर टोली गांव से 1 किमी आगे एक शव उम्र लगभग 30 वर्ष जिसने सफेद बनियान व हाफ खाकी पेंट कलर का पहने हुए था। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा गया। शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया। समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार पत्थर वाली स्थित श्मशान भूमि पर किया गया।

Read More »