Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पालिका अंत्येष्टि स्थल में कार्य की हुई शुरुआत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जहानाबाद रोड स्थित अंत्येष्टि भवन में आज (शुक्रवार)से कार्य चालू होने से अब स्थानीय लोगों को अपनों के क्रिया कर्म के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मोहल्ला जवाहर नगर निवासी लक्ष्मीनारायण सचान के पुत्र कमल सिंह सचान 37 वर्ष का 1 जनवरी बुधवार की शाम ग्राम तागा के पास मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। आज शुक्रवार दोपहर चेयरमैन संजय सचान नगरपालिका कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमल सचान का नगरपालिका अंत्येष्टि भवन में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। जो उक्त भवन में प्रथम अंत्येष्टि के रूप में दर्ज हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान ने कहा कि दुख को हम टाल नहीं सकते, लेकिन दुख की हर घड़ी में हम व पालिका प्रशासन स्थानीय जनता के साथ खड़ा है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

फैमिली प्लानिंग के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के दिए निर्देश
अच्छा कार्य करने वाली आशा बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाय-मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। माइक्रो प्लान सबमिशन के तहत सभी ब्लाकों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां की प्लान रिपोर्ट आना शेष है उसे जल्द से जल्द भिजवाए तथा रिपोर्ट से संबंधित शंकाओं को दूर करके तत्काल कार्यवाही करायें। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले ब्लाकों को चेतावनी देते हुए सुधार करने एवं अर्बन पीएचसी की बैठक को समय से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एएनएम और आशा बहनों के साथ मेडिकल आफीसर इंचार्ज खुद बैठक करें और मानीटरिंग करके इसे ठीक करें। उन्होंने इस कार्य में सुपरवाईजरों की मदद लेने के निर्देश एमओआई को दिए।

Read More »

71 बिंदुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभागों के मध्य आपसी समन्वय बनाकर लम्बित कार्यों का निकाले समाधान-जिलाधिकारी
डोंगल की गलत फीडिंग के मामले में ब्लाक वाइज वी0डी0ओ0 से जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र दुरूस्त कराने के दिये निर्देश
उद्योग उपायुक्त को ओ0डी0ओ0पी0 के तहत मूंज उत्पादन को और बढ़ावा देने के लिए शहर कें स्टोरों में रखने के दिए निर्देश
सिडको में चल रहे कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर जतायी कड़ी नाराजगी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 71 बिंदुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक संगम सभागार में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि पत्राचार के अलावा आपसी बातचीत कर जो भी कार्य लम्बित है, उसका हल निकाले। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की जानकारी ली तथा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीजों को अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हो, ये सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत की समीक्षा करते हुए डी0पी0आर0ओ0 से पूछा कि पिछले महीने कितने हैण्डपम्प रिबोर किये गये।

Read More »

पुनरीक्षण अवधि के मध्य मतदाताओं के पंजीकरण हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियाॅं प्राप्त करने की तिथि 22.01.2020 तक निर्धारित है। पुनरीक्षण अवधि के मध्य मतदाताओं के पंजीकरण हेतु दिनांक-05.01.2020 दिन रविवार एवं दिनांक 12.01.2020 दिन रविवार को विशेष अभियान दिवस नियत किया गया है। उक्त अवधि में दावे-आपत्तियाॅं जनपद के सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 एवं पदाभिहित अधिकारी मतदाता सूची व फार्म-6, 6ए, 7, 8 एवं 8ए के साथ उपस्थित रहेंगे।

Read More »

प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 फरवरी 2020 से लगेगा मेला
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने जाने के लिए नए वर्ष से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए नई शुरुवात की जा रही हैं ।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 2 फरवरी 2020 से आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा।
इस स्वास्थ्य मेले में रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि उपचार का बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए लोगों को उनके प्रारंभिक अवस्था में ही चिन्हित किए जाएं। उन्होंने कहा है कि यह मेले चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे और मेले के क्रियाकलापों की रिपोर्टिंग का दायित्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का होगा।

Read More »

डिवीजनल पर्यवेक्षक दिनेश अबाना ने कांग्रेस को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें उ.प्र कांग्रेस कमेटी के डिवीजनल पर्यवेक्षक दिनेश अबाना (प्रभारी यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, प्रोफेसनल कांग्रेस, डेटा एनालेटिक) मौजूद रहे।
शुक्रवार कांग्रेस जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में उ.प्र कांग्रेस कमेटी के डिवीजनल पर्यवेक्षक दिनेश अबाना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, प्रोफेसनल कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि पार्टी के फ्रंटल संगठनों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही संगठन में जगह मिलेगी। जो कार्यकर्ता काम करना चाहता है उसी हिसाब से उसे पद दिया जायेगा। आने वाले 2022 व 2024 के चुनाव में कांग्रेस सफलता का परचम लहराऐगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि उप्र की प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक कांग्रेसी विचार धारा से जोड़ने के निर्देश दिए गए है। बैठक में राजकुमार भाटी, मनोज भटेले, अशोक कुमार यादव, भरतेश जैन, कमलेश जैन, शशी शर्मा, योगेश दिवाकर, स्नेहलता बबली, मधु यादव, मुकेश गौड, रनवीर सिंह चैहान, दाउद खा, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, नईम अंसारी, रामसेवक वैध, संगीर कुरैशी, शहिद अली, आमिरअली, प्रतीक चतुर्वेदी, सुरेश चंद्र यादव, जयराम सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

सुहागनगरी में शांति पूर्वक संपन्न हुई जुमे की नमाज

नालबंद चौराहे पर डीएम, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी व एसडीएम सदर रहे मौजूद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नालबंद चैराहे पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह व नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह मौजूद रहे। वही मस्जिद के आसपास काफी संख्या पुलिस बल तैनात रहा। वहीं शुक्रवार को शांति पूर्वक जुमे की नमाज सम्पन्न हुई।
शुक्रवार को एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में थाना रसूलपुर से नालबंद चैकी व आगे तक एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज सम्पन्न हुई।

Read More »

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक छह को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद फिरोजाबाद के समस्त पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व पदाधिकारी एवं सक्रीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक छह जनवरी दिन सोमवार को 12 बजे राष्ट्रीय श्रमिक उ.मा. विद्यालय करबला में आहूत की गई है। यह जानकारी उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव व जिलामंत्री राजीव कुमार शर्मा द्वारा दी गई है।

Read More »

माथुर वैश्य महिला मण्डलीय परिषद ने लगाई नेकी की दीवार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माथुर वैश्य महिला मण्डलीय परिषद की एक बैठक वाटिका होटल में सम्पन्न हुई। वहीं महिला मण्डल पदाधिकारियों द्वारा नेकी की दीवार लगाई गई। जिसमें गरीबों को गर्म कपड़े वितरित किये गये।
माथुर वैश्य मण्डल मंत्री शंकर गुप्ता एवं मण्डलाध्यक्ष मुकेश मामा ने आगामी 19 जनवरी को विकलांग कैम्प फिरोजाबाद क्लब में लगने जा रहा है। उस पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान महिला मएडल की सभी बहिनों के सहयोग से नेकी की दीवार विवेकांनद चैराहे पर लगाई गई। जिसमें गरीबों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। बैठक में पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा. मधुरिमा, मंजू, आशा, अलका राजीव आदि मौजूद रही। अंत में माथुर वैश्य महिला मण्डल प्रमुख बबिता शंकर ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More »

वैशाली एक्सप्रेस में यात्री की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला ने वैशाली एक्सप्रेस ने यात्री के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।
जीआरपी टूण्डला को आज तडके सूचना मिली कि कानपुर की ओर से आने वाली बैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी है। जिसका शव ट्रेन की जनरल बोगी में पडा है मीमो के आधार पर जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन टूण्डला पर रूकी उसी दौरान जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल भिजवाया। वही जीआरपी ने बताया कि मृतक के पास मिली दबा से पता चल रहा है कि उसकी बीमारी के चलते मौत हुई हैै। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकती है।

Read More »