Saturday, November 16, 2024
Breaking News

आग लगने से लाखों का नुकसान,मवेशी झुलसे

सादाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में विगत रात्रि को शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से पीड़ित का घर वह लकड़ी का खोखा जल गए तथा उसकी एक भैस जो घर के पास नोहरे में बंधी हुई थी वह भी झुलस गई उक्त घटना से पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान होने की जानकारी मिली है।जानकारी के अनुसार छिम्माराम के मकान में विगत रात्रि को अचानक ही शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई। पड़ोसियों ने समर चालू करके आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है उक्त घर में आग लगने से पीड़ित का लगभग ₹200000 का नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को और प्रशासन के अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा दिया है।

Read More »

डीपीआरओ ने तीन सफाईकर्मियों को किया निलंबित

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में, जनपद में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है, इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने रसूलाबाद विकास खण्ड के निम्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया, इन ग्राम पंचायतों में सर्वप्रथम जगम्मनपुर धीर में तैनात सफाई कर्मी बृजेश कुमार को निलंबित किया गया, इसी तरह लालगांव में तैनात सफाईकर्मी जसवंत को निलंबित किया गया और अजनपुर इन्दौती में तैनात सफाईकर्मी प्यारेलाल को भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया, साथ ही उन्होंने उसरी, लालाभगत, असालतगंज में नियुक्त क्रमशः श्रीमती रन्नो देवी, हरी बाबू, आशाराम का मार्च माह का वेतन रोकने का आदेश भी दिया।

Read More »

जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक,दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला पेयजल स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को जिला जल निगम अधिकारी एम0के0 सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत कुल 922 राजस्व ग्राम स्थापित है, जिनमें से 96 राजस्व ग्रामों को जल निगम द्वारा पेयजल योजनाओं से अच्छादित कर दिया गया है। जिसमें 826 राजस्व ग्रामों में से फेस-2 में सम्मिलित कर लिया गया है। शेष 438 राजस्व ग्रामों को फेस-3 में सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना हेतु इण्डियन हूयम पाइप को 175 का लक्ष्य दिया गया है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कई अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन काटा वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने आज विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, प्रेरणा कैंटीन, कोविड-19 कंट्रोल रूम, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय, जिला कार्यक्रम कार्यालय, एन0आर0एल0एम0, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, आर0ई0डी0 कार्यालय, पीओ नेडा कार्यालय आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।

Read More »

अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

परशदेपुर/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया गया है । चौकी प्रभारी निखिलेश कुमार ने बताया कि हरिकेश नारायण द्विवेदी पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी गोपालपुर थाना डीह ज़िला रायबरेली को चेकिंग के दौरान एक अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया है। उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुुकदमा दर्ज किया गया है। इस पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर कुछ दिन पहले मिल एरिया थाने में चोरी का मुकदमा लिखा गया था।

Read More »

पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में आधार बनवाने के नाम पर वसूले जा रहे रुपए

डीह/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पोस्ट ऑफिस (डाकघर) डीह व पूरे उप डाकघर पूरे पांडेय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी से पैसे वसूले जा रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। आपको बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में इन दिनों आधार कार्ड बनाने के नाम पर गरीब जनता से मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं। चाहे आधार कार्ड का संशोधन हो अथवा नया आधार कार्ड बनवाना सब में 200 से 300 रुपये की वसूली की जा रही हैं।

Read More »

कोरोना में अनाथ बच्चों को केयर्स फंड से मिलेगा सहारा, पढ़े पूरी खबर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण दुर्भाग्यवश अनाथ हुए अथवा अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु लागू योजना प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम को अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं मदरसों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। कोविड-19 महामारी के कारण दुर्भाग्यवश अनाथ हुए अथवा अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के संरक्षक प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क स्थापित करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये योजना का लाभ उठाये।

Read More »

27 को खुला रहेगा एआरटीओ आफिस

वाहन स्वामी अपने बकाया कर की अदायगी जमा करे : आर.के. सरोज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन रायबरेली राजस्व हित में 27 मार्च 2022 को खुला रहेगा। कार्यालय में राजस्व वसूली सम्बन्धित समस्त कार्य व प्रवर्तन कार्यवाही में बंद/चालान की गयी वाहनों को प्रशमित व अवमुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर.के. सरोज ने जानकारी देते हुए वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि राजस्व हित में अपने वाहनों के प्रति देय बकाया कर की अदायगी करें।

Read More »

भू-माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाई करने का निर्देश

कानपुरः अखिलेश सिंह/प्रभात गुप्ता। समस्त तहसीलों में भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। तालाब, पोखर आदि को चिन्हित करते हुए उनमें हुए अवैध कब्जों को तत्काल खाली कराते हुए उनका जीर्णाेद्धार सुनिश्चित कराया जाए। समस्त विभाग अपने तालाब, पोखर की भूमि का चिह्नकन करते हुए उनकी जियो टैगिंग कराए एवं उनकी फीडिंग सुनिश्चित करें। समस्त तहसील के पोर्टल पर लंबित संदर्भ को तत्काल निस्तारित कराया जाये। ज्यादा समय से लंबित सन्दर्भों का निस्तारण ना होने पर संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर अविवादित वरासत के मामलों को अभियान चलाकर दर्ज कराया जाए।

Read More »

राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम समाज की भूमि पर हो गये अवैध कब्जे

⇒अवैध कब्जेधारकों ने ग्राम समाज की भूमि पर कर लिये पक्के निर्माण
⇒उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में अवैध कब्जों की जाँच करवाने की माग हुई।
⇒अधिकारियों की खुशामद करने वाले शातिर व्यक्ति ने करवा लिये ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे।
⇒ग्राम समाज की अधिकतर सम्पत्ति का उपभोग करते हैं राजेन्द्र सिंह के सगे रिश्तेदार।
कानपुर देहात : अखिलेश सिंह। ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति ने अधिकारियों से साँठगाँठ करके अपने परिवार के सदस्यों व सगे रिश्तेदारों के पक्के निर्माण करवा लिये। जबकि ग्राम समाज की भूमि पर जब जब अवैध निर्माण करवाये गये तब तब स्थानीय स्तर पर राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन क्षेत्र में तैनात रहे लेखपालों ने अवैध कब्जे करने वालों का साथ दिया। परिणामतः अवैध कब्जा करने वाले शातिर ने अधिकारियों से मिली भगत करके अब ग्राम समाज की जमीन को झूठ का सहारा लेकर विनियमतीकरण करवाने का काम शुरू कर दिया है। ग्राम समाज की भूमि पर होने वाले अवैध कब्जों अथवा निर्माणों को ग्राम प्रधानों ने भी अनेदखा किया और अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों की पैरवी नहीं की, नतीजा यह हुआ कि ग्राम समाज के दो गाटों में एक ही परिवार व उसके सगे रिश्तेदारों का कब्जा हो गया।

Read More »