ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के एनटीपीसी निकट नई बस्ती का है। बीते महीने में एनटीपीसी गेट नंबर 2 के सामने साहू मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा एक महिला के साथ अश्लीलता का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। लोग बताते हैं कि खूबसूरत महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर और महिला को तांत्रिकों से वशीकरण करके अपना शिकार बनाता है। यही नहीं मेडिकल स्टोर संचालक ने बंद बंद कमरे में महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया औरसोशल मीडिया पर उसका अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया।
Read More »मंदिर परिसर में हरे वृक्षों के बीच से हाईटेंशन लाइन खींचने एवं हरे वृक्ष काटने की डीएम से शिकायत
सिकंदराराऊ।क्षेत्र के गांव भैकुरी में श्री नारायण धाम मंदिर मनकामेश्वर मंदिर पर विद्युत विभाग द्वारा हरे वृक्षों को काटे जाने तथा वृक्षों के बीच से हाईटेंशन लाइन खींचे जाने की शिकायत मंदिर सेवक एवं श्रीनारायण मनकामेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने जिलाधिकारी से की है ।गांव में भैकुरी निवासी सत्यप्रकाश शर्मा ने जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा है कि हसायन ब्लाक के गांव भैकुरी में श्री नारायण धाम मनकामेश्वर मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है । 50 वर्ष पूर्व यह मंदिर खंडहर हो गया था । उन्होंने 15 वर्ष पूर्व जिसका जीर्णोद्धार कराया था।
Read More »निस्वार्थ सेवा संस्थान में पूरे किए अपने मूक पशु आहार सेवा के 100 दिन
हाथरस।गाय जैसे पशुओं में 33 कोटि देवता निवास करते हैं। परंतु फिर भी यही जानवर है जो सड़कों पर भूखे प्यासे आवारा घूमते हैं। इनकी स्थिति वास्तव में दयनीय हो गई है। गायों के साथ बंदरों की भी लगभग समान स्थिति है, ऐसे में निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार में इन जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था आरंभ की थी। निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के लोग प्रतिदिन सुबह 7:00 से 8:00 तक एक जगह एकत्रित होकर जानवरों के खाने के लिए सब्जी, चने, फल आदि खरीदते हैं और उन्हें शहर के विभिन्न हिस्सों में बंदरों, गायों, वृषभ ,आदि को खिलाते हैं। आज निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की इस सेवा को 100 दिन पूरे हो चुके हैं।
संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया हमारे पुराणों में भी जानवरों को दाना डालने के महत्व के बारे में बताया गया है जो लोग बंदरों को लगातार दाना डालते हैं उनकी आयु लंबी होती है और जो लोग गाय इत्यादि जानवरों को भोजन कराते हैं उनके घर में स्वयं देवता वास करते हैं। निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार लगातार जानवरों के भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन सुबह करता है।
अपना घर आश्रम में आरके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। वन महोत्सव के अवसर पर आरके कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा अपना घर आश्रम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।आर.के. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम में इमली, गुलाब, अमरूद और नीम के पौधों को लगाकर वन महोत्सव मनाया। अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं का अभिवादन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर मीनू अरोरा, देवेद्र वर्मा, शिवम जैन, विवेक कुमार, शिवांगी, अनिल लहरी के अलावा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
Read More »रिमझिम बूंदाबादी के बीच हुई ईद उल अजहा की नमाज
अमन चैन के लिए उठे हजारों हाथ, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के रहे पुख्ता इंतजाम
फिरोजाबाद। रविवार को रिमझिम बरसात के बीच ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में सुबह 7.30 बजे अदा की गई। मुस्लिम भाईयों ने अल्ला की इबादत में सिर झुकाकर देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये।रिमझिम बूंदाबादी के बीच ईदगाह में 7.30 बजे नमाज अदा की गई। शहर की जामा मस्जिद पर पौने आठ बजे, शाही मस्जिद पर आठ बजे नमाज अदा की गई। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ा रहे मौलाना शफी की तबीयत बिगड़ने की वजह से नमाज पढ़ाते में दो बार व्यवधान हुआ। तीसरी बार में ईद की नमाज एक लतीफ मस्जिद के इमाम मुफ्ती तनवीर कासमी ने अदा कराई। मुस्लिम भाईयों ने अल्ला की इबादत में सिर झुकाकर देश में तरक्की और अमन चौन की दुआ मांगी। नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद ईद की बधाई दी।
महिला ने पति व ससुरालियों पर लगाया गला काटने का आरोप
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र छारबाग में एक नवविवाहिता जिसने एक युवक से करीब सात माह पूर्व लव मैरिज की थी को गला कटने की स्थिति में बीती मध्य रात्रि सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उसने अपने पति सहित ससुरालियों पर गला काटने का आरोप लगाया, तत्काल प्राथमिक उपचार देने के साथ ही उसे आगरा रैफर किया गया।थाना लाइनपार क्षेत्र छारबाग निवासी अंजली पत्नी श्रीकांत को गला कटने की स्थिति में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, उसके साथ उसका पति व सास के अलावा अन्य ससुरालीजन आये, जहां रोते हुये उसने जो बयान दिया उससे सभी हैरत में रह गये।
Read More »पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय इरानी गैंग के 25,000 के इनामिया सहित 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार -एसपी
एसपी द्वारा सराहनीय कार्य हेतु थाना डलमऊ व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टींम को 25000/- रूपये का पुरस्कार भी दिया गया है
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीते दिन रायबरेली जनपद के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ और उन में हुई गिरफ्तारी के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत कल दिनांक 09 जुलाई 2022 को थाना डलमऊ/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर तथा थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर क्षेत्र में लूट, टप्पेबाजी, छिनैती तथा चोरी आदि घटनायें कारित करने वाले स्विफ्ट डिजायर कार से सवार *इरानी गैंग के शातिर अपराधी* 1-पठान अली पुत्र जाफर अली निवासी बडागावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, 2-राहुल सक्सेना पुत्र रामानंद सक्सेना निवासी बजरिया फील्ड थाना मऊ दरवाजा जनपद फरुखाबाद (इनामियाँ ), 3-इन्जमाम अली पुत्र पठान अली निवासी बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर तथा 4-इरफान अली पुत्र वसीर खान निवासी उमरिया थाना व जनपद उमरिया, मध्यप्रदेश (हालपता- बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर) को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जोड़ी झुमकी पीली धातु, व 70,000 /- रूपये नकद बरामद हुये है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डलमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की गई है ।
Read More »कानपुर: गुजैनी थानांतर्गत मोटरसाइकिल चोरी, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड
कानपुर: अर्पण कश्यप। गुजैनी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। चोरी की घटना दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पर गुजैनी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभु दयाल कटियार की बर्रा 8 के ए ब्लॉक में सीमेंट, गिट्टी व मौरंग की दुकान है।
आज शाम लगभग 4 बजे उनकी दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल पैशन प्रो को एक चोर चोरी कर ले गया। यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की सूचना प्रभु दयाल कटियार ने अपने मोबाइल से थाना प्रभारी गुजैनी को दी। सूचना मिलते ही गुजैनी चौकी प्रभारी राजेश बाजपेयी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
आम इंसान की परेशानियां
आज आम इंसान के हालातों पर रोटी कपड़ा और मकान फ़िल्म के गानें की चंद पंक्तियाँ याद आ रही है,
“ग़रीब को तो बच्चे की पढ़ाई मार गई
बेटी की शादी और सगाई मार गई
किसी को तो रोटी की कमाई मार गई
कपडे की किसी को सिलाई मार गई
किसी को मकान की बनवाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई”
आज देश बहुत सारे हालातों से जूझ रहा है उसमें सबसे अहम मुद्दा आज महंगाई और बेरोजगारी है। उपर से पिछले दो सालों से कोरोना ने कहर बरपाया, जिसमें लाॅक डाउन के दौरान कई लोगों की नौकरियां छूट गई, कई कंपनियां बंद हो गई। मोल मौलात वाले झेल गए पर छोटे व्यापारियों की हालत खस्ता हो गई। वैश्विक मंदी ने सबकी आर्थिक व्यवस्था डावाँडोल कर दी है। पर आम इंसान को अपनी परेशानियों ने ऐसे मारा कि न कह सकते है, न सह सकते है। थोड़ा सरकार ध्यान दें और थोड़ जनता योगदान दें तभी देश वापस उपर उठ पाएगा।
Read More »रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान
कानपुर दक्षिण। आर एस एजुकेशन सेंटर के विशाल प्रांगण में समाजसेवी और शिक्षाविद वी के मिश्रा और संकल्प सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान द्वारा एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संकल्प सेवा समिति अपने मानवसेवा मिशन के तहत विगत कई वर्षों से इस पुनीत कार्य में सलंग्न हैं और उसके इस नेक कार्य ने सैकड़ो लोगो की जीवनरक्षा की है। निसंदेह किसी का जीवन बचाने से बड़ा और कोई परमार्थ नही हो सकता है इसी उद्देश्य के तहत आज मैंने भी समिति के 105वे शिविर में अपने अनुज और कर्मठ भाजपा नेता तथा पुर्व पार्षद प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव और इष्ट मित्रो के साथ इस पुण्य यज्ञ में अपना योगदान दिया।इस अवसर पर उपस्थित रक्तदानियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए वार्ड.67 के संभावित उम्मीदवार और भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने लोगो को प्रेरित किया और कहा कि आप सबको ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्य में अपना योगदान करना चाहिए।
Read More »