Friday, November 15, 2024
Breaking News

घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी होती है निःशुल्क-सुमति सारस्वत (सेल्स आॅफिसर)

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अक्सर ऐसा होता है जब घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी आपके घर कोई हाॅकर लेकर आता है और वह बिना बिल के आपसे अतिरिक्त चार्ज मांग कर डिलीवरी देता है तो उससे कैश मैमो बिल की पर्ची जरूर लें। यह बिल गैस एजेंसी द्वारा हर होम डिलीवरी पहुंचाने वाले हाॅकर को दिया जाता है जिस पर अंकित देय चार्ज के अलावा अतिरिक्त एक रूपया भी न दें। ये जानकारी देते हुये सेल्स आॅफिसर सुमति सारस्वत ने बताया घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी निःशुल्क है उस पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज बिल के अलावा नहीं लगता।

Read More »

खिचड़ी भोज के अवसर पर गरीबों को दिए कम्बल

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सहार में आज बड़े ही धूमधाम से मना मकर संक्रांति का पर्व। जहां गोपाल स्वीट हाउस सहार में संतोष गुप्ता के सौजन्य से मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सदर विधायक माननीय विनय शाक्य विधायक विधूना जिला अध्यक्ष गीता शाक्य भाजपा जिला अध्यक्ष औरैया व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल गुप्ता के द्वारा बाबा गंगादास के मंदिर पर खिचड़ी भोज का प्रसाद वितरित किया गया। वही ग्राम पंचायत सहार की प्रधान श्रीमती विमला देवी व उनके पुत्र संदीप गुप्ता कुलदीप गुप्ता के द्वारा भी बिधूना तिराहे पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही युवा भाजपा नेता जीतू शुक्ला के द्वारा रामलीला मैदान के पास राहगीरों को चाय व खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। वही प्रमुख समाज सेवी श्याम किशोर तिवारी अभिकर्ता सहारा इंडिया परिवार के द्वारा उनके निवास पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही जय श्री कृष्ण गौशाला सहार पर भी गौ शाला प्रबंधक अश्विनी पांडेय की अध्यक्षता में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया सहार में वैसे कई जगह का आयोजन रखा गया लेकिन प्रमुख रूप से गोपाल स्वीट हाउस प्रोपराइटर संतोष गुप्ता प्रमुख व्यवसायी व युवा समाजसेवी के द्वारा विधूना विधायक के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद राहगीरों को बूंदी का प्रसाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वह इस कार्यक्रम में आए हुए गरीब लोगों को क्षेत्रीय विधायक ने कंबल भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में सभी नगर के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहें इसी कार्यक्रम में समय से पहुची श्रीमती गीता शाक्य जिला अध्यक्ष भाजपा औरैया ने भी इसी कार्यक्रम में खिचड़ी का प्रसाद राहगीरों को वितरित किया। इस कार्यक्रम में पहुंचे बिधूना विधायक विनय शाक्य बताया कि हम लोग मिशन 2019 के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। जनता के बीच भाजपा के द्वारा किए गए कार्य मोदी सरकार योगी सरकार के कार्यों का जन जन तक पहुंचाने का संदेश लेकर हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं।

Read More »

आयोजित की जायेगी काॅमर्स प्रतिभा खोज परीक्षा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कक्षा दसवी, ग्यारवी, बारवी और बीकाॅम, बीबीए, बीएमएस तथा अन्य सहयोगी विषयों में पढ रहे छात्रों के बीच वाणिज्य जिशा को लोकप्रिक बनाने के लिए आईसीएआई के बीओएस, आईसीएआई के अंतर्गत करियर काउंसिलिंग उप समूह एक काॅमर्स प्रतिभा खेज परीक्षा आयोजन कर रहा है, जिसे आईसीएआई वाणिज्य प्रतिभा खोज टेस्ट एवं कुशाग्र 2017 कहा जाता है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण खुला है।
एक वार्ता के दोरा सीए मनु अग्रवाल व दीप कुमार मिश्रा ने कहा कि उम्मीदवारों को वेबसाईड पमूण्पबंसण्वतह के माध्यम से पंजीकरण फार्म को भरना होगा जो नियत तारीख तक सीाी मामलों में विधिवत भरे और पूर्ण होगा। बताया परीक्षा का पहला स्तर आॅन लाइन व्यवस्था के माध्यम से आयोजित किया जायेगा यह परीक्षा 21 जनवरी 2018 को आयोजित की जायेगी जो 75 मिनट की अवधि की होगी। स्तर दो में परीक्षा आॅनलाइन नामित केंद्र में आॅनलाइन के माध्यम से टेस्ट मैनेजमेंट कमेटी द्वारा निर्धरित स्तर 1 के लिए चुने हुए उम्मीदवारों के लिए 28 जनवरी को आयोजित होगी।

Read More »

खिचड़ी भोज में हजारों लोगों ने खाई खिचड़ी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मकरसंक्रान्ति के अवसर पर बर्रा 8 स्थित रामगोपाल चैराहे पर खिचड़ी भोज का आयोजन क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से किया किया गया। इस मौके पर हजारों राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी का आनन्द लिया।
खिचड़ी भोज के मौके पर श्याम सिंह पंवार, विनोद कटियार, राजू यादव, विनोद यादव, धीरेन्द्र सिंह, विक्रान्त यादव (सुपर), रोहित यादव, मोहित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

नारी शक्ति को जागृत करनें के लिए आयोजित होगी अभिनय कार्यशाला-कु0 प्रतिभा

बछरावां रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। नारी शक्ति को प्रगति प्रदान करनें एवं नृत्य कला एवं थियेटर की ओर जाग्रत करनी की दिशा में शतत् प्रयास करते हुए भारतेन्द्र नाट्य अकदमी से प्रशिक्षण प्राप्त क्षेत्र के बालिका प्रतिभा विश्वकर्मा द्वारा रंग शीर्ष नाट्य संस्थान के कार्यशाला का औपाचारिक उदघाटन स्थानीय उत्कर्ष इण्टर कालेज में किया गया। संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश ड़ालते हुए कु0 प्रतिभा नें कहा कि हमार समाज के अन्दर लड़कियों को थियेटरों से दूर रखनें का प्रयास किया जाता है। जिससे उनकी प्रतिभाएँ नष्ट हो जाती है। संस्था का प्रयास है कि ऐसे क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं व बालको को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके आदर्श माधुरी दीक्षित व नसिरूद्दीन शाह है, अगर मौका मिला तो वह फिल्म जगत में जाने से भी गुरैज नहीं करेगी। इसके लिए एक माह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर चलाया जायेगा। इस मौके पर फिल्म जगत से आये अभिनेता गौरव कुमार नें बताया कि उनकी प्रारम्भिक नाट्य शिक्षा रायबरेली की इप्टा शाखा से प्रारम्भ हुई। कामरेड़ संतोष डे के निर्देशन में उन्होंने थियेटर में कार्य करनें का प्रशिक्षण लिया। मौजूदा समय में उनकी 6 फिल्में आ चुकी है।

Read More »

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की शराब पकड़ी

ट्रक के साथ 750 पेटी शराब बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के कस्वा पाढ़म के गांव खमिनी में एक आयशर कैंटर में देशी शराब के्रजी रोमियों की पेटियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड लिया। पुलिस को देख मौके से आरोपी भागने में सफल हो गये।
थाना जसराना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र कस्वा पाढ़म गांव खमिनी में कुछ लोग चोरी छुपे अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करते है। जहां एक आयशर कैटर से सैकडों पेटी अवैध शराब उतारी जा रही है। पुलिस ने सूचना का सत्यता जानकर थाना जसराना के एसएसआई अनिल कुमार, एसएसआई अर्जुन सिंह, नेत्रपाल, मनोजकुमार आदि पुलिस बल के जवानों ने मौके पर पहुच कर घेराबन्दी कर मौके से लगभग 750 पैटी अवैघ शराब मौके से बरामद कर दी।

Read More »

शहर काजी ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मस्जिद के इमामो को नोटिस जारी किये जाने के सम्बन्ध मे तमाम उलेमा हजरात, मस्जिदो के मुतावल्ली व इमाम हजरात शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली के नेतृत्व मे सिटी मजिस्ट्रेट से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। जहाँ शहर काजी के साथ सभी ने नोटिस जारी किये जाने की कार्यवाही को गलत बताते हुए ज्ञापन सौप जल्द-से-जल्द अनुमति दिये जाने की माँग की।
शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि थानो के माध्यम से फोन करके व सिपाही भेज कर मस्जिदो के इमाम हजरात को यह जानकारी दी कि आपकी अनुमति आ गई है और आप अपने थाने पर पहुच कर अनुमति प्राप्त कर ले, जिस पर मस्जिदो के इमामो को थाने मे हस्ताक्षर करा कर नोटिस थमा दिये गए। शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि इस तरह दहशत फैलाने का क्या मतलब है, जबकि सभी लोगो ने समय रहते आवेदन कर दिये है फिर भी नोटिस जारी किये गए। जोकि गलत तरीका है। इसका विरोध करते है। शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने बताया कि कुछ मस्जिद के नोटिस तो ऐसे भी है जिसके मुतावल्लीयो ने अनुमति के लिये आवेदन दे दिये है,परन्तु उन्ही मस्जिदो के इमामो के नाम से नोटिस थमा दिये गए है,जोकि न्याोचित नही है। इस कार्यवाही से समाज मे दहशत फैल गई है। सिटी मजिस्ट्रेट शीतल प्रसाद यादव ने शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली व मौजूद सभी मौलानाओ को आशवस्त किया कि गलत कार्यवाही नही होने दी जायेगी। आपके आवेदन हमारे पास आ गए हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही अनुमति दी जाये।

Read More »

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत रात्रि में जीआरपी टूण्डला द्वारा एक युवक को ट्रेन से कटने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी 32 वर्षीय राधामोहन पुत्र स्व0 सियाराम रेलवे लाइनपार कर दूसरी ओर किसी काम से जा रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही रात्रि में दर्दनाम मौत हो गयी।

Read More »

सड़क हादसों में एक युवक की मौत कई लोग हुए घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशाहरा के समीप टैम्पों ट्रक की आपसी भिडन्त में टैम्पों में सवार थाना सिरसागंज क्षेत्र के बढैसरा निवासी 19 वर्षीय कमलेश पुत्र अशोक शाक्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वही दूसरी घटना में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के लभऊआ गांव नहर के पुल पर दो बाइकों की आपसी भिडन्त में थाना खैरगढ़ क्षेत्र के नया बाॅस निवासी 20 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र मोहनसिंह, 25 वर्षीय विजय पुत्र बनारसीदास घायल हो गये।

Read More »

अधिकारियों की उदासीनता के चलते बदहाल है सड़क

बछरावांः रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थानीय कस्बे के अन्दर लखनऊ इलाहाबाद मार्ग से महराजगंज मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चला है। जिसके चलते आय दिन महराजगंज मोड़ पर जाम की स्थिति बनी रही है। ज्ञात हो कि इस सड़क की मरम्मत इससे पूर्व समाजवादी पार्टी व बसपा के कार्यकाल में करायी गयी थी। परन्तु मौजूदा समय में यह सड़क अत्यन्त दीन हीन दशा में पहुंच चुकी है। सड़क पर भरा हुआ जल शैलाब जहां यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बनता है। वहीं यहां के निवासियों के लिए बीमारी कि संवाहक बनती है।

Read More »